रविवार, 7 जुलाई 2013

जाटों ने रिफायनरी को लेकर गहलोत के खिलाफ भरी हुंकार



जाटों ने रिफायनरी को लेकर गहलोत के खिलाफ भरी हुंकार



रिफाइनरी को आर -पार की लड़ाई शरू सेकड़ो लोगो ने किया जमकर प्र्दशन दी
सरकार को खुली चेतवानी मगला प्लांट को सात दिन के लिए बंद करवा देंगे


बाड़मेर रिफाइनरी को लीलाला में स्थापित करने की माग को लेकर
आज रविवार को बाड़मेर जिले के सेकड़ो लोगो ने बायतु कसबे को बंद रख कर
सेकड़ो लोगो ने सडको पर उतर कर आर -पार की लड़ाई शरू कर दी लोगो ने सडको पर
जमकर हंगामा करते सूबे की कांग्रेस सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते
हुए खुली चेतवानी दे दी कि अगर सरकार ने समय रहते रिफाइनरी को लीलाला
में नहीं स्थापित की तो हम आने वाले दिनों में मगला प्लांट को सात दिन
के लिए बंद करवा देंगे याद रहे देश का करीब तीस फीसदी क्रूड आयल एमपीटी
प्लांट से निकलता है
रिफाइनरी बचाओ संघर्ष समिति की और से आयोजित बायतु कसबे में
महापंचायत में सुबह से ही बाड़मेर जिले के लोगो का जुटने का सिलसला शरू हो
गया उसके बाद करीब 12 बजे के करीब एक विशाल सभा का आयोजन किया गया जिसे
विभिन्न नेताओ ने सम्भोधित करते हुए एक ही आवाज में कहा कि रिफाइनरी
यहीं लगेगी इसके लिए अगर जान देनी पड़ी तो दे देंगे। तेल बायतु में तो
रिफाइनरी भी यही लगे। जनता के साथ धोखा किया जा रहा है जिसे सहन नहीं
किया जाएगा। इस मोके पर राजस्थान जाट महासभा के अध्यक्ष केलाश बेनीवाल
ने कहा कि पचपदरा तहसील में सरकारी जमीन पर रिफाइनरी लगाने का फैसला
करवा कर सरकार ने जिलेवासियों के साथ विश्वासघात किया है। 2004 में
पचपदरा तहसील में रिफाइनरी के लिए इसी जमीन को अनुपयुक्त माना, अब सरकार
रातों रात उपयुक्त मानने का फैसला करवाकर बाड़मेर की जनता के साथ धोखा
किया है। साथ ही सरकार को खुली चेतवानी दे डाली की अगर आने वाले दिनों
रिफाइनरी को लिलाना नहीं की घोषणा सरकार नहीं की तो हम हजारो लोग मगला
प्लांट को सात दिन के लिए बंद करवा देंगे याद रहे देश का करीब तीस फीसदी
क्रूड आयल एमपीटी प्लांट से निकलता है
सेकड़ो लोगो को सम्भोधित करते हुए कांग्रेस युवा नेता
डॉक्टर रमन चोधरी ने कहा सरकार ने हमारे लोगो के साथ सरकार ने धोखा किया
है यह पूरी राजनीति साजिस के तहत कुछ नेताओ को लाभ पहुचाने के लिए
रिफायनरी को पचपदरा लगाया जा रहा है रिफायनरी पर पहला हक़ हमारे है इससे
स्थानीय लोगो को आजादी के बाद पहली बार लाखो लोगो को रोजगार मिलने की
उम्मीद जागी तो जो कि अब पूरी तरीके से खत्म हो गई पचपदरा रिफायनरी लगने
से सारे केमिकल फेक्ट्री जोधपुर में लगेगी अब हम रिफायनरी को किसी भी हाल
में पचपदरा नहीं जाने देंगे
रिफाइनरी को लीलाला में स्थापित करने की माग को लेकर अब
कांग्रेस और बीजेपी के नेता भी एक हो गए है भाजपा के नेता केलाश चोधरी
ने कहा कि .रिफाइनरी को लीलाला में स्थापित होगी अगर इसके लिए हमे उग्र
आन्दोलन करके सड़के जाम करनी पड़ेगी तो हम आने वाले दिनों में वो भी करेगे
हम तेल की एक बूंद भी बायतु से पचपदरा नहीं जाने देंग बायतु के उपखंड अधिकारी आलोक जैन के अनुसार आज सेकड़ो
लोगो ने एक ज्ञापन दिया है जिसमे इन लोगो कि माग है कि .रिफाइनरी को
लीलाला में स्थापित किया जाए
.रिफाइनरी को लीलाला में स्थापित करने की माग को लेकर अब
सेकड़ो लोगो ने अपने ज्ञापन साफ़ लिखा है कि अगर इस आन्दोलन में कोई जन
हानि हुई तो सरकार जिम्मेदार होगी एक बात तो अब साफ़ है कि इसी साल होने
वाले विधानसभा से पहले सूबे के मुख्यमन्त्री अशोक गहलोत की रिफायनरी को
लेकर मुश्किले बढती जा रही है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें