बुधवार, 22 मई 2013

भीलवाड़ा न्यूज़ डायरी ....आज की खबरें --


टीबी का मरीज बता, चाकू से किया हमला

भीलवाड़ा भवानी नगर के एक व्यक्ति को टीबी का मरीज बताकर पड़ोसियों ने न केवल उसे घर छोडऩे की धमकी दी, बल्कि चाकू व लाठियों से हमला भी किया। हमले में पति-पत्नी घायल हो गए। महिला को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। 

भीमगंज पुलिस के मुताबिक, अपना घर योजना, भवानी नगर निवासी भंवर पुत्र बनवासी सांसी ने मंगलवार को रिपोर्ट दी, जिसमें बताया कि 19 मई की रात वह, पत्नी व बच्चों सहित घर में सो रहा था। पड़ोसी देवली पत्नी शंकर धोबी, उसका बेटा सांवरा, बद्री, सीताराम, कांता, मंजू व इंद्रा लाठियां, चाकू लेकर लेकर घर में घुस आए। इन लोगों ने भंवर की पत्नी सुरमा को नीचे गिरा दिया और मारपीट करने लगे। बचाव करने गए भंवर के हाथ पर बद्री ने चाकू से वार किया।

हमले का कारण पूछने पर आरोपियों ने भंवर को टीबी का मरीज बताते हुए कहा कि हम सभी को भी टीबी का मरीज बना देगा। आरोपियों ने भंवर को घर छोड़कर चले जाने की धमकी भी दी। उधर, पीडि़तों की चीख-पुकार सुनकर आस-पास के लोग वहां पहुंचे और बीच-बचाव किया। घायल सुरमा को जिला अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया। पुलिस आरोपों की जांच कर रही है।

रात में ध्वनि प्रदूषण करते चार गिरफ्तार

  भीलवाड़ा रात में तेज आवाज में डीजे चलाकर ध्वनि प्रदूषण करते चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने एसपी डॉ. नितिनदीप बल्लगन के आदेश पर यह कार्रवाई की। भीमगंज पुलिस ने माणिक्य नगर से ख्वाजा हुसैन मंसूरी को गिरफ्तार कर सीडी प्लेयर, पेनड्राइव, स्पीकर सहित अन्य उपकरण जब्त कर लिए। इसी तरह सुभाष नगर पुलिस ने संजय कॉलोनी से रमेश पुत्र हरदेवसिंह रावणा राजपूत व कालिफ पुत्र मोहम्मद रफीक को, जबकि पथिक नगर से अनिल पुत्र लेहरू माली को तेज आवाज में डीजे चलाकर ध्वनि प्रदूषण करने के आरोप में गिरफ्तार किया। इनसे लैपटॉप, एम्पलीफायर सहित अन्य उपकरण भी जब्त कर लिए गए। 
 
कुएं में कूदी नहीं मरी जहर खाया फिर भी बची 

भीलवाड़ा. गाडरी खेड़ा में एक महिला की जहरीला पदार्थ खाने से हालत बिगड़ गई, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह वही महिला है, जिसने पिछले दिनों भादू में दो बच्चों के साथ कुएं में छलांग लगा दी थी। इस घटना में दोनों बच्चों की मौत हो गई थी, जबकि महिला को गांव वालों ने बचा लिया था।

एमजीएच चौकी के मुताबिक, भादू निवासी शांति (28) पप्पू गाडरी पांच दिन पहले पांच साल के बेटे मिथुन व दो वर्षीय विशाल के साथ कुएं में कूद गई थी। इस घटना में मिथुन और विशाल की मौत हो गई थी, जबकि शांति को ग्रामीणों ने बचा लिया था। शांति को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। उपचार के बाद वह शहर के गाडरी खेड़ा क्षेत्र में रहने लगी। शांति ने फिर जान देने की कोशिश करते हुए जहरीला पदार्थ खा लिया। महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उल्लेखनीय है कि मांडल पुलिस ने शांति के खिलाफ कुएं में कूद कर जान देने का प्रयास करने और दो बेटों की मृत्यु कारित करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया था।

पीडि़ता अस्पताल में भर्ती, रायला पुलिस कर रही है जांच

भीलवाड़ा. नैपकिन से नाक साफ करने की बात को लेकर सास से बोलचाल के बाद बहू को बेरहमी से पीट दिया गया। चोटिल महिला को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। यह घटना, रायला कस्बे में सोमवार रात हुई। पीडि़ता ने पुलिस को दिए बयान में पति, सास, ससुर व देवर पर मारपीट आरोप लगाया है।

रायला पुलिस के अनुसार, कस्बा निवासी रजिया (25) पत्नी जाकिर हुसैन को मारपीट से घायल होने पर जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। दीवान रशीद मोहम्मद ने अस्पताल में पीडि़ता के बयान दर्ज किए। रजिया ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि उसकी शादी पांच साल पहले जाकिर हुसैन के साथ हुई थी। उसके एक बेटा है। शादी के डेढ़ साल तक वह ससुराल में बिना किसी परेशानी के रही। इसके बाद उसे ताने दिए जाने लगे। ससुराल वाले दहेज स्वरूप पीहर से रुपए लाने की मांग करने लगे। इसके चलते उसे तीन बार घर से निकाल दिया गया। सोमवार को उसने नैपकिन से नाक साफ किया। इसे लेकर सास खेरूना ने उससे दुव्र्यवहार किया। इसी दौरान वहां पहुंचे देवर सद्दाम, पति जाकिर व ससुर जमाल ने उसके साथ मारपीट की। इसकी सूचना पीहर वालों को दी तो दो भई व काका वहां आए। उनके सामने ही पति ने लात-घूसों से उसे पीटा, जिससे वह चोटिल हो गई।


सोई मासूम को उठा ले गया शराबी 


भीलवाड़ा  भापड़ा गांव में सोमवार देर रात मां के पास सो रही पांच साल की मासूम बालिका को एक शराबी उठा ले गया। बालिका को उसके पिता ने मुक्त करवा लिया, जबकि पिता से मारपीट कर आरोपी भाग छूटा। करेड़ा पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। 

करेड़ा थाना प्रभारी नेमीचंद चौधरी ने बताया कि भापड़ा निवासी वन्नाराम पुत्र हीरा भील सोमवार रात फसल की रखवाली करने खेत पर गया था। उसकी पत्नी सोहनी, पांच वर्षीया बेटी व दस साल का बेटा घर में सो रहे थे। इसी दौरान गांव में ही रहने वाला कालू सिंह पुत्र नाथू सिंह रावत शराब के नशे में वन्नाराम के घर में घुस आया। रावत, पांच साल की बेटी को उठाकर जाने लगा, तभी सोहनी की नींद खुल गई। उसने पति को बुलाने बेटे को पास ही स्थित खेत पर भेजा। वन्नाराम ने बेटी व रावत की तलाश की।

इस दौरान गांव के पास ही मगरी पर रावत, मासूम के साथ बैठा हुआ मिल गया। वन्नाराम ने बेटी को मुक्त करवा लिया। आरोपी रावत ने वन्नाराम को जातिगत अपमानित कर मारपीट की और भाग गया। मंगलवार को वन्ना ने रावत के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया। मामले की जांच डीएसपी गंगापुर करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें