नगर फोर्ट/देवली। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने कहा है कि इस सरकार के अफसर जब एक विधायक को राज्यपाल से नहीं मिलने देते तो गरीब आम जनता का क्या होगा? राजे सुराज संकल्प यात्रा में लोगों को संबोधित कर रही थीं। यात्रा मंगलवार को टोंक की दो विधानसभा क्षेत्रों में गई।
राजे ने कहा कि प्रदेश में अफसरशाही हावी हो गई हैे। आदिवासी महिला विधायक गंगाबेन गरासिया माउंट आबू में राज्यपाल से मिलना चाहती थीं, लेकिन अफसरों ने उन्हें फटकने तक नहीं दिया। मुफ्त दवा और मुफ्त जांच की बात की जा रही है, लेकिन अस्पतालों में डॉक्टर नहीं हैं। इस सरकार के भरोसे कोई काम नहीं होने वाला। काम तो भाजपा सरकार ही करती आई है और आगे भी यही होगा। राजे ने कहा कि इस सरकार ने तो सिर्फ भाजपा सरकार के समय किए गए कामों के फीते काटे हैं। कांग्रेस सरकार किसी काम की नहीं, ऎसी सरकार को हटाने की जरूरत है।
राजे ने कहा कि अल्पसंख्यकों और एससी के लोगों का झुकाव अब भाजपा की तरफ होने लगा है। कांग्रेस इससे घबरा कर जातियों में झगड़ा करवा रही है। उन्होंने कहा कि गुजर्रो समेत अन्य जातियों को आरक्षण देने के लिए बिल लाया गया। सरकार बदल गई, कांग्रेस सरकार को सिर्फ इतना ही करना था कि आरक्षण को नवीं अनुसूची में डलवाना था, लेकिन जानबूझकर ऎसा नहीं किया गया। प्रदेश के दो-दो कद्दावर नेता केन्द्र में मंत्री हैं, फिर क्यों कड़ी से कड़ी नहीं जोड़ी।
वाजपेयी को विशेष सुरक्षा
लम्बे अरसे से राजनीतिक गतिविधियों से दूर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी यदि राजस्थान आते हैं तो उनके लिए विशेष सुरक्षा बंदोबस्त रहेगा। उनके साथ उनकी बेटी नमिता भट्टाचार्य को भी विशेष सुरक्षा मिलेगी। हालांकि वाजपेयी अरसे से अस्वस्थ्य हैं और राजस्थान या अन्य जगहों की यात्रा का उनकी फिलहाल कोई कार्यक्रम नहीं है। केन्द्र ने राजस्थान समेत सभी राज्यों को वाजपेयी व उनकी बेटी के आने पर सुरक्षा सम्बंधी निर्देश भेजे हैं। केन्द्र से आए पत्र के बाद सीएस कार्यालय ने मंगलवार को पत्रावली गृह विभाग भेजी।
भाजपा एनकाउंटर करने वाली पार्टी: कांग्रेस
प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने भाजपा द्वारा कांग्रेस को राजनीतिक एनकाउंटर पार्टी बताने पर कड़ी प्रतिक्रिया जताई है। पार्टी प्रवक्ता अर्चना शर्मा ने बयान जारी कर कहा कि भाजपा राष्ट्रीय स्तर पर एनकाउंटर करने वाली पार्टी बन चुकी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें