सोमवार, 15 जुलाई 2013

"मोदी का भाषण सुनना है तो पांच रूपए दो"

"मोदी का भाषण सुनना है तो पांच रूपए दो"

हैदराबाद। अभी तक तो यही होता था कि नेता पैसे देकर रैलियों में भीड़ जुटाते थे लेकिन गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी के मामले में ठीक उल्टा हो रहा है। अगर आपको मोदी का भाषण सुनना है तो पांच रूपए चुकाने होंगे।

अगले महीने हैदराबाद में मोदी की रैली होने वाली है। रैली में मोदी का भाषण होगा। जो लोग मोदी का भाषण सुनने के इच्छुक हैं उन्हें पांच रूपए का टिकट खरीदना होगा। भाजपा की राज्य इकाई ने टिकटें बेचने की योजना बनाई है। पार्टी ने इस कदम को सही ठहराते हुए कहा कि लोग मोदी का भाषण सुनने के लिए कीमत चुकाने को तैयार हैं।

मोदी की लोकप्रियता दिन ब दिन बढ़ती जा रही है। भाजपा मोदी की लोकप्रियता को तो भुना ही रही है अब वह इसकी वसूली करने में भी लगी है। पार्टी नेताओं ने बताया कि 11 अगस्त को हैदराबाद के लाल बहादुर स्टेडियम में मोदी की रैली प्रस्तावित है। रैली में एक लाख लोगों के जुटने की संभावना है।

इस रैली के जरिए पार्टी दक्षिण भारत में अपने चुनाव प्रचार की औपचारिक शुरूआत करेगी। गौरतलब है कि मोदी को हाल ही में भाजपा की चुनाव प्रचार अभियान समिति का प्रमुख बनाया गया है। चुनाव समिति का प्रमुख बनने के बाद से ही मोदी धड़ाधड़ रैलियां कर रहे हैं।

शराब के लिए 25 हजार में बेची बीवी



मुंबई शराब की लत इंसान को क्या-क्या करने पर मजबूर कर देती है. इसका एक उदाहरण मुंबई में देखने को मिला. यहां एक शराबी ने शराब का खर्च जुटाने के लिए अपनी पत्नी को एक दोस्त के हाथों 25,000 रुपये में बेच दिया.

घटना मुंबई से 625 किलोमीटर दूर अकोला कस्बे की है. पुलिस ने बताया कि विदर्भ के रहने वाले पुंडलिक चव्हाण ने अपनी पत्नी संगीता को एमपी निवासी अपने दोस्त गणेश वलोडे के हाथों बेच दिया. जब 12 जुलाई को संगीता की बहन ने अपने जीजा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई तब पुलिस ने चव्हाण को गिरफ्तार कर लिया.

संगीता ने हालांकि पुलिस को बताया कि वलोडे से उसके संबंध थे. बेचे जाने के बाद उसने वलोडे से विधिवत शादी कर ली. पुलिस ने वलोडे को भी गिरफ्तार कर लिया है. दोनों दोस्त 15 जुलाई तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिए गए हैं

शर्मनाक:4 बच्चियों से 20 लोगों ने किया रेप

शर्मनाक:4 बच्चियों से 20 लोगों ने किया रेप

पाकुर। झारखण्ड के पाकुर जिले में इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। जिले में चार नाबालिग से 20 लोगों ने कथित रूप से बलात्कार किया। घटना के बाद गांव में तनाव उत्पन्न हो गया।

पुलिस अधीक्षक वाईएस रमेश ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों ने पुलिस को जानकारी दी कि गत रात लिटिपाड़ा पुलिस थानान्र्तगत 20 लोगों ने चार नाबालिगों से बलात्कार किया। रमेश ने ग्रामीणों के साथ बैठक की।

ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक को आरोपियों की गिरफ्तारी में मदद का आश्वासन दिया है। बçच्चयों का मेडिकल परीक्षण कराए जाएगा। जिसके बाद पूरी स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।

सेक्स सीडी बना 5 साल तक यौन शोषण

सेक्स सीडी बना 5 साल तक यौन शोषण

जयपुर। एक युवक ने चचेरी बहन की सहेली से दुष्कर्म कर उसकी अश्लील सीडी बना ली और फिर उसी को हथियार बना 5 साल तक लड़की का यौन शोषण करता रहा। यह घिनौनी हरकत राजस्थान की राजधानी जयपुर की है। जिसके खिलाफ 25 वर्षीय पीडिता ने यहां मालवीय नगर थाने में मामला दर्ज कराया है।

पुलिस में दर्ज शिकायत के अनुसार आरोपी रवीन्द्र ने सुभाष चौक थाना इलाके की पीडिता से दुष्कर्म किया और फिर उसकी अश्लील सीडी बनाई ली थी। इसी सीडी के आधार पर वह उसका यौन शोषण करता रहा। इस दौरान पीडिता की सहेली और आरोपी की चचेरी बहन ने पीडिता को शादी कराने का आश्वासन भी दिया जो कोरा झांसा साबित हुआ।

मालवीय नगर थाना प्रभारी चांदमल ने बताया कि सुभाष्ा चौक थाना क्षेत्र निवासी पीडिता ने अरोप लगाए है कि रवीन्द्र की चचेरी बहन ने उसे शीघ्र शादी कराने का आश्वासन दिया। जबकि आरोपी सीडी सार्वजनिक करने का भय दिखाकर पांच साल तक पीडिता का यौन शोषण करता रहा।

उधर,14 साल की बच्ची से गैंगरेप

गोविंदगढ़ थाना इलाके में 14 वष्ाीüय किशोरी का अपहरण कर सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पीडिता के पिता ने इस्तगासा के जरिए मामला दर्ज करवाया है। पुलिस के अनुसार 14 वष्ाीüय किशोरी को स्थानीय निवासी राजू व उसके दो दोस्त अपहरण कर साथ ले गए और सामूहिक दुष्कर्म किया।

रिफाईनरी की मांग को लेकर बाड़मेर बंद


रिफाईनरी की मांग को लेकर बाड़मेर बंद



बाड़मेर जिले के लीलाला में रिफाईनरी की घोषणा के बाद स्थानिय किसानो के विरोध के चलते पचपदरा स्थानांन्तरण करने के बाद किसानो का गुस्सा भड़क गया और बायतु बंद करवाकर कर आन्दोलन की हुंकार भरने के साथ ही रिफाईनरी बचाओं सघर्ष समिति के बेनर तले आज महापड़ाव के साथ बाड़मेर बंद का आह्वाहन किया गया है आम तौर पर बंद के आह्वाहन बंद का मिला जुला असर देखने को मिलता है लेकिन आज बंद का व्यापक असर देखने को मिल रहा है बंद को व्यापारिक संगठनो ने भी समर्थन देते हुए शुबह से अपने प्रतिष्ठान बंद रखे है बाजार शुबह से पुर्ण रुप से बंद है वाहनो के साथ ही अलग अलग टोलीया बनाकर युवा बाजार में बंद करने की अपील करते नजर आ रहे है । वही बंद को देखते हुए कानुन व्यवस्था को बनाए रखने के लिए शहर के कौने कौने पर पुलिस बल तैनात किया गया है .रिफायनरी बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले बाड़मेर बंद पुर्णतः सफल रहा .



रिफायनरी की मांग पर महासम्मेलन जारी
बाड़मेर रिफायनरी बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले सोमवार को सिंधारी चौराहे पर महा सम्मलेन का आगाज़ हुआ .बायतु के लीलाना से पचपदरा रिफायनरी स्थानांतरित करने के विरोध में आज हज़ारों की तादाद में लोग जुटे .भाजपा समेत कांग्रेस के कई जनप्रतिनिधियों ने इसमे भाग लिया .महासम्मेलन के आकर्षण का केंद्र बायतु विधायक कर्नल सोनाराम चौधरी रहे ,जिन्होंने अशोक गहलोत पर सीधे वार किये .महासम्मेल अभी जारी हें .

"मोदी मुंह ना खोलें तो ही अच्छा"



"मोदी मुंह ना खोलें तो ही अच्छा"



नई दिल्ली। गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी जब भी बोलते हैं,विवाद खड़ा हो जाता है। गुजरात दंगों के संबंध में मोदी ने एक समाचार एजेंसी को साक्षात्कार दिया तो कांग्रेस सहित सभी विरोधी दलों ने हंगामा खड़ा कर दिया।


रविवार को मोदी ने पुणे में धर्मनिरपक्षेता को लेकर कांग्रेस पर हमला बोला तो दांव उल्टा पड़ा गया। मोदी के बयानों को लेकर जारी विवाद से भाजपा के कई नेता भी परेशान हैं। पार्टी के वरिष्ठ नेता यशवंत सिन्हा ने इशारों ही इशारों में मोदी को मुंह बंद रखने की सलाह दी है। 

सिन्हा ने कहा कि मोदी के विवादित बयानों के कारण लोगों का कांग्रेस के भ्रष्टाचार से ध्यान भटक जाएगा। मोदी जितना ज्यादा बोलेंगे उतना ही कांग्रेस के कुशासन से ध्यान भटकेगा। बकौल सिन्हा मोदी को परेशान करने वालों का क्लीयर गेम प्लान है। वह जितना ज्यादा बोलेंगे उतना विवाद होगा। 

इससे कुशासन और भ्रष्टाचार से ध्यान भटककर उस पर केन्द्रित हो जाएगा जो 11 साल पहले गुजरात में हुआ था। कांग्रेस को एजेंडा बदलने की अनुमति देना और उसे अपनी शर्तो पर बहस करने देना बहुत बड़ी गलती होगी। सिन्हा ने यह बयान कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह की उस टिप्पणी के बाद दिया है जिसमें उन्होंने मोदी से पूछा था कि वह अपनी धर्मनिरपेक्षता की परिभाषा बताएं।

मिग-21 फिर क्रेश,पायलट की मौत

मिग-21 फिर क्रेश,पायलट की मौत

बाड़मेर। वायुसेना का लड़ाकू विमान "मिग-21" एक बार फिर सोमवार को दुर्घटनाग्रसत हो गया। इस हादसे में विमान में सवार पायलट की भी मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार पाकिस्तानी सीमा के निकट स्थित फारवर्ड एयरबेस उत्तरलाई में प्रशिक्षण उड़ान के दौरान यह हादसा हुआ।



जानकारी के अनुसार विमान के लैंड करते समय यह हादसा सुबह करीब 7.30 बजे हुआ। विमान नियमित प्रशिक्षणन उड़ान पर था। दुर्घटना के बारे में कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी के आदेश दे दिए गए हैं।


उल्लेखनीय है कि शुरूआत से दुर्घटनाओं के कारण "मिग-21" विवादों में रहा है। पिछले महीने भी बाडमेर जिले में एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। हालांकि,उस दुर्घटना में पायलट सुरक्षित बच गया था।


ऎसा कहा जाता है कि इसकी तकनीक में ही कुछ ऎसी खामी है,जिसकी वजह से ये लड़ाकू विमान दुर्घटना का शिकार होते रहते हैं। कुछ समय पहले रक्षा मंत्रालय द्वारा यह भी कहा गया था कि इन विमानों को वायुसेना से हटाए जाएंगे। मिग 21 को सेवा से बाहर करने का काम 2017 में शुरू होगा। मिग 21 का स्थान लाइट कॉमबेट एयरक्रॉफ्ट (एलएसी) तेजस ले सकता है।

संकट आते ही बुर्का ओढ लेती है कांग्रेस

संकट आते ही बुर्का ओढ लेती है कांग्रेस
पुणे। गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को कांग्रेस और केन्द्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। पुणे में भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि कांग्रेस पर जब-जब संकट आता है वह सेक्युलरिज्म का बुर्का पहनकर बंकर में घुस जाती है। कांग्रेस की बीते 50 साल से बुर्का पहनकर बंकर में छिप जाने की चाल अब नहीं चलेगी। उसे देश में बढ़ रही महंगाई, बेरोजगारी, गरीबी पर जवाब देना ही होगा। कांग्रेस की नीति है चुनाव आने पर टुकड़े फेंकते रहो,वोट बटोर लो और फिर पांच साल आराम से काटो।


गरीबी दूर करने के वादे का क्या हुआ

मोदी ने कांग्रेस पर गरीबी दूर करने का वादा पूरा नहीं कर देश के लोगों को धोखा देने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि 1970 के दशक में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने गरीबी हटाओ का नारा दिया था। इंदिरा गांधी के 1971 के चुनाव में दिए गए नारे "गरीबी हटाओ" और बाद में उनके बेटे व पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी द्वारा इसका इस्तेमाल किए जाने की ओर इशारा करते हुए मोदी ने कहा कि 35 वर्ष पहले उन्होंने गरीबी उन्मूलन का वादा किया था। कोई उनसे पूछे कि उस वादे का क्या हुआ? मोदी ने कहा कि क्या यह धोखा नहीं है? भारत के गरीब उनकी मत पेटियां भरते रहे, और अब उन्होंने खुले तौर पर मान लिया है कि वे गरीबी नहीं हटा सकते।

शहजादे साहब गरीबों के घरों में जाते हैं

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी का नाम लिए बिना उन्होंने कहा कि शहजादे साहब गरीबों के घरों में जाते हैं तथा मीडिया को वह ध्वंसावशेष दिखाते हैं जहां कभी महल था। उन्होंने व्यंग्य किया कि शहजादे शायद यह कहना चाहते है कि देखो हमारे पुरखों ने क्या किया।

अर्थशास्त्री से अनर्थशास्त्री बन गए मनमोहन

भाजपा नेता ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर भी हमला बोला। मोदी ने कहा कि अर्थशास्त्र का विशेषज्ञ होने के बावजूद वह रूपए की कीमत में लगातार हो रही गिरावट को रोक नहीं पा रहे। राहुल गांधी का नाम लिए बगैर मोदी ने कहा कि "वारिस" गरीबों के घर में रात गुजारते हैं और मीडिया तथा विदेशियों को इसे "अतीत के हिस्से" कह कर दिखाते हैं, जब 35 साल पहले कांग्रेस ने "गरीबी हटाओ" का नारा दिया था।

मनमोहन सरकार को बेदखल कर देश बचाएं

मोदी ने यहां बीजे मेडिकल कॉलेज मैदान में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि देश की मौजूदा समस्याओं के लिये केन्द्र सरकार जिम्मेदार है तथा इस सरकार को बेदखल कर ही देश का उद्धार किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि देश की जनता केन्द्र में नई सरकार चाहती है क्योंकि मनमोहन सरकार ने महंगाई और भ्रष्टाचार को छोड़कर कुछ नहीं दिया।


बिल से खाना प्लेट में पहुंच जाएगा?

खाद्य सुरक्षा कार्यक्रम को लेकर मोदी ने कहा कि सरकार यह सोचती है कि खाद्य सुरक्षा बिल लाने से ही जरूरतमंद लोगों तक खाना पहुंच जाएगा। पुणे के फग्र्यूसन कॉलेज में छात्रों को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि दिल्ली की सरकार यह सोचती है कि खाद्य सुरक्षा बिल लाने से ही आपकी प्लेट में खाना पहुंच जाएगा। उन्होंने कहा कि दूसरों की सत्ता में रूचि है जबकि मेरी भारतीयों के सशक्तिकरण में दिलचस्पी है। गौरतलब है कि खाद्य सुरक्षा यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी का महत्वाकांक्षी कार्यक्रम है। खाद्य सुरक्षा बिल पर सहमति नहीं बनने के कारण कैबिनेट ने अध्यादेश लाने को मंजूरी दी थी।

"वेस्टर्न नहीं,मॉर्डन एजुकेशन चाहिए"

मोदी ने कहा कि हमारी शिक्षा मेन मेकिंग थी लेकिन उसे मनी मेकिंग बना दिया गया है। शिक्षा व्यवस्था की हालत पहले से बदतर हुई। जिस तरह अमरीका की शिक्षा व्यवस्था में सर्वागीण विकास के अवसर मिलते हैं उसी तरह हमारे गुरूकुलों में राजा और प्रजा को एक साथ शिक्षा प्राप्त करने की व्यवस्था थी लेकिन आज छात्रों को सर्वागीण विकास के लिए उचित शिक्षा नहीं मिल रही है।

मोदी ने कहा कि मैं सोशल मीडिया खासतौर पर टि्वटर पर बहुत एक्टिव हूं। सोशल मीडिया के जरिए देश के कोने-कोने के छात्रों का मुझसे संपर्क होता है। मैंने युवाओं से सुझाव मांगे थे। करीब 2500 युवाओं ने मुझे सुझाव भेजे। मेरे भाषण में कई विचार उन युवाओं के हैं। आगे भी मुझे आपका मार्गदर्शन चाहिए। उन्होंने कहा कि देश की 65 फीसदी जनसंख्या युवा है। यही देश और दुनिया को बहुत कुछ दे सकता है,लेकिन उन्हें सही मार्गदर्शन की जरूरत है।

युवाओं की राष्ट्र निर्माण में बहुत बड़ी भूमिका है। युवा देश के बारे में सोचता है। वह कुछ करना चाहता है। नौजवानों के पास सपने हैं,उमंग है लेकिन देश में निराशा का माहौल है। देश को इस माहौल से निकालना होगा। 120 करोड़ के देश में जब एक भी खिलाड़ी मेडल नहीं जीत पाता तो बहुत निराशा होती है। हमने अब तक अपनी युवा पीढ़ी को कोई अवसर नही दिया। युवाओं को आगे ले जाने के लिए सोच चाहिए।

1200 साल की गुलामी के बावजूद देश सीना तानकर खड़ा है। गुलामी के दौर में अंग्रेजों को ललकारने का साहस लोकमान्य बाल गंगाधकर तिलक ने दिखाया था। इस मंच से मैं राजनितिक बयान नहीं देना चाहता हूं लेकिन हमें यह सोचना होगा कि क्या हमने अपने पूर्वजों के सपनों को पूरा किया है।

कांग्रेस ने दी तीखी प्रतिक्रिया

मोदी के "बुर्के"वाले ताने पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने तीखी प्रतिक्रिया दी। संसदीय कार्य राज्य मंत्री राजीव शुक्ला ने मोदी के बयान को संविधान के खिलाफ बताया। शुक्ला ने कहा कि अगर मोदी को सेक्युलरिज्म शब्द पर आपत्ति है तो फिर उन्हें संविधान पर भी आपत्ति होगी।

कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने मोदी को फेंकू बताते हुए कहा कि कॉमनवेल्थ पर वे सवाल उठा रहे हैं जबकि आप इसमें भाग ले चुके हैं। किसी भी देश से पूछ लिजिए वह इसकी तारीफ करेगा।

कांग्रेस नेता शकील अहमद ने ट्वीट कर कहा कि सेक्युलरिज्म का बुर्का बीजेपी की सांप्रदायिकता से कहीं बेहतर है। सांप्रदायिकता देश को बांटने का काम करती है।

नोपाट गांव में मिला जिंदा हैंड ग्रेनेड

नोपाट गांव में मिला जिंदा हैंड ग्रेनेड 

गडरा रोड (बाड़मेर)त्न सीमावर्ती गांव नोपाट में रविवार को एक जिंदा हैंड ग्रेनेड मिला। खेत में जुताई करने के दौरान ग्रेनेड दिखाई दिया। गडरा रोड थानाधिकारी चुन्नीलाल ने बताया कि नोपाट गांव मं महिपालसिंह पुत्र हाकमसिंह के खेत में ट्रैक्टर से जुताई की जा रही थी। इसी दौरान हैंड ग्रेनेड जमीन से बाहर निकल आया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना सीमा सुरक्षा बल और पुलिस को दी। इस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ग्रेनेड को सुरक्षित स्थान पर रखवाया है। हैंड ग्रेनेड बहुत पुराना बताया जा रहा है और इस पर जंग भी लगा हुआ है। पुलिस ने सेना को इसकी जानकारी दे दी है। संभवतया अहमदाबाद से सेना की टीम आकर हैंड ग्रेनेड को निष्क्रिय करेगी।

'सामाजिक उत्थान के लिए शिक्षा जरूरी'


'सामाजिक उत्थान के लिए शिक्षा जरूरी' 



बाड़मेर



आईएएस में नवचयनित प्रतिभाओं ने जिले का नाम रोशन किया है। सामाजिक विकास के लिए शिक्षा का विकास जरूरी है। यह बात जांगिड़ समाज की ओर से रविवार को विश्वकर्मा नगर सफेद आकड़ा में आईएएस में नवचयनित शंकरलाल एवं अशोक सुथार के अभिनंदन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक मेवाराम जैन ने कही। इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी। साथ ही उन्होंने 5 लाख रुपए सामुदायिक भवन के लिए एवं नगरपरिषद सभापति उषा जैन ने परिषद की ओर से 5 लाख रुपए देने की घोषणा की। उषा जैन ने कार्यक्रम में बालिका शिक्षा का महत्व बताया।

तमिलनाडु पुलिस एडीजी सांगाराम जांगिड़ ने कहा कि प्रतिभाओं को सम्मानित करने से युवाओं को प्रेरणा मिलती है। उचित मार्गदर्शन प्राप्त कर वे अपना कॅरियर बनाए। कोटा कलेक्टर जोगाराम जांगिड़ ने कहा कि युवाओं को किसी भी बाधाओं से नहीं डरना चाहिए। लक्ष्य प्राप्ति के लिए कड़ी मेहनत कर आगे बढऩा चाहिए। सिवाना एसडीएम गोमती शर्मा ने समाज के युवाओं से आह्वान किया कि अपनी बच्चियों को आगे बढऩे का अवसर देने के साथ ही उन्हें उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित करें। कार्यक्रम में भामाशाह का सम्मान एवं सामुदायिक भवन का शिलान्यास किया गया।

कार्यक्रम में अशोक सुथार, शंकरलाल ने कहा कि उचित मार्गदर्शन एवं योजनाबद्ध तरीके से तैयारी करने पर सफलता अवश्य मिलती है। जीतमल सुथार, नैनसिंह चौहान, गेमराराम सुथार, मोहनजी पाराशर ने विचार व्यक्त किए। शंकरलाल के अभिनंदन पत्र का वाचन डॉ.हुकमाराम सुथार ने किया।

अशोक सुथार के अभिनंदन पत्र का वाचन नींबाराम जांगिड़ ने किया। हरीश आर मारुड़ी, जिलाध्यक्ष हेमंत कुमार जांगिड़, विश्वकर्मा नगर की जांगिड़ समाज के अध्यक्ष धन्नाराम, उपाध्यक्ष तुलसाराम कुलरिया, ओमप्रकाश जांगिड़, सचिव रतनलाल, रेवंतसिंह चौहान, माधोसिंह राजपुरोहित, सरपंच ढेली देवी, जांगिड़ जागृति के अध्यक्ष राजेंद्र जांगिड़, सचिव भुराराम, हरीश जांगिड़ व सतीश धीर भी मौजूद थे।

कल जिले में प्रवेश करेगी सुराज संकल्प यात्रा

कल जिले में प्रवेश करेगी सुराज संकल्प यात्रा 



बाड़मेर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वसुंधरा राजे की सुराज संकल्प यात्रा मंगलवार को जिले में प्रवेश करेगी। इसको लेकर भाजपाईयों ने जनसंपर्क में पूरी ताकत झोंक दी है। सभाओं में ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाने के भाजपा पदाधिकारी, टिकट के दावेदार और कार्यकर्ता डोर-टू-डोर पहुंच रहे हैं। रविवार को नेताओं ने आदर्श स्टेडियम में 16 जुलाई को होने वाली सभा की तैयारियों का जायजा लिया। 

महिलाओं ने किया शहर में जनसंपर्क: अलवर विधायक बनवारीलाल ने वार्ड संख्या- 22 में महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं को जनसंपर्क के लिए रवाना किया। भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य डॉ.प्रियंका चौधरी तथा अन्य कार्यकर्ताओं ने पीले चावल बांटे। भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष यशपाल जाट ने विभिन्न गांवों में प्रचार किया। रणवीर भादू ने शहर में घर-घर जाकर पीले चावल बांटे। इसी तरह, राजपूत युवा संगठन प्रदेशाध्यक्ष गोपालसिंह ओला, भवानीसिंह आदि ने जनसंपर्क किया।

भाजपा एससी मोर्चा करेगा स्वागत: भाजपा एससी मोर्चा जिलाध्यक्ष मोहनलाल कुर्डिया के नेतृत्व में अंबेडकर सर्किल पर 17 जुलाई को सुबह 10 बजे वसुंधरा राजे का स्वागत किया जाएगा। मोर्चा के जिला महामंत्री पदमाराम जयपाल ने बताया कि यहां पर वसुंधरा अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेगी।

गहलोत आज बाड़मेर आएंगे: ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष जनार्दनसिंह गहलोत, जिला महामंत्री ईश्वरसिंह जसोल दो दिवसीय दौरे पर बाड़मेर व शिव में सुराज यात्रा के दौरान वसुंधरा राजे के साथ रहेंगे। जिला युवा सह प्रवक्ता लक्ष्मणसिंह सोढ़ा ने बताया कि गहलोत का रावणा राजपूत छात्रावास में सोमवार दोपहर 12 बजे स्वागत किया जाएगा।

अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री पहुंचे: कांग्रेस ने आजादी के बाद से ही अल्पसंख्यकों को जीवन की मुख्य धारा से पीछे रख समुदाय के हितों के साथ कुठाराघात किया है। यह बात भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे के राष्ट्रीय महामंत्री सलावत खान ने सुराज संकल्प यात्रा से पूर्व मोर्चे की अहम बैठक में कही। इस दौरान हज बोर्ड के पूर्व चेयरमैन फिरोज खान, मोर्चे के प्रदेश उपाध्यक्ष अब्दुल सतार, प्रदेश मंत्री बिलाल खान ने भी अपनी बात कही।

ब्राह्मण समाज ने की दावेदारी: राजस्थान ब्राह्मण महासभा के संभागीय संगठन मंत्री अंबालाल अलबेला ने बताया कि सुराज यात्रा के दौरान प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्यामदास दुलानी ब्राह्मण महासभा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल राजे से मिल कर विधानसभा चुनाव में जिले की किसी एक ब्राह्मण विधानसभा क्षेत्र से टिकट देने की दावेदारी पेश करेगा।

ग्रामीण क्षेत्रों में जनसंपर्क तेज

शिव. यात्रा प्रभारी राजेंद्र भादू व पूर्व विधायक डॉ. जालमसिंह रावलोत तथा पूर्व पालिकाध्यक्ष बलराम प्रजापत, व कोटड़ा सरपंच ईश्वरसिंह ने कार्यकर्ताओं के साथ टीम बनाकर अनेक गांवों का दौरा किया। महिला मोर्चा की डॉ. सुमन कंवर के नेतृत्व में हड़वेचा, हड़वा, नागदड़ा गांवों का दौरा कर महिलाओं को यात्रा में आने का न्यौता दिया। राजेंद्रसिंह भिंयाड़, शक्तिदान, भोमसिंह, नरेंद्रसिंह आदि ने भी गांवों का दौरा किया।

सिणधरी. भाजपा मंडल महामंत्री जबरसिंह महेचा व पूर्व मंडल अध्यक्ष पारस खंडेलवाल, जयराम प्रजापत, गोरधनसिंह ने डंडाली, करना, भूंका भगतसिंह, खारा महेचान, होडू, कमठाई इत्यादि क्षेत्र का दौरा कर सुराज यात्रा को सफल बनाने का आह्वान किया। गुड़ामालानी क्षेत्र के धोरीमन्ना में 17 जुलाई को सुराज यात्रा को लेकर लादूराम विश्नोई ने पायला कला, कौशलू, निंबलकोट सहित विभिन्न गांवों का दौरा कर जनसंपर्क किया।

सफी खां ने गांवों का दौरा किया

बाड़मेर. भाजपा नेता सफी खां शम्मा ने सुराज संकल्प यात्रा को लेकर रविवार को कई गांवों का दौरा कर लोगों से रूबरू हुए। इस दौरान उनके साथ शिव के यात्रा प्रभारी कैलाश यादव भी साथ रहे। उन्होंने कानासर, उण्डू, जोरानाड़ा, नागड़दा, आरंग, धारवी, अचलाणी सहित कई गांवों का दौरा किया।

भाजयुमो की बैठक में आमसभा को सफल बनाने का आह्वान

गुड़ामालानी. कस्े के गायत्री मंदिर में भाजयुमो धोरीमन्ना मंडल कार्यकर्ताओं की बैठक रविवार को भाजपा नेता एल.आर विश्नोई, प्रदेश मंत्री अमरु विश्नोई की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में विश्नोई ने कार्यकर्ताओं से सक्रिय होकर सुराज यात्रा को सफल बनाने का आह्वान किया।

चौहटन. मुख्यालय पर 17 जुलाई को आयोजित होने वाली सुराज संकल्प यात्रा की सभा को सफल बनाने के लिए तरुण राय कागा ने लीलसर, भूणिया सहित दर्जनों गांवों का दौरा किया। भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष आदूराम मेघवाल ने सावलोर, तारातरा, पनोणियों का तला में जनसंपर्क किया। शिव विधानसभा क्षेत्र में दशरथ माहेश्वरी ने दर्जनों गांवों का दौरा किया।

करंट से तीन जनों की मौत, चार झुलसे

करंट से तीन जनों की मौत, चार झुलसे
नागौर। नागौर जिले में अलग-अलग स्थानों पर करंट लगने से तीन जनों की मौत हो गई तथा चार जने झुलस गए। भावण्डा थाना क्षेत्र में शनिवार रात करंट की चपेट में आने से एक खलासी की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार उत्तरप्रदेश जिला झांसी के छनिया निवासी केशवचंद पुत्र उमाशंकर मिश्रा ने मर्ग दर्ज कराया कि 13 जुलाई को रात साढ़े 8 बजे मानकपुर लीज एरिया मे ट्रक को चूना कली से भरकर भट्टे से बाहर लेकर आए।

इस दौरान उत्तरप्रदेश जिला झांसी के बरवा सांभर निवासी खलासी डमरू (65) पुत्र बारेलाल दीमर रस्सा और तिरपाल करने के लिए ट्रक पर चढ़ा। इस दौरान ऊपर 11 केवी तार की चपेट में आने से करंट लगने के कारण उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया है। खबर लिखे जाने तक मृतक के परिजन नहीं पहुंचे। आगे की कार्रवाई परिजन आने के बाद ही सुनिश्चत की जाएगी।

मौलासर/कुचामनसिटी. उधर मौलासर थाने के भदलिया गांव में शनिवार रात्रि बैंडपार्टी का वाहन हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया। इससे करंट से दो बैंडकर्मियों की मौत हो गई, जबकि चार अन्य झुलस गए। उन्हें कुचामनसिटी के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनकी हालत में सुधार है।

पुलिस के अनुसार चितावा क्षेत्र की बैंडपार्टी के सदस्य शेषमा का बास निवासी इकबाल खां (30) पुत्र पूरेखां, पांचवा निवासी फारूख (17) पुत्र निजाम, पांचवा निवासी शकील (22) पुत्र हकीम, पीसांगन के सेपरा निवासी साबुलनाथ (18) पुत्र गुलाबनाथ, परबतसर के छोटी सराधना निवासी कानानाथ (18) पुत्र सत्यानाथ एवं कुचामनसिटी निवासी शबीर पुत्र रफीक रात्रि में करीब साढ़े 10 बजे पांचवा गांव में विवाह समारोह निपटाकर पिकअप गाड़ी में बैठकर रवाना हुए।

इस दौरान बिजली के झूलते तार पिकअप को छू गए। और वाहन में करंट दौड़ गया। करंट से इकबाल तथा फारूख की मौके पर ही मौत हो गई तथा शेष अन्य झुलस गए। उन्हें तत्काल कुचामन के राजकीय चिकित्सालय ले जाया गया।

मांगलिक कार्य में मचा कोहराम
वाहन में करंट दौड़ते ही चारों तरफ चीखें सुनाई देने लगी। शोर सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए। घटना की जानकारी मिलने पर मौलासर थाना पुलिस मौके पर पहंुची तथा करंट से झुलसे बैंडपार्टी सदस्यों को कुचामन के सरकारी अस्पताल में पहंुचाया। जहां चिकित्सकीय जांच के दौरान इकबाल एवं फारूख को मृत घोषित कर दिया गया। अन्य उपचाररत हैं। थानाधिकारी दिलीप सोनी ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद दोनों शव परिजन को सौंप दिए गए हैं। घटना की जानकारी मिलने के बाद कुचामनसिटी अस्पताल मे घायलों के परिजन एवं उनके रिश्तेदार काफी संख्या में पहुंच गए। इससे अस्पताल में काफी भीड़ नजर आई।

रविवार, 14 जुलाई 2013

उम्र से दि‍खेंगे सात साल कम, बस रोजाना करना होगा ये काम

चि‍र यौवन की चाहत और हमेशा जवान दि‍खने की ख्‍वाहि‍श कि‍से नहीं होती। बहुत से लोग इसके लि‍ए हर साल लाखों रुपये क्रीम-पाउडर और फेशि‍यल से लेकर अपनी सर्जरी तक करा डालते हैं। वैज्ञानि‍कों का मानना है कि इससे कोई खास फर्क नहीं पड़ने वाला। ब्रि‍टेन के डा.डेवि‍ड वीक्‍स ने चि‍र यौवन के राज पर रि‍सर्च की। रिसर्च के मुताबि‍क अगर रोजाना सेक्‍स कि‍या जाए तो महि‍ला व पुरुष दोनों ही पांच से सात साल छोटे दि‍खेंगे। सहवास की वजह से शरीर से वह हार्मोन नि‍कल जाते हैं जो शरीर को उम्रदराज बनाते हैं।
उम्र से दि‍खेंगे सात साल कम, बस रोजाना करना होगा ये काम
58 वर्ष के डा.डेवि‍ड ने दस साल तक इस रि‍सर्च में वि‍भि‍न्‍न आयुवर्ग के हजारों पुरुष व महि‍लाओं पर अध्‍ययन कि‍या। इनमें 40 ये 50 वर्ष के लोग ज्‍यादा जवान दि‍खे। उनका कहना था कि वह हफ्ते में तीन बार शारीरि‍क संबंध बनाते हैं। डा.डेवि‍ड का कहना है कि संबंधों से मि‍ला आनंद युवावस्‍था को बचाए रखने में एक बड़ा कारक है। मई में ब्रि‍टि‍श साइकोलॉजि‍कल सोसायटी में लेक्‍चर के दौरान डा.डेवि‍ड ने इस रि‍सर्च के बारे में तफसील से बयान कि‍या।

उन्‍होनें बताया कि शारीरि‍क संबंध बनाने के दौरान भावनाओं का आवेग बताता है कि संबंध बनाने वालों की सेहत अच्‍छी है या खराब। वह युवा हैं या बुजुर्ग हो चले हैं। 1997 में दि‍ल की बीमारि‍यों पर हुई एक रि‍सर्च में पाया गया कि उन लोगों में मृत्‍यु की संभावना पचास फीसद कम पाई गई, जि‍नका शारीरि‍क संबंधों के दौरान भावनाओं का आवेग उच्‍चतम स्‍तर पर रहता है। वह हफ्ते में दो या उससे ज्‍यादा बार शारीरि‍क संबंध बनाते हैं। वहीं उन लोगों में मृत्‍यु की संभावना तुलनात्‍मक रूप से ज्‍यादा पाई गई, जो ऐसा नहीं कर पाते हैं या नहीं करते हैं।

तिंवरी एसबीबीजे शाखा प्रबंधक पर दुष्कर्म का मामला दर्ज



मथानिया. मथानिया पुलिस थाना में भारतीय स्टेट बैंक बीकानेर एंड जयपुर तिंवरी के शाखा प्रबंधक के खिलाफ न्यायालय के आदेश पर बलात्कार का मामला दर्ज हुआ। गौरतलब है कि बलात्कार का आरोप लगाने वाली महिला के ससुर कानाराम के बैंक में बकाया चल रहे 5 लाख 40 हजार रुपए की वसूली के रोड़ा एक्ट के तहत 4 जुलाई को नोटिस देने घर गए बैंक मैनेजर के साथ हुई मारपीट का मामला भी मथानिया थाना में दर्ज है।

मथानिया के सहायक थानाधिकारी लूणाराम मेघवाल ने बताया कि क्षेत्र के तिंवरी गांव की एक विवाहिता ने न्यायालय इस्तगासा से मामला दर्ज कराया कि 4 जुलाई को सुबह 11 बजे के करीब उसका पति व तीनों बच्चे घर पर नहीं थे। ऐसे में एक गाड़ी में सवार होकर तिंवरी एसबीबीजे शाखा प्रबंधक महेश कुमार पुत्र बलदेव सिंह उसके घर के आगे आकर गाड़ी का हॉर्न बजाने लगे। विवाहिता ने घर से बाहर आकर बैंक मैनेजर को बताया कि घर में कोई नहीं है, ऐसा कहकर घर में चली गई।

तभी मैनेजर महेश कुमार ने घर में घुसकर महिला के साथ दुष्कर्म किया। महिला के चिल्लाने पर पड़ोसी आसूराम, अशोक वहां आ गए। पुलिस ने शाखा प्रबंधक के खिलाफ विवाहित के साथ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। इधर, शाखा प्रबंधक का कहना है कि मुझे झूठा फंसाया जा रहा है। जिस दिन में वसूली के नोटिस देने घर गया, उस दिन बैंक व उपखंड कोर्ट के लोग मेरे साथ थे।

कुत्ता भौंका तो महिला पर दाग दी गोली

कुत्ता भौंका तो महिला पर दाग दी गोली

फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में एक महिला को कुत्ते को बचाना इतना महंगा पड़ा कि दबंगों ने तमंचे से फायर कर दिया। गोली महिला को लगी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं पास में ही खड़ी मृत महिला की बहू भी गोली लगने से घायल हो गई जिसे उपचार के लिए आगरा रैफर किया गया है।

सिरसागंज के गांव भारौल निवासी सुमित पुत्र राजकुमार उर्फ राजू अपने दोस्त प्रमोद पुत्र हरीशंकर से मिलने के लिए शिकोहाबाद के गांव चितावली आया हुआ था। जैसे ही सुमित अपने दोस्त के घर पहुंचने वाला था कि तभी रास्ते में उस पर एक कुत्ता भौंकने लगा। सुमित ने कुत्ते के पास खड़ी चितावली निवासी अशर्फी देवी और उसकी पुत्रबधू सुर्मिला ने कुत्ते को भौंकने से रोकने के लिए कहा।

महिला द्वारा कुत्ते को जानवर बताते हुए बचकर निकल जाने की बात कही तो युवक बौखला गया और उसने कुत्ते पर तमंचे से फायर कर दिया। कुत्ता तो बचकर भाग गया लेकिन गोली महिला व उसकी पुत्रवधू को लगी जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई जवकि उसकी पुत्रवधू गम्भीर रू प से घायल हो गई।

घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी भागने का प्रयास करने लगा। भीड़ ने उसे पकड़कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ग्रामीणों की सहायता से आननफानन में घायल को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लेकर आए। जहां उसकी हालत को नाजुक देख चिकित्सकों ने उसे आगरा के लिए रैफर कर दिया।