बुधवार, 10 जुलाई 2013

राजस्थानी युवक को बंदी बना पत्नी से रेप

राजस्थानी युवक को बंदी बना पत्नी से रेप
झालावाड़। राजस्थान के झालावाड़ा स्थित कोलूपुरा गांव की एक दंपती के साथ मध्यप्रदेश के गुना जिले में दुराचार का मामला सामने आया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार अज्ञात युवकों ने जिले के बमोरी थाना इलाके में पति को बंदी बना उसकी पत्नी से दुष्कर्म किया और फिर मौके से फरार हो गए। पुलिस मामला दर्ज कर अब आरोपियों की तलाश में जुटी है।

सूत्रों के अनुसार राजस्थानी युवक और उसकी पत्नी वहां एक धार्मिक स्थल पर दर्शन कर लौट रहे थे। बमोरी थाना इलाके के हमीरपुर गांव के वन क्षेत्र में दो मोटर साइकिलों पर आए चार युवकों ने उनका रास्ता रोका और युवक को बंदी बना लिया। आरोपियों में से एक ने पति की मौजूदगी में महिला के साथ दुष्कर्म को अंजाम दिया।

पुलिस से बुधवार को मिली जानकारी के अनुसार ने आरोपी दुष्कर्म की शिकायत न करने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। घटना के बाद पीडित दंपति की शिकायत के बाद पुलिस ने प्रकरणदर्ज कर आरोपियों की तलाश शरू कर दी है।

"नेताजी"के खिलाफ बलात्कार का मुकदमा

"नेताजी"के खिलाफ बलात्कार का मुकदमा
बहराइच। उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले के देहात कोतवाली पुलिस ने बुधवार को एक ऎसे शख्स को पकड़ा है जो अपने आपको प्रियंका राहुल ब्रिगेड का प्रदेश अध्यक्ष बता रहा है। इसके साथ संदिग्ध हालत में एक लड़की भी पकड़ी गई है जिसका आरोप है कि "नेताजी" ने काम कराने का झांसा देकर उसका दो दिन दैहिक शोषण किया है।

पकडे गए व्यक्ति के पास से लेटर हेड व विजिटिंग कार्ड बरामद हुआ है जिसमें उसे प्रियंका राहुल ब्रिगेड का प्रदेश अध्यक्ष बताया गया है। पूरी रात की पूछताछ के बाद पुलिस इस नतीजे पर पहुंची की महिला के आरोप सही हैं इसलिए नेताजी के खिलाफ बलात्कार का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और पुलिस ने लड़की को डाक्टरी जांच के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।

पुलिस ने बताया कि 45 वर्षीय सादात अहमद निवासी लक्ष्मनपुर थाना रिसिया को 26 वर्षीय युवती के साथ पकड़ा गया है। युवती ने बताया कि वह पयागपुर क्षेत्र के शिवसंत पुरवा की निवासी है। सादात ने उसे नौकरी दिलाने के बहाने दो दिन तक उसका दैहिक शोषण किया है और उसके 1500 रूपए भी लिए हैं।

पूछताछ के दौरान सादात ने बताया कि वह प्रियंका राहुल ब्रिगेड का प्रदेश अध्यक्ष है। उसके पास से लेटर हेड व विजिटिंग कार्ड बरामद हुआ है जिसमें उसे प्रियंका राहुल ब्रिगेड का प्रदेश अध्यक्ष बताया गया है। उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

यहा है तालीम के साथ कुदरत को सहेजने की सीख


यहा है तालीम के साथ कुदरत को सहेजने की सीख 
- पोधो को बचाने की अनूठी पहल 
- पोधो के बच्चे बांध रहे हे रक्षा सूत्र 

बाड़मेर  बाड़मेर में जिस तेजी से विकास हुआ है उतनी तेजी से कुदरत से आम आदमी दूर होता जा रहा है इन सरेसारे  हालातो से दूर बाड़मेर के एक छोटे से गाव जुनेजो की बस्ती में एक मदरसे के प्रबंधको  का लिया गया एक नेक फेसला पर्यावरण सरक्षण में महती अदा कर रहा है . एक दर्जन बच्चो के साथ एक साल पहले शुरू हुए यहा  के मदरसे में आज बच्चो का आंकड़ा सॊ के करीब पहुच गया है जिसमे आधे से ज्यादा बालिकाए है . तालीम के साथ साथ इस मदरसे के प्रबंधको ने बच्चो को कुदरत से जोड़ने के लिए एक रास्ता निकल हर बच्चे से पोधो के रक्षा सूत्र बंधाये गए और बच्चो को उन पोधो को सहेज कर रखने का प्रण लिया गया . अपने आप में बच्चो का पोधो से सीधा आत्मीय जुडाव बंधने के लिए रक्षा सूत्रों का इस्तेमाल किया गया . मदरसा फेजे जकारिया के प्रबंधक कायम्दीन  जुनेजा बताते है की गाव में बालिकाओ की तालीम के स्तर में सुधर के लिए इस मदरसे की जरूरत महसूस की गई और इसकी शुरुवात हुई लेकिन बाद में इस बात को भी महसूस किया गया की बच्चो में पढाई के शुरुवाती स्तर में ही कुदरत के प्रति  दोस्ताना रिश्ते को पैदा कर लिया जाये तो यह रिश्ता बड़े होने के साथ साथ और प्रगाढ़ हो जायेगा इसे में यह पर एक साथ सेकड़ो पोधो को लगाया गया और बच्चो को उन पोधो की रक्षा के का प्रण  दिलाने के लिए उनके रक्षा सूत्र बंधवाये गये . आज वह सभी पोधे जिन्दा है और बच्चे हर रोज उन पोधो की समुचित देखभाल करते है  . इसी मदरसे में पढने वाली हाजरा  बनो , जुबेदा और आयशा बताती है की जब किसी की रक्षा के लिए प्रण ले लिया जाता है तो उसे बचना हमारा फर्ज बनता है इसे में बात जब गाव में हरियाली बढ़ाने वाले पोधो की हो तो भला कदम पीछे केसे करे . गाव में इस मदरसे की शुरुवात के बाद तालीम के ग्राफ में बढ़ोतरी हुई है वही  इस मदरसे के प्रबंधको का एक फेसला आज सेकड़ो बच्चो को सीधे तोर से कुदरत से जोड़ चुकी है . 
रौशनी बनी प्रेरणा, मुमताज बनी मिशाल 

शिव तहसील के छोटे से गाव जुनेजो की बस्ती में हर रेगिस्तानी गाव की तरह समस्याए है यहा  पर तालीम का ग्राफ काफी नीचे निचे है लेकिन बालिका शिक्षा के नाम को लेना भी मानो  यह गुनाह मन जाता था ऐसे  में साल 2010 में इसी गाव की रौशनी और मुमताज ने पहली बार गाव से बाहर कदम रख कर 12 की पढाई पूरी की . इन दोनों बालिकाओ की इसी जज्बे को गाव वालो ने  प्रेरणा और मिशल बताया . यही वजह रही की जहा  बालिकाओ के तालीम पर नाराजगी का माहोल था वह बालिकाओ के लिए मदरसे की बात पहले कागजो और आज धरा पर उतरी नजर आ रही है . 

इस मानसून सेकड़ो का लक्ष्य 

मदरसा फेजे जकारिया जुनेजो की बस्ती के प्रबंधक कायम्दीन जुनेजा इस मानसून में अपने मदरसे के परिसर के आलावा आस पास के इलाके में सेकड़ो पोधों को लगाने की मंशा रखते है . वह बताते है की इस बार भी पोधो के साथ बच्चो का नाता रहेगा . उन्हें उम्मीद है की कोई संगठन या व्यक्ति उनके इस नेक मकसद में मदरसे की मदद जरुर करेगा 

गिरफ्तार हो सकते हैं आसाराम बापू



गिरफ्तार हो सकते हैं आसाराम बापू
मुजफ्फरपुर। बिहार के मुजफ्फरपुर की कोर्ट ने संत आसाराम बापू की गिरफ्तारी के लिए बुधवार को बॉडी वांरट जारी किया। दिल्ली में गैंग रेप की शिकार स्टूडेंट को लेकर बापू ने कथित रूप से आपत्तिजनक बयान दिया था। इसको लेकर उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई थी। उसी शिकायत पर सुनवाई करते हुए चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट एसपी सिंह ने बापू के खिलाफ वारंट जारी किया।

वारंट इसलिए जारी किया क्योंकि बापू न तो अदालत में व्यक्तिगत रूप से पेश हुए और न ही उन्होंने व्यक्तिगत पेशी से छूट के लिए याचिका दाखिल की। कोर्ट ने व्यक्तिगत रूप से पेश होने के लिए बापू को दो बार समन जारी किया था। कोर्ट ने दिल्ली के पुलिस कमिश्नर को निर्देश दिया है कि वह 12 अगस्त को मामले पर अगली सुनवाई से पहले वारंट तामिल करवाएं।

याचिका वकील सुधीर कुमार ने दाखिल की थी। उन्होंने आरोप लगाया था कि बापू ने कथित रूप से बयान दिया था कि दिल्ली गैंग रेप की शिकार लड़की आरोपियों को भाई बना लेती और उनसे रहम की भीख मांग लेती तो उसकी जान बच सकती थी। पटना हाईकोर्ट के वकील आरआरके पांडे के मुताबिक बॉडी अरेस्ट वांरट जारी करने का मतलब है कि बापू को गिरफ्तार करना होगा और उन्हें अदालत में पेश करना होगा। बॉडी वारंट गैर जमानती वारंट से अलग है।

मर्जी से सेक्स के लिए पत्नी की उम्र 15 से 18 करने पर केंद्र को नोटिस

नई दिल्ली. सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को केंद्र सरकार को नोटिस जारी किया है। कोर्ट ने यह नोटिस एक जनहित याचिका के बाद जारी किया है। जनहित याचिका में किसी भी शादीशुदा महिला के लिए अपनी इच्छा से पति के साथ सेक्स करने के लिए न्यूनतम 18 साल की उम्र तय करने की मांग की गई है। जनहित याचिका में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 375 में संशोधन किए जाने की मांग की गई है। इस धारा के मुताबिक अगर कोई पुरुष अपनी पत्नी के साथ शारीरिक संबंध बनाता है तो वह बलात्कार नहीं माना जाएगा बशर्ते पत्नी की उम्र कम से कम 15 साल हो। यह जनहित याचिका आईथॉट नाम के एक एनजीओ ने दाखिल की है।
मर्जी से सेक्स के लिए पत्नी की उम्र 15 से 18 करने पर केंद्र को नोटिस
गौरतलब है कि भारत में शादी के लिए लड़की की उम्र कम से कम 18 और लड़के की 21 होनी चाहिए। साथ ही कोर्ट ने कई मामलों में बीवी की मर्जी के खिलाफ सेक्स किए जाने को रेप माना है।

जेल से नेता नहीं लड़ सकते चुनाव

जेल से नेता नहीं लड़ सकते चुनाव
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव सुधार को लेकर बुधवार को एतिहासिक फैसला दिया। कोर्ट ने आदेश दिया है कि कोई भी नेता अब जेल से चुनाव नहीं लड़ सकता। अदालत से दोषी करार दिए जाने वाले विधायकों और संसादों को अयोग्य घोषित किया जाना चाहिए।

कोर्ट ने कहा कि जिस दिन ट्रायल कोर्ट किसी विधायक या सांसद को दोषी करार देगी उसी दिन से वह चुनाव लड़ने के लिए अयोग्य घोषित हो जाएगा। कोर्ट के इस फैसले से उन नेताओं को तगड़ा झटका लगा है जिनको आपराधिक मामलों में सजा हो चुकी है और जेल की हवा खा रहे हैं।

हवा चैक करते तीन युवकों की मौत

हवा चैक करते तीन युवकों की मौत
जयपुर। बीती रात जयपुर-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या- 8 स्थित कोटपूतली के पनीआला थाना इलाके में ट्रक के टायरों की हवा चैक कर रहे तीन युवकों को ट्रोले ने कुचल दिया। घटना में ट्रक मालिक व चालक की मौके पर ही मौत हो गई,जबकि खलासी को स्थानीय राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है,उसकी हालत गंभीर है।

घटना के बाद पुलिस ने नाकाबंदी कर ट्रोले को जब्त कर लिया,जबकि चालक फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी चालक की तलाश शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार बजरी से भरे एक ट्रक में सवार होकर कल्याणपुरा कोटपूतली निवासी रामशरण गुर्जर(24),नीम का थाना निवासी चालक गिरवर सिंह (23) व खलासी अरविंद सिंह दिल्ली की ओर जा रहे थे। कोटपूतली के गांव मलपुरा पर ट्रक सवार तीनों युवक ट्रक के टायरों की हवा चैक कर रहे थे। इसी दौरान पीछे से आए ट्रोले ने तीनों को कुचल दिया और फरार हो गया।

पुलिस ने तीनों घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया,यहां ट्रक मालिक रामशरण और चालक गिरवर को मृत घोçष्ात कर दिया गया। जबकि गंभीर रूप से घायल अरविंद का इलाज जारी है। पुलिस ने बताया कि बुधवार सुबह शवों का पोस्टमार्टम करा परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।


उधर,जयपुर में जानलेवा हमले का आरोपी धरा

हरमाड़ा थाना क्षेत्र में पिछले दिनों मामूली कहासुनी पर जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है,जबकि एक अन्य को राउंड अप किया है। पुलिस ने बताया कि स्थानीय प्रॉपर्टी डीलर हनुमान मील पुत्र हजारी मील अपने प्लॉट पर साथियों के साथ बैठा था। इस दौरान आरोपी शंकर गुर्जर वहां से गुजर रहा था तो दोनों पक्षों में तू तू-मैं मैं हो गई। जिसके बाद शंकर गुर्जर ने अपने साथियों को वहां बुला लिया और हनुमान व उसके दो साथियों की लाठी,सरियों से जमकर धुनाई कर दी।

अशोक गहलोत पर फेसबुक लाइक्स खरीदने का आरोप

जयपुर।। आप यह जानकर हैरान रह जाएंगे कि अशोक गहलोत अपने राज्य से ज्यादा पॉप्युलर इस्तांबुल में हैं। अशोक गहलोत के फेसबुक पेज को सबसे ज्यादा लाइक तुर्की के शहर इस्तांबुल से मिले हैं। बीजेपी ने आरोप लगाया है कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत लोकप्रियता के लिए फेसबुक पर 'लाइक' खरीद रहे हैं।

 
ashok-gahlot
बीजेपी प्रवक्ता ज्योति किरण ने दावा किया कि 1 जून तक अशोक गहलोत के ऑफिशल फेसबुक पेज पर 1,60,077 लाइक थे, जो 30 दिनों में बढ़कर 2,14,639 हो गए। प्रवक्ता ने दावा किया कि उनके सबसे ज्यादा फॉलोअर इंस्ताबुल से हैं। ज्योति किरण ने कहा कि गहलोत ने इस्तांबुल की आईटी फर्म के जरिए फेसबुक के लाइक खरीदे हैं।



फेसबुक के 'मोस्ट पॉपुलर सिटी' फीचर के मुताबिक, गहलोत के पेज पर इस वक्त सबसे ज्यादा लाइक तुर्की के इस्तांबुल से हैं। इस वक्त उनके पेज को इस्तांबुल के 63 हजार 440 लोगों ने लाइक किया है। यह आंकड़ा 20 जून से 7 जुलाई के बीच का है। खास बात यह है कि 5 मई तक गहलोत जयपुर में ही सबसे ज्यादा लोकप्रिय थे।

इस मामले पर बीजेपी की राष्ट्रीय प्रवक्ता निर्मला सीतारमण ने ट्वीट किया, 'राजस्थान के मुख्यमंत्री के लिए फेसबुक लाइक्स खरीदे जाने का राजस्थान बीजेपी ने खुलासा किया है। गहलोतजी इस्तांबुल में ज्यादा पॉपुलर हैं?'

कांग्रेस की प्रवक्ता अर्चना शर्मा ने इसे बीजेपी की साजिश करार देते हुए कहा कि गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने यही किया और अब वे अशोक गहलोत को नीचा दिखाने के लिए यह कर रहे हैं। उन्होंने कहा, 'पूरी दुनिया में कोई किसी को भी फेसबुक पर लाइक कर सकता है। फेसबुक पर कोई रोक-टोक नहीं है।'

राजस्थान में दिसंबर में चुनाव होने वाले हैं।

खास रिपोर्ट ..भाग एक जैसलमेर नेताओं के सहारे भूमाफिया सरकार जमीनों पर करा रहे कब्ज़े

खास रिपोर्ट ..भाग एक जैसलमेर नेताओं के सहारे भूमाफिया सरकारी  जमीनों पर करा रहे कब्ज़े




जैसलमेर शहर तथा शहर से लगते इलाकों में जिले के प्रभावशाली राजनेताओं और उनके भू माफिया चमचो द्वारा अरबो रुपयों की सरकारी जमीनों पर अतिक्रमण कर रखे हे…मजे की बात इन लोगो ने एक आध प्लाट पर पर बीसियों प्लोतों पर जगह जगह कब्ज़ा कर रखा हें ....पैसे देकर प्लाट खरीदने वालों को जमीन नहीं मिल रही ......भरष्टाचार निरोधक विभाग को जैसलमेर के जमीनों के घोटाले को उजागर कर नेक कम कर देना चाहिए ......कचची बस्तियों में आधे से अधिक नेताओ और उनके रिश्तेदारों के कब्जे हें .

शहर की कच्ची बस्तियों और आस पास के गाँवों का दौर करने पर पाया की शहर की कच्ची बस्तियों गफ्फूर भट्टा ,गीता आश्रम बस्ती ,बाबर मगरा ,ट्रांसपोर्ट नगर में जन नेता खुले आम पैसे लेकर अयिक्रमण करवा रहे .यह नेता अतिक्रमण करने के साथ बिजली ,पानी कनेक्सन दिला कर नियमन करने की गारंटी दे रहे हें .सूत्रों ने बताया की ट्रांसपोर्ट नगर के आस पास पाकिस्तान से आये भील जाति के विस्थापितों को एक पार्षद द्वारा खुले आम पैसे लेकर सरकारी जमीनों पर अतिक्रमण करवाए जा रहे हें .विदेशी नागरिको विशेष कर पाक विस्थापितों को जिला प्रशासन की अनुमति या जानकारी में लाये बिना कब्जे करना अपराध की श्रेणी में आते हें इसके बावजूद परिषद् के अधिकारियो से मिली भगत के चलते निरंतर कब्जे हो रहे हें .सूत्रों ने नाट्य की इस सम्बन्ध में जिला प्रशासन को भी लिखित शिकायते दी गई जिस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई .इधर गफ्फूर भट्टे सहित गीता आश्रम ,बाबर मगर कच्ची बस्ती कोलोनियों ने सत्ताधारी पार्टी के पदाधिकारी भू माफियों से मिल कर लोगो को पैसे लेकर कब्जे करा रहे हें .कब्ज़ा करने वालो को सर्वे में नाम जुदाने के झांसे दिए जा रहे हें .जैसलमेर की जमीनों की जब से कीमते बेहतासा बड़ी हें .भू माफिया नेताओं के सहारें सक्रीय हो गए हें .सेकड़ो की तादाद में अवैध कब्जे हो रहे हें .परिषद् के अधिकारियो को जानकारी होने के बावजूद ट्रांसफर ना हो जाये इस डर से कोई कार्यवाही करने से कतरा रहे हें .सत्ताधारी पार्टी के छुटभैया नेताओं से लेकर पूर्व विधायकों तक ने करोड़ों रुपयों की सरकारी जमीनों पर अपने रिश्तेदारो के नाम से अवैध कब्जे कर रखे हें .कई मर्तबा नगर परिषद् द्वारा अतिक्रमण हटाने की फोरी कार्यवाही की गई मगर चंद गरीबो के कब्जे हटाने के अलावा इन नेताओ के कब्जो को छेडा तक नहीं .आखिर जैसलमेर की जनता जिन्हें अदद एक प्लाट की तलाश हें पैसे लेकर नियमानुसार आवंटन के लिए सेकड़ो चक्कर खा रहे हें उन्हें निराश ही हाथ लगती हें .जिला प्रशासन आखिर कब तक चुप बैठेगा .इस तरह जमीनों पर हो रहे कब्जों के चलते मास्टर प्लान भी प्रभावित हो रहा हें .इसके बावजूद सब चुप हें .
कब्ज़ा करने वाले नेताओं के नाम का खुलासा इस में कर दिया तो जगह कम पद जायेगी .अलबता सरकार को गरीबो के नाम नेताओं द्वारा मचाई जा रही लूट पर लगाम कसनी चाहिए



,

जज के सामने ब्लैड से काट ली गर्दन

जज के सामने ब्लैड से काट ली गर्दन
मदुरै। भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को निशाना बनाकर पाइप बम लगाने के मामले के आरोपी ने मंगलवार को अदालत में न्यायिक मजिस्ट्रेट के सामने ब्लेड से अपनी गर्दन काट ली।

आटो रिक्शा चालक एल.जहीर हुसैन (27) को गत 28 मार्च को तमिलनाडु सीबीसीआईडी पुलिस की विशेष जांच टीम (एसआईटी) ने गिरफ्तार किया था। हुसैन के खिलाफ आडवाणी को निशाना बनाकर शक्तिशाली पाइप बम लगाने और मदुरै के विभिन्न पुलिस स्टेशनों में हत्या समेत कई मामले दर्ज हैं। इस समय वह तिरूनेलवेली जिले के पलयाम्कोट्टई में अतिसुरक्षा वाली केन्द्रीय जेल में बंद था।

पुलिस ने बताया कि एसआईटी अधिकारियों ने हुसैन की रिमांड अवधि बढ़वाने के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच तिरूमंगलम में अदालत में पेश किया था। न्यायाधीश एस.पन्नीर सेल्वम के सामने हुसैन ने नारे लगाते हुए उसे इस मामले में रिहा करने की मांग की। इसी दौरान उसने अचानक एक ब्लेड अपनी जेब से निकाला और अपनी गर्दन काट ली। उसे तुरन्त सरकारी अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में इलाज के बाद उसे वापस केन्द्रीय जेल में जाया गया।


यह दूसरी बार है जब हुसैन ने न्यायाधीश के सामने ब्लेड से खुद को चोट पहुंचाई है। इससे पूर्व उसने गत 10 अप्रेल को भी न्यायाधीश के सामने ब्लेड से अपना हाथ काट लिया था। तिरूमंगलम पुलिस ने हुसैन के खिलाफ आत्महत्या का प्रयास करने और खुद को चोट पहुंचाने का मामला दर्ज किया है। हालांकि अभी तक यह रहस्य बना हुआ है कि उसने ब्लेड का इंतजाम कैसे कर लिया जबकि वह पुलिस हिरासत में है।

उल्लेखनीय है कि आडवाणी को निशाना बनाकर 28 अक्टूबर 2011 को मदुरै जिले के तिरूमंगलम के निकट अलाम्पट्टी गांव में रास्ते में दो शक्तिशाली पाइप बम लगाए गए थे। हालांकि इस घटना में आडवाणी चमत्कारिक ढंग से बच गए थे क्योंकि पुलिस ने स्थानीय लोगों की एक गोपनीय सूचना पर इन बमों को आडवाणी के वहां से गुजरने के कुछ मिनटों पहले ही निष्क्रिय कर दिया था।

रिफायनरी से प्रभावित पचपदरा साल्ट क्षेत्र में नमक खानों का सर्वे शुरू

रिफायनरी से प्रभावित पचपदरा साल्ट क्षेत्र में नमक खानों का सर्वे शुरू
बाड़मेर । जिले के बालोतरा उप खंड के पचपदरा के रिफाइनरी क्षेत्र में प्रभावित होने वाली लवण की खानों के बारे में जानकारी के लिए प्रशासन ने नमक उत्पादन इलाके मे सर्वे शुरू करवाया है।

तहसीलदार विवेक व्यास के अनुसार नायब तहसीलदार पचपदरा हीरसिंह व जसोल नायब तहसीलदार ताराचंद वेंकट के नेतृत्व में दो अलग-अलग टीमें इस कार्य के लिए गठित की गई है। टीमों में शामिल करीब डेढ़ दर्जन से ज्यादा भू-अभिलेख निरीक्षक व पटवारियों ने सर्वे के पहले दिन मंगलवार को पचपदरा साल्ट इलाके में लवण की खानों का मौका मुआयना कर सूची बनाने का कार्य शुरू किया।

सर्वे में खान संख्या, लीज होल्डर के नाम के बारे में जानकारी संकलित करने के साथ ही जीपीएस मशीन से कॉर्डिनेटर, अक्षांश व देशांतर विस्तार के बारे में जानकारियां जुटाई गई। गौरतलब रहे कि रिफाइनरी क्षेत्र में पचपदरा साल्ट इलाके में चल रहे लवण उद्योग की तकरीबन 180 खानें प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से प्रभावित बताई जा रही है। इसको लेकर सरकार ने लवण उत्पादन क्षेत्र मे खानों की संख्या, लीज होल्डर धारकों, संभावित नुकसान के बारे में तमाम जानकारियां जुटाने के लिए सर्वे अभियान शुरू करवाया है।

मंगलवार, 9 जुलाई 2013

'सेक्सी' बीमारी से महिला को मिली निजात



ब्रिटेन।। ब्रिटेन की एक महिला को एक 'सेक्सी' मर्ज से आखिरकार छुटकारा मिल गया। यह महिला 'फुट ऑर्गैज़म सिंड्रोम' नाम के अनोखे मर्ज से पीड़ित थी। उसके पैरों में खास तरह के सेंसेशन होते थे, जिसके बाद उसे दिन भर में 6 बार तक क्लाइमेक्स या ऑर्गैज़म का अनुभव होता था। डॉक्टरों की सर्जरी के बाद अब उसे इस बीमारी से निजात मिल गई है।"Foot orgasm syndrome
'द मिरर' की रिपोर्ट के मुताबिक, इस महिला को खड़े रहने के दौरान या चलते-फिरते भी सेक्सुअल एक्साइटमेंट का अनुभव होता था। ऐसे अनुभव उसे एक गॉल ब्लेडर सर्जरी कराने के 18 महीने बाद से होने शुरू हुए।

डॉक्टर उस वक्त और ज्यादा हैरान रह गए, जब पीड़ित के पैर पर 3 सेकंड से ज्यादा वक्त तक प्रेशर रखते ही वह क्लाइमेक्स तक पहुंच गई। एक्सपर्ट्स का मानना है कि महिला की सर्जरी के दौरान उसके बाएं पैर में साइटिक नर्व को नुकसान पहुंचा, जिसके बाद उसे इस तरह की दिक्कत होने लगी थी।

नर्स से बलात्कार के मामले में डॉक्टर गिरफ्तार



रायगढ़।। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में दलित नर्स के साथ कथित बलात्कार के मामले में पुलिस ने डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया है।

रायगढ़ जिले के एसपी राहुल भगत ने यहां बताया कि जिला मुख्यालय के ओपी जिंदल फोर्टिज अस्पताल में पदस्थ दलित नर्स से बलात्कार करने के आरोप में पुलिस ने चिकित्सक सुधांशु गुप्ता (32) को गिरफ्तार कर लिया है।

भगत ने बताया कि नर्स ने सोमवार रात पुलिस में शिकायत की थी कि सुधांशु ने उसे शादी का झांसा देकर उसके साथ बलात्कार किया। नर्स ने बताया कि उसने सुधांशु पर शादी का दबाव बनाया, तब उसने कहा कि वह निचली जाति की है, इसलिए उसके परिवार वाले इस शादी के खिलाफ हैं।पुलिस अधिकारी ने बताया कि नर्स की शिकायत पर पुलिस ने सुधांशु को गिरफ्तार कर लिया तथा उसे स्थानीय अदालत में पेश किया गया। अदालत ने सुधांशु को 14 दिनों की न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है।

"सशक्त भारत के निर्माण में दें योगदान"

"सशक्त भारत के निर्माण में दें योगदान"
राजस्थान केन्द्रीय विवि का द्वितीय दीक्षांत समारोह
अजमेर। देश ने नौजवानों को शिक्षा रोजगार और अन्य क्षेत्रों में बेहतरीन अवसर दिए हैं। वैश्विक प्रतियोगी दौर में चहुंमुखी विकास का दारोमदार युवाओं पर है। युवाओं को अपना फर्ज और कत्तüव्य समझते हुए सशक्त भारत के निर्माण में योगदान देना चाहिए। यह बात राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने मंगलवार को राजस्थान केन्द्रीय विश्वविद्यालय के द्वितीय दीक्षान्त समारोह में कही।

दीक्षांत भाषण में मुखर्जी ने कहा कि भारत को संस्कृति,ज्ञान,सामाजिक मूल्यों के कारण विश्व गुरू कहा जाता था। प्राचीन काल में नालन्दा और तक्षशिला विश्वविद्यालय सरीखे उत्कृष्ट ज्ञान के केद्रों ने देशी-विदेशी विद्यार्थियों को हमेशा प्रभावित किया। आर्यभट्ट,भास्कर,चरक,सुश्रुत जैसे महान लोगों के बूते भारत की विश्व में तूती बोलती थी। मौजूदा समय देश में 699 विश्वविद्यालयों,33 हजार कॉलेजों में 2 करोड़ 60 लाख से ज्यादा विद्यार्थी अध्ययनरत हैं लेकिन तकनीकी और आर्थिक के बावजूद शैक्षिक स्तर पर काफी प्रभाव पड़ा है। उच्च शिक्षण संस्थाओं में नैतिक,संस्कारित और गुणवत्तापूर्ण शिक्षण को बढ़ावा देना होगा। देश के कई विश्वविद्यालयों,कॉलेजों में शिक्षकों के पद रिक्त हैं। मानव संसाधन विकास मंत्रालय को नई नियुक्तियों को कहा गया है। ताकि युवाओं को शिक्षक बनने का अवसर मिले। नौजवानों को भी महती जिम्मेदारी समझते हुए पिछड़ों एवं कमजोर तबकों के विकास,महिलाओं-बालिकाओं के सम्मान और अन्याय के खिलाफ आवाज उठानी चाहिए।



राज्यपाल मारग्रेट आल्वा ने कहा कि आर्थिक प्रगति में पर्यावरण के साथ छेड़छाड़ घातक है। उत्तराखंड की प्राकृतिक आपदा इसका परिचायक है। हमें ग्लोबल वार्मिग के खतरे को समझना होगा। संसाधनों के सीमित इस्तेमाल और आधारभूत विकास पर ध्यान देना जरूरी है। युवाओं और शिक्षण संस्थाओं को नैतिक और संस्कारित शिक्षा पर ज्यादा देना होगा। राज्य और देश में बढ़ती कन्या भ्रूण हत्या,निर्दोष लोगों की हत्याएं,माहौल खराब करने वाली ताकतों को नहीं रोका गया तो समस्याएं बढ़ेंगी।



मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि युवाओं को देश और समाज के विकास में अहम भूमिका निभानी चाहिए। उनके शिक्षण संस्थाओं से अर्जित ज्ञान,अनुभव से देश को फायदा होगा। वैश्विकरण,सूचना प्रौद्योगिकी,तकनीकी और आर्थिक विकास से हालात बदले हैं। राज्य में आईआईटी,आईआईएम,केन्द्रीय विश्वविद्यालय,एम्स सरीखे नामचीन संस्थान हैं। शिक्षण संस्थाओं को सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बनने के लिए पुरजोर प्रयास करने होंगे। युवाओं और संस्थानों के बूते ही देश शीघ्र विकसित राष्ट्र बन सकेगा।



केन्द्रीय कम्पनी मामलात राज्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा कि 21 वीं सदी युवाओं की है। चुनौतियों के दौर में युवाओं,शिक्षकों को अथक प्रयास करने होंगे। केन्द्रीय विश्वविद्यालय राजस्थान ने अल्प समय में पहचान बनाई है। इससे निकटवर्ती इलाकों,राज्य और देश को फायदा होगा। नौजवानों को अभिभावकों और लोगों की आशानुकूल कड़ी मेहनत कर चहुंमुखी विकास में अहम योगदान देना चाहिए। इससे पूर्व कुलपति प्रो. एम. एम. सालुंखे ने वार्षिक रिपोर्ट पेश की। कुलसचिव एम. एस. यादव ने धन्यवाद दिया।


टॉप 200 में नहीं शुमार


राष्ट्रपति मुखर्जी ने भारतीय और केन्द्रीयकृत प्रौद्योगिकी संस्थानों,केन्द्रीय एवं राज्य स्तरीय विश्वविद्यालयों में शैक्षिक पिछड़ेपन पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि विश्व के सर्वोच्च 200 संस्थानों में भारतीय शिक्षण संस्थाओं का कहीं स्थान नहीं है। उच्च शिक्षण संस्थाओं की संख्या में अभिवृद्धि के बजाय इनमें उत्कृष्ट शोध और शैक्षिक उन्नयन को बढ़ाने की जरूरत है। उन्होंने युवाओं से आ±वान किया कि देश ने शिक्षा,रोजगार और विकास के अवसर दिए हैं। अच्छी शिक्षा प्राप्त कर उन्हें देश के विकास में अहम योगदान देना चाहिए।

स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों के संबंध में बैठक

स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों के संबंध में बैठक

नए व रोचक कार्यक्रमों का समावेश होगा


बाड़मेर, 9 जुलाई। जिला मुख्यालय पर आदर्श स्टेडियम में मनाए जाने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह में इस बार नए व रोचक कार्यक्रमों को शामिल कर आकर्षक बनाया जाएगा। इस अवसर पर किया जाने वाले मार्च पास्ट आकर्षण का केन्द्र होगा। जिला कलेक्टर भानु प्रकाश एटूरू की अध्यक्षता में मंगलवार प्रातः आयोजित बैठक में इस संबंध में निर्देश दिए गए।
इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने स्वतंत्रता दिवस के संबंध में तैयारियों की समीक्षा की तथा संबंधित अधिकारियों को समय रहते हुए अपने निर्धारित कार्यक्रमों को पूर्ण करने की हिदायत दी। उन्होंने कार्यक्रम स्थल आदर्श स्टेडियम में माकूल कानून व्यवस्था के निर्देश दिए तथा स्थल पर पेयजल, बिजली, एवं यातायात व्यवस्था की पुख्ता व्यवस्था करने को कहा। साथ ही समारोह स्थल पर माईक व्यवस्था को भी दूरस्त बनाने को कहा एवं इसकी आवाज सम्पूर्ण समारोह स्थल तक पहुच सके। उन्होंने जिला रसद अधिकारी को विद्यालय वार छात्रों की सूची लेकर उन्हें संबंधित विद्यालयों में ही मिष्ठान वितरण के निर्देश दिए।
उन्होने स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर शहर के सार्वजनिक स्थलों की साफ सफाई के बाद आकर्षक रोशनीयों से सजाने के निर्देश दिए। अहिंसा चौराहा, विवेकानन्द चौराहा तथा विशेष तौर से इस मौके पर शहीद चौराहे पर आकर्षक रोशनी कर इसे सजाने की हिदायत दी। उन्होंने जिला यातायात अधिकारी को समारोह स्थल आदर्श स्टेडियम से विभिन्न विद्यालयों तक कार्यक्रम में शामिल प्रतिभागियों को ले जाने के लिए बसें लगवाने को कहा।
जिला कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को अभी से ही समारोह स्थल निरीक्षण कर आवश्यक व्यवस्थाओं यथा मैदान को समतल बना कर सफाई करने, मंच का निरीक्षण करने, सांस्कृतिक कार्यक्रम के स्थल राजकीय सीनियर सैकण्डरी विद्यालय स्टेशन रोड़ के मंच को दूरस्त करने, भगवान महावीर टाऊन हॉल की साफ सफाई, लाईटिंग, माईक आदि व्यवस्थाओं को परखने को कहा। बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।