शनिवार, 27 जुलाई 2013

कांस्टेबल की मौत के बाद क्वार्टर में 4 शव मिले

कांस्टेबल की मौत के बाद क्वार्टर में 4 शव मिले
जयपुर। शास्त्री नगर थाना क्षेत्र स्थित राजस्थान पुलिस अकादमी में शनिवार सुबह एक पुलिस कांस्टेबल के क्वार्टर से आ रही दुर्गध से सनसनी फैल गई। आस-पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी।

पुलिस ने कमरे का ताला तोड़ा तो अंदर का नजारा देख हर कोई सन्न रह गया। कमरे में तीन बच्चों सहित एक महिला मृत पड़ी थी। पुलिस ने इनकी शिनाख्त कांस्टेबल विजय सिंह की पत्नी व बच्चों के रूप में की है।

पुलिस ने जब कांस्टेबल की जानकारी जुटाई तो उसके पंजाब के अंबाला में आत्महत्या करने की बात सामने आई। प्रारंभिक जांच में पुलिस क्वार्टर में मिले मृतकों की मौत जहरीले पदार्थ के सेवन से होना बता रही है।

पड़ोसियों ने दी सूचना
पुलिस के अनुसार कांस्टेबल विजय सिंह ट्रांसपोर्ट नगर थाने की चेतक पर चालक के पद पर कार्यरत था और आरपीए के क्वार्टर नंबर बी-14 में रह रहा था। विजय के परिवार में पत्नी, दो पुत्रियां व एक पुत्र भी साथ रहते थे। जानकारी मिली है कि कांस्टेबल ने 24 जुलाई को चेतक पर रात्रि कालीन गश्त की थी। जिसके बाद से वह कार्य पर नहीं आया।

आज सुबह जब विजय सिंह के क्वार्टर के बाहर ताला लगा होने और तेज दुर्गध आने पर आस-पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी तो मामले का पता चला।

जहरीला पदार्थ खिलाया
एडीसीपी राजेश कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला कि कांस्टेबल ने पत्नी व बच्चों को खाद्य पदार्थ में जहर दिया और क्वार्टर के बाहर से ताला लगाकर चला गया। पुलिस ने जांच के लिए एफएसएल टीम को मौके पर बुला लिया है।

दस दिन का बच्चा भी मिला मृत
पुलिस ने बताया कि मृतकों में एक नवजात भी शामिल है। देखने में यह दस दिन का लग रहा है। आस-पड़ोसियों से पूछताछ में भी पुलिस को कोई अहम सुराग हाथ नहीं लगे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें