रविवार, 7 जुलाई 2013

हजुरी समाज द्वारा वृहद स्तर पर मुक्तिधाम में पौधारोपण







हजुरी समाज द्वारा वृहद स्तर पर मुक्तिधाम में पौधारोपण

जीना हें तो पोधे लगाने पड़ेंगे ....प्रेम सिंह



जैसलमेर हजुरी समाज सेवा समिति के तत्वाधान में रविवार को हजूरी समाज के सेकड़ो लोगो ने शहर स्थित मुक्तिधाम में पौधारोपण कर समाज में पर्यावरण सरंक्षण का सन्देश दिया .मुक्तिधाम में समाज के अध्यक्ष प्रेम सिंह नैनसोपरा के मुख्य आतिथ्य में धार्मिक तुलसी का पौधा मंत्रोचारण के साथ रोपित कर कार्यक्रम की शुरुआत की समाज के सेकड़ो सेवकों ने दो सौ इक्यावन पोधे एक साथ रोपित किये .इस अवसर पर अर्जुन सिंह परिहार ,मोती सिंह तंवर ,अचल सिंह दैया ,चन्दन सिंह भाटी ,सुजान सिंह तंवर .घनश्याम सिंह चौहान ,शिवनारायण भाटी ,छोटू सिंह देवड़ा ,मान सिंह देवड़ा ,उम्मेद सिंह जंगा ,रमण जंगा ,शैतान सिंह देवड़ा ,रमण सिंह राठोड ,नैन सिंह ,पंकज तंवर ,प्रदीप गौड़ ,जीतेन्द्र महेचा ,शैतान सिंह चौहान ,प्रताप राठोड ,जीतेन्द्र सिंह सिसोदिया ,मास्टर मयंक देवड़ा ,मास्टर चेतन सोलंकी ,मग सिंह राठोड ,अनिल जंगा ,घनश्याम सिंह बासन पीर सहित समाज के सेकड़ो युवा और बुजुर्ग कार्यकर्ता उपस्थित थे .कार्यक्रम को संबोधित करते हुए हजुरी समाज के जिला अध्यक्ष प्रेम सिंह नैन सौपारा ने कहा की पोधारोपन सबसे बड़ा धर्म हें ,जीना हें तो पौधे लगाने पड़ेंगे ,उन्होंने समाज के युवाओं से आह्वान किया की समाज में प्रयावरण की जागरूकता के लिए ऐसे कार्यक्रमों की महती आवश्यकता हें .उन्होंने युवाओं को आह्वान किया कि युवाओं में समाज की भावना पैदा करें तथा समाज के विकास में आगे बढ़ कर योगदान दे उन्होंने कहा की समाज शिक्षा के क्षेत्र में काफी पिछड़ा हें .युवा वर्ग शिक्षा के प्रचार प्रसार में अपना योगदान दे .इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष अर्जुन सिंह परिहार ने कहा की समाज के विकास में युवाओं की महत्ती भूमिका रहती हें इसके लिए युवाओं में समाज हित की भावना होना जरुरी हें ,उन्होंने कहा की युवाओं वर्ग समाज के कार्यो के लिए आगे आये तभी समाज का विकास संभव हें .इस अवसर पर मोती सिंह तंवर ने कहा की आपसी मतभेद भुला कर समाज के विकास में सब एक साथ जुट जाए ,उन्होंने अन्य समाजो की तरह हजूरी समाज में राजनितिक जागरूकता की बात कही .चन्दन सिंह भाटी ने कहा की जिस युवा में समाज के प्रति जज्बा ना हो उसका जीवन बेकार हें ,उन्होंने कहा की समाज को एकसूत्र में बांधे रखना मौजिज लोगो का काम हें तो युवाओं को उनके मार्ग दर्शन में समाज के विकास में अपनी भूमिका तय करना भी निहायत जरुरी हें ,उन्होंने युवाओं से समाज की भावना जाग्रत करने का आह्वान किया .मुक्तिधाम में आयोजित सभा के बाद निर्णय लिया की युवाओं को महीने में दो बार मुक्तिधाम के विकास के लिए कार सेवा ,समिति के सदस्यों द्वारा निरंतर देखभाल करने के साथ समाज की सम्पतियों के विकास के कई निर्णय लिए गए . समाज के सेवको द्वारा मुक्तिधाम परिसर की वृहद स्तर पर सफाई अभियान भी चलाया गया .

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें