सोमवार, 15 जुलाई 2013

करंट से तीन जनों की मौत, चार झुलसे

करंट से तीन जनों की मौत, चार झुलसे
नागौर। नागौर जिले में अलग-अलग स्थानों पर करंट लगने से तीन जनों की मौत हो गई तथा चार जने झुलस गए। भावण्डा थाना क्षेत्र में शनिवार रात करंट की चपेट में आने से एक खलासी की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार उत्तरप्रदेश जिला झांसी के छनिया निवासी केशवचंद पुत्र उमाशंकर मिश्रा ने मर्ग दर्ज कराया कि 13 जुलाई को रात साढ़े 8 बजे मानकपुर लीज एरिया मे ट्रक को चूना कली से भरकर भट्टे से बाहर लेकर आए।

इस दौरान उत्तरप्रदेश जिला झांसी के बरवा सांभर निवासी खलासी डमरू (65) पुत्र बारेलाल दीमर रस्सा और तिरपाल करने के लिए ट्रक पर चढ़ा। इस दौरान ऊपर 11 केवी तार की चपेट में आने से करंट लगने के कारण उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया है। खबर लिखे जाने तक मृतक के परिजन नहीं पहुंचे। आगे की कार्रवाई परिजन आने के बाद ही सुनिश्चत की जाएगी।

मौलासर/कुचामनसिटी. उधर मौलासर थाने के भदलिया गांव में शनिवार रात्रि बैंडपार्टी का वाहन हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया। इससे करंट से दो बैंडकर्मियों की मौत हो गई, जबकि चार अन्य झुलस गए। उन्हें कुचामनसिटी के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनकी हालत में सुधार है।

पुलिस के अनुसार चितावा क्षेत्र की बैंडपार्टी के सदस्य शेषमा का बास निवासी इकबाल खां (30) पुत्र पूरेखां, पांचवा निवासी फारूख (17) पुत्र निजाम, पांचवा निवासी शकील (22) पुत्र हकीम, पीसांगन के सेपरा निवासी साबुलनाथ (18) पुत्र गुलाबनाथ, परबतसर के छोटी सराधना निवासी कानानाथ (18) पुत्र सत्यानाथ एवं कुचामनसिटी निवासी शबीर पुत्र रफीक रात्रि में करीब साढ़े 10 बजे पांचवा गांव में विवाह समारोह निपटाकर पिकअप गाड़ी में बैठकर रवाना हुए।

इस दौरान बिजली के झूलते तार पिकअप को छू गए। और वाहन में करंट दौड़ गया। करंट से इकबाल तथा फारूख की मौके पर ही मौत हो गई तथा शेष अन्य झुलस गए। उन्हें तत्काल कुचामन के राजकीय चिकित्सालय ले जाया गया।

मांगलिक कार्य में मचा कोहराम
वाहन में करंट दौड़ते ही चारों तरफ चीखें सुनाई देने लगी। शोर सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए। घटना की जानकारी मिलने पर मौलासर थाना पुलिस मौके पर पहंुची तथा करंट से झुलसे बैंडपार्टी सदस्यों को कुचामन के सरकारी अस्पताल में पहंुचाया। जहां चिकित्सकीय जांच के दौरान इकबाल एवं फारूख को मृत घोषित कर दिया गया। अन्य उपचाररत हैं। थानाधिकारी दिलीप सोनी ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद दोनों शव परिजन को सौंप दिए गए हैं। घटना की जानकारी मिलने के बाद कुचामनसिटी अस्पताल मे घायलों के परिजन एवं उनके रिश्तेदार काफी संख्या में पहुंच गए। इससे अस्पताल में काफी भीड़ नजर आई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें