शनिवार, 27 जुलाई 2013

मूंदियाड़ में युवक की हत्या

मूंदियाड़ में युवक की हत्या 

 खींवसर/नागौर भावंडा थाना क्षेत्र के मूंदियाड़ गांव में गुरुवार रात को एक युवक की धारदार हथियारों से वार कर हत्या कर दी। सुबह गांव के स्कूल में गए छात्रों ने स्कूल परिसर में ही बने आंगनवाड़ी केंद्र की दीवार के पास खून से सना शव देखा तो स्तब्ध रह गए। छात्रों ने ग्रामीणों को सूचना दी। ग्रामीणों के पहुंचने पर शव की पहचान मुंदियाड़ गांव के ही महादेव (28) पुत्र राधाकिशन जाट के रूप में हुई। सरपंच रेवंतराम डांगा की सूचना पर एएसपी रतनलाल भार्गव, भावंडा थानाधिकारी रामेश्वरलाल व खींवसर थानाधिकारी रूपाराम मौके पर पहुंचे। शव मोर्चरी में रखवाया। उसके भाई ओमप्रकाश ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया। मौका मुआयना करने के दौरान पुलिस को शव के आस पास काफी खून बिखरा मिला। मौके पर शराब का पव्वा और कुछ टूटी लाख की चूडिय़ां और सोने की बाली व एक गोलाकार तश्तरी जैसी वस्तु जब्त की है। महादेव के चेहरे, गले, छाती, कान पर धारदार हथियार के निशान पाए गए। सिर पर गहरी चोट थी। एसएफएल टीम ने नमूने लिए। उसके भाई ओमप्रकाश ने बताया उसका भाई महादेव गुरुवार शाम घर से निकला था। उसके बाद उससे रात ८.३० बजे मोबाइल पर संपर्क किया लेकिन फोन स्विच ऑफ मिला। उसके बाद उसका शव शुक्रवार सुबह स्कूल में मिला। एक साल पहले लकड़ी का काम करता था। उसके बाद वह गांव आ गया। खेती बाड़ी करने लगा। कुछ समय पहले उसने अनाज बेचने का काम शुरू किया था। उसके परिवार में पत्नी और दो बच्चे हैं। एएसपी भार्गव ने बताया कि महादेव के मोबाइल की कॉल डिटेल्स निकलवाई जा रही है। आसपास के गांवों में पुलिस टीमें भेज दी है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें