किसानो का महापड़ाव कल मंगला आयल फिल्ड के पास
दलपत धतरवाल
बाड़मेर जिले के बायतु क्षेत्र के लीलाना में रिफायनरी पुन लगाने की मांग जोर पकड़ती जा रही हें ।बद्मेर और बायतु में रिफायनरी बचाओ के के बाद एश्वर्या किसान संघर्ष समिति कवास सोमवार को मंगला आयल फील्ड के पास विशाल धरना करने की तैयारियो शुरू कर दी . स्थानीय लोग सोमवार को मंगला आयल फिल्ड के बाहर प्रदर्शन करेगी .एक माह पूर्व हमने अपनी मांगो को लेकर धरना दिया था जिस ने पंद्रह दिन में समिति की मांगो के समाधान का आश्वाशन दिया था ंअगर एक माह के इंतज़ार के बाद प्रशासन ने कोई कार्यवाही नहीं की .
बाड़मेर जिले के बायतु क्षेत्र के लीलाना में रिफायनरी पुन लगाने की मांग जोर पकड़ती जा रही हें ।बद्मेर और बायतु में रिफायनरी बचाओ के के बाद एश्वर्या किसान संघर्ष समिति कवास सोमवार को मंगला आयल फील्ड के पास विशाल धरना करने की तैयारियो शुरू कर दी . स्थानीय लोग सोमवार को मंगला आयल फिल्ड के बाहर प्रदर्शन करेगी .एक माह पूर्व हमने अपनी मांगो को लेकर धरना दिया था जिस ने पंद्रह दिन में समिति की मांगो के समाधान का आश्वाशन दिया था ंअगर एक माह के इंतज़ार के बाद प्रशासन ने कोई कार्यवाही नहीं की .
सोमवार को लीलाना में रिफायनरी लगाने की पुरजोर मांग की जायेगी .साथ ही एनी मांगे राखी जाएगी . बायतु-एश्वर्या आयल फील्ड क्षेत्र में स्थानीय लोगो को रोजगार में प्राथमिकता नही देने,वाहन अनुबंध पर न लगाने,स्थानीय को टेंडर न देने सहित कई मांगो को लेकर एश्वर्या किसान संघर्ष समिति कवास के आह्वान पर कल विशाल महापड़ाव का होगा। जिसमे बड़ी संख्या में लोग भाग लेंगे। गौरतलब है कि जून माह के अंत में संघर्ष समिति ने एश्वर्या आयल क्षेत्र में धरना भी दिया। उस दौरान बाड़मेर तहसीलदार तथा केयर्न के अधिकारियो ने पंद्रह दिन में मांगो पर विचार करने का आश्वासन दिया था लेकिन सवा माह बाद भी किसीमांग पर विचार न करने से गुस्साए ग्रामीण कल महापड़ाव डाल कर केयर्न केवेल पेड बंद करवाने की चेतावनी दी है। साथ ही किसानो ने केयर्न के अधिकारियो पर स्थानीय लोगो व लैंड लूजरो के साथ भेदभाव करने का आरोप भी जड़ा है।समिति राज्य सरकार द्वारा रिफायनरी का स्थान लीलना से पचपदरा करने के विरोध में एक माह से आन्दोलन चला रही हें .
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें