गुरुवार, 23 मई 2013

एएसआई के बाद सिपाही ने भी किया सुसाइड

एएसआई के बाद सिपाही ने भी किया सुसाइड

अलवर। राजस्थान पुलिस के अलवर एसपी ऑफिस में तैनात एएसआई परमेश्वर दयाल गुर्जर की संदिग्ध परिस्थितियों में आत्महत्या के बाद उसी ऑफिस के एक सिपाही ने भी सुसाइड कर लिया है। एक ही दिन में दो पुलिसवालों की इस कदर मौत के बाद एसपी ऑफिस के माहौल के साथ-साथ कई अन्य सवाल उठ रहे हैं। बता दें कि अलवर शहर के इस मामले में एएसआई और सिपाही दोनों के ही आत्महत्या के कारणों का कोई पता नहीं चला है।


पुलिस के अनुसार एसपी ऑफिस में तैनात कांस्टेबल प्रशांत कुमार ने बुधवार को अज्ञात कारणों के चलते विषाक्त पदार्थ खाकर आत्महत्या का प्रयास किया। जिसे गंभीर हालत में अस्पताल लाया गया। जहां देर रात उसने दम तोड दिया। प्रशांत एसपी ऑफिस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय शिवराज मीणा के अधीन तैनात था। यह मृतक ट्रैफिक इंस्पेक्टर नर्बदा शंकर का बेटा था।


इससे पहले सदर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत करीरिया में अपनी कथित मौसी के घर आए एएसआई परमेश्वर दयाल गुर्जर ने फांसी लगाकर बुधवार को आत्महत्या कर ली। अलवर शहर के दिल्ली दरवाजा निवासी यह एएसआई भी एसपी ऑफिस के स्पेशल ब्रांच में तैनात था। पुलिस इस आत्महत्या को संदिग्ध मानते हुए जांच कर रही है। क्योंकि फांसी लगाने के वक्त जो स्थितियां थी वह संदिग्ध थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें