पुरोहित द्वारा विश्व स्तर पर जैसलमेर का नाम रौशन करते हुए इस एवार्ड को प्राप्त करने पर जैसलमेर के पर्यटक गाईडों में भी जोश का माहौल है एवं पुराहित के जैसलमेर पहंुचने पर शहर भर के पर्यटक गाईडों ने उनका माल्यापर्ण कर स्वागत किया। इस अवसर पर चन्द्रशेखर श्रीपत, पृथ्वीपाल सिंह रावलोत, के के व्यास, विमल गोपा, भानु श्रीमाली, जितेन्द्र पोलजी, पी एस राजावत, अनिल आचार्य, राजेश व्यास सहित कई पर्यटक प्रेमियों ने एनचेटिंग कंपनी का आभार व्यक्त किया और पुरोहित द्वारा प्राप्त किये गये अवार्ड पर प्रशंसा की। इस अवसर पर पुरोहित का स्वागत करते हुए रंगकर्मी विजय बल्लाणी ने जैसलमेर पर्यटन के इतिहास में इसे स्वर्णिम बताया और कहा कि यहां के गाईड ने देश भर के पर्यटक गाईडों के बीच अपनी अच्छी सेवा व सद्व्यवहार के के कारण इस अवार्ड को प्राप्त किया है यह जैसलमेर के लिये गौरव का विषय है।
शनिवार, 6 जुलाई 2013
ललित पुरोहित को एनचेंटिंग इंडिया नामक प्रतिष्ठित पर्यटक गाईड के एवार्ड
पुरोहित द्वारा विश्व स्तर पर जैसलमेर का नाम रौशन करते हुए इस एवार्ड को प्राप्त करने पर जैसलमेर के पर्यटक गाईडों में भी जोश का माहौल है एवं पुराहित के जैसलमेर पहंुचने पर शहर भर के पर्यटक गाईडों ने उनका माल्यापर्ण कर स्वागत किया। इस अवसर पर चन्द्रशेखर श्रीपत, पृथ्वीपाल सिंह रावलोत, के के व्यास, विमल गोपा, भानु श्रीमाली, जितेन्द्र पोलजी, पी एस राजावत, अनिल आचार्य, राजेश व्यास सहित कई पर्यटक प्रेमियों ने एनचेटिंग कंपनी का आभार व्यक्त किया और पुरोहित द्वारा प्राप्त किये गये अवार्ड पर प्रशंसा की। इस अवसर पर पुरोहित का स्वागत करते हुए रंगकर्मी विजय बल्लाणी ने जैसलमेर पर्यटन के इतिहास में इसे स्वर्णिम बताया और कहा कि यहां के गाईड ने देश भर के पर्यटक गाईडों के बीच अपनी अच्छी सेवा व सद्व्यवहार के के कारण इस अवार्ड को प्राप्त किया है यह जैसलमेर के लिये गौरव का विषय है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें