रिफाइनरी पचपदरा में!
जयपुर। बाड़मेर के लीलाला में रिफाइनरी के लिए जमीन अवाप्ति में आ रही परेशानी को देखते हुए राज्य सरकार इसे पचपदरा ले जाने की तैयारी कर रही है। इसके लिए एचपीसीएल की टीम एक-दो दिन में पचपदरा का दौरा करेगी। टीम के विशेषज्ञ मिट्टी की टेस्टिंग के लिए नमूने लेंगे। नमूनों की जांच रिपोर्ट दो दिन में मिलेगी। इसमें बताया जाएगा कि रिफाइनरी पचपदरा में लग सकती है या नहीं। प्रक्रिया में एक सप्ताह का समय लगेगा।
गुरूवार को मुख्य सचिव सी.के. मैथ्यू ने टास्कफोर्स की बैठक ली। लीलाला में जमीन अवाप्ति की एवज में किसानों की ओर से भारी भरकम मुआवजा मांगे जाने को देखते हुए पचपदरा में सरकारी जमीन पर रिफाइनरी लगाने पर विचार हुआ।
जानकार सूत्रों के मुताबिक पचपदरा में करीब 35 हजार बीघा सरकारी जमीन खाली पड़ी है। इसमें कुछ हिस्सा खारा है। शेष करीब 12 हजार बीघा जमीन ठीक है, जबकि रिफाइनरी व आवासीय योजना के लिए मात्र साढ़े 9 हजार बीघा जमीन की आवश्यकता है। बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव नगरीय विकास जी.एस. संधु, पेट्रोलियम सचिव सुधांश पंत, एचपीसीएल के निदेशक रिफाइनरी के मुरली के अलावा विद्युत, पेयजल सहित कई विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
एचपीसीएल की टीम पचपदरा का मौका देखने के बाद रिपोर्ट देगी। उसकी रिपोर्ट पर रिफाइनरी पचपदरा में लगाने की कवायद शुरू होगी। सुधांश पंत, सचिव पेट्रोलियम
ये होगा लाभ
सरकार को किसानों को भारी-भरकम मुआवजा नहीं देना पड़ेगा।
एचपीसीएल को मात्र 30 किमी अतिरिक्त लाइन डालनी होगी।
बाड़मेर को होने वाले पर्यावरण प्रदूषण से मुक्ति मिल जाएगी।
घट जाएंगे दाम
लीलाला में वर्ष 2005 में डीएलसी दरें मात्र 3300 रूपए बीघा थी
रिफाइनरी का जिक्र होते ही वर्ष 2006 में डीएलसी दरें बढ़कर 37 हजार रूपए बीघा हो गई।
फिर जमीनों के भाव गिर जाएंगे।
मास्टर प्लान बनाओ
बैठक में बताया कि रिफाइनरी के लिए 28 एमजीडी पानी उपलब्ध कराने की इंदिरा गांधी नहर मण्डल ने अनुमति दे दी है। 15 से 20 मेगावाट बिजली की जरूरत होगी। पेयजल के स्थानीय वैकल्पिक स्त्रोत के लिए चावड़ा-नीमला में बोरिंग खोदने के लिए सेन्ट्रल वाटर बोर्ड से अनुमति ली जा रही है। रिफाइनरी लगने के बाड़मेर व आस-पास के कस्बों के होने वाले विकास को देखते हुए नगरीय विकास विभाग को मास्टर प्लान तैयार करने को कहा है।
शुक्रवार, 24 मई 2013
गुरुवार, 23 मई 2013
गोवा की लड़की ने किया कमाल: बिना टच किए ही चलेगा आपका स्मार्टफोन!
टचस्क्रीन मोबाइल का क्रेज अपने चरम पर है. हालांकि कोई भी चीज कब तक? कुछ तो नयापन होना चाहिए ना! तो टचस्क्रीन के बाद क्या? बिना छुए ही चल जाए कुछ ऐसा हो मोबाइल, यही ना! सही समझे, आपकी इसी समझ और सोच की दिशा में काम भी हो रहा है. सुखद बात यह है कि मोबाइल में टचफ्री टेक्नोलॉजी पर जो रिसर्च किया है, वह कोई और नहीं, एक हिन्दुस्तानी लड़की है.
गोवा की एंड्रिया कोलाको ने स्मार्टफोन के लिए टचफ्री टेक्नोलॉजी बनाई है। थ्रीडी सेंसिंग जेस्चर कंट्रोल आधारित इस टेक्नोलॉजी में यूजर अपने फोन की स्क्रीन से थोड़ा ऊपर अंगुलियां फेरेगा तो फोन काम करेगा। एंड्रिया कोलाको मैसाच्यूसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से डॉक्टरेट कर रही हैं। उन्हें इंस्टीट्यूट से 55.48 लाख रु. का एंटरप्रन्योर अवॉर्ड भी मिला है। इस अवॉर्ड के लिए दुनियाभर से तीन हजार लोगों ने भाग लिया था।
गोवा की एंड्रिया कोलाको ने स्मार्टफोन के लिए टचफ्री टेक्नोलॉजी बनाई है। थ्रीडी सेंसिंग जेस्चर कंट्रोल आधारित इस टेक्नोलॉजी में यूजर अपने फोन की स्क्रीन से थोड़ा ऊपर अंगुलियां फेरेगा तो फोन काम करेगा। एंड्रिया कोलाको मैसाच्यूसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से डॉक्टरेट कर रही हैं। उन्हें इंस्टीट्यूट से 55.48 लाख रु. का एंटरप्रन्योर अवॉर्ड भी मिला है। इस अवॉर्ड के लिए दुनियाभर से तीन हजार लोगों ने भाग लिया था।
"निवेश आ नहीं रहा,उद्योग जा रहे है"
"निवेश आ नहीं रहा,उद्योग जा रहे है"
भीलवाड़ा। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने आरोप लगाया है कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार की वजह से निवेश तो आ ही नहीं रहा है,उलटा प्रदेश के उद्योग गुजरात समेत अन्य राज्यों में जा रहे हैं। राजे की सुराज संकल्प यात्रा गुरूवार को भीलवाड़ा जिले के शाहपुरा कस्बे से शुरू हुई।
इसके बाद गुलाबपुरा होते हुए भीलवाड़ा पहुंची। राजे ने अलग-अलग सभाओं में कहा कि आज प्रदेश फिर से बीमारू राज्यों की श्रेणी में आ गया है। यहां कोई निवेश ही नहीं करना चाहता। कई फेक्ट्रियां गुजरात चली गईं। नए उद्योग आना ही नहीं चाहते। गुजरात-मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ में दस-पन्द्रह सालों से भाजपा की सरकारें है और इन सरकारों ने कम समय में अपने प्रदेशों को विकास के नए आयाम पर पहुंचा दिया। दूसरी ओर,कांग्रेस ने 55 साल राज किया,लेकिन राजस्थान का विकास तो हुआ नहीं। उलटा गbे में पहुंचा दिया।
यात्रा में राजे के साथ यात्रा संयोजक भूपेन्द्र यादव,सांसद वी.पी.सिंह,पूर्व केन्द्रीय मंत्री कैलाश मेघवाल,प्रदेश महामंत्री सतीश पूनिया,युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक निर्मल कुमावत,पूर्व सांसद मानवेन्द्र सिंह,सुभाष्ा बहेडिया,विधायक रामलाल गुर्जर,सांवर लाल जाट समेत अन्य नेता उपस्थित रहे।
दिखाया गुजरात जैसे विकास का सपना
राजे ने सभाओं में जनता को गुजरात जैसे विकास का सपना दिखाते हुए कहा कि यदि प्रदेश में भाजपा की सरकार बनती है तो राजस्थान विकास के पायदान पर आगे बढ़ेगा। गुलाबपुरा में उन्होंने जनता से पूछा कि वे गुजरात जैसा राजस्थान चाहते हैं या फिर गbे वाला। राजे ने यहां कहा कि भाजपा की सरकार बनेगी तो पानी-बिजली,सड़कों की समस्या को सबसे पहले दूर किया जाएगा। बेरोजगारों को नौकरी देंगे।
पानी मांगों तो दर्ज हो जाता है मुकदमा
राजे ने कहा कि प्रदेश में पीने को पानी नहीं मिलता और लोग पानी मांगने के लिए सड़कों पर आते हैं तो उन पर मुकदमा दर्ज करवा दिया जाता है। हालत यह हो गई है कि दो-दो दिन तक पानी नहीं आता। पीने के पानी के लिए दो-दो किलोमीटर तक पैदल चलना पड़ता है। नलों में 15-20 मिनट से ज्यादा पानी नहीं आ रहा। राजे ने कहा कि राज्य सरकार युवाओं को बेहतर नौकरी का अवसर ही नहीं देना चाहती। आईएएस-आरएएस की परीक्षा में मात्र चार दिन का अन्तराल है। ऎसे में राज्य के युवा कैसे तैयारी करेंगे?
भीलवाड़ा। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने आरोप लगाया है कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार की वजह से निवेश तो आ ही नहीं रहा है,उलटा प्रदेश के उद्योग गुजरात समेत अन्य राज्यों में जा रहे हैं। राजे की सुराज संकल्प यात्रा गुरूवार को भीलवाड़ा जिले के शाहपुरा कस्बे से शुरू हुई।
इसके बाद गुलाबपुरा होते हुए भीलवाड़ा पहुंची। राजे ने अलग-अलग सभाओं में कहा कि आज प्रदेश फिर से बीमारू राज्यों की श्रेणी में आ गया है। यहां कोई निवेश ही नहीं करना चाहता। कई फेक्ट्रियां गुजरात चली गईं। नए उद्योग आना ही नहीं चाहते। गुजरात-मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ में दस-पन्द्रह सालों से भाजपा की सरकारें है और इन सरकारों ने कम समय में अपने प्रदेशों को विकास के नए आयाम पर पहुंचा दिया। दूसरी ओर,कांग्रेस ने 55 साल राज किया,लेकिन राजस्थान का विकास तो हुआ नहीं। उलटा गbे में पहुंचा दिया।
यात्रा में राजे के साथ यात्रा संयोजक भूपेन्द्र यादव,सांसद वी.पी.सिंह,पूर्व केन्द्रीय मंत्री कैलाश मेघवाल,प्रदेश महामंत्री सतीश पूनिया,युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक निर्मल कुमावत,पूर्व सांसद मानवेन्द्र सिंह,सुभाष्ा बहेडिया,विधायक रामलाल गुर्जर,सांवर लाल जाट समेत अन्य नेता उपस्थित रहे।
दिखाया गुजरात जैसे विकास का सपना
राजे ने सभाओं में जनता को गुजरात जैसे विकास का सपना दिखाते हुए कहा कि यदि प्रदेश में भाजपा की सरकार बनती है तो राजस्थान विकास के पायदान पर आगे बढ़ेगा। गुलाबपुरा में उन्होंने जनता से पूछा कि वे गुजरात जैसा राजस्थान चाहते हैं या फिर गbे वाला। राजे ने यहां कहा कि भाजपा की सरकार बनेगी तो पानी-बिजली,सड़कों की समस्या को सबसे पहले दूर किया जाएगा। बेरोजगारों को नौकरी देंगे।
पानी मांगों तो दर्ज हो जाता है मुकदमा
राजे ने कहा कि प्रदेश में पीने को पानी नहीं मिलता और लोग पानी मांगने के लिए सड़कों पर आते हैं तो उन पर मुकदमा दर्ज करवा दिया जाता है। हालत यह हो गई है कि दो-दो दिन तक पानी नहीं आता। पीने के पानी के लिए दो-दो किलोमीटर तक पैदल चलना पड़ता है। नलों में 15-20 मिनट से ज्यादा पानी नहीं आ रहा। राजे ने कहा कि राज्य सरकार युवाओं को बेहतर नौकरी का अवसर ही नहीं देना चाहती। आईएएस-आरएएस की परीक्षा में मात्र चार दिन का अन्तराल है। ऎसे में राज्य के युवा कैसे तैयारी करेंगे?
लड़कियों की सप्लाई कर रहा था विंदू!
लड़कियों की सप्लाई कर रहा था विंदू!
मुंबई। सट्टेबाजी के आरोप में गिरफ्तार बॉलीवुड अभिनेता विंदू दारा सिंह के बारे में चौंकानी वाली जानकारी मिली है। मुंबई क्राइम ब्रांच के सूत्रों के मुताबिक सेफ सट्टेबाजी के लिए विंदू ने सटोरियों के पास लड़कियां भेजी थी। उसने लड़कियां सप्लाई करने की बात कबूल ली है।
विंदू बुकीज को खुश करने के लिए उनके पास मॉडल्स भेजता था। इससे वह मैच फिक्सिंग के बारे में जानकारी जुटाता था। पुलिस सूत्रों के मुताबिक इस बात का पता नहीं चल पाया है कि विंदू ने खिलाडियों के पास भी लड़कियां भेजी थी या नहीं। पुलिस अब उन मॉडल्स से पूछताछ करेगी जिनको बुकीज के पास भेजा गया था।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक विंदू भेदिए के रूप में काम कर रहा था। विंदू ने बताया है कि उसने बीसीसीआई प्रमुख एन.श्रीनिवासन के दामाद और चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ गुरूनाथ मयप्पन को एक दिन में 36 कॉल किए थे। विंदू का कहना है कि उसने ये फोन निजी कारणों से किए थे।
विंदू और गुरू की मुलाकात एक पार्टी के दौरान हुई थी। विंदू पांच सेलफोन यूज कर रहा था। उसने अन्य नंबरों से भी गुरू को फोन किए थे। पुलिस को कई क्रिकेटरों के साथ विंदू को फोटो मिले हैं। विंदू को सट्टेबाजों की दुनिया में जैक के नाम से जाना जाता था। पुलिस को इस बात के भी सबूत मिले हैं कि वह राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी अजीत चंदीला के भी संपर्क में था। वह बॉलीवुड स्टार्स के लिए सट्टेबाजी करता था। उससे होने वाली कमाई में से विंदू को कमीशन मिलता था।
मुंबई। सट्टेबाजी के आरोप में गिरफ्तार बॉलीवुड अभिनेता विंदू दारा सिंह के बारे में चौंकानी वाली जानकारी मिली है। मुंबई क्राइम ब्रांच के सूत्रों के मुताबिक सेफ सट्टेबाजी के लिए विंदू ने सटोरियों के पास लड़कियां भेजी थी। उसने लड़कियां सप्लाई करने की बात कबूल ली है।
विंदू बुकीज को खुश करने के लिए उनके पास मॉडल्स भेजता था। इससे वह मैच फिक्सिंग के बारे में जानकारी जुटाता था। पुलिस सूत्रों के मुताबिक इस बात का पता नहीं चल पाया है कि विंदू ने खिलाडियों के पास भी लड़कियां भेजी थी या नहीं। पुलिस अब उन मॉडल्स से पूछताछ करेगी जिनको बुकीज के पास भेजा गया था।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक विंदू भेदिए के रूप में काम कर रहा था। विंदू ने बताया है कि उसने बीसीसीआई प्रमुख एन.श्रीनिवासन के दामाद और चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ गुरूनाथ मयप्पन को एक दिन में 36 कॉल किए थे। विंदू का कहना है कि उसने ये फोन निजी कारणों से किए थे।
विंदू और गुरू की मुलाकात एक पार्टी के दौरान हुई थी। विंदू पांच सेलफोन यूज कर रहा था। उसने अन्य नंबरों से भी गुरू को फोन किए थे। पुलिस को कई क्रिकेटरों के साथ विंदू को फोटो मिले हैं। विंदू को सट्टेबाजों की दुनिया में जैक के नाम से जाना जाता था। पुलिस को इस बात के भी सबूत मिले हैं कि वह राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी अजीत चंदीला के भी संपर्क में था। वह बॉलीवुड स्टार्स के लिए सट्टेबाजी करता था। उससे होने वाली कमाई में से विंदू को कमीशन मिलता था।
मौलवी ने मासूम लड़कियों को बनाया शिकार
मौलवी ने मासूम लड़कियों को बनाया शिकार
श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के बड़गाम जिले के खानसाहिब में एक स्वयंभू सूफी दरविश गुलजार अहमद बट्ट धार्मिक केन्द्र में काफी वक्त से मासूम लड़कियों का यौन शोषण कर रहा था। 42 साल के बट्ट को जम्मू कश्मीर पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार किया।
बट्ट को सईद गुलजार के नाम से भी जाना जाता है। वह रिहायशी संस्थान चला रहा था। इसमें धार्मिक पढ़ाई के दौरान लड़कियों के लिए कम अवधि के कोर्स चलाए जा रहे थे। बट्ट स्थानीय टीवी चैनलों और समाचार पत्रों में विज्ञापन के जरिए खुद को प्रमोट कर रहा था।
बट्ट की कारगुजारियों का खुलासा उस वक्त हुआ जब उसके एक शिष्य इम्तियाज अहमद सूफी ने उसे छात्रा के साथ आपत्तिजनक अवस्था में देख लिया। बड़गाम की एक कोर्ट में जब चार लड़कियों ने अपने बयान दर्ज करवाए तब बट्ट को गिरफ्तार किया गया। बडगाम के एसपी उत्तम चंद ने बताया कि बट्ट के दो साथियों अब्दुल गनी और बशीर अहमद मीर की तलाश की जा रही है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक बट्ट के संस्थान में 500 लड़कियां पढ़ रही थी। बट्ट पवित्र करने के नाम पर लगातार उनका शोषण कर रहा था। धूर्त बट्ट ने कुछ महिला कर्मचारियों को भी संस्थान में नियुक्त कर रखा था,जो लड़कियों को उसे खुश करने के लिए प्रोत्साहित करती थी। खानसाहिब के डीएसपी बशीर अहमद ने बताया कि कोर्ट ने बट्ट को 15 दिन की पुलिस रिमाण्ड पर भेजा है,ताकि मामले की जांच हो। सूत्रों के मुताबिक मेडिकल जांच में आरोपों की पुष्टि हुई है।
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक इस बात के पुख्ता सबूत हैं कि बट्ट मासूम लड़कियों को अपना शिकार बना रहा था। वह सेक्स स्कैण्डल में शामिल था। इसमें कोई संदेह नहीं है। एक पीडिता ने बताया कि लड़कियों और महिलाओं को ललचाता और बाद में अपने मित्रों के साथ उन पर यौन हमला करता।
पम्पोर निवासी एक पीडिता ने बताया कि नई लड़कियों को लोलिपुरा की रहने वाली महिला कर्मचारी शकीला बानो विश्वास में लेती। संस्थान में प्रवेश के बाद शकीला बानो नई लड़कियों को बट्ट के कमरे में ले जाती। शकीला उन्हें कहती कि अगर सारे दुखों से छुटकारा पाना चाहती हो तो पीर साहब की दिल से सेवा करो।
श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के बड़गाम जिले के खानसाहिब में एक स्वयंभू सूफी दरविश गुलजार अहमद बट्ट धार्मिक केन्द्र में काफी वक्त से मासूम लड़कियों का यौन शोषण कर रहा था। 42 साल के बट्ट को जम्मू कश्मीर पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार किया।
बट्ट को सईद गुलजार के नाम से भी जाना जाता है। वह रिहायशी संस्थान चला रहा था। इसमें धार्मिक पढ़ाई के दौरान लड़कियों के लिए कम अवधि के कोर्स चलाए जा रहे थे। बट्ट स्थानीय टीवी चैनलों और समाचार पत्रों में विज्ञापन के जरिए खुद को प्रमोट कर रहा था।
बट्ट की कारगुजारियों का खुलासा उस वक्त हुआ जब उसके एक शिष्य इम्तियाज अहमद सूफी ने उसे छात्रा के साथ आपत्तिजनक अवस्था में देख लिया। बड़गाम की एक कोर्ट में जब चार लड़कियों ने अपने बयान दर्ज करवाए तब बट्ट को गिरफ्तार किया गया। बडगाम के एसपी उत्तम चंद ने बताया कि बट्ट के दो साथियों अब्दुल गनी और बशीर अहमद मीर की तलाश की जा रही है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक बट्ट के संस्थान में 500 लड़कियां पढ़ रही थी। बट्ट पवित्र करने के नाम पर लगातार उनका शोषण कर रहा था। धूर्त बट्ट ने कुछ महिला कर्मचारियों को भी संस्थान में नियुक्त कर रखा था,जो लड़कियों को उसे खुश करने के लिए प्रोत्साहित करती थी। खानसाहिब के डीएसपी बशीर अहमद ने बताया कि कोर्ट ने बट्ट को 15 दिन की पुलिस रिमाण्ड पर भेजा है,ताकि मामले की जांच हो। सूत्रों के मुताबिक मेडिकल जांच में आरोपों की पुष्टि हुई है।
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक इस बात के पुख्ता सबूत हैं कि बट्ट मासूम लड़कियों को अपना शिकार बना रहा था। वह सेक्स स्कैण्डल में शामिल था। इसमें कोई संदेह नहीं है। एक पीडिता ने बताया कि लड़कियों और महिलाओं को ललचाता और बाद में अपने मित्रों के साथ उन पर यौन हमला करता।
पम्पोर निवासी एक पीडिता ने बताया कि नई लड़कियों को लोलिपुरा की रहने वाली महिला कर्मचारी शकीला बानो विश्वास में लेती। संस्थान में प्रवेश के बाद शकीला बानो नई लड़कियों को बट्ट के कमरे में ले जाती। शकीला उन्हें कहती कि अगर सारे दुखों से छुटकारा पाना चाहती हो तो पीर साहब की दिल से सेवा करो।
70 हजार की रिश्वत लेते एक्सईएन गिरफ्तार
70 हजार की रिश्वत लेते एक्सईएन गिरफ्तार
जयपुर। जयपुर नगर निगम के एक्सईएन रमेश चन्द शर्मा को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो(एसीबी) की टीम ने गुरूवार को रिश्वत के आरोप में गिरफ्तार किया है। एसीबी टीम ने शर्मा की तलाशी में मौके से 70 हजार रूपए बरामद किए।
उधर,सीकर के नीमकाथाना इलाके में एक जमीन नामांतरण को लेकर भू-दान समिति के अध्यक्ष रामचन्द्र शर्मा को भी गिरफ्तार किया गया है। रामचन्द्र 6 हजार रूपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़े गए।
जानकारी के अनुसार भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की सीकर टीम ने गुरूवार को कार्रवाई करते हुए जिले के नीमकाथाना इलाके में भूदान समिति अध्यक्ष को 6 हजार रूपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। आरोपी रामचन्द्र शर्मा ने रिश्वत की यह राशि खड़कबीचपुरा गांव में जमीन नामांतरण के एवज में ली। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की सीकर टीम की ओर स यह कार्रवाई की गई।
दौसा में एसीबी टीम पर हमला
भ्रष्टाचार की शिकायत पर मौके पर पहुंची एसीबी टीम को दौसा में कड़े विरोध का सामना करना पड़ा। यहां एक डॉक्टर के खिलाफ पीएससी में भ्रष्टाचार की शिकायत मिली थी और जिसके बाद एसीबी टीम गुरूवार को दौसा पहुंची। एसीबी कार्रवाई की खबर सुन वहां मौजूद लोगों ने टीम पर हमला बोल दिया। हालांकि अभी तक किसी के जख्मी होने की सूचना नहीं मिली है।
जयपुर। जयपुर नगर निगम के एक्सईएन रमेश चन्द शर्मा को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो(एसीबी) की टीम ने गुरूवार को रिश्वत के आरोप में गिरफ्तार किया है। एसीबी टीम ने शर्मा की तलाशी में मौके से 70 हजार रूपए बरामद किए।
उधर,सीकर के नीमकाथाना इलाके में एक जमीन नामांतरण को लेकर भू-दान समिति के अध्यक्ष रामचन्द्र शर्मा को भी गिरफ्तार किया गया है। रामचन्द्र 6 हजार रूपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़े गए।
जानकारी के अनुसार भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की सीकर टीम ने गुरूवार को कार्रवाई करते हुए जिले के नीमकाथाना इलाके में भूदान समिति अध्यक्ष को 6 हजार रूपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। आरोपी रामचन्द्र शर्मा ने रिश्वत की यह राशि खड़कबीचपुरा गांव में जमीन नामांतरण के एवज में ली। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की सीकर टीम की ओर स यह कार्रवाई की गई।
दौसा में एसीबी टीम पर हमला
भ्रष्टाचार की शिकायत पर मौके पर पहुंची एसीबी टीम को दौसा में कड़े विरोध का सामना करना पड़ा। यहां एक डॉक्टर के खिलाफ पीएससी में भ्रष्टाचार की शिकायत मिली थी और जिसके बाद एसीबी टीम गुरूवार को दौसा पहुंची। एसीबी कार्रवाई की खबर सुन वहां मौजूद लोगों ने टीम पर हमला बोल दिया। हालांकि अभी तक किसी के जख्मी होने की सूचना नहीं मिली है।
एएसआई के बाद सिपाही ने भी किया सुसाइड
एएसआई के बाद सिपाही ने भी किया सुसाइड
अलवर। राजस्थान पुलिस के अलवर एसपी ऑफिस में तैनात एएसआई परमेश्वर दयाल गुर्जर की संदिग्ध परिस्थितियों में आत्महत्या के बाद उसी ऑफिस के एक सिपाही ने भी सुसाइड कर लिया है। एक ही दिन में दो पुलिसवालों की इस कदर मौत के बाद एसपी ऑफिस के माहौल के साथ-साथ कई अन्य सवाल उठ रहे हैं। बता दें कि अलवर शहर के इस मामले में एएसआई और सिपाही दोनों के ही आत्महत्या के कारणों का कोई पता नहीं चला है।
पुलिस के अनुसार एसपी ऑफिस में तैनात कांस्टेबल प्रशांत कुमार ने बुधवार को अज्ञात कारणों के चलते विषाक्त पदार्थ खाकर आत्महत्या का प्रयास किया। जिसे गंभीर हालत में अस्पताल लाया गया। जहां देर रात उसने दम तोड दिया। प्रशांत एसपी ऑफिस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय शिवराज मीणा के अधीन तैनात था। यह मृतक ट्रैफिक इंस्पेक्टर नर्बदा शंकर का बेटा था।
इससे पहले सदर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत करीरिया में अपनी कथित मौसी के घर आए एएसआई परमेश्वर दयाल गुर्जर ने फांसी लगाकर बुधवार को आत्महत्या कर ली। अलवर शहर के दिल्ली दरवाजा निवासी यह एएसआई भी एसपी ऑफिस के स्पेशल ब्रांच में तैनात था। पुलिस इस आत्महत्या को संदिग्ध मानते हुए जांच कर रही है। क्योंकि फांसी लगाने के वक्त जो स्थितियां थी वह संदिग्ध थी।
अलवर। राजस्थान पुलिस के अलवर एसपी ऑफिस में तैनात एएसआई परमेश्वर दयाल गुर्जर की संदिग्ध परिस्थितियों में आत्महत्या के बाद उसी ऑफिस के एक सिपाही ने भी सुसाइड कर लिया है। एक ही दिन में दो पुलिसवालों की इस कदर मौत के बाद एसपी ऑफिस के माहौल के साथ-साथ कई अन्य सवाल उठ रहे हैं। बता दें कि अलवर शहर के इस मामले में एएसआई और सिपाही दोनों के ही आत्महत्या के कारणों का कोई पता नहीं चला है।
पुलिस के अनुसार एसपी ऑफिस में तैनात कांस्टेबल प्रशांत कुमार ने बुधवार को अज्ञात कारणों के चलते विषाक्त पदार्थ खाकर आत्महत्या का प्रयास किया। जिसे गंभीर हालत में अस्पताल लाया गया। जहां देर रात उसने दम तोड दिया। प्रशांत एसपी ऑफिस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय शिवराज मीणा के अधीन तैनात था। यह मृतक ट्रैफिक इंस्पेक्टर नर्बदा शंकर का बेटा था।
इससे पहले सदर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत करीरिया में अपनी कथित मौसी के घर आए एएसआई परमेश्वर दयाल गुर्जर ने फांसी लगाकर बुधवार को आत्महत्या कर ली। अलवर शहर के दिल्ली दरवाजा निवासी यह एएसआई भी एसपी ऑफिस के स्पेशल ब्रांच में तैनात था। पुलिस इस आत्महत्या को संदिग्ध मानते हुए जांच कर रही है। क्योंकि फांसी लगाने के वक्त जो स्थितियां थी वह संदिग्ध थी।
अब टीवी पर लगेगी कौमार्य की बोली, दुनिया भर के लोग भेज रहे वीडियो
एक ओर पाकिस्तानी जासूस गिरफ्तार
एक ओर पाकिस्तानी जासूस गिरफ्तार
जयपुर। राजधानी में गिरफ्तार हुए जासूस प्रकरण में केंद्रीय खुफिया एजेंसी ने दार्जिलिंग से एक और पाकिस्तानी जासूस को गिरफ्तार किया है। एजेंसियां दार्जिलिंग और सिलीगुड़ी क्षेत्र से अभी तार चार पाकिस्तानी जासूसां को गिरफ्तार कर चुकी है।
कुछ और जासूसों की तलाश जारी है। प्रदेश खुफिया पुलिस के मुखिया दलपत सिंह दिनकर ने बताया कि दार्जलिंग और सिलीगुड़ी क्षेत्र से गिरफ्तार चारों पाकिस्तानी जासूसों से एजेंसियां पूछताछ कर रही हैं। आवश्यकता पड़ने पर चारों जासूस को प्रोडक्शन वारंट पर पूछताछ के लिए जयपुर लाया जाएगा।
दिनकर ने बताया कि जयपुर से गिरफ्तार जासूस बीके सिन्हा की जानकारी पर ही एक्स आर्मी पर्सन धन्नकुमार प्रधान और उसके सहयोगी मेहसारिया उर्फ मनोज तथा मदन बहादुर को गिरफ्तार किया गया। इनकी सूचना पर ही एक अन्य जासूस गोपाल विश्वकर्मा को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।
जयपुर। राजधानी में गिरफ्तार हुए जासूस प्रकरण में केंद्रीय खुफिया एजेंसी ने दार्जिलिंग से एक और पाकिस्तानी जासूस को गिरफ्तार किया है। एजेंसियां दार्जिलिंग और सिलीगुड़ी क्षेत्र से अभी तार चार पाकिस्तानी जासूसां को गिरफ्तार कर चुकी है।
कुछ और जासूसों की तलाश जारी है। प्रदेश खुफिया पुलिस के मुखिया दलपत सिंह दिनकर ने बताया कि दार्जलिंग और सिलीगुड़ी क्षेत्र से गिरफ्तार चारों पाकिस्तानी जासूसों से एजेंसियां पूछताछ कर रही हैं। आवश्यकता पड़ने पर चारों जासूस को प्रोडक्शन वारंट पर पूछताछ के लिए जयपुर लाया जाएगा।
दिनकर ने बताया कि जयपुर से गिरफ्तार जासूस बीके सिन्हा की जानकारी पर ही एक्स आर्मी पर्सन धन्नकुमार प्रधान और उसके सहयोगी मेहसारिया उर्फ मनोज तथा मदन बहादुर को गिरफ्तार किया गया। इनकी सूचना पर ही एक अन्य जासूस गोपाल विश्वकर्मा को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।
महिला अधिकारी के गर्भ में मूर्ति का बच्चा!
महिला अधिकारी के गर्भ में मूर्ति का बच्चा!
बेंगलूरू। आई टी कंपनी आई गेट के बर्खास्त सीईओ फणीश मूर्ति के खिलाफ कोर्ट में यौन उत्पीड़न का केस चलेगा। कंपनी की एक महिला अधिकारी ने आरोप लगाया है कि वह मूर्ति (49) के बच्चे की मां बनने वाली है। इस महिलाकर्मी की लॉ फर्म ने एक प्रेस रिलीज में यह बात कही है।
उल्लेखनीय है कि कंपनी ने मूर्ति को इसलिए निकाल दिया कि अपने अधीन कार्य करने वाली एक महिला के साथ संबंध होने के बारे में उन्होंने संस्थान को सूचित नहीं किया। यह दूसरी बार है कि मूर्ति यौन उत्पीड़न के आरोपों का सामना कर रहे हैं।
एक ऑडियो कॉन्फ्रेंस में मूर्ति ने कहा था,मैंने कंपनी की किसी नीति का उल्लंघन नहीं किया है। इस अधिनस्त महिला अधिकारी ने मूर्ति पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। मूर्ति भारत के जाने माने आईटी एक्जेक्यूटिव हैं।
कैनिफोर्निया की इस लॉ फर्म एमान-स्मिथ एंड मार्सी ने कहा है कि यह महिला गर्भवती है। वह मूर्ति के बच्चे की मां बनने वाली है। इस बात का पता चलने पर मूर्ति ने उस पर अबोर्शन का दबाव डाला। इनकार करने पर मूर्ति ने महिला को कंपनी छोड़कर जाने को कहा।
विज्ञप्ति में कहा गया है - सुपरवाइजर की हैसियत से मूर्ति ने महिला की निजी जिंदगी में जगह बना ली। चूंकि मूर्ति नियोक्ता थे इसलिए वे अपने असर से महिला की निजी जिंदगी में दखल देते रहे। किसी भी कंपनी का सीईओ अपने सबोर्डिनेट्स पर आर्थिक व निजी तौर पर काफी ताकतवर होता है। ऎसा ही मूर्ति के मामले में भी था। महिला भी अपने रोजगार व रोजमर्रा के खर्चो की पूर्ति के लिए मूर्ति पर निर्भर थी। जब महिला ने इस संबंध से बाहर आना चाहा तो मूर्ति ने उसे नौकरी से निकाल देने की धमकी दी।
एमान-स्मिथ एंड मार्सी ने कहा कि वह आई गेट के खिलाफ भी कार्रवाई करेगी। कैनिफोर्निया कानून के अनुसार चूंकि मूर्ति आई गेट में अधिकारी थे इसलिए उनके द्वारा किए गए काम आई गेट द्वारा उठाए गए कदम ही माने जाएंगे।
इससे पहले मूर्ति ने कहा बिना किसी संशय के यह फिरौती का मामला है। जिस वकील ने इस महिला का 2002 में केस लड़ा वही वकील फिर इसी महिला का केस लड़ रहा है। आप इसका मतलब समझ सकते हैं। मूर्ति ने कहा,जहां तक एक महिला से संबंध की बात है तो इस बारे में मैंने कंपनी को बता दिया था। 2002 के मामले का इस मामले से कोई संबंध नहीं है।
मूर्ति को 2002 में इनफोसिस छोड़नी पड़ी थी। मूर्ति की पर्सनल सेक्रेटरी ने उन पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। इस मामले में तीन मई 2003 को कोर्ट के बाहर तीस लाख डालर में समझौता किया गया था।
अमरीका की इस कंपनी के काफी बड़ी संख्या में कर्मचारी भारत में कार्यरत हैं। कंपनी केलिफोर्निया के फ्रीमोंट में स्थित है। कंपनी ने गरहार्ड वाजिंगर को अंतरिम मुख्य कार्यकारी नियुक्त किया था। कंपनी ने बयान जारी कर कहा था - बोर्ड ने यह कार्रवाई इस मामले में जांच के बाद की है। मूर्ति का उनके अधीन काम करने वाली एक महिला का यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगा था। इंफोसिस छोड़ने के बाद मूर्ति ने एक कंपनी का गठन किया था जिसे आईगेट ने खरीद लिया था।
बेंगलूरू। आई टी कंपनी आई गेट के बर्खास्त सीईओ फणीश मूर्ति के खिलाफ कोर्ट में यौन उत्पीड़न का केस चलेगा। कंपनी की एक महिला अधिकारी ने आरोप लगाया है कि वह मूर्ति (49) के बच्चे की मां बनने वाली है। इस महिलाकर्मी की लॉ फर्म ने एक प्रेस रिलीज में यह बात कही है।
उल्लेखनीय है कि कंपनी ने मूर्ति को इसलिए निकाल दिया कि अपने अधीन कार्य करने वाली एक महिला के साथ संबंध होने के बारे में उन्होंने संस्थान को सूचित नहीं किया। यह दूसरी बार है कि मूर्ति यौन उत्पीड़न के आरोपों का सामना कर रहे हैं।
एक ऑडियो कॉन्फ्रेंस में मूर्ति ने कहा था,मैंने कंपनी की किसी नीति का उल्लंघन नहीं किया है। इस अधिनस्त महिला अधिकारी ने मूर्ति पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। मूर्ति भारत के जाने माने आईटी एक्जेक्यूटिव हैं।
कैनिफोर्निया की इस लॉ फर्म एमान-स्मिथ एंड मार्सी ने कहा है कि यह महिला गर्भवती है। वह मूर्ति के बच्चे की मां बनने वाली है। इस बात का पता चलने पर मूर्ति ने उस पर अबोर्शन का दबाव डाला। इनकार करने पर मूर्ति ने महिला को कंपनी छोड़कर जाने को कहा।
विज्ञप्ति में कहा गया है - सुपरवाइजर की हैसियत से मूर्ति ने महिला की निजी जिंदगी में जगह बना ली। चूंकि मूर्ति नियोक्ता थे इसलिए वे अपने असर से महिला की निजी जिंदगी में दखल देते रहे। किसी भी कंपनी का सीईओ अपने सबोर्डिनेट्स पर आर्थिक व निजी तौर पर काफी ताकतवर होता है। ऎसा ही मूर्ति के मामले में भी था। महिला भी अपने रोजगार व रोजमर्रा के खर्चो की पूर्ति के लिए मूर्ति पर निर्भर थी। जब महिला ने इस संबंध से बाहर आना चाहा तो मूर्ति ने उसे नौकरी से निकाल देने की धमकी दी।
एमान-स्मिथ एंड मार्सी ने कहा कि वह आई गेट के खिलाफ भी कार्रवाई करेगी। कैनिफोर्निया कानून के अनुसार चूंकि मूर्ति आई गेट में अधिकारी थे इसलिए उनके द्वारा किए गए काम आई गेट द्वारा उठाए गए कदम ही माने जाएंगे।
इससे पहले मूर्ति ने कहा बिना किसी संशय के यह फिरौती का मामला है। जिस वकील ने इस महिला का 2002 में केस लड़ा वही वकील फिर इसी महिला का केस लड़ रहा है। आप इसका मतलब समझ सकते हैं। मूर्ति ने कहा,जहां तक एक महिला से संबंध की बात है तो इस बारे में मैंने कंपनी को बता दिया था। 2002 के मामले का इस मामले से कोई संबंध नहीं है।
मूर्ति को 2002 में इनफोसिस छोड़नी पड़ी थी। मूर्ति की पर्सनल सेक्रेटरी ने उन पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। इस मामले में तीन मई 2003 को कोर्ट के बाहर तीस लाख डालर में समझौता किया गया था।
अमरीका की इस कंपनी के काफी बड़ी संख्या में कर्मचारी भारत में कार्यरत हैं। कंपनी केलिफोर्निया के फ्रीमोंट में स्थित है। कंपनी ने गरहार्ड वाजिंगर को अंतरिम मुख्य कार्यकारी नियुक्त किया था। कंपनी ने बयान जारी कर कहा था - बोर्ड ने यह कार्रवाई इस मामले में जांच के बाद की है। मूर्ति का उनके अधीन काम करने वाली एक महिला का यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगा था। इंफोसिस छोड़ने के बाद मूर्ति ने एक कंपनी का गठन किया था जिसे आईगेट ने खरीद लिया था।
पत्नी ने लगाई फांसी, पति वेबकैम पर देखता रह गया
मुंबई: मुंबई में जुहू इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जब एक महिला ने उस समय फांसी लगा ली, जब वह अपने पति से वेबकैम पर चैट कर रही थी, और पति देखता रह गया।
बताया गया है कि नेहरू नगर की झुग्गियों में रहने वाली 27-वर्षीय शोभना और उसके पति स्वप्निल बुधवार शाम को आपस में वेबकैम पर चैट कर रहे थे और देखते ही देखते शोभना ने पंखे से लटककर जान दे दी। स्वप्निल ने तुरन्त शोभना की बहन को इसकी सूचना दी, लेकिन जब तक वह पहुंची, काफी देर हो चुकी थी।
दरअसल, शोभना और स्वप्निल ने वर्ष 2012 में परिवार वालों से छिपकर कोर्ट में शादी कर ली थी, लेकिन वह अपने मां-बाप के घर में रहती रही। बाद में घरवालों को पता चल गया और उसके बाद दोनों के परिजनों ने सबके सामने दोबारा शादी करने के लिए रजामंदी दे दी, लेकिन आरोप है कि इसके बाद लड़के वालों ने दहेज मांगना शुरू कर दिया, जिससे तनाव पैदा हो गया। जुहू पुलिस ने फिलहाल खुदकुशी का मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है। पुलिस ने शोभना का लैपटॉप जांच के लिए जब्त कर लिया है।
बताया गया है कि नेहरू नगर की झुग्गियों में रहने वाली 27-वर्षीय शोभना और उसके पति स्वप्निल बुधवार शाम को आपस में वेबकैम पर चैट कर रहे थे और देखते ही देखते शोभना ने पंखे से लटककर जान दे दी। स्वप्निल ने तुरन्त शोभना की बहन को इसकी सूचना दी, लेकिन जब तक वह पहुंची, काफी देर हो चुकी थी।
दरअसल, शोभना और स्वप्निल ने वर्ष 2012 में परिवार वालों से छिपकर कोर्ट में शादी कर ली थी, लेकिन वह अपने मां-बाप के घर में रहती रही। बाद में घरवालों को पता चल गया और उसके बाद दोनों के परिजनों ने सबके सामने दोबारा शादी करने के लिए रजामंदी दे दी, लेकिन आरोप है कि इसके बाद लड़के वालों ने दहेज मांगना शुरू कर दिया, जिससे तनाव पैदा हो गया। जुहू पुलिस ने फिलहाल खुदकुशी का मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है। पुलिस ने शोभना का लैपटॉप जांच के लिए जब्त कर लिया है।
रोमानिया की टीवी एंकर से शादी रचाएंगे सलमान !
नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के साथ उनकी फिल्मों के अलावा एक और चर्चा हर बार चलती है और वह है उनकी शादी की। उनके फैंस भी चाहते हैं कि सलमान जल्द-से-जल्द शादी कर लें। लेकिन सलमान इन बातों को हवा में उड़ा देते हैं।
इस बार बॉलीवुड में यह खबर और चर्चा जोरों पर है कि सलमान ने शादी करने का मन बना लिया है। सूत्रों के हवाले से यह दावा किया जा रहा है कि सलमान शादी करने के लिए तैयार हो गये हैं।
चलिए अगर यह खबर सही है तो उस लड़की का नाम भी जान लीजिए जिससे सलमान शादी रचानेवाले हैं। यह लड़की रोमानिया की टीवी एंकर है जिसका नाम लूलिया वेंटर है।
रोमानिया की टीवी एंकर लूलिया से सलमान की नजदीकियों की चर्चा लंबे समय से चल रही है। माना जा रहा है कि लगभग दो साल से दोनों साथ हैं, लेकिन सलमान ने कभी इस बात की भनक नहीं लगने दी कि लूलिया के लिए उनका दिल धड़कता है। इन दिनों सलमान गोवा में शूटिंग कर रहे हैं और लूलिया उनके साथ हैं।
सलमान से जुड़े सूत्रों ने दावा किया है कि दोनों की मुलाकात विदेश में हुई और तभी से दोनों दोस्त बन गए। इसके बाद वे लगातार साथ देखे गए। सलमान शादी के मूड में हैं, लेकिन वह कब शादी करेंगे इसका खुलासा उन्होंने नहीं किया है। यह भी कहा जा रहा है कि दोनों में इश्क का परवान तब चढ़ा जब सलमान गोवा में अपनी अगली फिल्म मेंटल की शूटिंग कर रहे थे।
सलमान के जीवन में इससे पहले भी संगीत बिजलानी, कैटरीना कैफ, सोमी अली, ऐश्वर्या राय से प्यार की खबरें आई, इश्क भी परवान चढ़ा लेकिन शादी नहीं हो पाई।
इस बार बॉलीवुड में यह खबर और चर्चा जोरों पर है कि सलमान ने शादी करने का मन बना लिया है। सूत्रों के हवाले से यह दावा किया जा रहा है कि सलमान शादी करने के लिए तैयार हो गये हैं।
चलिए अगर यह खबर सही है तो उस लड़की का नाम भी जान लीजिए जिससे सलमान शादी रचानेवाले हैं। यह लड़की रोमानिया की टीवी एंकर है जिसका नाम लूलिया वेंटर है।
रोमानिया की टीवी एंकर लूलिया से सलमान की नजदीकियों की चर्चा लंबे समय से चल रही है। माना जा रहा है कि लगभग दो साल से दोनों साथ हैं, लेकिन सलमान ने कभी इस बात की भनक नहीं लगने दी कि लूलिया के लिए उनका दिल धड़कता है। इन दिनों सलमान गोवा में शूटिंग कर रहे हैं और लूलिया उनके साथ हैं।
सलमान से जुड़े सूत्रों ने दावा किया है कि दोनों की मुलाकात विदेश में हुई और तभी से दोनों दोस्त बन गए। इसके बाद वे लगातार साथ देखे गए। सलमान शादी के मूड में हैं, लेकिन वह कब शादी करेंगे इसका खुलासा उन्होंने नहीं किया है। यह भी कहा जा रहा है कि दोनों में इश्क का परवान तब चढ़ा जब सलमान गोवा में अपनी अगली फिल्म मेंटल की शूटिंग कर रहे थे।
सलमान के जीवन में इससे पहले भी संगीत बिजलानी, कैटरीना कैफ, सोमी अली, ऐश्वर्या राय से प्यार की खबरें आई, इश्क भी परवान चढ़ा लेकिन शादी नहीं हो पाई।
जयपुर जीआरपी थाने में नाबालिग से दुष्कर्म
जयपुर जीआरपी थाने में नाबालिग से दुष्कर्म
अजमेर।फल बेचने वाली नाबालिग को संदिग्धावस्था में पकड़कर उसे सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने के बजाए जीआरपी जयपुर थाने के पुलिसकर्मियों ने उसके साथ दुष्कर्म किया। यह घटना पिछले साल की बताई जा रही है। पीडिता फिलहाल जयपुर बाल कल्याण समिति के देखरेख में है।
उसके बयान पर क्लॉक टावर थाने व जीआरपी थाने में दुष्कर्म के तीन अलग-अलग प्रकरण दर्ज किए गए हैं। क्लॉक टावर थाना पुलिस ने इस मामले में चार युवकों पंकज, जावेद, सोनू और आसिफ को हिरासत में लिया है। जबकि एक अन्य आरोपित हर्ष फरार है।
कई बार बनी शिकार
पीडिता ने बताया कि एक साल पहले अजमेर में पंकज, जावेद व आसिफ नामक युवक ने उससे छह माह तक सामूहिक दुष्कर्म किया।
जोबनेर आसलपुर के हर्ष व उसका भाई सोनू उसे बहला-फुसलाकर ले गए और दुष्कर्म किया।
थाने में रखा बंधक
पीडिता को गत वर्ष 9 जुलाई 2012 जीआरपी जयपुर ने उसे संदिग्धावस्था में घूमते हुए पकड़ा। पीडिता का आरोप है कि उसकी गिरफ्तारी के बाद थाने में मौजूद पुलिस तीन-चार पुलिसकर्मियों ने उससे दुष्कर्म किया। उसे तीन-चार दिन तक थाने में बंधक बनाकर रखा गया। बाद में उसे बाल कल्याण समिति के सुपुर्द कर दिया। समिति के समक्ष उसने यह पीड़ा बताई।
अजमेर।फल बेचने वाली नाबालिग को संदिग्धावस्था में पकड़कर उसे सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने के बजाए जीआरपी जयपुर थाने के पुलिसकर्मियों ने उसके साथ दुष्कर्म किया। यह घटना पिछले साल की बताई जा रही है। पीडिता फिलहाल जयपुर बाल कल्याण समिति के देखरेख में है।
उसके बयान पर क्लॉक टावर थाने व जीआरपी थाने में दुष्कर्म के तीन अलग-अलग प्रकरण दर्ज किए गए हैं। क्लॉक टावर थाना पुलिस ने इस मामले में चार युवकों पंकज, जावेद, सोनू और आसिफ को हिरासत में लिया है। जबकि एक अन्य आरोपित हर्ष फरार है।
कई बार बनी शिकार
पीडिता ने बताया कि एक साल पहले अजमेर में पंकज, जावेद व आसिफ नामक युवक ने उससे छह माह तक सामूहिक दुष्कर्म किया।
जोबनेर आसलपुर के हर्ष व उसका भाई सोनू उसे बहला-फुसलाकर ले गए और दुष्कर्म किया।
थाने में रखा बंधक
पीडिता को गत वर्ष 9 जुलाई 2012 जीआरपी जयपुर ने उसे संदिग्धावस्था में घूमते हुए पकड़ा। पीडिता का आरोप है कि उसकी गिरफ्तारी के बाद थाने में मौजूद पुलिस तीन-चार पुलिसकर्मियों ने उससे दुष्कर्म किया। उसे तीन-चार दिन तक थाने में बंधक बनाकर रखा गया। बाद में उसे बाल कल्याण समिति के सुपुर्द कर दिया। समिति के समक्ष उसने यह पीड़ा बताई।
लंदन में सरेआम काट डाला सैनिक का सिर, खून सने हाथ से बनाई वीडियो
लंदन. ब्रिटेन में एक संदिग्ध आतंकी हमले में दो लोगों ने एक व्यक्ति की सिर काटकर हत्या कर दी। यह ब्रिटिश सैनिक बताया गया है। अखबार टेलीग्राफ के मुताबिक लंदन आर्मी बैरक के पास सैनिक की हत्या के बाद पहुंची पुलिस ने दोनों हमलावरों को गोली मारी। वे जख्मी हालत में हैं। पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोनों के पास हथियार थे। उन्होंने एक कार हादसे के बाद चाकुओं और धारदार हथियारों से सैनिक को बुरी तरह क्षत-विक्षत कर दिया। दोनों अरबी में नारे लगा रहे थे। उन्होंने वारदात की फिल्म बनाने की कोशिश की।
मारने के बाद पुलिस के आने तक 20 मिनट वे वहीं रुके रहे। पुलिस ने दोनों को घायल कर हिरासत में लिया। पूरे इलाके को सुरक्षा बलों ने घेर लिया। इस घटना के बाद गृह मंत्रालय ने आपात बैठक भी बुलाई। इसे आतंकी घटना की तरह देखा जा रहा है। ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने ट्विटर पर कहा, ‘ यह खौफनाक था।’ मैंने गृह मंत्री को कोबरा मीटिंग बुलाने के लिए कहा है।’ कोबरा मीटिंग राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मसले पर बुलाई जाती है।सैनिक का सिर काटने के बाद यह संदिग्ध आतंकी काफी देर तक खून सने हाथ लेकर मौके पर टहलता रहा।
मारने के बाद पुलिस के आने तक 20 मिनट वे वहीं रुके रहे। पुलिस ने दोनों को घायल कर हिरासत में लिया। पूरे इलाके को सुरक्षा बलों ने घेर लिया। इस घटना के बाद गृह मंत्रालय ने आपात बैठक भी बुलाई। इसे आतंकी घटना की तरह देखा जा रहा है। ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने ट्विटर पर कहा, ‘ यह खौफनाक था।’ मैंने गृह मंत्री को कोबरा मीटिंग बुलाने के लिए कहा है।’ कोबरा मीटिंग राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मसले पर बुलाई जाती है।सैनिक का सिर काटने के बाद यह संदिग्ध आतंकी काफी देर तक खून सने हाथ लेकर मौके पर टहलता रहा।
प्रेमी संग मिल पत्नी ने पति की मौत का बनाया अनोखा मास्टर प्लान
अरुण ने बताया कि वो सीमा से बेइंतहा मोहब्बत करता है। उसको कोई और छुए ये बर्दाश्त नहीं था। हत्या करके रेलवे ट्रैक पर डाल देने का प्लान था। पुलिस के मुताबित सीमा से भी पूछताछ की जा रही है।
सदस्यता लें
संदेश (Atom)