गुरुवार, 23 मई 2013

गोवा की लड़की ने किया कमाल: बिना टच किए ही चलेगा आपका स्मार्टफोन!

टचस्क्रीन मोबाइल का क्रेज अपने चरम पर है. हालांकि कोई भी चीज कब तक? कुछ तो नयापन होना चाहिए ना! तो टचस्क्रीन के बाद क्या? बिना छुए ही चल जाए कुछ ऐसा हो मोबाइल, यही ना! सही समझे, आपकी इसी समझ और सोच की दिशा में काम भी हो रहा है. सुखद बात यह है कि मोबाइल में टचफ्री टेक्नोलॉजी पर जो रिसर्च किया है, वह कोई और नहीं, एक हिन्दुस्तानी लड़की है.
गोवा की लड़की ने किया कमाल: बिना टच किए ही चलेगा आपका स्मार्टफोन!
गोवा की एंड्रिया कोलाको ने स्मार्टफोन के लिए टचफ्री टेक्नोलॉजी बनाई है। थ्रीडी सेंसिंग जेस्चर कंट्रोल आधारित इस टेक्नोलॉजी में यूजर अपने फोन की स्क्रीन से थोड़ा ऊपर अंगुलियां फेरेगा तो फोन काम करेगा। एंड्रिया कोलाको मैसाच्यूसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से डॉक्टरेट कर रही हैं। उन्हें इंस्टीट्यूट से 55.48 लाख रु. का एंटरप्रन्योर अवॉर्ड भी मिला है। इस अवॉर्ड के लिए दुनियाभर से तीन हजार लोगों ने भाग लिया था।

1 टिप्पणी: