कहीं से भी चुनाव नहीं लड़ना हेमाराम चौधरी
"राजनीति में झूठे लोग,लड़ने का मन नहीं" नहीं माने हेमाराम चौधरी
बाड़मेर। रिफाइनरी की जगह को लेकर उठे विवाद के बाद मंत्री पद से इस्तीफा दे चुके हेमाराम चौधरी को मनाने के सारे प्रयास शनिवार को भी नाकाम रहे। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष चंद्रभान सहित मंत्रिमंडल सहयोगियों ने उनसे इस्तीफा वापस लेने की अपील की, लेकिन उन्होंने साफ इनकार कर दिया। हेमाराम से आज जिला प्रभारी मंत्री दिलीप चौधरी ,जिला प्रमुख मदन कौर ,श्रम कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष गफूर अहमद ,चौहटन विधायक पदमाराम मेघवाल सहित कई नेताओ ने मुलाक़ात कर उन्हें इस्तीफा वापस लेने का आग्रह किया मगर उन्होंने फिर सबको निराश करते हुए अपनी बात पर अडिग रहे प्रभारी मंत्री दिलीप चौधरी ने जिला प्रमुख मदन कौर और मुख्य कार्यकारी अधिकारी एल आर गुगरवाल के साथ हेमाराम से एक घंटे तक चर्चा की
इधर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने जयपुर आकर बातचीत करने का आग्रह किया तो हेमाराम ने उसे भी अनसुना कर दिया। भविष्य की रणनीति को लेकर शुक्रवार को हेमाराम चौधरी ने बी एन टी से बेबाक बातचीत की...
जमीन खरीद की हो सीबीआई जांच
"राजनीति में झूठे लोग,लड़ने का मन नहीं" नहीं माने हेमाराम चौधरी
बाड़मेर। रिफाइनरी की जगह को लेकर उठे विवाद के बाद मंत्री पद से इस्तीफा दे चुके हेमाराम चौधरी को मनाने के सारे प्रयास शनिवार को भी नाकाम रहे। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष चंद्रभान सहित मंत्रिमंडल सहयोगियों ने उनसे इस्तीफा वापस लेने की अपील की, लेकिन उन्होंने साफ इनकार कर दिया। हेमाराम से आज जिला प्रभारी मंत्री दिलीप चौधरी ,जिला प्रमुख मदन कौर ,श्रम कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष गफूर अहमद ,चौहटन विधायक पदमाराम मेघवाल सहित कई नेताओ ने मुलाक़ात कर उन्हें इस्तीफा वापस लेने का आग्रह किया मगर उन्होंने फिर सबको निराश करते हुए अपनी बात पर अडिग रहे प्रभारी मंत्री दिलीप चौधरी ने जिला प्रमुख मदन कौर और मुख्य कार्यकारी अधिकारी एल आर गुगरवाल के साथ हेमाराम से एक घंटे तक चर्चा की
इधर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने जयपुर आकर बातचीत करने का आग्रह किया तो हेमाराम ने उसे भी अनसुना कर दिया। भविष्य की रणनीति को लेकर शुक्रवार को हेमाराम चौधरी ने बी एन टी से बेबाक बातचीत की...
जमीन खरीद की हो सीबीआई जांच
इस्तीफा वापस लेंगे या नहीं?
अभी कोई मानस नहीं है।
प्रदेशाध्यक्ष से क्या बात हुई?
उन्होंने फोन पर इस्तीफा वापस लेने को कहा। मैंने मना किया तो उन्होंने जयपुर आ बात करने को कहा। अभी मेरा जयपुर जाने का कार्यक्रम नहीं है।
आगे की क्या रणनीति है?
मैं विधानसभा का सदस्य हूं और इस वक्त अपने क्षेत्र के लोगों के बीच हूं।
क्या बायतु से चुनाव लड़ने का इरादा है?
कहीं से भी चुनाव नहीं लड़ना। राजनीति में इतने झूठे आरोप लगते हैं कि मन ही उठ गया। वसुंधरा ने जो आरोप लगाए हैं, उसका बहुत दु:ख है। कोई बात हो तो समझ में आए, बिना बात कैसे आरोप लगा देते हंै लोग।
मंत्री, सांसद व विधायकों पर रिफाइनरी के पास भूमि खरीद के आरोप लग रहे हैं?
इसकी सीबीआई जांच होनी चाहिए। लीलाला, साजियाली, पचपदरा सभी जगह जमीनों की खरीद-फरोख्त की जांच करवाई जा सकती है। कहीं पर भी यदि मेरी एक इंच भी जमीन निकले तो जो कहोगे, वो कर लूंगा।
कर्नल सोनाराम पर भी आरोप लग रहे हैं?
इसका मुझे नहीं पता, जांच करवा लो। जिसकी जमीन होगी, सामने आ जाएगी।
क्या सोनाराम की शिकायत की है?
यह मेरी आदत में नहीं है।
आप रिफाइनरी कहां लगवाने के पक्ष में हैं?
मेरे कहने से रिफाइनरी लगेगी क्या? मैं तो कहूंगा मेरे गांव बायतु पनजी में लगा दो, लेकिन लगेगी नहीं। जहां फिजिबिलिटी होगी, वहीं लगेगी। मैं यह तय करने वाला नहीं हूं।
दो दिन बाद निकले क्षेत्र के दौरे पर
मंत्री पद से इस्तीफा देने के दो दिन बाद हेमाराम ने शुक्रवार को अपने विधानसभा क्षेत्र के कई गांवों में दौरा किया। वे कई पंच-सरपंचों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मिले। -शनिवार को वे दिन भर घर पर ही रहे -
दो दिन बाद निकले क्षेत्र के दौरे पर
मंत्री पद से इस्तीफा देने के दो दिन बाद हेमाराम ने शुक्रवार को अपने विधानसभा क्षेत्र के कई गांवों में दौरा किया। वे कई पंच-सरपंचों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मिले। -शनिवार को वे दिन भर घर पर ही रहे -
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें