रविवार, 28 जुलाई 2013

रिफाइनरी के शिलान्यास की मांग को लेकर पचपदरा में आमसभा कल



रिफाइनरी के शिलान्यास की मांग को लेकर पचपदरा में आमसभा कल

बाड़मेर . रिफायनरी को लेकर जिले में राजनितिक उबाल आ गया हें ,बायतु से पचपदरा रिफायनरी स्थानांतरित करने के बाद से बायतु के हजारो किसान आंदोलनरत हें क़िसनो के रिफायनरी बचाओ आन्दोलन से घबराए पचपदरा के लोगो ने भी राज्य सरकार पर रिफायनरी पचपदरा में लगाने की मांग को लेकर आन्दोलन की राह पर निकल पड़े हें .पचपदर के लोगो ने एक समिति का गठन भी किया जिसके बेनर तले मुख्यमंत्री का पचपदरा में रिफायनरी लगाने के प्रताव पर धन्यवाद तथा अब किसानो के दबाव में रिफायनरी का स्थान पुनः लीलाना नहीं करने को लेकर सोमवार को आम सभा का आयोजन पचपदरा में रखा हें पचपदरा में रिफाइनरी का शिलान्यास कर निर्माण कार्य प्रारंभ करवाने की मांग को लेकर पचपदरा में छत्तीस कौम व जिले के जागरुक नागरिकों की आमसभा 29 जुलाई को सुबह 11 बजे पचपदरा के गुलाब सर्किल पर आयोजित होगी। पचपदरा रिफाइनरी स्थापना संघर्ष समिति के अध्यक्ष दौलतराम गोदारा ने बताया कि रिफाइनरी के लिए पचपदरा का चयन करने पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार व्यक्त करने के लिए एक प्रतिनिधि मंडल जयपुर जाकर धन्यवाद ज्ञापित करते हुए रिफाइनरी का शिलान्यास जल्द पचपदरा में करवाने की मांग करेगा। समिति के महामंत्री खीमसिंह राजपुरोहित ने बताया कि सभा में रिफाइनरी लगाने के औचित्य पर उद्बोधन दिया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें