गुरुवार, 23 मई 2013

"निवेश आ नहीं रहा,उद्योग जा रहे है"

"निवेश आ नहीं रहा,उद्योग जा रहे है"



भीलवाड़ा। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने आरोप लगाया है कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार की वजह से निवेश तो आ ही नहीं रहा है,उलटा प्रदेश के उद्योग गुजरात समेत अन्य राज्यों में जा रहे हैं। राजे की सुराज संकल्प यात्रा गुरूवार को भीलवाड़ा जिले के शाहपुरा कस्बे से शुरू हुई।

इसके बाद गुलाबपुरा होते हुए भीलवाड़ा पहुंची। राजे ने अलग-अलग सभाओं में कहा कि आज प्रदेश फिर से बीमारू राज्यों की श्रेणी में आ गया है। यहां कोई निवेश ही नहीं करना चाहता। कई फेक्ट्रियां गुजरात चली गईं। नए उद्योग आना ही नहीं चाहते। गुजरात-मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ में दस-पन्द्रह सालों से भाजपा की सरकारें है और इन सरकारों ने कम समय में अपने प्रदेशों को विकास के नए आयाम पर पहुंचा दिया। दूसरी ओर,कांग्रेस ने 55 साल राज किया,लेकिन राजस्थान का विकास तो हुआ नहीं। उलटा गbे में पहुंचा दिया।

यात्रा में राजे के साथ यात्रा संयोजक भूपेन्द्र यादव,सांसद वी.पी.सिंह,पूर्व केन्द्रीय मंत्री कैलाश मेघवाल,प्रदेश महामंत्री सतीश पूनिया,युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक निर्मल कुमावत,पूर्व सांसद मानवेन्द्र सिंह,सुभाष्ा बहेडिया,विधायक रामलाल गुर्जर,सांवर लाल जाट समेत अन्य नेता उपस्थित रहे।

दिखाया गुजरात जैसे विकास का सपना

राजे ने सभाओं में जनता को गुजरात जैसे विकास का सपना दिखाते हुए कहा कि यदि प्रदेश में भाजपा की सरकार बनती है तो राजस्थान विकास के पायदान पर आगे बढ़ेगा। गुलाबपुरा में उन्होंने जनता से पूछा कि वे गुजरात जैसा राजस्थान चाहते हैं या फिर गbे वाला। राजे ने यहां कहा कि भाजपा की सरकार बनेगी तो पानी-बिजली,सड़कों की समस्या को सबसे पहले दूर किया जाएगा। बेरोजगारों को नौकरी देंगे।

पानी मांगों तो दर्ज हो जाता है मुकदमा

राजे ने कहा कि प्रदेश में पीने को पानी नहीं मिलता और लोग पानी मांगने के लिए सड़कों पर आते हैं तो उन पर मुकदमा दर्ज करवा दिया जाता है। हालत यह हो गई है कि दो-दो दिन तक पानी नहीं आता। पीने के पानी के लिए दो-दो किलोमीटर तक पैदल चलना पड़ता है। नलों में 15-20 मिनट से ज्यादा पानी नहीं आ रहा। राजे ने कहा कि राज्य सरकार युवाओं को बेहतर नौकरी का अवसर ही नहीं देना चाहती। आईएएस-आरएएस की परीक्षा में मात्र चार दिन का अन्तराल है। ऎसे में राज्य के युवा कैसे तैयारी करेंगे?

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें