शनिवार, 6 जुलाई 2013

कांग्रेसी कर रहे जमीनों का गोरखधंधा-राजे

कांग्रेसी कर रहे जमीनों का गोरखधंधा-राजे
उदयपुरवाटी/ खंडेला/खाटूश्यामजी। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वसुन्धरा राजे ने शुक्रवार को सुराज संकल्प यात्रा में पचपदरा में लग रही रिफाइनरी के आस-पास जमीनों के गोरखधंधे का मुद्दा उठाया।

उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रोबर्ट वाड्रा पर जमीनों का धंधा करने का आरोप दोहराते हुए राज्य मंत्री राजेन्द्र गुढ़ा पर गरीबों की और सरकारी जमीन हड़पने का आरोप लगाया। यात्रा शुक्रवार को नवलगढ़ से खाटूश्यामजी पहुंची। रास्ते में उदयपुरवाटी, खंडेला व खाटूश्यामजी समेत करीब आधा दर्जन जनसभाओं में राजे ने बीकानेर जिले में बीती रात एक नाबालिग बच्ची के साथ बस में हुई दुष्कर्म की घटना पर मुख्यमंत्री से जवाब मांगा। उन्होंने कांग्रेस सरकार को महिलाओं को सुरक्षा देने में पूरी तरह विफल करार दिया।

मंत्री ने खूब बनाई जमीनें
उदयपुरवाटी में मंत्री राजेन्द्र गुढ़ा का नाम लिए बगैर राजे ने कहा कि आपके मंत्री ने खूब जमीनें इकट्ठी कर ली है। ये जमीन उन्होंने खरीदी नहीं, बल्कि गरीबों और सरकार की हथियाई है। राजे ने जनता का आह्वान किया कि वह ऎसे मंत्रियों की पार्टी को वापस सत्ता में नहीं लाए।

रिफाइनरी की आड़ में...
राजस्थान पत्रिका ने पचपदरा में रिफाइनरी की जगह तय होने से पहले जमीन हथियाने का गोरखधंधा उजागर किया था। इस संदर्भ में राजे ने कहा कि भ्रषचार में राजस्थान देश में पहले नम्बर पर आ गया है। कांग्रेस के लोग जमीनों का धंधा कर रहे हैं। रिफाइनरी की आड़ में भी यह धंधा चल रहा है।

सोनिया गांधी के दामाद वाड्रा को यहां की सरकार ने जैसलमेर, बाड़मेर और बीकानेर में सस्ते दामों में जमीन दिलवाकर महंगे दामों पर बिकवा दी। डार्क जोन क्षेत्र में कुएं खोदने और बिजली के ट्रांसफार्मर बदलने का उदाहरण देते हुए वे बोलीं, "इस सरकार में कोई भी काम बिना रिश्वत नहीं होता।"

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें