लम्बे समय से स्थार्इ वारंटी पुलिस की गिरफ्त में,छ और गिरफ्तार
स्थार्इ वारंटी आले दर्जे का तार चोर
तार चोर का स्थार्इ वारंटीहिस्ट्रीशीटर गोरधनसिंह का सगा भार्इ है
जैसलमेर जिला पुलिस को तार चोरो के विरूद्ध बडी कामयाबी हाथ लगी जब पुलिस थाना झिझनियाली का स्थार्इ वारंटी डूंगरसिंह पुलिस के हत्थे चढ़ा, जो कि तार चोरी का शातिर चोर है तथा स्थार्इ वारंटीहिस्ट्रीशीटर गोरधनसिंह का सगा भार्इ है। ज्ञात रहे कि पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर पंकज चौधरी द्वारा तार चोरो की कुख्यात गैंग जिसमें गोरधनसिंह एवं उसके साथियों को गिरफतार करने के लिए पुलिस टीमों गठन कर पुलिस टीमों एवं थानाधिकारी झिझनियाली को सख्त निर्देश दिये गये। उक्त निर्देशों की पालना में पुलिस द्वारा लगातार प्रयास किये जा रहे है। दौराने तलाशी दिनांक 04.07.2013 को थानाधिकारी पुलिस थाना झिझनियाली नारायणलाल निपु को जरिये मुखबीर र्इतला मिली की डूंगरसिंह पुत्र र्इश्वरसिंह उम्र 45 साल निवासी म्याजलार जोकि ख्याला मठ के आगे जंगल में दिखार्इ दिया है। जिस पर नारायणलाल निपु थानाधिकारी पुलिस थाना झिझनियाली मय जाब्ता द्वारा ख्याला मठ से आगे जंगल में सूचना अनुसार छानबीन की, तो मुलजिम डूंगरसिंह पुत्र र्इश्वरसिंह उम्र 45 साल निवासी म्याजलार भागते हुए गिरफतार किया गया। स्थार्इ वारंटी आले दर्जे के तार चोर है। इसके विरूद्ध कर्इ चोरी के मुकदमें जिला एवं जिले से बाहर दर्ज है। इसकी गिरफतारी के बाद पुलिस केा अन्य चोरियों के सुराग मिलने में सहायता मिलेगी।गोरधनसिंह को पकड़ने वाले नागरिक, व्यकित एवं अधिकारी या जवान को विशेष रूप से पुरस्कृत किया जायेगा।
06 शातिर केबल तार चोर गिरफतार
जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर पंकज चौधरी के निर्देशन में जैसलमेर क्षैत्र में चोरी नकबजनी की वारदातों पर अंकुश लगाने व चोरों, नकबजनों की गिरफ्तारी हेतु, जिले के समस्त वृताधिकारियोंथानाधिकारियों को अपने-अपने हल्का क्षेत्र में सघन गश्त एवं नाकाबंदी के निर्देश दिये गये। इसके साथ जिले में स्थापित विंड एनर्जी एवं कम्पनी में पदस्थापित सुरक्षा गार्ड की भी मिटींग लेकर उनको डयूटी पर मुस्तैद रहने की समझार्इश की गर्इ। उक्त निर्देशों की पालना में पुलिस एवं सुजलोन कम्पनी जैसलमेर द्वारा सतर्कतापूर्वक एवं मुस्तैदी से कार्यवाही करते हुए 06 शातिर चोरो को गिरफतार किया गया।
लक्ष्मीनारायण सहायक मैनेजर सिक्युरीटी सुजलोन कंपनी जैसलमेर ने हाजिर थाना होकर लिखित रिपोर्ट पेश की कि दिनांक 05.07.13 शाम के आकल शरहद में कंपनी के टावरों के पास गार्ड द्वारा चैकिंग के दौरान टावर सं0 ए0के0 411 के पास गाड़ी देखने पर गार्डो व सुपरवार्इजर को सुचित कर चैक किया तो गार्ड को देखकर चोर टावर में से निकल कर भाग गये तथा छ: चोरों को गार्ड व गांव वालों ने पकड़ लिया तथा कंपनी के मुख्य सुरक्षा अधिकारियों को सुचित कर 06 शातिर चोर 01. कमलसिंह पुत्र सतीदानसिंह राजपूत निवासी जसुवा पुथा खूहड़ी, 2. नरपतसिंह पुत्र भैरूसिंह राजपूत निवासी गोरेरा पुथा खूहड़ी, ,3. कमलसिंह पुत्र भैरूसिंह राजपूत निवासी गोरेरा पुथा खूहड़ी, 4. जेठुसिंह पुत्र नखतसिंह राजपूत निवासी भींया पुथा खूहड़ी ,5. पपुराम पुत्र तिलोकाराम मेघवाल निवासी हांसुवा पुथा खूहड़ी तथा 6. भैरूसिंह पुत्र आमसिंह राजपूत निवासी मेहरेरी पुथा सांगड़ को पकड़ कर पुलिस को पेश किया। इनके पास से दो सरिये तथा पाने तथा काटी गर्इ केबल मिली है। उक्त मुलजिमान ने कंपनी के लोकेशन नंबर 411 का दरवाजा तोड़कर अंदर घुसकर केबल काटकर चोरी कर ले गये है। पांच आदमी और थे जो गाड़ी लेकर भाग गये। उक्त रिपोर्ट पर पुलिस थाना जैसलमेर में विधुत अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर, पुलिस द्वारा 6 चोरो को गिरफतार किया जाकर मुकदमा की तफतीश शेराराम सउनि मय जाब्ता को सपुर्द की गर्इ। अनुसंधान जारी है।
06 शातिर केबल तार चोर गिरफतार
जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर पंकज चौधरी के निर्देशन में जैसलमेर क्षैत्र में चोरी नकबजनी की वारदातों पर अंकुश लगाने व चोरों, नकबजनों की गिरफ्तारी हेतु, जिले के समस्त वृताधिकारियोंथानाधिकारियों को अपने-अपने हल्का क्षेत्र में सघन गश्त एवं नाकाबंदी के निर्देश दिये गये। इसके साथ जिले में स्थापित विंड एनर्जी एवं कम्पनी में पदस्थापित सुरक्षा गार्ड की भी मिटींग लेकर उनको डयूटी पर मुस्तैद रहने की समझार्इश की गर्इ। उक्त निर्देशों की पालना में पुलिस एवं सुजलोन कम्पनी जैसलमेर द्वारा सतर्कतापूर्वक एवं मुस्तैदी से कार्यवाही करते हुए 06 शातिर चोरो को गिरफतार किया गया।
लक्ष्मीनारायण सहायक मैनेजर सिक्युरीटी सुजलोन कंपनी जैसलमेर ने हाजिर थाना होकर लिखित रिपोर्ट पेश की कि दिनांक 05.07.13 शाम के आकल शरहद में कंपनी के टावरों के पास गार्ड द्वारा चैकिंग के दौरान टावर सं0 ए0के0 411 के पास गाड़ी देखने पर गार्डो व सुपरवार्इजर को सुचित कर चैक किया तो गार्ड को देखकर चोर टावर में से निकल कर भाग गये तथा छ: चोरों को गार्ड व गांव वालों ने पकड़ लिया तथा कंपनी के मुख्य सुरक्षा अधिकारियों को सुचित कर 06 शातिर चोर 01. कमलसिंह पुत्र सतीदानसिंह राजपूत निवासी जसुवा पुथा खूहड़ी, 2. नरपतसिंह पुत्र भैरूसिंह राजपूत निवासी गोरेरा पुथा खूहड़ी, ,3. कमलसिंह पुत्र भैरूसिंह राजपूत निवासी गोरेरा पुथा खूहड़ी, 4. जेठुसिंह पुत्र नखतसिंह राजपूत निवासी भींया पुथा खूहड़ी ,5. पपुराम पुत्र तिलोकाराम मेघवाल निवासी हांसुवा पुथा खूहड़ी तथा 6. भैरूसिंह पुत्र आमसिंह राजपूत निवासी मेहरेरी पुथा सांगड़ को पकड़ कर पुलिस को पेश किया। इनके पास से दो सरिये तथा पाने तथा काटी गर्इ केबल मिली है। उक्त मुलजिमान ने कंपनी के लोकेशन नंबर 411 का दरवाजा तोड़कर अंदर घुसकर केबल काटकर चोरी कर ले गये है। पांच आदमी और थे जो गाड़ी लेकर भाग गये। उक्त रिपोर्ट पर पुलिस थाना जैसलमेर में विधुत अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर, पुलिस द्वारा 6 चोरो को गिरफतार किया जाकर मुकदमा की तफतीश शेराराम सउनि मय जाब्ता को सपुर्द की गर्इ। अनुसंधान जारी है।