लंदन. ब्रिटेन में एक संदिग्ध आतंकी हमले में दो लोगों ने एक व्यक्ति की सिर काटकर हत्या कर दी। यह ब्रिटिश सैनिक बताया गया है। अखबार टेलीग्राफ के मुताबिक लंदन आर्मी बैरक के पास सैनिक की हत्या के बाद पहुंची पुलिस ने दोनों हमलावरों को गोली मारी। वे जख्मी हालत में हैं। पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोनों के पास हथियार थे। उन्होंने एक कार हादसे के बाद चाकुओं और धारदार हथियारों से सैनिक को बुरी तरह क्षत-विक्षत कर दिया। दोनों अरबी में नारे लगा रहे थे। उन्होंने वारदात की फिल्म बनाने की कोशिश की।
मारने के बाद पुलिस के आने तक 20 मिनट वे वहीं रुके रहे। पुलिस ने दोनों को घायल कर हिरासत में लिया। पूरे इलाके को सुरक्षा बलों ने घेर लिया। इस घटना के बाद गृह मंत्रालय ने आपात बैठक भी बुलाई। इसे आतंकी घटना की तरह देखा जा रहा है। ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने ट्विटर पर कहा, ‘ यह खौफनाक था।’ मैंने गृह मंत्री को कोबरा मीटिंग बुलाने के लिए कहा है।’ कोबरा मीटिंग राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मसले पर बुलाई जाती है।सैनिक का सिर काटने के बाद यह संदिग्ध आतंकी काफी देर तक खून सने हाथ लेकर मौके पर टहलता रहा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें