बुधवार, 22 मई 2013

चोरी के आरोपी के गुप्तांग में डाला डंडा

चोरी के आरोपी के गुप्तांग में डाला डंडा

बिलासपुर। सिम्स में डॉक्टरों ने ऑपरेशन के दौरान एक व्यक्ति के गुप्तांग से एक फिट लंबा बांस बाहर निकाला है। फिलहाल व्यक्ति को आईसीयू में रखा गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। डॉक्टरों का कहना है कि घायल की हार्ट बीट नॉरमल होने के बाद ही उसकी हालत के बार में कुछ कहा जा सकता है।

जानकारी के मुताबिक गौरेला निवासी इतवार सिंह को कुछ लोगों ने तेंदूपत्ता चोरी करने के आरोप में पकड़ा था। इसी दौरान उन्होंने इतवार की पिटाई की। उनकी हैवानियत यहीं नहीं रूकी, उन्होंने इतवार के गुप्तांग में एक फिट लंबा बांस डाल दिया और उसे तड़पता छोड़कर चले गए। इसके बाद उसके परिजनों ने उसे जिला अस्पताल पहुंचाया। रविवार को जिला अस्पताल में भर्ती करने के बाद जैसे ही उसकी हालत बिगड़ी उसे सिम्स रेफर कर दिया गया।

सिम्स में डॉ. प्रदीप सोनी और डॉ. राहुल भार्गव ने सोमवार को सफल ऑपरेशन करके घायल के गुप्तांग से उस डंडे को बाहर निकाला। फिलहाल उसे आईसीयू में रखा गया है। डॉ. प्रदीप सोनी का कहना है कि इतवार सिंह की हालत काफी नाजुक बनी हुई है। उसकी हार्टबीट स्थिर नहीं हो पा रही है। हार्टबीच स्थिर होने के बाद ही वो उसकी हालत के बारे कुछ कह सकते हैं।

इलाज में देरी से हालत बिगड़ी

डॉ. प्रदीप सोनी का कहना था कि घायल को काफी देरी से सिम्स लाया गया। उसे पहले जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अगर उसे वहां से तुरंत रेफर कर दिया जाता तो उसका ऑपरेशन और पहले किया जा सकता था। हालांकि उन्होंने कहा कि खतरे की ऎसी कोई बात नहीं है। घायल का आईसीयू में बेहतर इलाज चल रहा है वो जल्द ही समान्य हो जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें