बुधवार, 10 जुलाई 2013

रिफायनरी से प्रभावित पचपदरा साल्ट क्षेत्र में नमक खानों का सर्वे शुरू

रिफायनरी से प्रभावित पचपदरा साल्ट क्षेत्र में नमक खानों का सर्वे शुरू
बाड़मेर । जिले के बालोतरा उप खंड के पचपदरा के रिफाइनरी क्षेत्र में प्रभावित होने वाली लवण की खानों के बारे में जानकारी के लिए प्रशासन ने नमक उत्पादन इलाके मे सर्वे शुरू करवाया है।

तहसीलदार विवेक व्यास के अनुसार नायब तहसीलदार पचपदरा हीरसिंह व जसोल नायब तहसीलदार ताराचंद वेंकट के नेतृत्व में दो अलग-अलग टीमें इस कार्य के लिए गठित की गई है। टीमों में शामिल करीब डेढ़ दर्जन से ज्यादा भू-अभिलेख निरीक्षक व पटवारियों ने सर्वे के पहले दिन मंगलवार को पचपदरा साल्ट इलाके में लवण की खानों का मौका मुआयना कर सूची बनाने का कार्य शुरू किया।

सर्वे में खान संख्या, लीज होल्डर के नाम के बारे में जानकारी संकलित करने के साथ ही जीपीएस मशीन से कॉर्डिनेटर, अक्षांश व देशांतर विस्तार के बारे में जानकारियां जुटाई गई। गौरतलब रहे कि रिफाइनरी क्षेत्र में पचपदरा साल्ट इलाके में चल रहे लवण उद्योग की तकरीबन 180 खानें प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से प्रभावित बताई जा रही है। इसको लेकर सरकार ने लवण उत्पादन क्षेत्र मे खानों की संख्या, लीज होल्डर धारकों, संभावित नुकसान के बारे में तमाम जानकारियां जुटाने के लिए सर्वे अभियान शुरू करवाया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें