जयपुर में 1 स्कूल के 28 बच्चे बीमार,हड़कंप
जयपुर/बांसखोह। जयपुर की ग्राम पंचायत हंसमहल स्थित दयालपुरा गांव के एक सरकारी स्कूल के 28 बच्चों के शुक्रवार को एक साथ बीमार पड़ गए। मिड-डे मील और आयरन की गोलियां खाने के बाद विभिन्न राज्यों में बच्चों की तबीयत बिगड़ने की घटनाओं से घबराए शिक्षा और जिला प्रशासन के आला अधिकारी तब जब यह खबर पहुंची तो हड़कंप मच गया। हालांकि,बाद में सभी बच्चों के उल्टी-दस्त व वायरल की चपेट में होने से अधिकारियों ने राहत की सांस ली और बच्चों के स्वास्थ्य की जांच कर दवाइयां वितरित करवाई।
जानकारी के अनुसार स्कूल के कुछ बच्चों को पिछले दो दिन से वायरल व उल्टी दस्त की शिकायत थी। वायरल बुखार की चपेट में आने से बालकों का शिक्षण कार्य भी प्रभावित हो रहा था। इस पर स्कूल प्रभारी गंगाराम मीणा व एसएमसी अध्यक्ष गोविंदनारायण शर्मा ने शुक्रवार को इसकी सूचना नोडल केंद्र खेड़लावास पर दी।
पटना में मिड डे मील के हादसे की घटना से सबक लेते हुए मामले की सूचना तत्काल उच्चाधिकारियों को दी गई। इस पर जिला कलक्टर टी.रविकांत व स्वास्थ्य निदेशक बी.आर. मीना, सीएमएचओ रविप्रकाश शर्मा ने भी तुरंत घटना की जानकारी चिकित्सकों व तहसीलदार से ली। जब मामला पोषाहार से संबंधित नहीं निकला व वायरल से संबंधित निकला तब जाकर प्रशासन ने राहत की सांस ली।
जयपुर/बांसखोह। जयपुर की ग्राम पंचायत हंसमहल स्थित दयालपुरा गांव के एक सरकारी स्कूल के 28 बच्चों के शुक्रवार को एक साथ बीमार पड़ गए। मिड-डे मील और आयरन की गोलियां खाने के बाद विभिन्न राज्यों में बच्चों की तबीयत बिगड़ने की घटनाओं से घबराए शिक्षा और जिला प्रशासन के आला अधिकारी तब जब यह खबर पहुंची तो हड़कंप मच गया। हालांकि,बाद में सभी बच्चों के उल्टी-दस्त व वायरल की चपेट में होने से अधिकारियों ने राहत की सांस ली और बच्चों के स्वास्थ्य की जांच कर दवाइयां वितरित करवाई।
जानकारी के अनुसार स्कूल के कुछ बच्चों को पिछले दो दिन से वायरल व उल्टी दस्त की शिकायत थी। वायरल बुखार की चपेट में आने से बालकों का शिक्षण कार्य भी प्रभावित हो रहा था। इस पर स्कूल प्रभारी गंगाराम मीणा व एसएमसी अध्यक्ष गोविंदनारायण शर्मा ने शुक्रवार को इसकी सूचना नोडल केंद्र खेड़लावास पर दी।
पटना में मिड डे मील के हादसे की घटना से सबक लेते हुए मामले की सूचना तत्काल उच्चाधिकारियों को दी गई। इस पर जिला कलक्टर टी.रविकांत व स्वास्थ्य निदेशक बी.आर. मीना, सीएमएचओ रविप्रकाश शर्मा ने भी तुरंत घटना की जानकारी चिकित्सकों व तहसीलदार से ली। जब मामला पोषाहार से संबंधित नहीं निकला व वायरल से संबंधित निकला तब जाकर प्रशासन ने राहत की सांस ली।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें