शनिवार, 6 जुलाई 2013

ललित पुरोहित को एनचेंटिंग इंडिया नामक प्रतिष्ठित पर्यटक गाईड के एवार्ड



जैसलमेर के प्रकाशवान नक्षत्र ललित पुरोहित को एनचेंटिंग इंडिया नामक प्रतिष्ठित जर्मन ट्रेवल कंपनी ने वर्ष 11-12 के सर्वश्रेष्ठ पर्यटक गाईड के एवार्ड से नवाजा है। नई दिल्ली की लीला होटल में आयोजित किये गये एवार्ड समारोह में जैसलमेर के प्रतिष्ठित गाईड ललित पुरोहित को यह पुरस्कार प्रदान किया गया। देश भर में पर्यटन के क्षेत्र में कार्य कर रहे गाईडों व एस्कार्ट में से जर्मन भाषा में अपनी बेजोड पकड एवं ज्ञान तथा पर्यटकों के साथ कुशल व्यवहार के चलते पुरोहित को यह पुरस्कार प्रदान किया गया। आयोजित समारोह में प्रसस्ती पत्र के साथ कंपनी द्वारा पुरोहित को 25 हजार रूपये का नगद पुरस्कार भी प्रदान किया गया।
पुरोहित द्वारा विश्व स्तर पर जैसलमेर का नाम रौशन करते हुए इस एवार्ड को प्राप्त करने पर जैसलमेर के पर्यटक गाईडों में भी जोश का माहौल है एवं पुराहित के जैसलमेर पहंुचने पर शहर भर के पर्यटक गाईडों ने उनका माल्यापर्ण कर स्वागत किया। इस अवसर पर चन्द्रशेखर श्रीपत, पृथ्वीपाल सिंह रावलोत, के के व्यास, विमल गोपा, भानु श्रीमाली, जितेन्द्र पोलजी, पी एस राजावत, अनिल आचार्य, राजेश व्यास सहित कई पर्यटक प्रेमियों ने एनचेटिंग कंपनी का आभार व्यक्त किया और पुरोहित द्वारा प्राप्त किये गये अवार्ड पर प्रशंसा की। इस अवसर पर पुरोहित का स्वागत करते हुए रंगकर्मी विजय बल्लाणी ने जैसलमेर पर्यटन के इतिहास में इसे स्वर्णिम बताया और कहा कि यहां के गाईड ने देश भर के पर्यटक गाईडों के बीच अपनी अच्छी सेवा व सद्व्यवहार के के कारण इस अवार्ड को प्राप्त किया है यह जैसलमेर के लिये गौरव का विषय है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें