अभियान को सफल बनाने के लिए जनता से अपील
काले शीशे वाले वाहनों के विरूद्ध कठोर कानूनी कार्यवाही
जैसलमेर हाल के दिनों में महिलाओं के साथ होने वाले अपराधों एवं अन्य अपहरण की घटनाओं में काले शीशे वाली गाडियों के प्रचन को देखते हुए, पुलिस अधीक्षक पंकज चौधरी द्वारा जिले के समस्त वृताधिकारीथानाधिकरियों को अपने-अपने हल्का क्षेत्र में विशेष अभियान चलाकर काले शीशे हटाने एवं काले शीशे लगी गाडियों के विरूद्ध एमवी एक्ट के तहत कार्यवाही करने के निर्देश दियें। उक्त निर्देशों की पालना समस्त थानों में पुलिस अधिकारियों द्वारा अभियान शुरू किया गया तथा कल दिनांक 26.07.2013 को अभियान के तहत पुलिस थाना सदर जैसलमेर के थानाधिकारी नारायणलाल निरीक्षक पुलिस मय स्टाफ द्वारा काले शीशे वाले 07 वाहनों के विरूद्ध एमवी एक्ट कि तहत कार्यवाही की गर्इ तथा माणकलाल उप निरीक्षक पुलिस, प्रभारी यातायात शाखा जैसलमेर के नेतृत्व में गोधाराम सउनि, निश्चल केवलिया एवं यातायात स्टाफ द्वारा शहर में विभिन्न स्थानों पर लगभग 100 वाहनों के काचों पर लगी काली फिलम को हटाकर समझार्इश की गर्इ।
पुलिस अधीक्षक द्वारा जिलेवासियों से अपील की है कि वह पुलिस अभियान को सफल बनाने के लिए हरसम्भव सहयोग तथा निर्देशानुसार अपने वाहनों के काचों पर लगी काली फिलम को स्वत: ही हटावे अन्यता उनके विरूद्ध एमवी एक्ट के तहत कठोर कार्यवाही अमल में लार्इ जावेगी तथा पुलिस अधीक्षक ने कहा की पुलिस का हर अभियान जनता की हिफाजत एवं भलार्इ के लिए होता है जिसको सफल बनाने के लिए जनता का सहयोग होना अतिआवश्यक है। अत: पुलिस के अभियान को सफल बनाने के लिए हरसम्भव सहयोग करे।
काले शीशे वाले वाहनों के विरूद्ध कठोर कानूनी कार्यवाही
जैसलमेर हाल के दिनों में महिलाओं के साथ होने वाले अपराधों एवं अन्य अपहरण की घटनाओं में काले शीशे वाली गाडियों के प्रचन को देखते हुए, पुलिस अधीक्षक पंकज चौधरी द्वारा जिले के समस्त वृताधिकारीथानाधिकरियों को अपने-अपने हल्का क्षेत्र में विशेष अभियान चलाकर काले शीशे हटाने एवं काले शीशे लगी गाडियों के विरूद्ध एमवी एक्ट के तहत कार्यवाही करने के निर्देश दियें। उक्त निर्देशों की पालना समस्त थानों में पुलिस अधिकारियों द्वारा अभियान शुरू किया गया तथा कल दिनांक 26.07.2013 को अभियान के तहत पुलिस थाना सदर जैसलमेर के थानाधिकारी नारायणलाल निरीक्षक पुलिस मय स्टाफ द्वारा काले शीशे वाले 07 वाहनों के विरूद्ध एमवी एक्ट कि तहत कार्यवाही की गर्इ तथा माणकलाल उप निरीक्षक पुलिस, प्रभारी यातायात शाखा जैसलमेर के नेतृत्व में गोधाराम सउनि, निश्चल केवलिया एवं यातायात स्टाफ द्वारा शहर में विभिन्न स्थानों पर लगभग 100 वाहनों के काचों पर लगी काली फिलम को हटाकर समझार्इश की गर्इ।
पुलिस अधीक्षक द्वारा जिलेवासियों से अपील की है कि वह पुलिस अभियान को सफल बनाने के लिए हरसम्भव सहयोग तथा निर्देशानुसार अपने वाहनों के काचों पर लगी काली फिलम को स्वत: ही हटावे अन्यता उनके विरूद्ध एमवी एक्ट के तहत कठोर कार्यवाही अमल में लार्इ जावेगी तथा पुलिस अधीक्षक ने कहा की पुलिस का हर अभियान जनता की हिफाजत एवं भलार्इ के लिए होता है जिसको सफल बनाने के लिए जनता का सहयोग होना अतिआवश्यक है। अत: पुलिस के अभियान को सफल बनाने के लिए हरसम्भव सहयोग करे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें