शनिवार, 27 जुलाई 2013

पुलिस कप्तान ने सरहदी क्षेत्रो का जायजा लिया

पुलिस कप्तान ने सरहदी क्षेत्रो का जायजा लिया 


पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस थाना शाहगढ का वार्षिक निरीक्षण



फोकस ऐनर्जी कम्पनी का कार्य का अवलोकन कर सुरक्षा व्यवस्था का जायला लिया




जैसलमेर जिले में थाना स्तर पर पुलिस व्यवस्था को सुदृढ करने हेतु पुलिस थानों के आकसिमक निरीक्षण एवं वार्षिक निरीक्षण के चरण में पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर पंकज चौधरी द्वारा शुक्रवार को पुलिस थाना शाहगढ का वार्षिक निरीक्षण किया गया।पुलिस थाना शाहगढ बोर्डर एरिया पर सिथत होने से आसूचना की वजह से काफी महत्वपूर्ण होने के कारण पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना पर 01 निरीक्षक पुलिस एवं 01 सहायक उप निरीक्षक को पदस्थापित किया गया। पुलिस थाना शाहगढ के निरीक्षक के दौरान कैलाशदान निरीक्षक पुलिस, जैफाराम सउनि एवं अन्य स्टाफ उपसिथत मिला।

पुलिस थाना शाहगढ के वार्षिक निरीक्षक के दौरान पुलिस अधीक्षक थाने पर लगे स्टाफ से रूबरू हुए तथा उनकी समस्याआें को सुना। तत्पश्चात पुलिस थाना के रिकार्ड को चैक किया जाकर। पुलिस थाना के भवन, आफिस, मैस, मालखाना, कोत एवं कारागृह का निरीक्षण किया गया तथा भवनों के रखरखाव हेतु निर्देश दिये। पुलिस अधीक्षक द्वारा थानाधिकारी एवं अन्य स्टाफ को पुलिस थाना शाहगढ के ऐरिया में आने वाले बोर्डर की विशेष निगरानी रखने एवं रात्रि में गश्त एवं नाकाबंदी करने के निर्देश दिये तथा बोर्डर पर होने वाली हलचलों पर विशेष ध्यान रखने तथा तस्करो पर विशेष ध्यान रखने की हिदायते दी। पुलिस अधीक्षक द्वारा थानाधिकारी एवं थाना पर पदस्थापित कर्मियों को निर्देश दिये कि थाना पर आने वाले परिवादियों के साथ अच्छा व्यवहार करे तथा उनकी रिपोर्ट पर तुरंत कार्यवाही करे। किसी भी परिवादी के साथ जाति, धर्म एवं क्षेत्र का भेदभाव न करें तथा थाना हल्का मेें किसी भी प्रकार की कोर्इ घटना घटित हो तो उसकी जानकारी तुरंत जिला मुख्यालय पर उच्चाधिकारियों को देवे। पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त स्टाफ को मेलमिलाप एवं समन्वय बनाकर कार्य करने तथा जिले के समस्त थानों से भी समन्वय बनाकर कार्य करने की हिदायते दी। पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना परिसर का निरीक्षण कर थानाधिकारी एवं पुलिस कर्मियों को परिसर में पौधारोपण एवं साफ सफार्इ रखने के साथ-साथ रखरखाव के निर्देश दिये। पुलिस थाना शाहगढ के निरीक्षक के बाद पुलिस अधीक्षक द्वारा बोर्डर ऐरिया का जायजा लिया तथा बोर्डर पर तैनात बी.एस.एफ. अन्य सुरक्षा एजेन्सीयों से मुलाकात के बोर्डर एरिया पर कानून एवं शांति व्यवस्था के बारे में जानकारी प्राप्त की। इसके बाद बोर्डर एरिया में फोकम एनर्जी द्वारा स्थापित प्लांट पर कम्पनी के अधिकारियों से मुलाकात कर सुरक्षा व्यवस्था एवं कम्पनी के बारे में जानकारी प्राप्त कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। पुलिस अधीक्षक द्वारा बोर्डर एरिया के भ्रमण के दौरान गाव घोटारू पहूच, वहा सिथत पुराने किले का अवलोकन किया तथा उसके इतिहास के बारे मे जानकारी प्राप्त की।







कम्प्युटर आज की महती आवश्यकता - चौधरी

प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को लेपटाप वितरित

कम्प्युटर आज की महती 
आवश्यकता - चौधरी

बाड़मेर, 27 जुलार्इ। जिले के प्रभारी मंत्री दिलीप चौधरी ने कहा है कि कम्प्यूटर आज की महती आवश्कता है। वह शनिवार को जिले के शिव ब्लाक मुख्यालय पर लेपटाप वितरण समारोह को सम्बोधित कर रहे थे।

इस अवसर पर चौधरी ने कहा कि राज्य सरकार की राजीव गांधी विधार्थी डिजिटल योजना के शुभारम्भ होने से मेघावी विधार्थियों को लेपटाप प्राप्त होने का अवसर मिला है। उन्होंने विधार्थियों को इस लेपटाप का पूरा उपयोग कर कम्प्युटर में महारथ हासिल करने की सीख दी। वही अभिभावको से आग्रह किया कि वे इस लेपटाप के संचालन के लिए इंटरनेट सुविधा अपने स्तर से दिलावे ताकि विधार्थी इसका अधिक उपयोग करे। उन्होंने छात्राओं को आवागमन सुविधा के लिए सार्इकिल के लिए 2500 रूपये के चैक मिलने पर बधार्इ दी एवं अभिभावको से कहा कि वे अपनी बालिकाओं को अवश्य ही उच्च शिक्षा अर्जित करावे ताकि वे भी समाज के विकास में अपनी अहम भूमिका अदा कर सके। चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा बजट घोषणा में मेघावी छात्र-छात्राओं को राजीवगांधी विधार्थी डिजिटल योजना के अन्तर्गत लेपटाप देने की घोषणा की गर्इ थी जिसकी क्रियानिवति हो रही है।

अच्छे पदों पर पहुंचे विधार्थी

उन्होंने कहा कि जब जिले के विधार्थी हर क्षेत्र में शिक्षा अर्जित अच्छे पदों पर पहुचेंगे तो आने वाले समय में जिले में शिक्षको, चिकित्सको, एएनएम एवं अन्य पदों पर रिक्त पद की सिथति नहीं रहेंगी एवं सभी पद भरने से हर क्षेत्र में तरक्की होंगी।

विधार्थियों को मिलेंगा शिक्षा के क्षेत्र में बढावा

चौधरी ने मेघावी विधार्थियों को लेपटाप आने पर अपनी और से हार्दिक बधार्इ देते हुए कहा कि इस योजना के क्रियानिवति से शिक्षा के क्षेत्र को और अधिक बढावा मिलेंगा और आने वाले समय में विधार्थी इस प्रतिस्पर्धा युग में और अधिक कडी मेहनत कर वे भी लेपटाप पाने की इच्छा पूरी करेंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने बजट में जो भी घोषणा की है उसकी क्रियानिवति समय पर होने से योजना का लाभ संबंधित को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि बाड़मेर में साढे चार वर्ष के कार्यकाल में हर क्षेत्र में विकास हुआ है।

कम्प्युटर के क्षेत्र में बने पारंगत

चौधरी ने कहा कि आज के युग में कम्प्युटर शिक्षा की महती आवश्यकता है, इसलिए विधार्थियों को कम्प्युटर मिलने से वे इस क्षेत्र में और अधिक पारंगत होंगें।


गरीबो के उत्थान के लिए ढेरों योजनाओं का संचालन 
जिला प्रमुख श्रीमती मदन कौर ने प्रतिभावान विधार्थियों को लेपटाप देने की सौगात देने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि इस प्रकार की योजना के संचालन से विधार्थियों का शिक्षा के प्रति और अधिक मनोबल बढेगा। उन्होंने कहा कि सरकार के साढे चार वर्ष के कार्याकाल में समाज के अनितम पकित में बैठे गरीब व्यकित के कल्याण को ध्यान में रखते हुए ढेरो योजनाएं संचालित की जिसका पूरा लाभ उनको मिल रहा है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक पंचायत पर माध्यमिक विधालय खुलने से वहां के स्थानीय बालक बालिकाओं को उच्च शिक्षा हासिल करने का अवसर मिला है।

कार्यक्रम में मुख्य कार्यकारी अधिकारी एल.आर. गुगरवाल, बाड़मेर भूमि विकास बैंक अध्यक्ष फतेह खां, प्रधान गंगासिंह समेत विभिन्न अधिकारी तथा जनप्रतिनिधि उनसिथत थें।

कहीं से भी चुनाव नहीं लड़ना हेमाराम चौधरी

कहीं से भी चुनाव नहीं लड़ना हेमाराम चौधरी 
"राजनीति में झूठे लोग,लड़ने का मन नहीं" नहीं माने हेमाराम चौधरी

बाड़मेर। रिफाइनरी की जगह को लेकर उठे विवाद के बाद मंत्री पद से इस्तीफा दे चुके हेमाराम चौधरी को मनाने के सारे प्रयास शनिवार को भी नाकाम रहे। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष चंद्रभान सहित मंत्रिमंडल सहयोगियों ने उनसे इस्तीफा वापस लेने की अपील की, लेकिन उन्होंने साफ इनकार कर दिया। हेमाराम से आज जिला प्रभारी मंत्री दिलीप चौधरी ,जिला प्रमुख मदन कौर ,श्रम कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष गफूर अहमद ,चौहटन विधायक पदमाराम मेघवाल सहित कई नेताओ ने मुलाक़ात कर उन्हें इस्तीफा वापस लेने का आग्रह किया मगर उन्होंने फिर सबको निराश करते हुए अपनी बात पर अडिग रहे प्रभारी मंत्री दिलीप चौधरी ने जिला प्रमुख मदन कौर और मुख्य कार्यकारी अधिकारी एल आर गुगरवाल के साथ हेमाराम से एक घंटे तक चर्चा की


इधर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने जयपुर आकर बातचीत करने का आग्रह किया तो हेमाराम ने उसे भी अनसुना कर दिया। भविष्य की रणनीति को लेकर शुक्रवार को हेमाराम चौधरी ने बी एन टी से बेबाक बातचीत की...

जमीन खरीद की हो सीबीआई जांच

इस्तीफा वापस लेंगे या नहीं?

अभी कोई मानस नहीं है।

प्रदेशाध्यक्ष से क्या बात हुई?

उन्होंने फोन पर इस्तीफा वापस लेने को कहा। मैंने मना किया तो उन्होंने जयपुर आ बात करने को कहा। अभी मेरा जयपुर जाने का कार्यक्रम नहीं है।

आगे की क्या रणनीति है?

मैं विधानसभा का सदस्य हूं और इस वक्त अपने क्षेत्र के लोगों के बीच हूं।

क्या बायतु से चुनाव लड़ने का इरादा है?

कहीं से भी चुनाव नहीं लड़ना। राजनीति में इतने झूठे आरोप लगते हैं कि मन ही उठ गया। वसुंधरा ने जो आरोप लगाए हैं, उसका बहुत दु:ख है। कोई बात हो तो समझ में आए, बिना बात कैसे आरोप लगा देते हंै लोग।

मंत्री, सांसद व विधायकों पर रिफाइनरी के पास भूमि खरीद के आरोप लग रहे हैं?

इसकी सीबीआई जांच होनी चाहिए। लीलाला, साजियाली, पचपदरा सभी जगह जमीनों की खरीद-फरोख्त की जांच करवाई जा सकती है। कहीं पर भी यदि मेरी एक इंच भी जमीन निकले तो जो कहोगे, वो कर लूंगा।

कर्नल सोनाराम पर भी आरोप लग रहे हैं?

इसका मुझे नहीं पता, जांच करवा लो। जिसकी जमीन होगी, सामने आ जाएगी।

क्या सोनाराम की शिकायत की है?

यह मेरी आदत में नहीं है।

आप रिफाइनरी कहां लगवाने के पक्ष में हैं?

मेरे कहने से रिफाइनरी लगेगी क्या? मैं तो कहूंगा मेरे गांव बायतु पनजी में लगा दो, लेकिन लगेगी नहीं। जहां फिजिबिलिटी होगी, वहीं लगेगी। मैं यह तय करने वाला नहीं हूं।

दो दिन बाद निकले क्षेत्र के दौरे पर
मंत्री पद से इस्तीफा देने के दो दिन बाद हेमाराम ने शुक्रवार को अपने विधानसभा क्षेत्र के कई गांवों में दौरा किया। वे कई पंच-सरपंचों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मिले। -शनिवार को वे दिन भर घर पर ही रहे -

बीकानेर में लड़की से जबरन जिस्मफरोशी

बीकानेर में लड़की से जबरन जिस्मफरोशी
बीकानेर। एक नाबालिक लड़की को खरीद कर बंधक बनाने व जिस्मफरोशी धंधे में जबरन कराने के आरोप में कोटगेट पुलिस ने दो महिलाओं सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पीडिता का पीबीएम अस्पताल में मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है।

सीआई प्रशांत कौशिश ने बताया कि लड़की को बंधक बना कर वेश्यावृति कराने के आरोप में वल्लभ गार्डन निवासी रामरतन चारण व उसकी पत्नी आशा और मुम्बई निवासी प्रवीण केखिलाफ मामला दर्ज किया है। प्रन्द्रह दिन पहले मुफ्त इलाज का सुन कर बनारस से राजस्थान आई थी और जयपुर एसएमएस अस्पताल में भर्ती हुई।

अस्पताल मे डोली नामक महिला उसे मिली उसने सहानूभूति दिखाई और अपने घर ले गई। उसे जबरन वेश्यावृति कराना चाहा तो उसने विरोध किया। इस पर उससे मारपीट की गई। छह दिन पहले डोली ने उसे बीस हजार रूपए में बीकानेर निवासी रामरतन को बेच दिया।

चारण ने इसे वल्ल्भ गार्डन के एक मकान में रखा जहां उसकी पत्नी आशा भी रहती है। यहां मुम्बई से पन्द्रह दिन के कान्ट्रेक्ट पर प्रवीण नामक महिला भी आई हुई थी। लड़की को रामरतन ने अनैतिक धंधे में उतार दिया। शनिवार तड़के चार बजे वह किसी तरह वल्लभगार्डन से भाग कर रानी बाजार तक आ गई। वहां कोटगेट थाने के एएसआई श्रीराम मीणा उसे मिले जो उसे थाने ले आए और अधिकारियों को सूचना कर दी।

हालांकि रामरतन व दो महिलाएं उसका पीछा कर रानीबाजार तक आए थे लेकिन पुलिस को देख कर खिसक गए। लड़की के बयान पर मामला दर्ज किया और कुछ घंटे की मशक्कत के बाद तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। उसे बेचने वाली जयपुर निवासी डोली के बारे में विवरण मंगवाया जा रहा है।

कांस्टेबल की मौत के बाद क्वार्टर में 4 शव मिले

कांस्टेबल की मौत के बाद क्वार्टर में 4 शव मिले
जयपुर। शास्त्री नगर थाना क्षेत्र स्थित राजस्थान पुलिस अकादमी में शनिवार सुबह एक पुलिस कांस्टेबल के क्वार्टर से आ रही दुर्गध से सनसनी फैल गई। आस-पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी।

पुलिस ने कमरे का ताला तोड़ा तो अंदर का नजारा देख हर कोई सन्न रह गया। कमरे में तीन बच्चों सहित एक महिला मृत पड़ी थी। पुलिस ने इनकी शिनाख्त कांस्टेबल विजय सिंह की पत्नी व बच्चों के रूप में की है।

पुलिस ने जब कांस्टेबल की जानकारी जुटाई तो उसके पंजाब के अंबाला में आत्महत्या करने की बात सामने आई। प्रारंभिक जांच में पुलिस क्वार्टर में मिले मृतकों की मौत जहरीले पदार्थ के सेवन से होना बता रही है।

पड़ोसियों ने दी सूचना
पुलिस के अनुसार कांस्टेबल विजय सिंह ट्रांसपोर्ट नगर थाने की चेतक पर चालक के पद पर कार्यरत था और आरपीए के क्वार्टर नंबर बी-14 में रह रहा था। विजय के परिवार में पत्नी, दो पुत्रियां व एक पुत्र भी साथ रहते थे। जानकारी मिली है कि कांस्टेबल ने 24 जुलाई को चेतक पर रात्रि कालीन गश्त की थी। जिसके बाद से वह कार्य पर नहीं आया।

आज सुबह जब विजय सिंह के क्वार्टर के बाहर ताला लगा होने और तेज दुर्गध आने पर आस-पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी तो मामले का पता चला।

जहरीला पदार्थ खिलाया
एडीसीपी राजेश कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला कि कांस्टेबल ने पत्नी व बच्चों को खाद्य पदार्थ में जहर दिया और क्वार्टर के बाहर से ताला लगाकर चला गया। पुलिस ने जांच के लिए एफएसएल टीम को मौके पर बुला लिया है।

दस दिन का बच्चा भी मिला मृत
पुलिस ने बताया कि मृतकों में एक नवजात भी शामिल है। देखने में यह दस दिन का लग रहा है। आस-पड़ोसियों से पूछताछ में भी पुलिस को कोई अहम सुराग हाथ नहीं लगे हैं।

अलग तेलंगाना राज्य बनाने को कांग्रेस तैयार, साझा राजधानी होगी हैदराबाद

नई दिल्ली: अलग तेलंगाना राज्य को कांग्रेस ने हरी झंडी दे दी है। शुक्रवार शाम कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने इस मुद्दे पर चर्चा की। इस बैठक में सोनिया गांधी और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी मौजूद थे। बताया जा रहा है कि इसकी घोषणा अगले महीने की 5 तारीख से पहले कर दी जाएगी।अलग तेलंगाना राज्य बनाने को कांग्रेस तैयार, साझा राजधानी होगी हैदराबाद
अलग तेलंगाना राज्य बनाने की जो मांग सालों से हो रही ही थी अब वह हकीकत बनने जा रही है। कांग्रेस में इस पर सहमति बन गई है और इसकी घोषणा मॉनसून सत्र से पहले हो जाएगी यानी जल्द ही भारत में राज्यों की संख्या 28 से बढ़कर 29 होने जाएगी। आंध्र प्रदेश के कांग्रेस प्रभारी दिग्विजय सिंह ने कहा है कि निर्णायक फैसले का इंतजार कीजिए।

इसके साथ ही यह भी तय किया गया है कि हैदराबाद कुछ सालों तक दोनों राज्यों की राजधानी रहेगी। बाद में आंध्र प्रदेश की नई राजधानी बनाई जाएगी। तेलंगाना और बाकी आंध्र में 21−21 लोकसभा सीटें होंगी।

दरअसल, कांग्रेस की रणनीति इन 42 सीटों पर कब्जे की है और इसके लिए बाकी के आंध्र में जगनमोहन को साथ लेने की कोशिश की जाएगी।

गौरतलब है कि अलग तेलंगाना को लेकर लंबे समय से सियासत और आंदोलन जारी रहा है। आइये एक नजर तेलंगाना से जुड़ी घटनाओं पर :

-2001 में सोनिया गांधी ने एनडीए सरकार को तेलंगाना के मुद्दे पर चिट्ठी लिखी। के चंद्रशेखर राव ने तेलंगाना राष्ट्र समिति बनाई।

-2006 में कांग्रेस−टीआरएस तेलंगाना के मुद्दे पर अलग हुए।

-जनवरी 2010 में श्रीकृष्ण कमेटी बनाई गई।

-दिसंबर 2010 में श्रीकृष्ण कमेटी ने रिपोर्ट सौंपी छह विकल्प सुझाए।

-दिसंबर 2012 में गृहमंत्री सुशील शिंदे ने फैसले के लिए एक महीने का वक्त मांगा।

-जनवरी 2013 में डेडलाइन खत्म हुई और तेलंगाना में हिंसा।

-मई 2013 में कांग्रेस छोड़कर कई नेता टीआरएस में शामिल हुए।

-जुलाई 2013 में अलग तेलंगाना के विरोध में कई विधायकों का इस्तीफा।

तेलंगाना में अलग राज्य की मांग को लेकर कई बार हिंसा हुई तो उस इलाके के राजनीतिज्ञ भी एकजुट हुए। अब जब तेलंगाना के अलग राज्य बनने का ऐलान होगा तो फिर इसका श्रेय लेने की होड़ मचती दिखेगी।

बहन पर थी बुरी नजर,काट डाले प्राइवेट पार्ट

बहन पर थी बुरी नजर,काट डाले प्राइवेट पार्ट

कानपुर। कानपुर पुलिस के समक्ष महिला ने कबूल किया कि उसने ही 42 साल के सरकारी डॉक्टर की हत्या की थी और प्राइवेट पार्ट काटकर उसकी बीवी को कुरियर किए थे। महिला का कहना है कि जब वह 12 वीं क्लास में थी तब से डॉक्टर उसका यौन शोषण कर रहा था।

डॉक्टर की बुरी नजर उसकी छोटी बहन पर थी। वह उसे भी अपनी हवस का शिकार बनाना चाहता था,इसलिए उसने डॉक्टर की हत्या कर दी। आरोपी महिला डॉक्टर के साथ एक गेस्ट हाउस में गई थी। वहां उसने धारदार हथियार से डॉक्टर की हत्या कर दी।

इसके बाद दीवार पर खून से लिखा कि जो भी प्रकृति के कानून के साथ छेड़खानीकरेगा उसका यही परिणाम होगा। इसके बाद उसने डॉक्टर के प्राइवेट पार्ट काटकर उन्हें उसकी बीवी को कुरियर कर दिया।

कानपुर के अमरोधा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में पदस्थ डॉक्टर सतीश चंद्र का शव रविवार को रानी इलाके की एक होटल में मिला था। पोस्ट मार्टम रिपोर्ट से पता चला है कि धारदार हथियार से काटने के बाद ज्यादा मात्रा में खून की वजह से डॉक्टर की मौत हुई है।

इनसाईड स्टोरी …रिफ़यनरि लीलना वर्सेस पचपदरा = पचास साल


इनसाईड स्टोरी …रिफ़यनरि लीलना वर्सेस पचपदरा = पचास साल 


ऐसे तो रिफायनरी पचास साल तक नहीं लग पायेगी


बाड़मेर राजस्थान के सरहदी जिले बाड़मेर रिफायनरी लगाने के लिए जिस कदर राजनीती हो रही हें उससे साफ़ लगता हें की अगले पचास साल तक राजस्थान रिफायनरी नहीं . राजस्थान में रिफायनरी स्थापना के निर्णय ने राजस्थान में विकास की उम्मीदें जगाई थी . राजस्थान के बाड़मेर जिले के बायतु क्षेत्र के लीलाना में रिफायनरी लगाने की सुगबुगाहट तीन साल पहले शुरू हो गई थी .बाड़मेर के सुगबुगाहट काफी खुश थे ज़ब मुख्यमंत्री ने चार माह पूर्व लीलाना में रिफायनरी लगाने की घोषणा की . सभी ने इसका स्वागत किया . मगर भूमि अवाप्ति के मुआवजे का लालच किसानो के सर चढ़ कर बोलने लगा .एक तरफ सरकार लीलना में रिफायनरी लगाने के सरकारी जातां शुरू किये . कंपनी एच पी सी एल के साथ एम् ओ यु करने के साथ ही लीलना में मृदा परीक्षण भी करवा दिया .फ़िजिबिल्ति रिपोर्ट भी तैयार करवा दी ंअगर इसी बीच लीलना के किसानो ने जमीन नहीं देने के लिए कमर कास आन्दोलन शुरू किया क़िसनो ने एक स्वर में भूमि नहीं देने का अपना निर्णय जिला प्रशसन को बता दिया ज़िला प्रशसन और स्थानीय जन प्रतिनिधियों की लाख समझॆस के बाद किसान तस से मास नहीं हुए ज़िला प्रशासन के सख्ती दिखाई तो एक बीघा जमीन के बदले एक करोड़ रुपये की मांग कर डाली .इस मांग से सरकार ,जिला प्रशासन एवं जन प्रतिनिधियों के कान खड़े हो गए क़िसनो ने एक करोड़ रुपये प्रति बीघा के साथ एनी सुविधाओ की मांग राखी जिसे पूरा किया जाना संभव नहीं थी . इस आन्दोलन से सत्ता पक्ष के जन प्रतिनिधियों ने अपने आप को अलग कर रखा था . जिला प्रशासन के आग्रह पर सांसद और जिला प्रमुख किसानो से बात करने लिलाना पहुंचे मगर किसानो ने उनकी बात सुनाने से इनकार दिया .चुङ्कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मंशा आगामी विधानसभा चुनाव राजस्थान में विकास और रिफायनरी के मुद्दे पर लड़ने की रणनीति थी , इसी रणनीति के तहत जुलाई के अंत तक लीलना ने यु पी ऐ चेयरपर्सन सोनिया गाँधी को लाकर शिलान्याश करने की योजना थी मगर किसानो के आन्दोलन ने इस रणनीति पर पानी फेर दिया ऽशोक गहलोत ने लीलाना को छोड़ पचपदरा में रिफायनरी लगाने की संभावनाए तलाशने का अधिकारियो को कहा . अधिकारियो ने कई दौरों के बाद पचपदरा को रिफायनरी के लिए उचित बताया तो गहलोत ने रिफायनरी का स्थान लीलाना से पचपदरा सिफ्ट करने की घोषणा कर एच पी सी एल के साथ पुनः पचपदरा के लिए एम् ओ यु किया तो बाड़मेर की राजनीती में आग लग गयी . स्थानीय जन प्रतिनिधियों को इस निर्णय से अपनी राजनीती जमीन खिसकने का डर सताने लगा क़िसनो ने भी रिफायनरी बायतु में लगाने के लिए मोर्चा खोल दिया . बायतु विधायक कर्नल सोना राम चौधरी की अगुवाई में हज़ारो किसानो और बाड़मेर वासियों ने धरना प्रदर्शन कर रिफायनरी लीलाना में लगाने का दम भर दिया ज़िले में रिफायनरी के बाद दो भाग हो गए ,जिला दो भागों में बाँट गया ज़िले के लोगो में अलगाव जैसी स्थिति हो गयी .पचपदर और बायतु में जिला बाँट गया . दोनों क्षेत्रो के लोग रिफायनरी अपने अपने क्षेत्र में लगाने की जोर आजमाईश कर रहे हें . जिस तरह बमेर जिले का सौहार्द पूर्ण वातावरण ख़राब हुआ .लोगो में अविश्वास पैदा हुआ ,जन नेताओ पर आरोप लगे उससे स्पष्ट हें की रिफायनरी बाड़मेर में ऐसे अगले पचास साल नहीं लग पाएगी ,कल तक जमीन नहीं देने वाले किसान आज ना केवल जमीन देने को तैयार हो गए बल्कि मुआवजा भी पांच से सात लाख रुपये तक कर दिया ंअगर अब क्या हो सकता हें जब चुदिया चुग गयी खेत . क़िसनो के साथ राजनेता भी भी इस पुरे प्रकरण में दोषी हें बाड़मेर को विकास में पचास साल पीछे धकेल दिया ऱिफ़यनरि ने बाड़मेर की राजनीती को हिल्ला कर रख दिया .उपर से भाजपा की प्रदेश अध्यक्ष ने बायतु और पचपदरा की जमीनों की खरीद फरोख्त में मंत्रियो और बड़े लोगो का हाथ होने के आरोप लगा सनसनी फेला दी .तो कर्नल सोनाराम चौधरी ने अशोक गहलोत द्वारा अपने पुत्र वैभव गहलोत को पचपदरा से चुनाव लड़ने की योजना का खुलासा कर सबको चौंका दिया .वर्त्मान में बाड़मेर के सरे जन प्रतिनिधि मानते हें की रिफायनरी पचपदरा में लगाने की प्रक्रिया इतनी आगे बढ़ गयी की उसे वापस बायतु लाना संभव नहीं इसी के चलते राजस्व मंत्री हेमा राम चौधरी ने इस्तीफा दे दिया ंअगर बायतु विधायक कर्नल सोनाराम ने आस नहीं छोडी उन्होंने स्पष्ट कह दिया की रिफायनरी लग्र्गी तो लीलना में ही .बहर लाल अभी तक एच पी सी एल को रिफायनरी लगाने की केबिनेट की मंजूरी अभी तक नहीं मिली हें ।सितम्बर से पहले मंजूरी मिलेगी इसमे शक हें . तब तक आचार संहिता लग जाएगी . आपसी खींचतान और राजनीती में रिफायनरी उ;लझ कर ना रह जाये 


--

एसीबी पहुंची नगर परिषद!

एसीबी पहुंची नगर परिषद!
जैसलमेर। नगरपरिषद मे शुक्रवार को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के उपाधीक्षक व नगरपरिषद आयुक्त की शुक्रवार को बंद कमरे मे काफी देर चली वार्ता दिन भर चर्चा का विषय बनी रही। दोनो के वार्तालाप को हाल ही सुर्खियो मे आए कागजो मे सड़क, नाली व फर्श निर्माण कर लाखो रूपए का फर्जी भुगतान उठाने के मामले से जोड़कर देखा जा रहा है। इस मामले की जांच अब एसीबी कर रही है।

हालांकि एसीबी के उपाधीक्षक केडी चारण व नगरपरिषद आयुक्त आरके माहेश्वरी ने इस वार्तालाप को किसी पुराने मामले को लेकर हुई चर्चा बताया है, लेकिन इस मामले के उजागर होने के बाद एसीबी की ओर से सुपुर्द की गई जांच के तुरंत बाद एसीबी के उपाध्यक्ष का नगरपरिषद पहुंचना जांच के रूप मे भी देखा जा रहा है। गौरतलब है कि धोखाधड़ी से बिना काम करवाए ही नगरपरिषद के कोष से 56 लाख 71 हजार 488 रूपए का भुगतान उठा लेने के मामले में पुलिस अधीक्षक पंकज चौधरी ने रिपोर्ट का अध्ययन कर जांच रिपोर्ट आवश्यक कार्रवाई के लिए एसीबी को सौंप दी थी।

गौरतलब है कि आयुक्त माहेश्वरी ने फर्जीवाड़े के मामले मे फर्म सोना कन्सट्रक्शन कंपनी को ब्लेक लिस्टेड करते हुए उसके सारे अनुबंधित काम बंद करवाकर भुगतान पर पहले ही रोक लगा दी है।

जैसलमेर मे गीता आश्रम कच्ची बस्ती मे नाली-फर्श और बाड़मेर तिराहे से एसबीबीजे चौराहा जाने वाले सड़क मार्ग पर कारपेट बिछाने के कार्य मे गड़बड़झाला होने के बावजूद कंपनी के प्रोपराइटर अमृत बेलदार की ओर से नगरपरिषद से भुगतान उठाने का मामला सामने आया था।

बाड़मेर तिराहे से एसबीबीजे चौराहे तक रोड की लागत करीब 38 लाख व गीता आश्रम कच्ची बस्ती में फर्श और नाली निर्माण कार्य की लागत 18 लाख आंकी गई थी। सहायक अभियंता जयसिंह परिहार की जांच रिपोर्ट के अनुसार उक्त दोनों कार्य नहीं हुए है।

एमबी व बिलों पर तत्कालीन कनिष्ठ अभियंता, सहायक अभियंता, अधिशासी अभियंता के हस्ताक्षर है, जिन्होंने एमबी व बिलों को प्रमाणित किया है। एसीबी के उपाधीक्षक चारण का कहना है कि मामले को मुख्यालय मे पंजीयन के लिए भेजा गया है। परिवाद पंजीयन होने के बाद सत्यापन सही पाए जाने पर मामला दर्ज होगा।

मूंदियाड़ में युवक की हत्या

मूंदियाड़ में युवक की हत्या 

 खींवसर/नागौर भावंडा थाना क्षेत्र के मूंदियाड़ गांव में गुरुवार रात को एक युवक की धारदार हथियारों से वार कर हत्या कर दी। सुबह गांव के स्कूल में गए छात्रों ने स्कूल परिसर में ही बने आंगनवाड़ी केंद्र की दीवार के पास खून से सना शव देखा तो स्तब्ध रह गए। छात्रों ने ग्रामीणों को सूचना दी। ग्रामीणों के पहुंचने पर शव की पहचान मुंदियाड़ गांव के ही महादेव (28) पुत्र राधाकिशन जाट के रूप में हुई। सरपंच रेवंतराम डांगा की सूचना पर एएसपी रतनलाल भार्गव, भावंडा थानाधिकारी रामेश्वरलाल व खींवसर थानाधिकारी रूपाराम मौके पर पहुंचे। शव मोर्चरी में रखवाया। उसके भाई ओमप्रकाश ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया। मौका मुआयना करने के दौरान पुलिस को शव के आस पास काफी खून बिखरा मिला। मौके पर शराब का पव्वा और कुछ टूटी लाख की चूडिय़ां और सोने की बाली व एक गोलाकार तश्तरी जैसी वस्तु जब्त की है। महादेव के चेहरे, गले, छाती, कान पर धारदार हथियार के निशान पाए गए। सिर पर गहरी चोट थी। एसएफएल टीम ने नमूने लिए। उसके भाई ओमप्रकाश ने बताया उसका भाई महादेव गुरुवार शाम घर से निकला था। उसके बाद उससे रात ८.३० बजे मोबाइल पर संपर्क किया लेकिन फोन स्विच ऑफ मिला। उसके बाद उसका शव शुक्रवार सुबह स्कूल में मिला। एक साल पहले लकड़ी का काम करता था। उसके बाद वह गांव आ गया। खेती बाड़ी करने लगा। कुछ समय पहले उसने अनाज बेचने का काम शुरू किया था। उसके परिवार में पत्नी और दो बच्चे हैं। एएसपी भार्गव ने बताया कि महादेव के मोबाइल की कॉल डिटेल्स निकलवाई जा रही है। आसपास के गांवों में पुलिस टीमें भेज दी है

सच्चाई परेशान हो सकती है, परास्त नहीं: आचार्य महाश्रमण


सच्चाई परेशान हो सकती है, परास्त नहीं: आचार्य महाश्रमण 

कन्या मंडल के राष्ट्रीय अधिवेशन का समापन 

लाडनूं
आचार्य महाश्रमण ने कहा है कि जीवन कितना मिले, इससे ज्यादा महत्व इस बात का है कि जीवन को कैसे जिया जाए। जिस व्यक्ति के जीवन में अध्यात्म होता है, वह छोटे से जीवन में भी बहुत बड़ा काम कर जाता है। सच्चाई परेशान हो सकती है मगर परास्त नहीं हो सकती, इसलिए सच्चाई का रास्ता कभी नहीं छोडऩा चाहिए। कन्या मंडल के दसवें राष्ट्रीय अधिवेशन के आखिरी दिन 'आओ जीना सीखें' विषय पर सत्र को संबोधित करते हुए सुधर्मा सभा में उन्होंने एक मुक्तक 'सांस का दीपक जलता झंझावात में' प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि कन्याओं में सच्चाई के प्रति निष्ठा जगे, इसके लिए उन्हें सांस तथा मनोबल को जागृत करना होगा। कन्याओं के समुचित विकास के लिए कुछ सूत्रों को अपनाने की जरूरत है। ये सूत्र हैं- ईमानदारी का विकास, संयम का विकास, सहिष्णुता का विकास, अहिंसा का विकास और जीने की कला का विकास। उन्होंने राजनीति के बारे में कहा कि राजनीति में गुणवत्ता बनी रहनी चाहिए। नैतिक मूल्यों पर आधारित राजनीति होती है तभी देश नई ऊंचाइयों को प्राप्त कर सकता है। मंत्री मुनि सुमेरमल ने धैर्य, पुरुषार्थ, सकारात्मक सोच आदि गुणों का विकास करने की आवश्यकता बताई। उन्होंने कहा कि जीवन को ऐसे जीएं कि जब हम पीछे मुड़कर देखें या बुढ़ापे में अतीत का चिंतन करें तो उससे तृप्ति मिले। हरियाणा की सांसद सावित्री जिंदल ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि कन्याओं का पहनावा अच्छा होना चाहिए तथा उनमें ऐसे गुणों का विकास होना चाहिए कि वे समाज के लिए गौरव बन सकें। तेरापंथ महिला मंडल की राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती सूरज बरडिय़ा ने कन्या मंडल के आंकड़े प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में समस्त कन्याओं को आचार्य महाश्रमण की पुस्तक 'आओ ह

अंतरजातीय विवाह की हानियां गिनाईं

आचार्य महाप्रज्ञ सभागार में अधिवेशन के दूसरे सत्र में मुंबई के फिल्म निर्माता युगराज जैन ने कन्याओं को अंतरजातीय विवाहों की हानियों के बारे में समझाया। उन्होंने 'प्रेम विवाह क्यों असफल होते हैं' के बारे में बताते हुए उन्हें प्रशिक्षण प्रदान किया। जैन विश्व भारती विश्वविद्यालय के दूरस्थ शिक्षा निदेशालय के निदेशक डॉ. आनंदप्रकाश त्रिपाठी ने कन्याओं को विश्वविद्यालय और विभिन्न पाठ्यक्रमों के बारे में बताया। कन्या मंडल अधिवेशन में कन्याओं ने जूट बैग प्रदर्शन, पतंग द्वारा पर्यावरण संदेश का प्रदर्शन ओर बचपन कार्यशाला प्रदर्शनी भी लगाई जिसे खूब सराहा गया। श्रेष्ठ प्रदर्शन व कार्यक्रम संचालन के लिए कन्या मंडल मुंबई और सूरत को देशभर में प्रथम स्थान, गुलाब बाग आसाम को द्वितीय स्थान तथा नोखा (बीकानेर) को तृतीय स्थान प्रदान किया गया।

शुक्रवार, 26 जुलाई 2013

पाकिस्तान में सेक्सी दुल्हन वाले कॉन्डम ऐड पर बवाल



इस्लामाबाद।। रमजान के पाक महीने में पाकिस्तान को कॉन्डम का विज्ञापन रास नहीं आया है। आबादी के लिहाज से दुनिया के छठे सबसे बड़े देश में 1 मिनट के विज्ञापन पर विवाद इतना गहराया कि इसे बंद कर देना पड़ा। हालांकि इस ऐड में ऐसा कुछ नहीं है, जिस पर विवाद हो।
condom-ad
मंगलवार को पाकिस्तान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया रेग्युलेटरी अथॉरिटी (PEMRA) ने विज्ञापन को भद्दा बताते हुए इसपर रोक लगा दी। बता दें, नॉन प्रॉफिट DKT इंटरनैशनल पाकिस्तान में कॉन्डम की मार्केटिंग करती है। यह अमेरिका की नॉन-प्रॉफिट संस्था है जो देश में एड्स रोकने का प्रयास करती है।

पाकिस्तान ब्रॉडकास्टिंग असोसिएशन को निर्देश देते हुए PEMRA ने कहा कि विज्ञापन अश्लील, अनैतिक होने के साथ हमारे सामाजिक, सांस्कृतिक और धार्मिक मूल्यों पर चोट कर रहा था। वहीं, पाकिस्तान के नागरिकों ने भी कमर्शल पर कुछ ज्यादा ही भड़काऊ होने का आरोप लगाते हुए कॉन्डम को फैमिली प्लानिंग के रूप में इस्तेमाल करने का संदेश देने में इसे नाकाम बताया था।पाकिस्तान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया नियामक प्राधिकरण (पीईएमआरए) ने इस 50 सेकंड के विज्ञापन के 'अश्लील' होने के बारे में कई शिकायतें मिलने के बाद इसपर पाबंदी लगा दी।प्राधिकरण के प्रवक्ता फक्र मुगल ने बताया, 'पाकिस्तानी चैनलों पर इस तरह के अनैतिक विज्ञापन का प्रसारण और वह भी रमजान के महीने में, गंभीर कार्रवाई की मांग करता है।

पाकिस्तान में इस विज्ञापन पर विवाद हो रहा है, लेकिन यह कहीं से भी अश्लील नजर नहीं आता। इसमें, सुपरमॉडल मथीरा मोहम्मद अपने कम आकर्षक पति की खिदमत करती नजर आती हैं। वह पड़ोसियों से बर्फ मांगती हैं जिससे ड्रिंक्स को ठंडा किया जा सके। जो घर पर उनके सेक्स लाइफ को और बेहतर करता है। अंत में, मोहम्मद के पति कहते हैं कि उनकी खूबसूरत पत्नी उनकी इसलिए दीवानी है क्योंकि वह जोश कॉन्डम का इस्तेमाल करते हैं।

ब्रिटिश सर्वे में बिग बी बॉलीवुड के महानतम स्टार

लंदन : भारतीय सिनेमा के 100 वर्ष पूरे होने पर ब्रिटेन में कराए गए एक सर्वेक्षण में अमिताभ बच्चन को बॉलीवुड का महानतम स्टार बताया गया है। ब्रिटिश एशियाई साप्ताहिक समाचारपत्र ‘ईस्टर्न आई’ में प्रकाशित सर्वेक्षण ‘बॉलीवुड के 100 महानतम स्टार’ की सूची में आलोचकों, प्रशंसकों और फिल्म जगत के लोगों ने सबसे ज्यादा मत अमिताभ के पक्ष में दिए हैं।ब्रिटिश सर्वे में बिग बी बॉलीवुड के महानतम स्टार
अपने 40 साल के करियर में 70 वर्षीय अमिताभ ने ‘शोले’ और ‘दीवार’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं। उन्हें लोकप्रिय टीवी गेम शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ की मेजबानी के माध्यम से बॉलीवुड और टेलीविजन के बीच के अंतर को पाटने का भी श्रेय दिया जाता है। बिग बी बॉलीवुड के पहले स्टार हैं जिनका पुतला मादाम तुसाद संग्रहालय में लगाया गया था।

इस सूची में दूसरे नंबर पर रहे दिलीप कुमार जबकि तीसरा स्थान शाहरूख खान को मिला। अभिनेत्रियों में पहला और सूची में चौथा स्थान ‘धकधक गर्ल’ माधुरी दीक्षित को मिला। पांचवे स्थान पर रहे शोमैन राज कपूर जबकि उनके बाद क्रमश: नर्गिस, देवानंद, वहीदा रहमान, राजेश खन्ना और श्रीदेवी का नंबर आया। (

जयपुर में 1 स्कूल के 28 बच्चे बीमार,हड़कंप

जयपुर में 1 स्कूल के 28 बच्चे बीमार,हड़कंप

जयपुर/बांसखोह। जयपुर की ग्राम पंचायत हंसमहल स्थित दयालपुरा गांव के एक सरकारी स्कूल के 28 बच्चों के शुक्रवार को एक साथ बीमार पड़ गए। मिड-डे मील और आयरन की गोलियां खाने के बाद विभिन्न राज्यों में बच्चों की तबीयत बिगड़ने की घटनाओं से घबराए शिक्षा और जिला प्रशासन के आला अधिकारी तब जब यह खबर पहुंची तो हड़कंप मच गया। हालांकि,बाद में सभी बच्चों के उल्टी-दस्त व वायरल की चपेट में होने से अधिकारियों ने राहत की सांस ली और बच्चों के स्वास्थ्य की जांच कर दवाइयां वितरित करवाई।


जानकारी के अनुसार स्कूल के कुछ बच्चों को पिछले दो दिन से वायरल व उल्टी दस्त की शिकायत थी। वायरल बुखार की चपेट में आने से बालकों का शिक्षण कार्य भी प्रभावित हो रहा था। इस पर स्कूल प्रभारी गंगाराम मीणा व एसएमसी अध्यक्ष गोविंदनारायण शर्मा ने शुक्रवार को इसकी सूचना नोडल केंद्र खेड़लावास पर दी।


पटना में मिड डे मील के हादसे की घटना से सबक लेते हुए मामले की सूचना तत्काल उच्चाधिकारियों को दी गई। इस पर जिला कलक्टर टी.रविकांत व स्वास्थ्य निदेशक बी.आर. मीना, सीएमएचओ रविप्रकाश शर्मा ने भी तुरंत घटना की जानकारी चिकित्सकों व तहसीलदार से ली। जब मामला पोषाहार से संबंधित नहीं निकला व वायरल से संबंधित निकला तब जाकर प्रशासन ने राहत की सांस ली।

जयपुर में 11 साल की बच्ची से दुष्कर्म फिर हत्या

जयपुर में 11 साल की बच्ची से दुष्कर्म फिर हत्या

जयपुर। घर के बाहर से रात 8 बजे अचानक लापता हुई 11 साल की जिस बच्ची को परिजन दोस्त और रिश्तेदारों के यहां ढूंढ रहे थे उसका शव पास ही एक कुएं में मिला। बच्ची को हवश का शिकार बनाया गया था और करतूत पर पर्दा डालने के लिए मासूम को मौत के घाट उतार दिया गया। जयपुर पुलिस ने हत्यारों की तलाश के लिए विशेष टीम गठित कर जांच शुरू कर दी है।

राजस्थानी की राजधानी की यह शर्मनाक घटना शास्त्रीनगर की स्वामी बस्ती की है। मृतक बच्ची गुरूवार रात 8 बजे घर के बाहर कचरा डालने चंद कदम दूर गई थी,लेकिन वापस घर नहीं लौटी। परिजनों ने पुलिस को सूचना देने से पहले दोस्तों और परिजनों के यहां तलाशा लेकिन वह नहीं मिली। पुलिस के अनुसार शुक्रवार सुबह बस्ती के पास ही खेतड़ी हाउस में एक कुएं से बच्ची का शव बरामद हुआ। मामला दुष्कर्म के बाद हत्या का बताया जा रहा है।

17 घंटे बाद मिला लहूलुहान शव

घर के बाहर से लापता हुई बच्ची का शव 17 घण्टे बाद कुएं में मिला। पुलिस और फायर ब्रिगेड कर्मचारियों ने मशक्कत करके शव कुंए से बाहर निकाला। शास्त्रीनगर थाना पुलिस ने शव को एसएमएस अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया है। मेडिकल बोर्ड से शनिवार को शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।