मंगलवार, 9 जुलाई 2013

नरेंद्र मोदी होंगे बीजेपी के पीएम कैंडिडेट, संघ की सलाह पर मान गए आडवाणी

नरेंद्र मोदी


नरेंद्र मोदी होंगे बीजेपी के पीएम कैंडिडेट, संघ की सलाह पर मान गए आडवाणी

नरेंद्र मोदी ही बीजेपी के पीएम उम्मीदवार होंगे. पार्टी ने आखिरकार उनके नाम पर मुहर लगा दी है. पार्टी के सूत्रों ने पुष्टि की है कि इस महीने के अंत में मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया जा सकता है. यह फैसला पार्टी और आरएसएस के बीच लंबी बातचीत के बाद हुआ है.

दरअसल आरएसएस ने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को खुलकर बताया है कि प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में मोदी ही उसकी पसंद हैं. आरएसएस ने लालकृष्ण आडवाणी को भी इसका विरोध न करने के लिए मना लिया है.

बीजेपी और आरएसएस दोनों इस बात पर सहमत हैं कि पार्टी को अपने प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार का नाम जल्द सार्वजनिक कर देना चाहिए. दोनों का मानना है कि ऐसा करने से संशय की स्थिति से छुटकारा मिलेगा, साथ ही नरेंद्र मोदी देश भर में ताबड़तोड़ चुनाव प्रचार अभियान में जुट जाएंगे.


 

70 मिनट तक सरेआम लुटती रही इज्‍जत, जिंदगी भर नहीं भूल पाएगी दर्द!

मिस्र में प्रधानमंत्री पद पर नियुक्ति को लेकर आम सहमति बनाने की कोशिशें जारी हैं। उदारवादी नेता मोहम्मद अल-बरदेई का नाम अभी तक सबसे आगे हैं। हालांकि कट्टरपंथी इस्लामिक पार्टियां और बर्खास्त राष्ट्रपति मुहम्मद मुर्सी के समर्थक उनका विरोध कर रहे हैं। नूर पार्टी की अल-बरदेई को लेकर आपत्ति से सेना की राजनीतिक समाधान की कोशिशों को झटका लगा है। कट्टरपंथी इस्लामी नूर पार्टी मुस्लिम ब्रदरहुड के बाद दूसरी सबसे बड़ी पार्टी है।
70 मिनट तक सरेआम लुटती रही इज्‍जत, जिंदगी भर नहीं भूल पाएगी दर्द!
मिस्र में सेना ने संविधान भंग कर राष्ट्रपति मुहम्मद मुर्सी को हटा दिया है। इसके विरोध और समर्थन में मिस्र में जगह-जगह हिंसा हो रही है। शुक्रवार को पूरे देश में हुई हिंसा में 37 लोग मारे गए थे और 1400 लोग घायल हो गए थे। सबसे ज्यादा हिंसा एलेक्जेंड्रिया में हुई है। वहां 14 लोगों की मौत हो चुकी है। तहरीर चौक पर भी दो लोगों के मारे जाने की खबर है, जहां प्रदर्शन के दौरान महिलाओं के यौन उत्‍पीड़न की घटनाएं सामने आई हैं।


पिछले दिनों तहरीर चौक पर ही डच मूल की एक महिला पत्रकार के साथ गैंगरेप हुआ था। जिस वक्‍त यह वारदात हुई, उस समय वहां हजारों प्रदर्शनकारी मौजूद थे। महिला हिंसा विरोधी ग्रुप के लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका ऑपरेशन करना पड़ा। मानवाधिकार संगठनों का कहना है कि बीते रविवार (30 जून) से शुरू इन विरोध-प्रदर्शनों के दौरान कम से कम 91 महिलाओं के साथ या तो बलात्‍कार हुआ या यौन उत्‍पीड़न किया गया। ऐसी घटनाएं सामने आने के बाद एक स्‍थानीय महिला ने अपनी आपबीती बयां की है। यास्‍मीन अल बारामावी नाम की यह महिला नवम्‍बर 2012 में 'अरब स्प्रिंग' के दौरान तहरीर चौक पर गैंगरेप की शिकार हुई थी।

घर में घुस कर प्रेमिका को मारी गोली, फिर युवक ने कर ली आत्महत्या



बाड़ी।शहर के मोहल्ला गुमट में सोमवार देर शाम युवक ने घर में घुस कर एक महिला को गोली मार कर घायल कर दिया। बाद में युवक ने अपनी कनपटी पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली। इससे मोहल्ले में सनसनी फैल गई।
पुलिस उपाधीक्षक प्रकाश चंद ने बताया कि मामला प्रेम प्रसंग का है। मोहल्ला गुमट निवासी महेश कोली पुत्र नंदा कोली उम्र 28 वर्ष के पड़ौस में रहने वाली लक्ष्मी कोली उम्र 45 वर्ष से प्रेमप्रसंग था। इस मामले को लेकर कई बार समाज के पंच पटेलों की पंचायत भी हुई, लेकिन समाधान नहीं निकला।

गत एक माह से पाबंदी के चलते लक्ष्मी कोली ने मृतक महेश से बातचीत करना बंद कर दिया था। इससे खफा होकर महेश कोली सोमवार देर शाम लक्ष्मी कोली के घर पहुंचा और लक्ष्मी की पीठ में गोली मार दी। जिससे लक्ष्मी लहुलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ी। आरोपी महेश कोली मौके से भाग निकला। बाद में महेश कोली ने गुमट के रास्ते में सरेराह अपनी कनपटी पर गोली मार ली। जिससे उसने मौके पर दम तोड़ दिया। पुलिस ने मृतक के पास से एक कट्टा व कारतूस बरामद किया है। शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है, जबकि गोली लगने से घायल लक्ष्मी का इलाज सीएचसी में जारी है।


पिछले माह भी हुई थी ऐसी वारदात-
प्रेम प्रसंग को लेकर गोलीबारी की घटना पिछले माह भी मलिक पाड़े मोहल्ले में हुई थी। जिसमें एक युवक ने एक युवती को घर में घुस कर गोली मार दी थी और स्वयं को भी गोली मार कर आत्महत्या का प्रयास किया था। इस मामले में युवती की मौत हो गई थी। जबकि आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल में भेज दिया गया। कस्बे में इसी तर्ज की यह दूसरी घटना है। वारदात की सूचना से कस्बे में सनसनी फैल गई और मौके पर काफी संख्या में लोग एकत्रित हो गए।

मेट्रो ट्रेन में अश्लील हरकतें,वीडियो लीक

मेट्रो ट्रेन में अश्लील हरकतें,वीडियो लीक
नई दिल्ली। दिल्ली की मेट्रो ट्रेन में कपल्स के अंतरंग पलों के वीडियो अंतरराष्ट्रकीय पोर्न साइटों पर पहुंच गए हैं। सीआईएसएफ के एक अधिकारी ने बताया कि करीब-करीब खाली मेट्रो ट्रेन में कपल्स के 250 क्लिप को दो से आठ मिनट के वीडियो में तब्दील किया गया। बाद में इन्हें अंतरराष्ट्रीय पोर्न साइटों पर अपलोड कर दिया गया। 2011 के बाद इन अश्लील वीडियो को पोर्न साइटों पर अपलोड किया गया है।

अगर केन्द्रीय कंट्रोल रूम से इतने बड़े स्केल पर लीकेज हुआ है और यह सही है तो डीएमआरसी को शर्मिदगी झेलनी पड़ सकती है क्योंकि यह निजता का मुद्दा है। डीएमआरसी के प्रवक्ता अनुज दयाल ने इस मामले पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है। डीएमआरसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने अश्लील वीडियो लीक होने का ठीकरा सीआईएसएफ पर फोड़ा है।

उनका कहना है कि सीसीटीव फुटेज की निगरानी का जिम्मा सीआईएसएफ के पास है। सीआईएसएफ के महानिदेशक राजीव ने आरोपों को सिरे से खारिज किया है। उन्होंने कहा कि हम सिर्फ निगरानी एजेंसी हैं। डीएमआरसी डाटाबेस को नियंत्रित करती है जिसमें सीसीटीवी फुटेज जाते हैं,इसलिए अश्लील वीडियो की लीकेज डीएमआरसी के स्तर पर हुई होगी।

सोमवार, 8 जुलाई 2013

रक्षा प्रयोगशाला, जोधपुर में प्रोफेसर दौलत सिंह कोठारी स्मृति व्याख्यान का आयोजन



रक्षा प्रयोगशाला, जोधपुर में प्रोफेसर दौलत सिंह कोठारी स्मृति व्याख्यान का आयोजन
रक्षा प्रयोगशाला, जोधपुर में आज 21वां प्रोफेसर दौलत सिंह कोठारी स्मृति व्याख्यान का आयोजन किया गया। आयोजन का शुभारम्भ मां सरस्वती वन्दना, माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन से हुआ। कार्यक्रम के प्रारंभ में रक्षा प्रयोगशाला के निदेशक डा. सम्पत राज वडेरा ने अपने स्वागत उदबोधन में अतिथियों का स्वागत किया और बताया कि प्रो. डी.एस. कोठारी, विज्ञान व मानवता के समागम थे साथ ही प्रयोगशाला की गतिविधियों तथा उपलबिधयों पर प्रकाश डाला। डीआरडीओ, नर्इ दिल्ली के महानिदेशक एवं रक्षा मंत्री के वैज्ञानिक सलाहकार श्री अविनाश चन्दर ने भावी मानवरहित युद्ध : तकनीकी चुनौतियां विषय पर 21वां स्मृति व्याख्यान दिया। अपने व्याख्यान में उन्होंने कहा कि आज के परिप्रेक्ष्य में आने वाली चुनौतियों को ध्यान में रखकर ही हमें नर्इ-नर्इ तकनीकियों को विकसित करना होगा तभी हम आगे बढ़ पाऐंगे। इसमें उन्होंने मानवरहित तकनीकी जैसे डीआरडीओ द्वारा विकसित निशांत, लक्ष्य आदि का ब्यौरा दिया और इसमें प्रक्षेपास्त्रों की तो एक अहम भूमिका होगी ही। क्योंकि भविष् में कभी युद्ध हुआ तो यह मिसाइल युद्ध अथवा मानवरहित युद्ध ही होगा। विशिष्ट अतिथि डीआरडीओ के मुख्य नियंत्रक डा. मालकोन्डैया ने अपने उदबोधन में डीआरडीओ द्वारा रक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों पर संक्षिप्त प्रकाश डाला।

कार्यक्रम की अध्यक्षता भारत सरकार की केन्द्रीय संस्कृति मंत्री डा0 चन्द्रेश कुमारी ने की। उन्होंने प्रोफेसर दौलत सिंह कोठारी के लिए कहा कि शिक्षा एवं विज्ञान के प्रति उनकी संपूर्ण प्रतिबद्धता थी। साथ ही उन्होंने देश की रक्षा में डीआरडीओ द्वारा किए जा रहे अनुसंधान एवं उपलबिधयों का जिक्र किया और रक्षा वैज्ञानिकों को एक महत्वपूर्ण भागीदारी निभाने का आहवान किया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा प्रयोगशाला के एक वरिष्ठ वैज्ञानिक श्री एस.जी. वैजापुरकर, वैज्ञानिक 'जी, श्री मादा राम पटेल, तकनीकी अधिकारी 'सी एवं श्री दाना राम, कार्यालय अटेन्डैण्ट को लाइफ टार्इम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में शहर के विभिन्न शैक्षणिक, अनुसंधान संस्थानों के वरिष्ठ वैज्ञानिकों, शिक्षाविद तथा गणमान्य प्रबुद्ध नागरिक उपसिथत थे। कार्यक्रम के समापन पर आयोजन समिति के अध्यक्ष डा0 एस.के. जैन ने धन्यवाद ज्ञापित किया एवं श्रीमती अनुराधा बेरा ने मंच का सफलतापूर्वक संचालन किया।



बीवी ने पति को मार ठिकाने लगाया

बीवी ने पति को मार ठिकाने लगाया
बवाना। अवैध संबंधों के शक में 60 साल के एक शख्स की हत्या की वारदात का करीब छह महीने बाद क्राइम ब्रांच ने पर्दाफाश किया है। हत्या के आरोप में पुलिस ने मृतक की पत्नी और दो अन्य को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के अनुसार मृतक की हत्या में पत्नी का हाथ था और उसके साथ उसके दो जीजा भी शामिल थे। हत्या के बाद शव को ठिकाने लगाने के लिए उसे बवाना डीएसआईडीसी के पास जमीन में दबा दिया गया। इसकी भनक क्राइम ब्रांच को लग गई। करीब छह महीने बाद कंकाल को जमीन से बाहर निकाला गया।

क्राइम ब्रांच के अनुसार मृतक का नाम रामचरण है। वह पत्नी जानकी के साथ बवाना के ई ब्लॉक में रहते थे। क्राइम ब्रांच एसओएस को रामचरण के दामाद ने हत्या की सूचना दी थी। पूछताछ में जानकी ने जुर्म कबूल लिया। निशानदेही पर क्राइम ब्रांच ने बवाना में एक जगह पर खुदाई कर 6 फीट नीचे से कंकाल निकाला। यह कंकाल उसके पति रामचरण का ही है। पुलिस ने जानकी के जीजा विनोद को भी गिरफ्तार कर लिया है। जानकी को शक था कि उसके पति का किसी अन्य महिला से संबंध था और वह प्रॉपर्टी उसके नाम कर देगा। इसलिए उसने उसकी हत्या कर दी।

foto...जैसलमेर सफारी के मायने समय के साथ बदल गए













विशेष आलेख जैसलमेर पर्यटन सीजन ..भाग 2 

जैसलमेर सफारी के मायने समय के साथ बदल गए 
चन्दन सिंह भाटी

जैसलमेर पश्चिमी राजस्थान के ऐतिहासिक जैसलमेर जिले में जुलाई माह के आरम्भ होते ही पर्यटन व्यवसाय से जुड़े व्यापारियों ने आगामी सीजन के कारोबार की त्यारिया आरम्भ कर दी हें .देश-विदेश के सैलानियों के दिल में बसा रंग बिरंगा राजस्थान अब जेठ की गर्मी में भी पर्यटकों की पहली पसंद बन रहा है। पश्चिम राजस्थान के ग्रामीण जनजीवन को नजदीक से देखने की चाह में इन दिनों सैलानी राज्य के जैसलमेर-बाड़मेर-जोधपुर आदि स्थानों की यात्रा कर रहे हैं। ढलते सूरज के साथ बहती ठंडी हवा की नमी प्रदेश के रेतीले टीलों को पर्यटकों का पसंदीदा स्थल बना देती है। हल्की रोशनी में मरु टीलों पर लोक संगीत का रोमांच और तंबुओं में रात्रि का स्वादिष्ट भोजन उनकी यात्रा को अविस्मरणीय बनाता है

सफारी के बदले मायने

देशी विदेशी शैलानियों को रेगिस्तानी धोरों के बीच बसे गाँवो में सफारी करने का बड़ा शौक होता हें .बीस साल पहले सफारी व्यवसाय से जुड़ेरियों का मानना हें की बीस साल पहले सफारी तीन से पांच दिन की होती थी .तब सैलानी बड़े ही बिंदास आते थे दिल खोल कर खर्च करते थे .सत्यम टूर एंड ट्रेवल्स के मालिक शैतान सिंह देवड़ा ने बताया की बीस साल पहले विदेशी पर्यटकों के लिए सफारी टूर आयोजित करना किसी रोमांच से कम नहीं होता था .तब तीन से पांच दिन की सफारी आयोजित होती थी ,जैसलमेर से आरम्भ होने वाली सफारी बड़ा बाग़ ,राम कुंडा ,रूपसी ,लोदारवा .काहला ,दामोदरा ,कनोई ,सैंड डुनेस सम ,खाभा ,जसेरी ,कुलधरा ,मूल सागर ,अमर सागर होते हुए जैसलमेर वापस यह रूट तय होता था इसी में धोरों पर कैमल सफारी भी शामिल होती थी ,एक रात के पांच हज़ार रुपये लिए जाते थे जिसमे उनके लिए रात को राजस्थानी भोजन ,राजस्थानी लोक गीत संगीत के साथ टेंटों में ठहराने की व्यवस्था होती थी ,उन्होंने बताया की तब पांच दिन का शेड्यूल तय होता .हमारे आदमी उनके साथ साथ व्यवस्था में जुड़े रहते ,उनके लिए चाय ,नास्ते की व्यवस्था भी समय समय पर की जाती थी . उनके रेगिस्तानी धोरों पर भ्रमण के लिए ऊंठों की व्यवस्था भी की जाती थी .चार रात और पांच दिनों तक सैलानी राजस्थान की लोक कला , संस्कृति ,परंपरा और रेगिस्तानी जीवन से रूबरू होते .राजस्थानी भोजन का आनंद उठाते थे .अब समय के साथ सफारी के मायने बदल गए .शायद यह पहला व्यवसाय से जिसकी बाज़ार दर समय के साथ बढ़ने की बजे घटी हें .अब विदेशी पर्यटक सफारी में ज्यादा दिचास्पी नहीं लेते जिसका कारण गाँवों में अब वो परंपरागत वातावरण नहीं रहा ,गाँव शहरों की होड़ करने लगे हें .विदेशी जो देखना चाहते हें अब गाँवों में देखने को नहीं मिलता .मिटटी के घर ,पनघट पर पनिहारियाँ ,खेतों में चरति भेड़ बकरिया ,मासूम से बच्चे ,मखमली ऊँचे ऊँचे धोरे और गाँव का शांत वातावरण जन्हा शोर गुल से दूर एकांतवास पाकर पर्यटक निहाल हो जाते थे .ऊपर से गाँवों का स्वरुप विंड पावर प्रोजेंट ने ख़त्म कर दिया .पर्यटकों के घूमने फिरने की जगह अब बची हीँ नहीं .पर्यटकों का सफारी से मोहभंग हो रहा हें .सफारी व्यवसाय में बीस साल पहले जहां पांच एजेंसियां थी आज पचास से अधिक हो जाने से प्रतिस्पर्धा बढ़ गई .पर्यटक भी एक दो दिन या कुछ घंटों की सफारी पर जाना ही पसंद करते हें .जिसके लिए महज़ बारह सौ से पन्द्र सौ रुपये चुकाते हें ,इसी में उनके लिए खाने ,पानी ,चाय ,कैमल सफारी और रात ठहराने की व्यवस्था करनी होती हें .

इसी व्यवसाय से जुड़े रजाक खान ने बताया की बीस साल पहले आने वाले टूरिस्ट दिल खोल कर खर्चा करते बेहतर व्यवस्था पर अलग से राशि भी देते थे .सफारी के साथ जाने वाले कर्मचारियों को परिवार सा मानते और उनके साथ जुड़ जाते ,अब एक दिन की सफारी में ऐसा कुछ नहीं होता .टूरिस्ट भागने में रहते हें .सफारी व्यवसाय पर काली छाया मंडरा रही हें .कैमल सफारी चलाने वाले बरियाम खान ने बताया की पहले धोरों पर सफारी के आठ सौ से हज़ार रुपये तक मिल जाते थे अब डेढ़ सौ मुस्किल से मिलते हें .पहले विदेशी बक्शीश में अच्छा पैसा देते थे अब तो बख्शीश मिले लंबा समय हो गया .उसने बताया की जर्मन की एक महिला को सफारी के दौरान बातों बातों में मैंने बताया की किस प्रकार अकाल में उसके ऊंट मर गए .जिसके चलते दूसरों से ऊंट मांग लाते हें सफारी करते हें .जर्मन महिला ने संवेदन शील होते हुए उसे दो ऊंट नए खरने की कीमत बातो बातों में पूछ ली .दो माह बाद मेरे पास तीस हज़ार रुपये मनी आर्डर से आये मुझे बड़ा आश्चर्य हुआ की इतने सारे पैसे किसने भेज पोस्ट मैन ने बताया की जर्मन से आये हें .बाद में पता चला की उस जर्मन महिला ने सफारी टूर ट्रेवल्स के मालिक से मेरा पता लिया था .उनकी नेकदिली के कारण आज मेरा परिवार चल रहा हें .ऐसे पर्यटक अब कँहा .अब तो कैमल सफारी का मतलब फोटो खिंचवाने तक समित हो गया हें .

बहरहाल जैसलमेर में पर्यटक सीजन जल्द शुरू होने वाली हें .सफारी टूर ट्रेवल्स के काम में जुड़े व्यवसायी तैयारियों में जुटे हें .is आशा के साथ की फिर सुहाने दिन लौटेंगे

रविवार, 7 जुलाई 2013

08 जुलाई,2013 को बदलेगा शनि अपनी चाल----

08 जुलाई,2013 को बदलेगा शनि अपनी चाल----
 
कल सोमवार(08 जुलाई,2013) को कालसर्प और सोमवती अमावस्या के संयोग में शनि अपनी चाल बदलेगा। शनि देव इस महीने में अपनी चाल बदलेंगे। पिछले चार महीनों से टेढ़े चल रहे शनि देव, इस महीने अपनी चाल सीधी कर लेंगे और जो लोग शनि देव से अब तक परेशान थे उनके लिए शुभ समय आ जाएगा।
इसके साथ ही आषाढ़ का आधा महीना पूर्ण हो जायेगा , इसके साथ ही कल ही मिथुन राशि में पंचग्रही योग बनेगा और मिथुन राशि में चन्द्र, बुध, मंगल, सूर्य, गुरू एक साथ होंगें जिसके चलते कोई बड़ी घटना घटेगी , कल ही शनि देव तुला राशि में मार्गी होंगें , इस वर्ष सन की शनि अपनी आखरी व स्थिर चाल में आकर कल से मार्गी और अतिचारी चाल से चलेंगें , जिसके चलते घटनायें घटित होंगीं और बहुधा लोगों को घटनाक्रम समझ नहीं आ पायेगा और घटनायें घटित होती रहेंगीं......
चूंकि वर्तमान में गुरू शनि का पंचम दशम योग चलेगा जो कई मायनों में शुभ होगा , आने वाले विधानसभा चुनाव जो कि कल 8 जुलाई 2013 से लेकर 2 मार्च 2014 तक के बीच में होंगें , मार्गी शनि और मिथुनस्थ गुरू में होंगें एवं शनि के 21 अंश से 23 अंश के बीच होंगें....
8 जुलाई को सबेरे 10 बजकर 44 मिनिट पर शनि मार्गी होंगें , औंर 2 मार्च 2014 तक मार्गी ही रहेंगें , इसके साथ ही शनि का प्रभाव सभी लोगों पर जैसा दिसंबर 2012 , जनवरी 2013 में और 18 फरवरी 2013 तक जैसा रहा था वैसा ही उलट कर वही प्रभाव आ जायेगा, 18 फरवरी से शनि ने जिन लोगों को किंचित राहत दी है वे अब अपनी उस राहत का खात्मा समझें , तथा जिन लोगों को 18 फरवरी के बाद कुछ पीड़ा परेशानी महसूस हुयी हो वे अब सुखद स्थित में आ जायेंगें ,
मार्गी शनि शिवराज सरकार के लिये खराब और कांग्रेस के लिये शुभ रहता है , भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नरेन्‍द्र सिंह तोमर की भी शनि की साढ़े साती का यह काल खराब चल रहा है , लिहाजा म.प्र. में शिवराज सरकार का हटना , शनि द्वारा सत्ता परिवतर्न किया जाना, शिवराज और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर का बहुत बड़ा नुकसान होना सुनिश्चित प्रतीत हो रहा है....
वहीं लोकसभा चुनाव सन 2014 में यदि मार्गी शनि में होते हैं तो कांग्रेस की प्रचण्ड बहुमत से केन्द्र में सरकार बनेगी , लेकिन यदि वक्री शनि के काल में लोकसभा चुनाव हुये तो भाजपा को लाभ मिलेगा और कांग्रेस को नुकसान होगा .....
फर्क केवल अब इतना आयेगा कि 18 फरवरी से पूर्व गुरू वृष राशि में थे और 31 मई के बाद यानि वर्तमान में गुरू मिथुन राशि में है, तदनुसार गुरू के राशि परिवर्तन से ही तमाम फल परिवर्तन भी सभी लोगों के लिये होंगें
यह शनि देव का विशेष संयोग सोमवती अमावस्या और 8 तारीख को बनेगा। अंक ज्योतिष के अनुसार 8 अंक शनि का माना जाता है, इसलिए इस दिन शनि की चाल बदलना बहुत खास रहेगा। शनि के साथ ही दुसरे सितारो के बदलने से देश-दुनिया पर खासा असर पड़ेगा।

शनि इस समय पूर्ण परिपक्व व प्रौढ़ अवस्था में प्रबल होंगें, जिसके परिणाम बहुत शुभ और सुखद होंगें, 2 मार्च 2014 के बाद होने वाले चुनाव विशेषकर लोकसभा चुनाव वक्री शनि में होंगें लेकिन शनि की चाल धीमी मध्यम होने से तथा शनि अतिवृद्ध होने के कारण लोकसभा चुनाव (अप्रेल या मई 2014 में ) में शनि अधिक प्रभाव नहीं डालेंगें अर्थात लगभग निष्‍प्रभावी से रहेंगें.....
इस परिवर्तन के कारन राजनीति में कोई बड़ा उलटफेर हो सकता है। कानून व्यवस्था को चुनौतियों का सामना करना होगा। पेट्रोलियम पदार्थ की कीमतों में लगातार तेजी आती रहेगी। महिलाओं के लिए यह समय अच्छा रहेगा। महिलाओं के हित में कोई बड़ा फैसला आ सकता है। देश की राजनीति में इनका कद बढ़ेगा। परिश्रम और लगन से काम करने वालों के लिए समय अच्छा रहेगा। इन्हें अपनी मेहनत का लाभप्रद परिणाम मिलेगा।
दुनिया में प्राकृतिक आपदा ला सकता है। प्रतिकूल मौसम की वजह से लोगों को कष्ट उठाना पड़ेगा। इस बीच किसी बड़ी दुर्घटना की भी संभावना रहेगी।
9 जुलाई मंगलवार से गुप्त नवरात्रि विधान प्रारंभ होगा, 10 जुलाई से जगन्नाथपुरी रथयात्रा प्रारंभ होगी , 11 जुलाई से मुसलमानों का रमजान का महीना शुरू होगा , 17 जुलाई को भड्डरी नवमी के साथ इस सत्र के अंतिम विवाह समारोह होंगें और शादी विवाहों पर 6 महीने के लिये स्टे लग जायेगा और दीवाली बाद देवप्रबोधनी (देव उठान) एकादशी के साथ पुन: शुरू होंगें , 19 जुलाई को देवशयनी एकादशी है , देवशयनी एकादशी के साथ ही सभी देवतागण और भगवान श्री हरिविष्णु का शयनोत्सव मनाया जायेगा , 22 जुलाई को गुरू पूर्णिमा है , गुरू पूर्णिमा के साथ ही आषाढ़ मास पूर्ण हो जायेगा, भगवान शंकर का शिव शयनोत्सव भी इसी दिन मनाया जायेगा और 23 जुलाई से सावन का महीना लग जायेगा .
जानिए की क्या होगा आपकी राशी पर इस परिवर्तन का-----
मेष---- इस राशि वालों के लिए प्रगति का समय हैं। लंबे समय से चला आ रहा गतिरोध खत्म होगा। रूकावटें दूर होंगी। भूमि, प्रॉपर्टी के मामाले जो रूके हुए थे उनमें गती आएगी। वैवाहिक जीवन सुखद होगा। विचारों में सकारात्मक बदलाव होंगे।
वृष---- इस राशि वालों के लिए समय शुभ रहेगा। धन लाभ के योग बनेंगे। स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। यश, किर्ती मिलेगी। प्रशंसा के पात्र होंगे। जोखिम उठाकर जिम्मेदारी पूर्ण व्यवहार से लोगों का दिल और विश्वास जीतेंगे।
मिथुन---- इस राशि वालों के समय शुभ रहेगा। मानसिक चिंताए दूर होंगी। सामाजिक और व्यवहारिक जीवन में चला आ रहा तनाव खत्म होगा। संतान की ओर से शुभ समाचार मिलेंगे। इस राशि के विद्यार्थियों के लिए समय शुभ रहेगा। स्वभाव और विचारों की स्थिरता जीवन को नई दिशाएं देंगी। आपके लिए समया शुभ रहेगा।
कर्क----- इस राशि वालों पर शनि की ढैय्या चल रही है। मानसिक परेशानियां बनी रहेंगी। विचारों को काम में लाने की कोशिश करें। योजनाएं जो बना रखीं हैं उन पर काम शुरु करें। आप अपने ही लोगों के बीच खुद को अकेला महसुस कर सकते हैं। एकांत में रहना चाहेंगे। भूमि, भवन और वाहन संबंधी कामों या वस्तुओं में आपको लाभ मिलेगा। खुद को बिजी रखें तो लाभ होगा। यात्राओं का योग बनेंगा।
सिंह----- परिश्रम और पूरूषार्थ से लाभ मिलेगा। आपके लिए शनिदेव का सीधा चलना लाभ देने वाला रहेगा। समय आपके लिए शुभ और अनुकूल रहेगा। नए काम-काज या नई योजनाएं सामने आ सकती है। धन लाभ के योग बनेंगे। मित्रों और सहयोगियों से लाभ मिलेगा। परिवार और पिता से मानसिक रूप से अलग महसुस करेंगे। कोशिशों में कमी नहीं रखें।
कन्या---- कन्या राशि वालों वालों के लिए धन लाभ के योग बनेंगे। वाणी की बजाय कर्म पर ध्यान दें। कम प्रयासों से सफलता मिलेगी गूढ़ चिंतन से लंबे समय समय के महत्वपूर्ण काम पूरे होंगे और महत्वपूर्ण व्यक्तियों से संबंध बनेंगे। पूराने रूके काम पूरे होंगे। पैसा मिलेगा और आलस्य से दूर रहें।
तुला---- धर्मानुकूल आचरण से लाभ होगा। प्रतियोगी परिक्षा में सफलता मिलेगी। कार्यक्षेत्र में रूकावटें दूर होगी। कामों में गति आएगी। धन लाभ होगा। बड़ी और लंबे समय की योजना लाभ देने वाली होगी। अचानक यात्रा होने के योग हैं। बाहरी संबंध लाभदायक रहेंगे।
वृश्चिक----- इस राशि वालों के लिए परेशानियों का दौर खत्म हो जाएगा। आर्थिक रूप से समय अनुकूूल है। अभी होने वाला खर्चा आने वाले समय में आपके लिए लाभ देने वाला रहेगा। मातृ सुख में कमी आने के योग हैं। वाणी का प्रयोग सोच-समझकर करें। ऋण से उन्नती होने के योग हैं। आपके काम धीमी गति से पूरे होंगे।
धनु----- इस राशि वालों के लिए समय अच्छा रहेगा। सही मौके पर काम कर के धन लाभ प्राप्त करने में सफल रहेंगे। नए मौके और अच्छे अवसर सामने आएंगे। नए संबंध बनेंगे और संबंधों से लाभ मिलेगा। धन भी बढ़ेगा। मितव्ययी या कंजुस हो सकते हैं। अचानक लाभ के योग भी बनेंगे।
मकर----- इस राशि वालों को कार्यक्षेत्र में उन्नति मिलेगी। यात्राओं का योग बनेगा। काम काज में इतने बिजी हो जाऐंगे कि पारिवारिक जीवन में सामंजस्य बनाना मुश्किल हो जाएगा। खुद को बिजी रखना आपके लिए जरूरी भी रहेगा। आपको धीरे-धीरे लाभ मिलेगा। पिता से सहयोग मिलेगा। मान सम्मान और धन लाभ के योग बनेंगे। नई योजना और नए प्रस्ताव सामने आएंगे। कुल मिलाकर आपके लिए समय शुभ रहेगा।
कुंभ-----इस राशि वालों के पैतृक सुख में अनुकूलता होगी। साकारात्मक विचारों से आगे बढ़ें। धन लाभ के योग हैं। रूके हुए काम पूरे होंगे। बाहरी स्थानों से संबंध बनेंगे। मित्रों से शुभ समाचार मिलेंगे। यात्राओं से लाभ होगा। आपके लिए दिन अच्छे रहेंगे।
मीन----- इस राशि वालों की परेशानियां खत्म होंगी। विचारों की गोपनियता बनाएं रखें। भूमि-भवन संबंधी लाभ होगा। सुखद बदलाव होंगे। माता के सहयोग या माता के साथ रहने से मानसिक शांति मिलेगी। गुप्त काम खत्म होंगे और गुप्त रोग भी खत्म हो जाएंगे। मीन राशि वालों को रूका धन मिलेगा।

शुभम भवतु..कल्याण हो...जय शनि देव....

कांग्रेस के कुषासन को बदल कर भाजपा का सुराज लायें



कांग्रेस के कुषासन को बदल कर भाजपा का सुराज लायें
बाड़मेर 7, जुलार्इ 2013,

राजस्थान की यशस्वी एवं लोकप्रिय पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वसुंधरा राजे की 16 जुलार्इ को बाड़मेर जिलें के षिव विधानसभा में सुराज संकल्प यात्रा को लेकर भाजपा नेता राजेन्द्रसिंह भीयाड़ के साथ षिव क्षेत्र के प्रभारी विनोद यादव पन्नाराम मेघवाल भाजपा मण्डल अध्यक्ष गिरधरसिह ने गांव-गांव में सम्पर्क कर सुराज संकल्प यात्रा को सफल बनाने का आहवान किया। भाजपा नेताओं द्वारा आज षिव के हरसाणी, बालासर सुआला, गिराब, खबडाला, बन्धड़ा, गडरा रोड़, में जनसम्पर्क कर लोगो को अधिक से अधिक पहुचने का आहवान किया और ढाणी-ढाणी जाकर लोगो को अधिक से अधिक सुराज यात्रा में पहुचने के लिए पीले चावल बांटे। लोगो से सम्पर्क कर राजेन्द्रसिंह भीयाड़ ने कहा कि कांग्रेस के कुषासन को बदल कर भाजपा का सुराज लायें। जिसकी शुरूआत प्रदेषाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री वसुधरा राजे ने की थी।

भाजपा नेता राजेन्द्र सिंह व षिव प्रभारी विनोद यादव ने लोगो से जनसम्पर्क कर लोगो और भाजपा कार्यकर्ताओं से आहवान किया है कि सभी को एक जुट होकर कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंकने का वक्त आ गया है।

जाटों ने रिफायनरी को लेकर गहलोत के खिलाफ भरी हुंकार



जाटों ने रिफायनरी को लेकर गहलोत के खिलाफ भरी हुंकार



रिफाइनरी को आर -पार की लड़ाई शरू सेकड़ो लोगो ने किया जमकर प्र्दशन दी
सरकार को खुली चेतवानी मगला प्लांट को सात दिन के लिए बंद करवा देंगे


बाड़मेर रिफाइनरी को लीलाला में स्थापित करने की माग को लेकर
आज रविवार को बाड़मेर जिले के सेकड़ो लोगो ने बायतु कसबे को बंद रख कर
सेकड़ो लोगो ने सडको पर उतर कर आर -पार की लड़ाई शरू कर दी लोगो ने सडको पर
जमकर हंगामा करते सूबे की कांग्रेस सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते
हुए खुली चेतवानी दे दी कि अगर सरकार ने समय रहते रिफाइनरी को लीलाला
में नहीं स्थापित की तो हम आने वाले दिनों में मगला प्लांट को सात दिन
के लिए बंद करवा देंगे याद रहे देश का करीब तीस फीसदी क्रूड आयल एमपीटी
प्लांट से निकलता है
रिफाइनरी बचाओ संघर्ष समिति की और से आयोजित बायतु कसबे में
महापंचायत में सुबह से ही बाड़मेर जिले के लोगो का जुटने का सिलसला शरू हो
गया उसके बाद करीब 12 बजे के करीब एक विशाल सभा का आयोजन किया गया जिसे
विभिन्न नेताओ ने सम्भोधित करते हुए एक ही आवाज में कहा कि रिफाइनरी
यहीं लगेगी इसके लिए अगर जान देनी पड़ी तो दे देंगे। तेल बायतु में तो
रिफाइनरी भी यही लगे। जनता के साथ धोखा किया जा रहा है जिसे सहन नहीं
किया जाएगा। इस मोके पर राजस्थान जाट महासभा के अध्यक्ष केलाश बेनीवाल
ने कहा कि पचपदरा तहसील में सरकारी जमीन पर रिफाइनरी लगाने का फैसला
करवा कर सरकार ने जिलेवासियों के साथ विश्वासघात किया है। 2004 में
पचपदरा तहसील में रिफाइनरी के लिए इसी जमीन को अनुपयुक्त माना, अब सरकार
रातों रात उपयुक्त मानने का फैसला करवाकर बाड़मेर की जनता के साथ धोखा
किया है। साथ ही सरकार को खुली चेतवानी दे डाली की अगर आने वाले दिनों
रिफाइनरी को लिलाना नहीं की घोषणा सरकार नहीं की तो हम हजारो लोग मगला
प्लांट को सात दिन के लिए बंद करवा देंगे याद रहे देश का करीब तीस फीसदी
क्रूड आयल एमपीटी प्लांट से निकलता है
सेकड़ो लोगो को सम्भोधित करते हुए कांग्रेस युवा नेता
डॉक्टर रमन चोधरी ने कहा सरकार ने हमारे लोगो के साथ सरकार ने धोखा किया
है यह पूरी राजनीति साजिस के तहत कुछ नेताओ को लाभ पहुचाने के लिए
रिफायनरी को पचपदरा लगाया जा रहा है रिफायनरी पर पहला हक़ हमारे है इससे
स्थानीय लोगो को आजादी के बाद पहली बार लाखो लोगो को रोजगार मिलने की
उम्मीद जागी तो जो कि अब पूरी तरीके से खत्म हो गई पचपदरा रिफायनरी लगने
से सारे केमिकल फेक्ट्री जोधपुर में लगेगी अब हम रिफायनरी को किसी भी हाल
में पचपदरा नहीं जाने देंगे
रिफाइनरी को लीलाला में स्थापित करने की माग को लेकर अब
कांग्रेस और बीजेपी के नेता भी एक हो गए है भाजपा के नेता केलाश चोधरी
ने कहा कि .रिफाइनरी को लीलाला में स्थापित होगी अगर इसके लिए हमे उग्र
आन्दोलन करके सड़के जाम करनी पड़ेगी तो हम आने वाले दिनों में वो भी करेगे
हम तेल की एक बूंद भी बायतु से पचपदरा नहीं जाने देंग बायतु के उपखंड अधिकारी आलोक जैन के अनुसार आज सेकड़ो
लोगो ने एक ज्ञापन दिया है जिसमे इन लोगो कि माग है कि .रिफाइनरी को
लीलाला में स्थापित किया जाए
.रिफाइनरी को लीलाला में स्थापित करने की माग को लेकर अब
सेकड़ो लोगो ने अपने ज्ञापन साफ़ लिखा है कि अगर इस आन्दोलन में कोई जन
हानि हुई तो सरकार जिम्मेदार होगी एक बात तो अब साफ़ है कि इसी साल होने
वाले विधानसभा से पहले सूबे के मुख्यमन्त्री अशोक गहलोत की रिफायनरी को
लेकर मुश्किले बढती जा रही है

जोधपुर में कैदी ने जेल में की आत्महत्या

जोधपुर में कैदी ने जेल में की आत्महत्या
जोधपुर केन्द्रीय कारागाह में एक विचाराधीन कैदी ने रविवार तड़के आत्महत्या कर ली।

रातानाडा थानाधिकारी सुगम सिंह ने बताया कि सुबह सूचना मिली कि अपने भाई की हत्या के आरोप में जेल की बैरक नम्बर चार में बंद जावेद अली ने सुबह करीब 3 बजे फंासी लगाकर आत्महत्या कर ली।

उन्होंने बताया कि मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने मौका मुआयना किया तथा न्यायिक जांच के आदेश दिए हैं । पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनोें को सुपुर्द कर दिया गया।

हमले में आडीएक्स का भी इस्तेमाल"

हमले में आडीएक्स का भी इस्तेमाल"
पटना। विश्व में सत्य अहिंसा और करूणा का संदेश देने वाले भगवान बुद्ध की ज्ञान स्थली बिहार का बोधगया रविवार को पहली बार आतंकी हमले का शिकार बना जिसमें दो विदेशी घायल हो गए। राज्य के अपर पुलिस महानिदेशक (विधि व्यवस्था) एस.के भारद्वाज ने बताया कि बोधगया स्थित विश्व धरोहर महाबोधि मंदिर परिसर और उसके आसपास सुबह साढ़े पांच से छह बजे के बीच हुए नौ बमों के धमाके के लिए अमोनियम नाइट्रेट, आरडीएक्स और टीएनटी तथा टाइमर का इस्तेमाल किया गया है।

उन्होंने बताया कि दो बम भी बरामद किए गए हंै जिन्हे बम निरोधक दस्ते की मदद से निष्क्रिय कर दिया गया है। भारद्वाज ने कहा विधि विज्ञान प्रयोगशाला की एक टीम मौके पर पहुंच कर जांच कर रही है। इसके साथ ही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) और राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) की टीम भी जांच के लिए वहां पहुंच गई है। उन्होंने बताया कि कि जांच के बाद ही यह पता चल सकेगा कि हमले में किस संगठन का हाथ है और हमले के पीछे उनका मकसद क्या था।

उन्होंने बताया कि इस हमले में दो तिब्बती बौद्ध श्रद्धालु घायल हुए हैं। बिहार में पहली बार हुए आतंकवादी हमले के बाद सिखो के दसवें गुरू गुरू गोविंद सिंह की जन्म स्थली तख्त हरमंदिर पटना साहिब, पटना जंक्शन स्थित हनुमान मंदिर और बिड़ला मंदिर में सतर्कता बढ़ा दी गई है। इसके साथ ही हथुआ मार्केट समेत भीड़भाड़ वाले इलाकों में पुलिस श्वान दस्तें के साथ तलाशी कर रही है।

हजुरी समाज द्वारा वृहद स्तर पर मुक्तिधाम में पौधारोपण







हजुरी समाज द्वारा वृहद स्तर पर मुक्तिधाम में पौधारोपण

जीना हें तो पोधे लगाने पड़ेंगे ....प्रेम सिंह



जैसलमेर हजुरी समाज सेवा समिति के तत्वाधान में रविवार को हजूरी समाज के सेकड़ो लोगो ने शहर स्थित मुक्तिधाम में पौधारोपण कर समाज में पर्यावरण सरंक्षण का सन्देश दिया .मुक्तिधाम में समाज के अध्यक्ष प्रेम सिंह नैनसोपरा के मुख्य आतिथ्य में धार्मिक तुलसी का पौधा मंत्रोचारण के साथ रोपित कर कार्यक्रम की शुरुआत की समाज के सेकड़ो सेवकों ने दो सौ इक्यावन पोधे एक साथ रोपित किये .इस अवसर पर अर्जुन सिंह परिहार ,मोती सिंह तंवर ,अचल सिंह दैया ,चन्दन सिंह भाटी ,सुजान सिंह तंवर .घनश्याम सिंह चौहान ,शिवनारायण भाटी ,छोटू सिंह देवड़ा ,मान सिंह देवड़ा ,उम्मेद सिंह जंगा ,रमण जंगा ,शैतान सिंह देवड़ा ,रमण सिंह राठोड ,नैन सिंह ,पंकज तंवर ,प्रदीप गौड़ ,जीतेन्द्र महेचा ,शैतान सिंह चौहान ,प्रताप राठोड ,जीतेन्द्र सिंह सिसोदिया ,मास्टर मयंक देवड़ा ,मास्टर चेतन सोलंकी ,मग सिंह राठोड ,अनिल जंगा ,घनश्याम सिंह बासन पीर सहित समाज के सेकड़ो युवा और बुजुर्ग कार्यकर्ता उपस्थित थे .कार्यक्रम को संबोधित करते हुए हजुरी समाज के जिला अध्यक्ष प्रेम सिंह नैन सौपारा ने कहा की पोधारोपन सबसे बड़ा धर्म हें ,जीना हें तो पौधे लगाने पड़ेंगे ,उन्होंने समाज के युवाओं से आह्वान किया की समाज में प्रयावरण की जागरूकता के लिए ऐसे कार्यक्रमों की महती आवश्यकता हें .उन्होंने युवाओं को आह्वान किया कि युवाओं में समाज की भावना पैदा करें तथा समाज के विकास में आगे बढ़ कर योगदान दे उन्होंने कहा की समाज शिक्षा के क्षेत्र में काफी पिछड़ा हें .युवा वर्ग शिक्षा के प्रचार प्रसार में अपना योगदान दे .इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष अर्जुन सिंह परिहार ने कहा की समाज के विकास में युवाओं की महत्ती भूमिका रहती हें इसके लिए युवाओं में समाज हित की भावना होना जरुरी हें ,उन्होंने कहा की युवाओं वर्ग समाज के कार्यो के लिए आगे आये तभी समाज का विकास संभव हें .इस अवसर पर मोती सिंह तंवर ने कहा की आपसी मतभेद भुला कर समाज के विकास में सब एक साथ जुट जाए ,उन्होंने अन्य समाजो की तरह हजूरी समाज में राजनितिक जागरूकता की बात कही .चन्दन सिंह भाटी ने कहा की जिस युवा में समाज के प्रति जज्बा ना हो उसका जीवन बेकार हें ,उन्होंने कहा की समाज को एकसूत्र में बांधे रखना मौजिज लोगो का काम हें तो युवाओं को उनके मार्ग दर्शन में समाज के विकास में अपनी भूमिका तय करना भी निहायत जरुरी हें ,उन्होंने युवाओं से समाज की भावना जाग्रत करने का आह्वान किया .मुक्तिधाम में आयोजित सभा के बाद निर्णय लिया की युवाओं को महीने में दो बार मुक्तिधाम के विकास के लिए कार सेवा ,समिति के सदस्यों द्वारा निरंतर देखभाल करने के साथ समाज की सम्पतियों के विकास के कई निर्णय लिए गए . समाज के सेवको द्वारा मुक्तिधाम परिसर की वृहद स्तर पर सफाई अभियान भी चलाया गया .

शनिवार, 6 जुलाई 2013

अप्राकृतिक यौन तलाक का आधार!

अप्राकृतिक यौन तलाक का आधार!
जालोर। जिला एवं सेशन न्यायालय ने जबरदस्ती अप्राकृतिक यौन दुराचार व मारपीट को क्रूरता मानते हुए तलाक की डिक्री का आधार माना है।

न्यायाधीश रमेशचन्द्र पारीक ने कहा कि विवाह विच्छेद प्रार्थना-पत्र स्वीकार किया। एक विवाहिता ने न्यायालय में परिवाद पेश कर बताया कि शादी के बाद उसका पति दहेज की मांग करने लगा। नशे में जबरदस्ती अप्राकृतिक यौन दुराचार करता है। अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने से मना करने पर उसके साथ मारपीट करता था।

ललित पुरोहित को एनचेंटिंग इंडिया नामक प्रतिष्ठित पर्यटक गाईड के एवार्ड



जैसलमेर के प्रकाशवान नक्षत्र ललित पुरोहित को एनचेंटिंग इंडिया नामक प्रतिष्ठित जर्मन ट्रेवल कंपनी ने वर्ष 11-12 के सर्वश्रेष्ठ पर्यटक गाईड के एवार्ड से नवाजा है। नई दिल्ली की लीला होटल में आयोजित किये गये एवार्ड समारोह में जैसलमेर के प्रतिष्ठित गाईड ललित पुरोहित को यह पुरस्कार प्रदान किया गया। देश भर में पर्यटन के क्षेत्र में कार्य कर रहे गाईडों व एस्कार्ट में से जर्मन भाषा में अपनी बेजोड पकड एवं ज्ञान तथा पर्यटकों के साथ कुशल व्यवहार के चलते पुरोहित को यह पुरस्कार प्रदान किया गया। आयोजित समारोह में प्रसस्ती पत्र के साथ कंपनी द्वारा पुरोहित को 25 हजार रूपये का नगद पुरस्कार भी प्रदान किया गया।
पुरोहित द्वारा विश्व स्तर पर जैसलमेर का नाम रौशन करते हुए इस एवार्ड को प्राप्त करने पर जैसलमेर के पर्यटक गाईडों में भी जोश का माहौल है एवं पुराहित के जैसलमेर पहंुचने पर शहर भर के पर्यटक गाईडों ने उनका माल्यापर्ण कर स्वागत किया। इस अवसर पर चन्द्रशेखर श्रीपत, पृथ्वीपाल सिंह रावलोत, के के व्यास, विमल गोपा, भानु श्रीमाली, जितेन्द्र पोलजी, पी एस राजावत, अनिल आचार्य, राजेश व्यास सहित कई पर्यटक प्रेमियों ने एनचेटिंग कंपनी का आभार व्यक्त किया और पुरोहित द्वारा प्राप्त किये गये अवार्ड पर प्रशंसा की। इस अवसर पर पुरोहित का स्वागत करते हुए रंगकर्मी विजय बल्लाणी ने जैसलमेर पर्यटन के इतिहास में इसे स्वर्णिम बताया और कहा कि यहां के गाईड ने देश भर के पर्यटक गाईडों के बीच अपनी अच्छी सेवा व सद्व्यवहार के के कारण इस अवार्ड को प्राप्त किया है यह जैसलमेर के लिये गौरव का विषय है।