शुक्रवार, 5 जुलाई 2013
बाड़मेर सरकारी समाचार कचहरी परिसर से
डार्इट कार्य सलाहकार समिति की बैठक
स्तरीय शिक्षा के मूल्यांकन को सतत निरीक्षण के निर्देश
बाडमेर, 5 जुलार्इ। डार्इट कार्य सलाहकार समिति की बैठक शुक्रवार को जिला प्रमुख श्रीमती मदन कौर की अध्यक्षता में उनके कक्ष में सम्पन्न हुर्इ।
इस अवसर पर जिला प्रमुख श्रीमती मदन कौर ने कहा कि विधालयों में सतत एवं व्यापक मूल्यांकन का कार्य अति महत्वपूर्ण है, इसमें गुणवता का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होने कहा कि प्रशिक्षण कार्यक्रमों में गुणात्मक सुधार लाया जाना चाहिए तथा इसी बेस को ध्यान में रखकर कार्ययोजना बनार्इ जाए। उन्होने अधिकारियों को प्रभावी निरीक्षण करने तथा निरीक्षण के दौरान प्रशिक्षण कार्यक्रमों का फीडबैक लेने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर डार्इट द्वारा शिक्षा सत्र 2012-13 में विभिन्न प्रभागों द्वारा निष्पादित विभिन्न गतिविधियों की समीक्षा की गर्इ। इस दौरान शिक्षा सत्र 2013-14 में डार्इट द्वारा सम्पादित किये जाने वाले कार्यक्रमों पर संबंंधित अधिकारियों से विस्तृत चर्चा पश्चात कार्यक्रमों का अनुमोदन किया गया।
बैठक में डार्इट प्रधानाचार्य खेताराम चौधरी ने सत्र 2012-13 की प्रगति की विस्तृत जानकारी करार्इ। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी (मा.) कन्हैयालाल रैगर, अति. जिला शिक्षा अधिकारी (प्रा.) डूगरदास खींची सहित ब्लाक शिक्षा अधिकारी तथा संबंधित अधिकारी उपसिथत थे।
-0-
स्वाधीनता दिवस समारोह 2013
कार्यक्रमों के निर्धारण हेतु बैठक अब 9 को
बाडमेर, 5 जुलार्इ। स्वाधीनता दिवस समारोह 2013 के अवसर पर आयोजित किये जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के निर्धारण हेतु बैठक का आयोजन अब 9 जुलार्इ को प्रात: 11.00 बजे किया जाएगा।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित ने बताया कि पूर्व में उक्त बैठक 8 जुलार्इ को निर्धारित की गर्इ थी, जो अब 9 जुलार्इ को आयोजित की जाएगी।
-0-
पंचायत मुख्यालयों पर
रात्रि चौपाल का आयोजन होगा
बाडमेर, 5 जुलार्इ। उपखण्ड अधिकारी बाडमेर श्रीमती विनीता सिंह द्वारा ग्रामीणों की समस्याओंअभियोगों का मौके पर निस्तारण करने के लिए ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर रात्रि चौपाल का आयोजन किया जाएगा।
उपखण्ड अधिकारी बाडमेर श्रीमती सिंह ने बताया कि 10 जुलार्इ को भादरेस, 15 को शिवकर , 18 को महाबार तथा 24 जुलार्इ को मारूडी ग्राम पंचायत मुख्यालय पर रात्रि 6.30 बजे से रात्रि चौपाल का आयोजन किया जाएगा।
-0-
बैठक 11 को
बाडमेर, 5 जुलार्इ। अवैध खनननिगर्मन की रोकथान एवं पर्यावरण सुरक्षा हेतु गठित कमेटी की बैठक 11 जुलार्इ को सायं 5.00 बजे जिला कार्यालय में आयोजित की जाएगी।
-0-
-2-
अनुसूचित जाति आयोग अध्यक्ष
मेघवाल आज सेवाली जाएगें
बाडमेर, 5 जुलार्इ। राजस्थान अनुसूचित जाति आयोग अध्यक्ष गोपराम मेघवाल आज सेवाली जाएगें।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राजस्थान अनुसूचित जाति आयोग अध्यक्ष मेघवाल 6 जुलार्इ को समदडी से प्रात: 9.00 बजे प्रस्थान कर प्रात: 10 बजे सेवाली जाएगें तथा सामाजिक कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद सेवाली से भैसवाडा व रेवतडा (जालोर) जाएगें। वे 7 जुलार्इ को सिवाना विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न कार्यकमों में शिरकत करेंगे तथा 8 जुलार्इ को समदडी में जन सुनवार्इ करेंगे। वे 9 जुलार्इ को खियासरिया व 10 जुलार्इ को रामदेवरा जाएगें तथा 10 जुलार्इ को दोपहर 12.00 बजे समदडी पहुंचेगे। वे 11 जुलार्इ को खण्डप जाएगें तथा 12 व 13 जुलार्इ को सिवाना व बालोतरा में विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करने के बाद 14 जुलार्इ को समदडी से प्रात: 98.00 बजे जयपुर के लिए प्रस्थान कर जाएगें।
-0-
एम.पी. स्थानीय क्षेत्र विकास कार्यक्रम
सांसद चौधरी की अनुशंषा
पर साढे नौ लाख की स्वीकृति
बाडमेर, 5 जुलार्इ। सांसद हरीश चौधरी की अनुशंषा पर सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत नौ लाख पचास हजार रूपये के 3 कार्यो की प्रशासनिक स्वीकृति जारी की गर्इ है।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी एल.आर. गुगरवाल ने बताया कि क्षेत्रीय सांसद चौधरी द्वारा अनुशंषित लोहरवा ग्राम पंचायत में राउप्रावि खरड स्कूल से गोरधन आसू की ढाणी पार्इप लार्इन से पूनमाणी पंचारो ंकी ढाणी तक पार्इप लार्इन हेतु 50 हजार, बांटा ग्राम पंचायत में भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र से सहकार भवन बांटा तक सीसी रोड की चौडार्इ बढाने के कार्य हेतु पांच लाख तथा जालीपा ग्राम पंचायत में न्यू वीरमनगर में सुथारों, गोदारों, ओड व सांसियों की ढाणीयों में विधुतीकरण कार्य हेतु चार लाख की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गर्इ है।
-0-
बीस सूत्री समीक्षा बैठक 11 को
बाडमेर, 5 जुलार्इ। बीस सूत्री आर्थिक कार्यक्रम वर्ष 2013-14 के लिये आवंटित लक्ष्यों के विरूद्ध माह जून तक अर्जित उपलबिधयों की समीक्षा हेतु बीस सूत्री कार्यक्रम के सन्दर्भ में गठित जिला द्वितीय स्तरीय मासिक समीक्षा बैठक 11 जुलार्इ को प्रात: 11.00 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हाल में आयोजित की जाएगी।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी एल. आर. गुगरवाल ने संबंधित अधिकारियों को माह जून तक की प्रगति रिपोर्ट के साथ बैठक में उपसिथत होने के निर्देश दिए है।
-0-
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें