पणजी : भारत ने बुधवार को गोवा तट पर नौसेना के पोत आईएनएस तरकश से 290 किलोमीटर क्षमता वाली ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया। मिसाइल ने सफलतापूर्वक निशाने को भेद दिया।
ब्रह्मोस एयरोस्पेस प्रमुख ए शिवतानु पिल्लई ने बताया कि रूस निर्मित पोत से दिन में ग्यारह बजे मिसाइल छोड़ी गयी। उन्होंने कहा, ‘पोत के एक्सेप्टेंस टेस्ट फायरिंग (एटीएफ) के तहत नौसेना ने यह मिसाइल छोड़ा।’ नवीनतम तलवार श्रेणी पोत आईएनएस तरकश का पिछले साल 9 नवंबर को जलावतरण हुआ था।
भारत और रूस के बीच जुलाई 2006 में दस्तखत किए गए 8,000 करोड़ रुपये के अनुबंध के तहत श्रेणी के दो अन्य पोत आईएनएस तेग और आईएनएस त्रिकंद के साथ ही इस पोत का निर्माण किया गया है।
आईएनएस तेग का 27 अप्रैल 2012 को जलावतरण हुआ था और आईएनएस त्रिकंद के जल्द ही जलावतरण की संभावना है।
सभी तीनों पोत आठ वर्टिकल लांच ब्रह्मोस मिसाइल प्रणाली से लैस होंगे। मिसाइल छोड़े जा सकने वाले इन पोतों की डिजाइन इस तरह की गयी है कि विभिन्न समुद्री मिशनों में इसका इस्तेमाल हो सकता है। भारत और रूस द्वारा संयुक्त तौर पर निर्मित ब्रह्मोस 300 किलोग्राम तक के आयुध ले जाने में सक्षम है।
बुधवार, 22 मई 2013
विकलांग अरूणिमा ने करा"एवरेस्ट फतह"
विकलांग अरूणिमा ने करा"एवरेस्ट फतह"
जमशेदपुर। लगभग दो साल पहले अपराधियों द्वारा चलती ट्रेन से फेंक दिए जाने के कारण एक पैर गंवा चुकी उत्तर प्रदेश की पूर्व महिला वॉलीबाल और फुटबॉल खिलाड़ी अरूणिमा सिन्हा ने गजब के जीवट का परिचय देते हुए मंगलवार को दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट (29028 फुट) को फतह कर एक नया इतिहास रचते हुए ऎसा करने वाली पहली विकलांग भारतीय महिला होने का रिकार्ड अपने नाम कर लिया।
एवरेस्ट को फतह करने वाली पहली भारतीय महिला बछेंद्री पॉल से प्रशिक्षण लेने वाली अरूणिमा ने सुबह 10 बज कर 45 मिनट पर चोटी पर तिरंगा फहरा दिया। उसके अभियान को प्रायोजित करने वाली कंपनी टाटा स्टील ने यहां जारी बयान में यह जानकारी दी। वर्ष 2011 में एक इंटरव्यू के लिए पदमावत एक्सप्रेस से नोयडा जाते समय कुछ बदमाशों द्वारा बरेली के निकट बाहर फेंक दी गई अरूणिमा ने एक पैर गंवाने के बाद से ही एवरेस्ट फतह का संकल्प लिया था।
उसने टाटा स्टील एडवेंचर फाउंडेशन की प्रमुख बछेंद्री पॉल से संपर्क साधा था और विशेष प्रशिक्षण के बाद 21000 फुट से अधिक ऊंची माउंट चमशेर कांगड़ी पर चढ़ने का भी प्रयास किया था। मूलरूप से उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर की रहने वाली अरूणिमा ने कई राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में राज्य की वॉलीबाल और फुटबॉल टीमों में प्रतिनिधित्व किया है। अरूणिमा के साथ गए झारखंड के सुषेण महतो ने दो दिन पूर्व ही एवरेस्ट पर चढ़ाई पूरी कर ली थी।
जमशेदपुर। लगभग दो साल पहले अपराधियों द्वारा चलती ट्रेन से फेंक दिए जाने के कारण एक पैर गंवा चुकी उत्तर प्रदेश की पूर्व महिला वॉलीबाल और फुटबॉल खिलाड़ी अरूणिमा सिन्हा ने गजब के जीवट का परिचय देते हुए मंगलवार को दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट (29028 फुट) को फतह कर एक नया इतिहास रचते हुए ऎसा करने वाली पहली विकलांग भारतीय महिला होने का रिकार्ड अपने नाम कर लिया।
एवरेस्ट को फतह करने वाली पहली भारतीय महिला बछेंद्री पॉल से प्रशिक्षण लेने वाली अरूणिमा ने सुबह 10 बज कर 45 मिनट पर चोटी पर तिरंगा फहरा दिया। उसके अभियान को प्रायोजित करने वाली कंपनी टाटा स्टील ने यहां जारी बयान में यह जानकारी दी। वर्ष 2011 में एक इंटरव्यू के लिए पदमावत एक्सप्रेस से नोयडा जाते समय कुछ बदमाशों द्वारा बरेली के निकट बाहर फेंक दी गई अरूणिमा ने एक पैर गंवाने के बाद से ही एवरेस्ट फतह का संकल्प लिया था।
उसने टाटा स्टील एडवेंचर फाउंडेशन की प्रमुख बछेंद्री पॉल से संपर्क साधा था और विशेष प्रशिक्षण के बाद 21000 फुट से अधिक ऊंची माउंट चमशेर कांगड़ी पर चढ़ने का भी प्रयास किया था। मूलरूप से उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर की रहने वाली अरूणिमा ने कई राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में राज्य की वॉलीबाल और फुटबॉल टीमों में प्रतिनिधित्व किया है। अरूणिमा के साथ गए झारखंड के सुषेण महतो ने दो दिन पूर्व ही एवरेस्ट पर चढ़ाई पूरी कर ली थी।
प्रेगनेंट महिला से गैंगरेप,बनाई ब्लू फिल्म
प्रेगनेंट महिला से गैंगरेप,बनाई ब्लू फिल्म
नई दिल्ली। दिल्ली में गैंग रेप का मामला सामने आया है। पीडिता शालीमार बाग की रहने वाली है। जिस वक्त उससे सामूहिक बलात्कार किया गया तब वह प्रेगनेंट थी। महिला से उसके जेठ ने दोस्तों के साथ मिलकर बलात्कार किया।
पीडिता का आरोप है कि जेठानी ने उसे नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश किया। जब उसे होश आया तो खुद को एक बंद कमरे में पाया। इसी कमरे में उससे दो दिन तक बलात्कार किया गया। आरोपियों ने उसकी ब्लू फिल्म बनाई और धमकी दी कि अगर किसी को घटना के बारे में बताया तो ब्लू फिल्म को इंटरनेट पर डाल देंगे।
रेप के बाद आरोपियों ने बेहोशी की हालत में पीडिता को रोहिणी के जैपनीज पार्क के पास फेंक दिया। एक राहगीर महिला ने उसकी मदद की। महिला ने पीडिता को पैस देकर एक रिक्शा में बिठाया और घर के लिए भेजा। रिक्शा वाले ने पुलिस को फोन पर महिला के बारे में जानकारी दी। पुलिस ने महिला का मेडिकल कराया,जिसमें रेप की पुष्टि हुई। पुलिस ने बलात्कार का मामला दर्ज कर लिया है।
हालांकि इस मामले में अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है। इससे पहले महिला ने अपने पति पर भी रेप का आरोप लगाया था। बाद में कोर्ट ने दोनों के बीच सुलह करा ली थी। सुलह की बात महिला के जेठ और अन्य परिजनों को रास नहीं आई। बदला लेने के लिए जेठ ने दोस्तों के साथ मिलकर महिला से सामूहिक दुष्कर्म किया।
नई दिल्ली। दिल्ली में गैंग रेप का मामला सामने आया है। पीडिता शालीमार बाग की रहने वाली है। जिस वक्त उससे सामूहिक बलात्कार किया गया तब वह प्रेगनेंट थी। महिला से उसके जेठ ने दोस्तों के साथ मिलकर बलात्कार किया।
पीडिता का आरोप है कि जेठानी ने उसे नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश किया। जब उसे होश आया तो खुद को एक बंद कमरे में पाया। इसी कमरे में उससे दो दिन तक बलात्कार किया गया। आरोपियों ने उसकी ब्लू फिल्म बनाई और धमकी दी कि अगर किसी को घटना के बारे में बताया तो ब्लू फिल्म को इंटरनेट पर डाल देंगे।
रेप के बाद आरोपियों ने बेहोशी की हालत में पीडिता को रोहिणी के जैपनीज पार्क के पास फेंक दिया। एक राहगीर महिला ने उसकी मदद की। महिला ने पीडिता को पैस देकर एक रिक्शा में बिठाया और घर के लिए भेजा। रिक्शा वाले ने पुलिस को फोन पर महिला के बारे में जानकारी दी। पुलिस ने महिला का मेडिकल कराया,जिसमें रेप की पुष्टि हुई। पुलिस ने बलात्कार का मामला दर्ज कर लिया है।
हालांकि इस मामले में अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है। इससे पहले महिला ने अपने पति पर भी रेप का आरोप लगाया था। बाद में कोर्ट ने दोनों के बीच सुलह करा ली थी। सुलह की बात महिला के जेठ और अन्य परिजनों को रास नहीं आई। बदला लेने के लिए जेठ ने दोस्तों के साथ मिलकर महिला से सामूहिक दुष्कर्म किया।
जनता का क्या होगा:राजे
नगर फोर्ट/देवली। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने कहा है कि इस सरकार के अफसर जब एक विधायक को राज्यपाल से नहीं मिलने देते तो गरीब आम जनता का क्या होगा? राजे सुराज संकल्प यात्रा में लोगों को संबोधित कर रही थीं। यात्रा मंगलवार को टोंक की दो विधानसभा क्षेत्रों में गई।
राजे ने कहा कि प्रदेश में अफसरशाही हावी हो गई हैे। आदिवासी महिला विधायक गंगाबेन गरासिया माउंट आबू में राज्यपाल से मिलना चाहती थीं, लेकिन अफसरों ने उन्हें फटकने तक नहीं दिया। मुफ्त दवा और मुफ्त जांच की बात की जा रही है, लेकिन अस्पतालों में डॉक्टर नहीं हैं। इस सरकार के भरोसे कोई काम नहीं होने वाला। काम तो भाजपा सरकार ही करती आई है और आगे भी यही होगा। राजे ने कहा कि इस सरकार ने तो सिर्फ भाजपा सरकार के समय किए गए कामों के फीते काटे हैं। कांग्रेस सरकार किसी काम की नहीं, ऎसी सरकार को हटाने की जरूरत है।
राजे ने कहा कि अल्पसंख्यकों और एससी के लोगों का झुकाव अब भाजपा की तरफ होने लगा है। कांग्रेस इससे घबरा कर जातियों में झगड़ा करवा रही है। उन्होंने कहा कि गुजर्रो समेत अन्य जातियों को आरक्षण देने के लिए बिल लाया गया। सरकार बदल गई, कांग्रेस सरकार को सिर्फ इतना ही करना था कि आरक्षण को नवीं अनुसूची में डलवाना था, लेकिन जानबूझकर ऎसा नहीं किया गया। प्रदेश के दो-दो कद्दावर नेता केन्द्र में मंत्री हैं, फिर क्यों कड़ी से कड़ी नहीं जोड़ी।
वाजपेयी को विशेष सुरक्षा
लम्बे अरसे से राजनीतिक गतिविधियों से दूर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी यदि राजस्थान आते हैं तो उनके लिए विशेष सुरक्षा बंदोबस्त रहेगा। उनके साथ उनकी बेटी नमिता भट्टाचार्य को भी विशेष सुरक्षा मिलेगी। हालांकि वाजपेयी अरसे से अस्वस्थ्य हैं और राजस्थान या अन्य जगहों की यात्रा का उनकी फिलहाल कोई कार्यक्रम नहीं है। केन्द्र ने राजस्थान समेत सभी राज्यों को वाजपेयी व उनकी बेटी के आने पर सुरक्षा सम्बंधी निर्देश भेजे हैं। केन्द्र से आए पत्र के बाद सीएस कार्यालय ने मंगलवार को पत्रावली गृह विभाग भेजी।
भाजपा एनकाउंटर करने वाली पार्टी: कांग्रेस
प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने भाजपा द्वारा कांग्रेस को राजनीतिक एनकाउंटर पार्टी बताने पर कड़ी प्रतिक्रिया जताई है। पार्टी प्रवक्ता अर्चना शर्मा ने बयान जारी कर कहा कि भाजपा राष्ट्रीय स्तर पर एनकाउंटर करने वाली पार्टी बन चुकी है।
चोरी के आरोपी के गुप्तांग में डाला डंडा
चोरी के आरोपी के गुप्तांग में डाला डंडा
बिलासपुर। सिम्स में डॉक्टरों ने ऑपरेशन के दौरान एक व्यक्ति के गुप्तांग से एक फिट लंबा बांस बाहर निकाला है। फिलहाल व्यक्ति को आईसीयू में रखा गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। डॉक्टरों का कहना है कि घायल की हार्ट बीट नॉरमल होने के बाद ही उसकी हालत के बार में कुछ कहा जा सकता है।
जानकारी के मुताबिक गौरेला निवासी इतवार सिंह को कुछ लोगों ने तेंदूपत्ता चोरी करने के आरोप में पकड़ा था। इसी दौरान उन्होंने इतवार की पिटाई की। उनकी हैवानियत यहीं नहीं रूकी, उन्होंने इतवार के गुप्तांग में एक फिट लंबा बांस डाल दिया और उसे तड़पता छोड़कर चले गए। इसके बाद उसके परिजनों ने उसे जिला अस्पताल पहुंचाया। रविवार को जिला अस्पताल में भर्ती करने के बाद जैसे ही उसकी हालत बिगड़ी उसे सिम्स रेफर कर दिया गया।
सिम्स में डॉ. प्रदीप सोनी और डॉ. राहुल भार्गव ने सोमवार को सफल ऑपरेशन करके घायल के गुप्तांग से उस डंडे को बाहर निकाला। फिलहाल उसे आईसीयू में रखा गया है। डॉ. प्रदीप सोनी का कहना है कि इतवार सिंह की हालत काफी नाजुक बनी हुई है। उसकी हार्टबीट स्थिर नहीं हो पा रही है। हार्टबीच स्थिर होने के बाद ही वो उसकी हालत के बारे कुछ कह सकते हैं।
इलाज में देरी से हालत बिगड़ी
डॉ. प्रदीप सोनी का कहना था कि घायल को काफी देरी से सिम्स लाया गया। उसे पहले जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अगर उसे वहां से तुरंत रेफर कर दिया जाता तो उसका ऑपरेशन और पहले किया जा सकता था। हालांकि उन्होंने कहा कि खतरे की ऎसी कोई बात नहीं है। घायल का आईसीयू में बेहतर इलाज चल रहा है वो जल्द ही समान्य हो जाएगा।
बिलासपुर। सिम्स में डॉक्टरों ने ऑपरेशन के दौरान एक व्यक्ति के गुप्तांग से एक फिट लंबा बांस बाहर निकाला है। फिलहाल व्यक्ति को आईसीयू में रखा गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। डॉक्टरों का कहना है कि घायल की हार्ट बीट नॉरमल होने के बाद ही उसकी हालत के बार में कुछ कहा जा सकता है।
जानकारी के मुताबिक गौरेला निवासी इतवार सिंह को कुछ लोगों ने तेंदूपत्ता चोरी करने के आरोप में पकड़ा था। इसी दौरान उन्होंने इतवार की पिटाई की। उनकी हैवानियत यहीं नहीं रूकी, उन्होंने इतवार के गुप्तांग में एक फिट लंबा बांस डाल दिया और उसे तड़पता छोड़कर चले गए। इसके बाद उसके परिजनों ने उसे जिला अस्पताल पहुंचाया। रविवार को जिला अस्पताल में भर्ती करने के बाद जैसे ही उसकी हालत बिगड़ी उसे सिम्स रेफर कर दिया गया।
सिम्स में डॉ. प्रदीप सोनी और डॉ. राहुल भार्गव ने सोमवार को सफल ऑपरेशन करके घायल के गुप्तांग से उस डंडे को बाहर निकाला। फिलहाल उसे आईसीयू में रखा गया है। डॉ. प्रदीप सोनी का कहना है कि इतवार सिंह की हालत काफी नाजुक बनी हुई है। उसकी हार्टबीट स्थिर नहीं हो पा रही है। हार्टबीच स्थिर होने के बाद ही वो उसकी हालत के बारे कुछ कह सकते हैं।
इलाज में देरी से हालत बिगड़ी
डॉ. प्रदीप सोनी का कहना था कि घायल को काफी देरी से सिम्स लाया गया। उसे पहले जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अगर उसे वहां से तुरंत रेफर कर दिया जाता तो उसका ऑपरेशन और पहले किया जा सकता था। हालांकि उन्होंने कहा कि खतरे की ऎसी कोई बात नहीं है। घायल का आईसीयू में बेहतर इलाज चल रहा है वो जल्द ही समान्य हो जाएगा।
भीलवाड़ा न्यूज़ डायरी ....आज की खबरें --
टीबी का मरीज बता, चाकू से किया हमला
भीलवाड़ा भवानी नगर के एक व्यक्ति को टीबी का मरीज बताकर पड़ोसियों ने न केवल उसे घर छोडऩे की धमकी दी, बल्कि चाकू व लाठियों से हमला भी किया। हमले में पति-पत्नी घायल हो गए। महिला को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
भीमगंज पुलिस के मुताबिक, अपना घर योजना, भवानी नगर निवासी भंवर पुत्र बनवासी सांसी ने मंगलवार को रिपोर्ट दी, जिसमें बताया कि 19 मई की रात वह, पत्नी व बच्चों सहित घर में सो रहा था। पड़ोसी देवली पत्नी शंकर धोबी, उसका बेटा सांवरा, बद्री, सीताराम, कांता, मंजू व इंद्रा लाठियां, चाकू लेकर लेकर घर में घुस आए। इन लोगों ने भंवर की पत्नी सुरमा को नीचे गिरा दिया और मारपीट करने लगे। बचाव करने गए भंवर के हाथ पर बद्री ने चाकू से वार किया।
हमले का कारण पूछने पर आरोपियों ने भंवर को टीबी का मरीज बताते हुए कहा कि हम सभी को भी टीबी का मरीज बना देगा। आरोपियों ने भंवर को घर छोड़कर चले जाने की धमकी भी दी। उधर, पीडि़तों की चीख-पुकार सुनकर आस-पास के लोग वहां पहुंचे और बीच-बचाव किया। घायल सुरमा को जिला अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया। पुलिस आरोपों की जांच कर रही है।
रात में ध्वनि प्रदूषण करते चार गिरफ्तार
भीलवाड़ा रात में तेज आवाज में डीजे चलाकर ध्वनि प्रदूषण करते चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने एसपी डॉ. नितिनदीप बल्लगन के आदेश पर यह कार्रवाई की। भीमगंज पुलिस ने माणिक्य नगर से ख्वाजा हुसैन मंसूरी को गिरफ्तार कर सीडी प्लेयर, पेनड्राइव, स्पीकर सहित अन्य उपकरण जब्त कर लिए। इसी तरह सुभाष नगर पुलिस ने संजय कॉलोनी से रमेश पुत्र हरदेवसिंह रावणा राजपूत व कालिफ पुत्र मोहम्मद रफीक को, जबकि पथिक नगर से अनिल पुत्र लेहरू माली को तेज आवाज में डीजे चलाकर ध्वनि प्रदूषण करने के आरोप में गिरफ्तार किया। इनसे लैपटॉप, एम्पलीफायर सहित अन्य उपकरण भी जब्त कर लिए गए।
कुएं में कूदी नहीं मरी जहर खाया फिर भी बची
भीलवाड़ा. गाडरी खेड़ा में एक महिला की जहरीला पदार्थ खाने से हालत बिगड़ गई, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह वही महिला है, जिसने पिछले दिनों भादू में दो बच्चों के साथ कुएं में छलांग लगा दी थी। इस घटना में दोनों बच्चों की मौत हो गई थी, जबकि महिला को गांव वालों ने बचा लिया था।
एमजीएच चौकी के मुताबिक, भादू निवासी शांति (28) पप्पू गाडरी पांच दिन पहले पांच साल के बेटे मिथुन व दो वर्षीय विशाल के साथ कुएं में कूद गई थी। इस घटना में मिथुन और विशाल की मौत हो गई थी, जबकि शांति को ग्रामीणों ने बचा लिया था। शांति को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। उपचार के बाद वह शहर के गाडरी खेड़ा क्षेत्र में रहने लगी। शांति ने फिर जान देने की कोशिश करते हुए जहरीला पदार्थ खा लिया। महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उल्लेखनीय है कि मांडल पुलिस ने शांति के खिलाफ कुएं में कूद कर जान देने का प्रयास करने और दो बेटों की मृत्यु कारित करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया था।
पीडि़ता अस्पताल में भर्ती, रायला पुलिस कर रही है जांच
भीलवाड़ा. नैपकिन से नाक साफ करने की बात को लेकर सास से बोलचाल के बाद बहू को बेरहमी से पीट दिया गया। चोटिल महिला को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। यह घटना, रायला कस्बे में सोमवार रात हुई। पीडि़ता ने पुलिस को दिए बयान में पति, सास, ससुर व देवर पर मारपीट आरोप लगाया है।
रायला पुलिस के अनुसार, कस्बा निवासी रजिया (25) पत्नी जाकिर हुसैन को मारपीट से घायल होने पर जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। दीवान रशीद मोहम्मद ने अस्पताल में पीडि़ता के बयान दर्ज किए। रजिया ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि उसकी शादी पांच साल पहले जाकिर हुसैन के साथ हुई थी। उसके एक बेटा है। शादी के डेढ़ साल तक वह ससुराल में बिना किसी परेशानी के रही। इसके बाद उसे ताने दिए जाने लगे। ससुराल वाले दहेज स्वरूप पीहर से रुपए लाने की मांग करने लगे। इसके चलते उसे तीन बार घर से निकाल दिया गया। सोमवार को उसने नैपकिन से नाक साफ किया। इसे लेकर सास खेरूना ने उससे दुव्र्यवहार किया। इसी दौरान वहां पहुंचे देवर सद्दाम, पति जाकिर व ससुर जमाल ने उसके साथ मारपीट की। इसकी सूचना पीहर वालों को दी तो दो भई व काका वहां आए। उनके सामने ही पति ने लात-घूसों से उसे पीटा, जिससे वह चोटिल हो गई।
एमजीएच चौकी के मुताबिक, भादू निवासी शांति (28) पप्पू गाडरी पांच दिन पहले पांच साल के बेटे मिथुन व दो वर्षीय विशाल के साथ कुएं में कूद गई थी। इस घटना में मिथुन और विशाल की मौत हो गई थी, जबकि शांति को ग्रामीणों ने बचा लिया था। शांति को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। उपचार के बाद वह शहर के गाडरी खेड़ा क्षेत्र में रहने लगी। शांति ने फिर जान देने की कोशिश करते हुए जहरीला पदार्थ खा लिया। महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उल्लेखनीय है कि मांडल पुलिस ने शांति के खिलाफ कुएं में कूद कर जान देने का प्रयास करने और दो बेटों की मृत्यु कारित करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया था।
पीडि़ता अस्पताल में भर्ती, रायला पुलिस कर रही है जांच
भीलवाड़ा. नैपकिन से नाक साफ करने की बात को लेकर सास से बोलचाल के बाद बहू को बेरहमी से पीट दिया गया। चोटिल महिला को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। यह घटना, रायला कस्बे में सोमवार रात हुई। पीडि़ता ने पुलिस को दिए बयान में पति, सास, ससुर व देवर पर मारपीट आरोप लगाया है।
रायला पुलिस के अनुसार, कस्बा निवासी रजिया (25) पत्नी जाकिर हुसैन को मारपीट से घायल होने पर जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। दीवान रशीद मोहम्मद ने अस्पताल में पीडि़ता के बयान दर्ज किए। रजिया ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि उसकी शादी पांच साल पहले जाकिर हुसैन के साथ हुई थी। उसके एक बेटा है। शादी के डेढ़ साल तक वह ससुराल में बिना किसी परेशानी के रही। इसके बाद उसे ताने दिए जाने लगे। ससुराल वाले दहेज स्वरूप पीहर से रुपए लाने की मांग करने लगे। इसके चलते उसे तीन बार घर से निकाल दिया गया। सोमवार को उसने नैपकिन से नाक साफ किया। इसे लेकर सास खेरूना ने उससे दुव्र्यवहार किया। इसी दौरान वहां पहुंचे देवर सद्दाम, पति जाकिर व ससुर जमाल ने उसके साथ मारपीट की। इसकी सूचना पीहर वालों को दी तो दो भई व काका वहां आए। उनके सामने ही पति ने लात-घूसों से उसे पीटा, जिससे वह चोटिल हो गई।
सोई मासूम को उठा ले गया शराबी भीलवाड़ा भापड़ा गांव में सोमवार देर रात मां के पास सो रही पांच साल की मासूम बालिका को एक शराबी उठा ले गया। बालिका को उसके पिता ने मुक्त करवा लिया, जबकि पिता से मारपीट कर आरोपी भाग छूटा। करेड़ा पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। करेड़ा थाना प्रभारी नेमीचंद चौधरी ने बताया कि भापड़ा निवासी वन्नाराम पुत्र हीरा भील सोमवार रात फसल की रखवाली करने खेत पर गया था। उसकी पत्नी सोहनी, पांच वर्षीया बेटी व दस साल का बेटा घर में सो रहे थे। इसी दौरान गांव में ही रहने वाला कालू सिंह पुत्र नाथू सिंह रावत शराब के नशे में वन्नाराम के घर में घुस आया। रावत, पांच साल की बेटी को उठाकर जाने लगा, तभी सोहनी की नींद खुल गई। उसने पति को बुलाने बेटे को पास ही स्थित खेत पर भेजा। वन्नाराम ने बेटी व रावत की तलाश की। इस दौरान गांव के पास ही मगरी पर रावत, मासूम के साथ बैठा हुआ मिल गया। वन्नाराम ने बेटी को मुक्त करवा लिया। आरोपी रावत ने वन्नाराम को जातिगत अपमानित कर मारपीट की और भाग गया। मंगलवार को वन्ना ने रावत के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया। मामले की जांच डीएसपी गंगापुर करेंगे। |
रात को गायब होने की रिपोर्ट, सुबह थाने पहुंच गई युवती
रात को गायब होने की रिपोर्ट, सुबह थाने पहुंच गई युवती
नागौर महिला थाने में जिस युवती के लापता होने की रिपोर्ट सोमवार शाम को महिला थाने में दर्ज की गई वह युवती मंगलवार सुबह एक युवक के साथ थाने पहुंच गई और उसने पुलिस को बताया कि वह तो अपने दोस्त के साथ घूमने गई थी।
विवाहिता के पिता ने कल देर रात एक युवक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था। थाने के सहायक उप निरीक्षक बंशीलाल काला ने बताया की एफसीआई गोदाम के पास रहने वाले एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दी थी कि घोसीवाड़ा निवासी जाकिर घोसी उसकी विवाहित पुत्री को 18 मई को भगाकर ले गया। मंगलवार सुबह करीब 11 बजे विवाहित युवती अपने मित्र जाकिर के साथ अचानक थाने पहुंची। विवाहिता ने पुलिस को बताया कि उसे कोई भगाकर नहीं ले गया और न ही कोई ज्यादती हुई है। दोनों के बालिग होने पर पुलिस ने युवती को माता-पिता को सुपुर्द कर दिया।
न्यूज़ इन बॉक्स पाली सोजत
सोजत की उपजेल में भिड़े दो कैदी, एक चोटिल
सोजत सोजत स्थित उप जेल में मंगलवार रात किसी बात को लेकर दो कैदी भिड़ गए। मारपीट में एक कैदी को चोटें आई हैं, जिसका जेल प्रशासन ने उपचार कराया। बाद में दोनों कैदियों को अलग-अलग बैरक में पहुंचाया गया। देर रात तक इस संबंध में मुकदमा दर्ज नहीं कराया गया। सोजत स्थित उप जेल में विभिन्न मामले में विचाराधीन कैदियों को रखा गया है। जेल में हत्या के विचाराधीन मामले में कैलाश चौकीदार पुत्र चोलाराम निवासी चंडावल तथा युवती से दुष्कर्म व मौत के मामले में उदयपुर निवासी धीरज शर्मा पुत्र मांगीलाल भी बंद है। मंगलवार रात 9 बजे दोनों कैदियों के बीच हुई कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। सूचना मिलने के बाद तहसीलदार हिम्मताराम जेल में पहुंचे और घटनाक्रम की जानकारी ली। जेल प्रशासन ने चोटिल बंदी कैलाश का अस्पताल ले जाकर उपचार कराया और बाद में उसे दूसरी बैरक में पहुंचाया।
जैतारण के पूर्व पालिकाध्यक्ष व ईओ के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज
पाली रिश्वत के आरोप में निलंबित जैतारण नगर पालिका के पूर्व पालिकाध्यक्ष मदनलाल नाग व अधिशासी अधिकारी मोतीलाल नागौरा समेत तीन लोगों के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि जैतारण निवासी ओमप्रकाश माली ने कोर्ट में इस्तगासा पेशकर आरोप लगाया कि उसका जैतारण में एक भूखंड है, जिसका पट्टा बनवाने के लिए उसने नगर पालिका में आवेदन किया था। पट्टा बनाने के नाम पर उससे 100 रुपए का स्टांप दिया था। आरोप है कि उस स्टांप पर अधिकारियों से मिलीभगत कर जैतारण निवासी हापूराम मेघवाल ने बेचान नामा तैयार कर लिया और उसी भूखंड के लिए पट्टा बनाने का आवेदन कर दिया।
इसकी जानकारी मिलने पर ओमप्रकाश ने नगरपालिका में उक्त पट्टा जारी करने का विरोध किया और दो बार लिखित में आपत्ति दर्ज करवाई थी। इसके बावजूद नगरपालिका ने हापूराम को पट्टा जारी कर दिया।
कोर्ट के स्टे की परवाह नहीं, दे दिया पट्टा
इस मामले में ओमप्रकाश ने न्यायालय से 31 जनवरी12 को पट्टा जारी नहीं करने को लेकर स्थगन आदेश भी ले रखा था। फिर भी पालिका अधिकारियों और कार्मिकों ने स्थगन आदेश की परवाह नहीं करते हुए पट्टा जारी किया और न्यायालय के आदेश की अवमानना की। जैतारण थाना प्रभारी वीरेंद्र मीणा ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने तीनों लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 420, 182, 188, 217, 218, 219 व 220 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
पत्नी की हत्या कर युवक फरार, रातभर पड़ा रहा शव
पत्नी की हत्या कर युवक फरार, रातभर पड़ा रहा शव
पाली सोजत में जोधपुरिया दरवाजे के निकट दंपती सोमवार देर शाम मामूली बात को लेकर हुए विवाद में युवक ने लाठी से वार कर अपनी पत्नी की हत्या कर दी। बाद में आरोपी मौके से फरार हो गया, जबकि युवती का शव रातभर वहीं पड़ा रहा। सुबह सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव मोर्चरी में रखवाया। इधर, मृतका के पीहर पक्ष के साथ समाज के लोगों ने भी शव का अंतिम संस्कार करने से इंकार कर दिया। उनका कहना था कि आरोपी व उसके परिवार वाले ही शव का अंतिम संस्कार करेंगे। इसके चलते मंगलवार देर रात तक शव मोर्चरी में ही पड़ा रहा। इस बीच एसपी केबी वंदना देर शाम सोजत पहुंचीं और घटना स्थल का मौका मुआयना कर मृतका के परिजनों से भी मिलीं। अब बुधवार सुबह पुलिस शव का अंतिम संस्कार के लिए फिर से परिवार के लोगों से समझाइश करेगी। इस बीच मृतका के भाई मीठूलाल जोगी की ओर से अपने बहनोई के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है।
डेरे में रहते थे दंपती, आरोपी की तलाश
सोजत सीआई वीरेंद्रसिंह राठौड़ ने बताया कि सोजत में जोधपुरिया गेट के निकट नदी क्षेत्र में मांगीनाथ जोगी व उसकी पत्नी सुआ (35) डेरा लगा कर रहते हैं। सोमवार शाम मांगीनाथ व सुआ में किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। बताया जा रहा है कि झगड़े में आवेश में आकर मांगीनाथ ने लाठी से अपनी पत्नी के सिर पर वार किया, जिससे वह मौके पर ही ढेर हो गई।\
पत्नी को मरा हुआ देख आरोपी मौके से फरार हो गया। मंगलवार सुबह सूचना मिलने के बाद मृतका के भाई एवं जोगी समाज के लोग भी मौके पर पहुंचे और शव लेने से इनकार कर दिया। पीहर पक्ष का कहना है कि शव का अंतिम ंस्कार वे नहीं, बल्कि उसके ससुराल पक्ष के लोग ही कराएंगे। मंगलवार शाम तक तहसीलदार हिम्मताराम मेहरा, डीएसपी निर्मला विश्नोई व सीआई राठौड़ ने पीहर पक्ष के लोगो से काफी देर तक समझाइश की, लेकिन वे इसके लिए सहमत नहीं हुए। इस बीच पुलिस ने फरार आरोपी की तलाश तेज कर दी है।
डेरे में रहते थे दंपती, आरोपी की तलाश
सोजत सीआई वीरेंद्रसिंह राठौड़ ने बताया कि सोजत में जोधपुरिया गेट के निकट नदी क्षेत्र में मांगीनाथ जोगी व उसकी पत्नी सुआ (35) डेरा लगा कर रहते हैं। सोमवार शाम मांगीनाथ व सुआ में किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। बताया जा रहा है कि झगड़े में आवेश में आकर मांगीनाथ ने लाठी से अपनी पत्नी के सिर पर वार किया, जिससे वह मौके पर ही ढेर हो गई।\
पत्नी को मरा हुआ देख आरोपी मौके से फरार हो गया। मंगलवार सुबह सूचना मिलने के बाद मृतका के भाई एवं जोगी समाज के लोग भी मौके पर पहुंचे और शव लेने से इनकार कर दिया। पीहर पक्ष का कहना है कि शव का अंतिम ंस्कार वे नहीं, बल्कि उसके ससुराल पक्ष के लोग ही कराएंगे। मंगलवार शाम तक तहसीलदार हिम्मताराम मेहरा, डीएसपी निर्मला विश्नोई व सीआई राठौड़ ने पीहर पक्ष के लोगो से काफी देर तक समझाइश की, लेकिन वे इसके लिए सहमत नहीं हुए। इस बीच पुलिस ने फरार आरोपी की तलाश तेज कर दी है।
गंगाबेन ने राज्यपाल को भेंट किया गुलदस्ता, शिकायत भी की
गंगाबेन ने राज्यपाल को भेंट किया गुलदस्ता, शिकायत भी की
राज्यपाल से मिलीं गंगाबेन, शिकायत की, कलेक्टर और एसपी भी मिले
एक एएसआई को किया लाइन हाजिर
आबूरोड विधायक गंगाबेन गरासिया ने मंगलवार शाम 7.30 बजे माउंट स्थित राजभवन में राज्यपाल से शिष्टाचार मुलाकात की, सिरोही कलेक्टर और एसपी भी मिले राज्यपाल से
कलेक्टर ने राज्य सरकार को भेजी रिपोर्ट, पुलिस की खामी बताई
सिरोही आबू स्टेशन पर सोमवार को राज्यपाल मारग्रेट अल्वा के स्वागत के लिए पहुंची आदिवासी विधायक गंगाबेन गरासिया को कथित तौर पर पुलिस द्वारा रोक जाने के मामला जयपुर तक पहुंच गया है। इस बीच नाराज विधायक गंगाबेन गरासिया ने मंगलवार को माउंट स्थित राजभवन में राज्यपाल से मुलाकात की। वे सोमवार को स्टेशन से नाराज होकर लौट गई थीं। इसे शिष्टाचार भेंट बताया गया है लेकिन समझा जाता है कि इस दौरान विधायक ने सोमवार को हुए घटनाक्रम की जानकारी दी और अधिकारियों के रवैये की शिकायत भी की। मंगलवार को ही कलेक्टर एमएस काला और एसपी लवली कटियार ने भी राज्यपाल से मुलाकात की। माना जा रहा है कि सोमवार के घटनाक्रम को लेकर राज्यपाल ने उन्हें तलब किया था। दोनों अधिकारियों ने इस बारे में सफाई भी दी है। हालांकि दोनों अधिकारियों ने भी इसे शिष्टाचार भेंट बताया है। इधर, इस मामले में मंगलवार को एसपी ने एक एएसआई को लाइन हाजिर कर दिया है।
विधायक गंगा बेन गरासिया मंगलवार शाम करीब साढ़े सात बजे राजभवन पहुंची। उन्होंने राज्यपाल को पुष्पगुच्छ भेंट किया। गरासिया ने बताया कि यह शिष्टाचार भेंट थी। इस दौरान केवल क्षेत्र की समस्याओं पर बातचीत हुई। इधर, जिला कलेक्टर और एसपी भी राजभवन पहुंचे। एसपी ने इस मामले में एक एएसआई हजाराम मारू को लाइन हाजिर किया है। एएसआई का कसूर क्या था इस बारे में एसपी ने कोई जवाब नहीं दिया।
एक-दूसरे पर जिम्मेदारी डाल रहे हैं कलेक्टर-एसपी !
सूत्रों के अनुसार कलेक्टर ने पूरे प्रकरण की रिपोर्ट मंगलवार को राज्य सरकार को भेजी है। इसमें सोमवार को हुए घटनाक्रम के लिए पुलिस की चूक की बात की गई है। वहीं पुलिस इस मामले में प्रशासनिक चूक की बात कहकर अपनी जिम्मेदारी टालने की कोशिश कर रही है। कलेक्टर और एसपी दोनों ने ही इस मामले में कुछ भी कहने से इनकार कर दिया।
शिष्टाचार भेंट
॥राज्यपाल से केवल शिष्टाचार भेंट हुई। मैंने उन्हें क्षेत्र की समस्याओं के बारे में बताया। -गंगा बेन गरासिया, विधायक
समय मांगा था
जिले में राज्यपाल के प्रवास के कारण उनसे मिलने के लिए पूर्व में ही समय मांगा गया था। उन्होंने मंगलवार का समय दिया, जिसके बाद उनसे भेंट की गई। -एमएस काला, कलेक्टर
एएसआई लाइन हाजिर
कलेक्टर के साथ राज्यपाल महोदय से मिलने गई थीं। यह शिष्टाचार भेंट थी। सोमवार के घटनाक्रम के बाद एक एएसआई को लाइन हाजिर कर दिया। -लवली कटियार, एसपी
माउंट आबू. कांग्रेस जिलाध्यक्ष व विधायक गंगाबेन गरासिया ने मंगलवार शाम साढ़े सात बजे यहां राजभवन राज्यपाल मारग्रेट अल्वा को गुलदस्ता भेंटकर उनका स्वागत किया। समझा जाता है कि इस दौरान उन्होंने राज्यपाल से सोमवार को हुए घटनाक्रम की भी शिकायत की। गौरतलब है कि ग्रीष्मावकाश के लिए माउंट आबू प्रवास पर पहुंचीं राज्यपाल का सोमवार सुबह आबूरोड रेलवे स्टेशन पर स्वागत किया जा रहा था। इस दौरान वहां पहुंची विधायक गंगाबेन की गाड़ी पहले पुलिसकर्मियों ने मालगोदाम वाले गेट पर रुकवा दी। यहां से पार्किंग में गाड़ी खड़ी कर वे राज्यपाल का स्वागत करने जा रही थीं तब पुलिसकर्मियों ने फिर उन्हें आगे जाने से रोक दिया। इससे गुस्सा होकर गंगाबेन वहां से रवाना हो गईं तथा इसे अपना अपमान बताते हुए पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की मुख्यमंत्री को शिकायत की थी।
मंगलवार, 21 मई 2013
चीन के साथ हुए समझौते का खुलासा करे सरकार : मानवेन्द्र
चीन के साथ हुए समझौते का खुलासा करे सरकार : मानवेन्द्र
बाड़मेर। बाड़मेर के पूर्व सांसद कनर्ल मानवेन्द्रसिंह ने यूपीए सरकार की विदेशनीति को पूरी तरह से विफल बताते हुए कहा कि केन्द्र सरकार भारतीय सीमा में चीनी सैनिकों की घुसपैठ और पाकिस्तानी जेल में भारतीय कैदी सरबजीत के मामलें में रणनीतिक स्तर पर पुरी तरह से विफल रही है। पूर्व सांसद ने कहा कि यह देश को शर्मसार करने वाली घटना है कि चीनी सैनिक 20 किलोमीटर तक भारतीय सीमा में घुस आए और सरकार तमाशबीन बनी रही है। मानवेन्द्र ने कहा कि देश और दुनिया भर में इस मामलें को लेकर उथल-पुथल मची हुई थी, लेकिन भारत के प्रधानमंत्री और विदेशमंत्री चुप्पी साधे बैठे रहे।
मानवेन्द्र ने कहा कि सरकार का इस बात का खुलासा करना होगा कि चीन के साथ क्या समझौता किया गया है। पूर्व सांसद ने कहा कि पहले चीनी सैनिकों ने 20 किलोमीटर तक भारतीय सीमा में घुसपैठ की और बाद में चीन के साथ हुए गुप्त समझौते और अपने ही देश की सीमाओं में भारतीय सैनिकों पीछे हटने की शर्तो पर चीनी सेना पीछे हटी। पूर्व सांसद ने कहा कि जनता को यह बात जानने का हक है कि चीन के साथ सरकार ने क्या समझौता किया है।
बाड़मेर। बाड़मेर के पूर्व सांसद कनर्ल मानवेन्द्रसिंह ने यूपीए सरकार की विदेशनीति को पूरी तरह से विफल बताते हुए कहा कि केन्द्र सरकार भारतीय सीमा में चीनी सैनिकों की घुसपैठ और पाकिस्तानी जेल में भारतीय कैदी सरबजीत के मामलें में रणनीतिक स्तर पर पुरी तरह से विफल रही है। पूर्व सांसद ने कहा कि यह देश को शर्मसार करने वाली घटना है कि चीनी सैनिक 20 किलोमीटर तक भारतीय सीमा में घुस आए और सरकार तमाशबीन बनी रही है। मानवेन्द्र ने कहा कि देश और दुनिया भर में इस मामलें को लेकर उथल-पुथल मची हुई थी, लेकिन भारत के प्रधानमंत्री और विदेशमंत्री चुप्पी साधे बैठे रहे।
मानवेन्द्र ने कहा कि सरकार का इस बात का खुलासा करना होगा कि चीन के साथ क्या समझौता किया गया है। पूर्व सांसद ने कहा कि पहले चीनी सैनिकों ने 20 किलोमीटर तक भारतीय सीमा में घुसपैठ की और बाद में चीन के साथ हुए गुप्त समझौते और अपने ही देश की सीमाओं में भारतीय सैनिकों पीछे हटने की शर्तो पर चीनी सेना पीछे हटी। पूर्व सांसद ने कहा कि जनता को यह बात जानने का हक है कि चीन के साथ सरकार ने क्या समझौता किया है।
पुणे वारियर्स का आईपीएल को टा-टा
पुणे वारियर्स का आईपीएल को टा-टा
नई दिल्ली। आईपीएल छह में आठवें नम्बर पर काबिज पुणे वारियर्स ने खुद को आईपीएल से अलग कर लिया है।
कुछ मीडिया रिपोर्टों में इस बारे में मंगलवार को खुलासा किया गया कि पुणे के आईपीएल को बीच में ही छोड़े जाने के पीछे उसकी फ्रेंचाइजी द्वारा फीस नहीं भरा जाना है। पुणे वारियर्स को सहारा ग्रुप ने 1700 करोड़ रूपए देकर खरीदा था।
नई दिल्ली। आईपीएल छह में आठवें नम्बर पर काबिज पुणे वारियर्स ने खुद को आईपीएल से अलग कर लिया है।
कुछ मीडिया रिपोर्टों में इस बारे में मंगलवार को खुलासा किया गया कि पुणे के आईपीएल को बीच में ही छोड़े जाने के पीछे उसकी फ्रेंचाइजी द्वारा फीस नहीं भरा जाना है। पुणे वारियर्स को सहारा ग्रुप ने 1700 करोड़ रूपए देकर खरीदा था।
पत्नी को कोर्ट का आदेश,पति को रूम दो
पत्नी को कोर्ट का आदेश,पति को रूम दो
मुंबई। बम्बई हाईकोर्ट ने अपने ही घर से पत्नी द्वारा बेघर किए गए पति को घर में रहने की मंगलवार को अनुमति दे दी। शादी से पहले ही अपना आशियाना बनाने वाले इस बेचारे पति को पत्नी और उसके संबंधियों ने कथितरूप से घर से बाहर कर दिया था और वह मजबूरन शहर के एक होटल में रह रहा है।
न्यायाधीश एफ एम रेइस और न्यायाधीश वी एम कनाडे ने हाल के अपने फैसले में कहा कि बांद्रा में स्थित इस मकान के एक बेडरूम में पति रहेगा तथा दूसरे में पत्नी रहेगी। न्यायालय ने पत्नी से यह भी कहा कि वह दो हफ्ते के भीतर पति को घर की डुप्लीकेट चाबी दे तथा दोनों में से कोई एक दूसरे के सामान को हाथ नहीं लगाएगा। पत्नी ने फैसले पर रोक लगाने का आग्रह किया था लेकिन अदालत ने उसकी याचिका खारिज कर दी।
मुंबई। बम्बई हाईकोर्ट ने अपने ही घर से पत्नी द्वारा बेघर किए गए पति को घर में रहने की मंगलवार को अनुमति दे दी। शादी से पहले ही अपना आशियाना बनाने वाले इस बेचारे पति को पत्नी और उसके संबंधियों ने कथितरूप से घर से बाहर कर दिया था और वह मजबूरन शहर के एक होटल में रह रहा है।
न्यायाधीश एफ एम रेइस और न्यायाधीश वी एम कनाडे ने हाल के अपने फैसले में कहा कि बांद्रा में स्थित इस मकान के एक बेडरूम में पति रहेगा तथा दूसरे में पत्नी रहेगी। न्यायालय ने पत्नी से यह भी कहा कि वह दो हफ्ते के भीतर पति को घर की डुप्लीकेट चाबी दे तथा दोनों में से कोई एक दूसरे के सामान को हाथ नहीं लगाएगा। पत्नी ने फैसले पर रोक लगाने का आग्रह किया था लेकिन अदालत ने उसकी याचिका खारिज कर दी।
मोदी ने दिया भाजपा को जीत का मंत्र
मोदी ने दिया भाजपा को जीत का मंत्र
नई दिल्ली। दिल्ली में मंगलवार को भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक हुई। बैठक में गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी भी शामिल हुए। मोदी ने बैठक में भाजपा को आगामी लोकसभा चुनाव में जीत के लिए मंत्र दिया।
मोदी ने पार्टी को सुझाव दिया है कि केन्द्र की विफलताओं को लेकर यूपीए को घेरने से पहले पार्टी के भीतर चर्चा करनी चाहिए। इसके बाद ही सरकार की विफलताओं को लेकर लोगों के बीच जाना चाहिए। मोदी ने यह भी सुझाव दिया है कि पार्टी से ज्यादा से ज्यादा युवाओं को जोड़ने के लिए सोशल मीडिया के इस्तेमाल पर और जोर देना चाहिए।
उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया का चुनाव में कैसे इस्तेमाल किया जा सकता है। मोदी ने कहा कि गोवा में होने वाली राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक ऎसा प्लेटफॉर्म है जिसमें यूपीए सरकार की विफलताओं का खाका खींच लेना चाहिए और उसमें पार्टी को आगामी लोकसभा चुनाव के लिए रणनीति बना लेनी चाहिए।
संसदीय बोर्ड की बैठक में तीन प्रस्ताव पारित किए गए। ये राजनीतिक,आर्थिक और विदेश मामलों व सुरक्षा तैयारियों से जुड़े हैं। बैठक के बाद भाजपा महासचिव अनंत कुमार ने कहा कि यूपीए की सरकार अपने 9 साल के शासकाल में पूरी तरह विफल रही है। वह हर मोर्चे पर नाकाम रही है। जनता इस सरकार को सत्ता से उखाड़ फेंकना चाहती है। पार्टी लोकसभा चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार है। सरकार का जब मन करें,चुनाव करा लें। भाजपा और एनडीए चुनाव के लिए तैयार है।
बोर्ड मेंबर बनने के बाद मोदी पहली बार संसदीय बोर्ड की बैठक में शामिल हुए। इससे पहले जब कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर केन्द्रीय चुनाव समिति और संसदीय बोर्ड की बैठक बुलाई गई थी जब मोदी उसमें शामिल नहीं हुए थे। राजनाथ सिंह जब पहली बार भाजपा अध्यक्ष बने थे तब उन्होंने मोदी को संसदीय बोर्ड से बाहर कर दिया था। उस वक्त राजनाथ सिंह ने यह दलील दी थी कि किसी राज्य के मुख्यमंत्री को संसदीय बोर्ड में शामिल नहीं किया जाता।
बैठक से पहले मोदी ने पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी और पूर्व भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी से मुलाकात की। बैठक के बाद मोदी राजनाथ से मिलने उनके आवास पर पहुंचे। बैठक में 8-9 जून को गोवा में होने वाली पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के एजेंडे पर चर्चा हुई। इसी साल मध्य प्रदेश,राजस्थान,छत्तीसगढ़ और दिल्ली में विधानसभा चुनाव होने हैं। इन चुनाव के मद्देनजर गोवा में होने वाली राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक काफी अहम है।
नई दिल्ली। दिल्ली में मंगलवार को भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक हुई। बैठक में गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी भी शामिल हुए। मोदी ने बैठक में भाजपा को आगामी लोकसभा चुनाव में जीत के लिए मंत्र दिया।
मोदी ने पार्टी को सुझाव दिया है कि केन्द्र की विफलताओं को लेकर यूपीए को घेरने से पहले पार्टी के भीतर चर्चा करनी चाहिए। इसके बाद ही सरकार की विफलताओं को लेकर लोगों के बीच जाना चाहिए। मोदी ने यह भी सुझाव दिया है कि पार्टी से ज्यादा से ज्यादा युवाओं को जोड़ने के लिए सोशल मीडिया के इस्तेमाल पर और जोर देना चाहिए।
उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया का चुनाव में कैसे इस्तेमाल किया जा सकता है। मोदी ने कहा कि गोवा में होने वाली राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक ऎसा प्लेटफॉर्म है जिसमें यूपीए सरकार की विफलताओं का खाका खींच लेना चाहिए और उसमें पार्टी को आगामी लोकसभा चुनाव के लिए रणनीति बना लेनी चाहिए।
संसदीय बोर्ड की बैठक में तीन प्रस्ताव पारित किए गए। ये राजनीतिक,आर्थिक और विदेश मामलों व सुरक्षा तैयारियों से जुड़े हैं। बैठक के बाद भाजपा महासचिव अनंत कुमार ने कहा कि यूपीए की सरकार अपने 9 साल के शासकाल में पूरी तरह विफल रही है। वह हर मोर्चे पर नाकाम रही है। जनता इस सरकार को सत्ता से उखाड़ फेंकना चाहती है। पार्टी लोकसभा चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार है। सरकार का जब मन करें,चुनाव करा लें। भाजपा और एनडीए चुनाव के लिए तैयार है।
बोर्ड मेंबर बनने के बाद मोदी पहली बार संसदीय बोर्ड की बैठक में शामिल हुए। इससे पहले जब कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर केन्द्रीय चुनाव समिति और संसदीय बोर्ड की बैठक बुलाई गई थी जब मोदी उसमें शामिल नहीं हुए थे। राजनाथ सिंह जब पहली बार भाजपा अध्यक्ष बने थे तब उन्होंने मोदी को संसदीय बोर्ड से बाहर कर दिया था। उस वक्त राजनाथ सिंह ने यह दलील दी थी कि किसी राज्य के मुख्यमंत्री को संसदीय बोर्ड में शामिल नहीं किया जाता।
बैठक से पहले मोदी ने पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी और पूर्व भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी से मुलाकात की। बैठक के बाद मोदी राजनाथ से मिलने उनके आवास पर पहुंचे। बैठक में 8-9 जून को गोवा में होने वाली पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के एजेंडे पर चर्चा हुई। इसी साल मध्य प्रदेश,राजस्थान,छत्तीसगढ़ और दिल्ली में विधानसभा चुनाव होने हैं। इन चुनाव के मद्देनजर गोवा में होने वाली राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक काफी अहम है।
मामा ने किया रेप,भांजी हुई प्रेगनेंट
मामा ने किया रेप,भांजी हुई प्रेगनेंट
शिलांग। मेघायल के पश्चिम खासी हिल्स जिले के सुदूरवर्ती गांव में नाबालिग से बलात्कार का मामला सामने आया है। यहां एक कलयुगी मामा पिछले कई माह से 13 साल की भांजी से बलात्कार कर रहा था। पीडिता मानसिक रूप से विक्षिप्त है।
बलात्कार के कारण पीडिता गर्भवती हो गई। पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। आरोपी ब्रेटस्टार पेरियोंग पीडिता की मानसिक स्थिति का फायदा उठाते हुए उससे बलात्कार करता रहा। आरोपी मावलेसियम गांव का रहने वाला है। पीडिता गांव में अपने परिजनों के साथ रह रही थी। वह अक्सर अपने मामा के घर जाया करती थी।
पीडिता के परिजनों ने सोमवार को एफआईआर दर्ज करवाई। आरोपी अभी तक पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक आरोपी ने पीडिता को धमाकाया था कि अगर किसी को इस बारे में बताया तो गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। मामला का खुलासा उस वक्त हुआ जब पीडिता के पेट में दर्द हुआ और परिजन उसे नोंगस्टोइन अस्पताल ले गए।
मेडिकल जांच के दौरान डॉक्टरों ने पाया कि बच्ची से कई बार बलात्कार हुआ है। वह प्रेगनेंसी की पहली स्टेज में है। उधर रेप के एक अन्य मामले में पुलिस ने बलात्कार के दो आरोपियों के बारे में जानकारी देने वाले को 20 हजार रूपए का इनाम देने की घोषणा की है। दोनों ने पिछले महीने मलकी के नजदीक एक जंगल में सात वर्षीय बालिका से सामूहिक दुष्कर्म किया था। मेघालय में पिछले एक साल में बलात्कार के 179 मामले सामने आए हैं। इनमें से 118 केस नाबालिगों से रेप के हैं।
शिलांग। मेघायल के पश्चिम खासी हिल्स जिले के सुदूरवर्ती गांव में नाबालिग से बलात्कार का मामला सामने आया है। यहां एक कलयुगी मामा पिछले कई माह से 13 साल की भांजी से बलात्कार कर रहा था। पीडिता मानसिक रूप से विक्षिप्त है।
बलात्कार के कारण पीडिता गर्भवती हो गई। पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। आरोपी ब्रेटस्टार पेरियोंग पीडिता की मानसिक स्थिति का फायदा उठाते हुए उससे बलात्कार करता रहा। आरोपी मावलेसियम गांव का रहने वाला है। पीडिता गांव में अपने परिजनों के साथ रह रही थी। वह अक्सर अपने मामा के घर जाया करती थी।
पीडिता के परिजनों ने सोमवार को एफआईआर दर्ज करवाई। आरोपी अभी तक पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक आरोपी ने पीडिता को धमाकाया था कि अगर किसी को इस बारे में बताया तो गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। मामला का खुलासा उस वक्त हुआ जब पीडिता के पेट में दर्द हुआ और परिजन उसे नोंगस्टोइन अस्पताल ले गए।
मेडिकल जांच के दौरान डॉक्टरों ने पाया कि बच्ची से कई बार बलात्कार हुआ है। वह प्रेगनेंसी की पहली स्टेज में है। उधर रेप के एक अन्य मामले में पुलिस ने बलात्कार के दो आरोपियों के बारे में जानकारी देने वाले को 20 हजार रूपए का इनाम देने की घोषणा की है। दोनों ने पिछले महीने मलकी के नजदीक एक जंगल में सात वर्षीय बालिका से सामूहिक दुष्कर्म किया था। मेघालय में पिछले एक साल में बलात्कार के 179 मामले सामने आए हैं। इनमें से 118 केस नाबालिगों से रेप के हैं।
बीकानेर 5 साल की मासूम से दुष्कर्म,हालत गंभीर
बीकानेर 5 साल की मासूम से दुष्कर्म,हालत गंभीर
बीकानेर। जिले के पुगल थाना इलाके में रविवार रात एक 5 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म की शर्मनाक घटना सामने आई है। घर में अकेला देख पड़ौसी की हैवानियत का शिकार इस मासूम को बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है,जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। उधर,पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी 18 साल के आसूराम को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार पुगल थाना क्षेत्र के रमया गांव में रविवार की रात पीडिता की मां पड़ौस में गई हुई थी और बच्ची को अकेला देख आरोपी आसूराम घर में घुस आया। पीडिता की मां जब वापस लौटी तब तक आरोपी बच्ची को हवस का शिकार बना चुका था। बच्ची की मां को वापस लौटता देख आरोपी वहां से फरार हो गया। इसके बाद परिवारजनों ने बच्ची को लहूलुहान हालात में पुगल के स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया।
हालत बिगड़ी तो बीकानेर रैफर किया
पुगल के अस्पताल में बच्ची की हालत में सुधार नहीं आने पर डॉक्टर्स ने उसे बीकानेर के पीबीएम अस्पताल रैफर कर दिया। जहां मंगलवार को भी बच्ची की हालत चिंताजन बनी हुई है।
मामला दर्ज,आरोपी की गिरफ्तारी
बच्ची को पुगल के अस्पताल में रविवार रात को ही भर्ती कराया दिया गया था। इसके बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस थाना पुलिस में आरोपी आसूराम के लिए मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी गई। सोमवार को ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के अनुसार आरोपी से मामले में पूछताछ की जा रही है।
बीकानेर। जिले के पुगल थाना इलाके में रविवार रात एक 5 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म की शर्मनाक घटना सामने आई है। घर में अकेला देख पड़ौसी की हैवानियत का शिकार इस मासूम को बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है,जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। उधर,पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी 18 साल के आसूराम को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार पुगल थाना क्षेत्र के रमया गांव में रविवार की रात पीडिता की मां पड़ौस में गई हुई थी और बच्ची को अकेला देख आरोपी आसूराम घर में घुस आया। पीडिता की मां जब वापस लौटी तब तक आरोपी बच्ची को हवस का शिकार बना चुका था। बच्ची की मां को वापस लौटता देख आरोपी वहां से फरार हो गया। इसके बाद परिवारजनों ने बच्ची को लहूलुहान हालात में पुगल के स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया।
हालत बिगड़ी तो बीकानेर रैफर किया
पुगल के अस्पताल में बच्ची की हालत में सुधार नहीं आने पर डॉक्टर्स ने उसे बीकानेर के पीबीएम अस्पताल रैफर कर दिया। जहां मंगलवार को भी बच्ची की हालत चिंताजन बनी हुई है।
मामला दर्ज,आरोपी की गिरफ्तारी
बच्ची को पुगल के अस्पताल में रविवार रात को ही भर्ती कराया दिया गया था। इसके बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस थाना पुलिस में आरोपी आसूराम के लिए मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी गई। सोमवार को ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के अनुसार आरोपी से मामले में पूछताछ की जा रही है।
सदस्यता लें
संदेश (Atom)