70 हजार की रिश्वत लेते एक्सईएन गिरफ्तार
जयपुर। जयपुर नगर निगम के एक्सईएन रमेश चन्द शर्मा को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो(एसीबी) की टीम ने गुरूवार को रिश्वत के आरोप में गिरफ्तार किया है। एसीबी टीम ने शर्मा की तलाशी में मौके से 70 हजार रूपए बरामद किए।
उधर,सीकर के नीमकाथाना इलाके में एक जमीन नामांतरण को लेकर भू-दान समिति के अध्यक्ष रामचन्द्र शर्मा को भी गिरफ्तार किया गया है। रामचन्द्र 6 हजार रूपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़े गए।
जानकारी के अनुसार भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की सीकर टीम ने गुरूवार को कार्रवाई करते हुए जिले के नीमकाथाना इलाके में भूदान समिति अध्यक्ष को 6 हजार रूपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। आरोपी रामचन्द्र शर्मा ने रिश्वत की यह राशि खड़कबीचपुरा गांव में जमीन नामांतरण के एवज में ली। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की सीकर टीम की ओर स यह कार्रवाई की गई।
दौसा में एसीबी टीम पर हमला
भ्रष्टाचार की शिकायत पर मौके पर पहुंची एसीबी टीम को दौसा में कड़े विरोध का सामना करना पड़ा। यहां एक डॉक्टर के खिलाफ पीएससी में भ्रष्टाचार की शिकायत मिली थी और जिसके बाद एसीबी टीम गुरूवार को दौसा पहुंची। एसीबी कार्रवाई की खबर सुन वहां मौजूद लोगों ने टीम पर हमला बोल दिया। हालांकि अभी तक किसी के जख्मी होने की सूचना नहीं मिली है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें