मंगलवार, 9 जुलाई 2013

स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों के संबंध में बैठक

स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों के संबंध में बैठक

नए व रोचक कार्यक्रमों का समावेश होगा


बाड़मेर, 9 जुलाई। जिला मुख्यालय पर आदर्श स्टेडियम में मनाए जाने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह में इस बार नए व रोचक कार्यक्रमों को शामिल कर आकर्षक बनाया जाएगा। इस अवसर पर किया जाने वाले मार्च पास्ट आकर्षण का केन्द्र होगा। जिला कलेक्टर भानु प्रकाश एटूरू की अध्यक्षता में मंगलवार प्रातः आयोजित बैठक में इस संबंध में निर्देश दिए गए।
इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने स्वतंत्रता दिवस के संबंध में तैयारियों की समीक्षा की तथा संबंधित अधिकारियों को समय रहते हुए अपने निर्धारित कार्यक्रमों को पूर्ण करने की हिदायत दी। उन्होंने कार्यक्रम स्थल आदर्श स्टेडियम में माकूल कानून व्यवस्था के निर्देश दिए तथा स्थल पर पेयजल, बिजली, एवं यातायात व्यवस्था की पुख्ता व्यवस्था करने को कहा। साथ ही समारोह स्थल पर माईक व्यवस्था को भी दूरस्त बनाने को कहा एवं इसकी आवाज सम्पूर्ण समारोह स्थल तक पहुच सके। उन्होंने जिला रसद अधिकारी को विद्यालय वार छात्रों की सूची लेकर उन्हें संबंधित विद्यालयों में ही मिष्ठान वितरण के निर्देश दिए।
उन्होने स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर शहर के सार्वजनिक स्थलों की साफ सफाई के बाद आकर्षक रोशनीयों से सजाने के निर्देश दिए। अहिंसा चौराहा, विवेकानन्द चौराहा तथा विशेष तौर से इस मौके पर शहीद चौराहे पर आकर्षक रोशनी कर इसे सजाने की हिदायत दी। उन्होंने जिला यातायात अधिकारी को समारोह स्थल आदर्श स्टेडियम से विभिन्न विद्यालयों तक कार्यक्रम में शामिल प्रतिभागियों को ले जाने के लिए बसें लगवाने को कहा।
जिला कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को अभी से ही समारोह स्थल निरीक्षण कर आवश्यक व्यवस्थाओं यथा मैदान को समतल बना कर सफाई करने, मंच का निरीक्षण करने, सांस्कृतिक कार्यक्रम के स्थल राजकीय सीनियर सैकण्डरी विद्यालय स्टेशन रोड़ के मंच को दूरस्त करने, भगवान महावीर टाऊन हॉल की साफ सफाई, लाईटिंग, माईक आदि व्यवस्थाओं को परखने को कहा। बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें