शिक्षा के साथ-साथ खेल कूद भी जीवन का अहम अंग - जाटोल
रैगर समाज की शुटिंगबाल प्रतियोगिता हुर्इ सम्पन्न
बाड़मेर। जटिया रैंगर समाज के युवा वर्ग शुटिंगबाल प्रतियोगिता का आयोजन स्व. अजय जाटोल की द्वितीय पुण्यतिथि पर स्थानीय जटिया समाज के हनुमान मनिदर के मैदान में किया गया जिसमें जय भीम की टीम विजयी रही। इस दौरान पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि समाज सेवी मोहनलाल जाटोल ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद भी जीवन का अहम अंग हैं। समय-समय पर खेलकूद गतिविधियों में युवाओं को बढ-चढकर भाग लेना चाहिए। उन्होने कहा कि युवा वर्ग इस प्रतियोगी युग में कठोर परिश्रम कर आगे बढें और समाज का नाम रोशन करें। इस दौरान कार्यक्रम की अध्यक्षता करतें हुए अखिल भारतीय रैगर महासभा युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश जाटोल ने कहा कि खेल को खेल की भावना के साथ खेलना चाहिए। हार - जीत एक ही सिक्के के दो पहलू है, एक जीतता है तो दूसरा हारता है, हारने वाले को कभी निराश नही होना चाहिए, उन्हे अगली बार जीतने के प्रयास करने चाहिए। इस अवसर पर कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि समाजसेवी चंदन जाटोल ने भी युवाओं को आगे बढने की बात कही। इस अवसर पर भंवरलाल खोरवाल, प्रताप जैलिया, जगदीश मोसलपुरिया, कैलाश फुलवारिया, दिलीप खोरवाल, हेमराज, रवि, श्रवण गोसार्इ, श्रवण वडेरा, गोपाल सिघाडि़या, कालू वडेरा, महेन्द्र सुवांसिया, भीम खोरवाल, राजू सिघाडि़या, नेमीचंद जैलिया, नरेन्द्र खोरवाल, मनोहरलाल, हुकमीचंद फुलवारिया, भगवान फुलवारिया, मांगीलाल सिघाडि़या, हरीश गोसार्इ, राजू सुवांसिया, रमेश फुलवारिया, रामू खोरवाल, श्रवण मुण्डोतिया, प्रकाश वडेरा, नरेन्द्र जैलिया, गोविन्द चौमिया सहित कर्इ युवा उपसिथत थें।
कार्यक्रम के दौरान अतिथियों द्वारा विजेताआें व खिलाडि़यों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया।
हर वर्ष आयोजित होगी प्रतियोगिता - समाजसेवी मोहनलाल जाटोल ने बताया कि शूटिंगबाल प्रतियोगिता हर वर्ष अजय जाटोल की पुण्यतिथि पर आयोजित होगी। जहां विजेताआें व खिलाडि़यो का सम्मान किया जायेगा।
रैगर समाज की शुटिंगबाल प्रतियोगिता हुर्इ सम्पन्न
बाड़मेर। जटिया रैंगर समाज के युवा वर्ग शुटिंगबाल प्रतियोगिता का आयोजन स्व. अजय जाटोल की द्वितीय पुण्यतिथि पर स्थानीय जटिया समाज के हनुमान मनिदर के मैदान में किया गया जिसमें जय भीम की टीम विजयी रही। इस दौरान पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि समाज सेवी मोहनलाल जाटोल ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद भी जीवन का अहम अंग हैं। समय-समय पर खेलकूद गतिविधियों में युवाओं को बढ-चढकर भाग लेना चाहिए। उन्होने कहा कि युवा वर्ग इस प्रतियोगी युग में कठोर परिश्रम कर आगे बढें और समाज का नाम रोशन करें। इस दौरान कार्यक्रम की अध्यक्षता करतें हुए अखिल भारतीय रैगर महासभा युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश जाटोल ने कहा कि खेल को खेल की भावना के साथ खेलना चाहिए। हार - जीत एक ही सिक्के के दो पहलू है, एक जीतता है तो दूसरा हारता है, हारने वाले को कभी निराश नही होना चाहिए, उन्हे अगली बार जीतने के प्रयास करने चाहिए। इस अवसर पर कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि समाजसेवी चंदन जाटोल ने भी युवाओं को आगे बढने की बात कही। इस अवसर पर भंवरलाल खोरवाल, प्रताप जैलिया, जगदीश मोसलपुरिया, कैलाश फुलवारिया, दिलीप खोरवाल, हेमराज, रवि, श्रवण गोसार्इ, श्रवण वडेरा, गोपाल सिघाडि़या, कालू वडेरा, महेन्द्र सुवांसिया, भीम खोरवाल, राजू सिघाडि़या, नेमीचंद जैलिया, नरेन्द्र खोरवाल, मनोहरलाल, हुकमीचंद फुलवारिया, भगवान फुलवारिया, मांगीलाल सिघाडि़या, हरीश गोसार्इ, राजू सुवांसिया, रमेश फुलवारिया, रामू खोरवाल, श्रवण मुण्डोतिया, प्रकाश वडेरा, नरेन्द्र जैलिया, गोविन्द चौमिया सहित कर्इ युवा उपसिथत थें।
कार्यक्रम के दौरान अतिथियों द्वारा विजेताआें व खिलाडि़यों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया।
हर वर्ष आयोजित होगी प्रतियोगिता - समाजसेवी मोहनलाल जाटोल ने बताया कि शूटिंगबाल प्रतियोगिता हर वर्ष अजय जाटोल की पुण्यतिथि पर आयोजित होगी। जहां विजेताआें व खिलाडि़यो का सम्मान किया जायेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें