बुधवार, 22 मई 2013

न्यूज़ इन बॉक्स पाली सोजत


सोजत की उपजेल में भिड़े दो कैदी, एक चोटिल 

सोजत  सोजत स्थित उप जेल में मंगलवार रात किसी बात को लेकर दो कैदी भिड़ गए। मारपीट में एक कैदी को चोटें आई हैं, जिसका जेल प्रशासन ने उपचार कराया। बाद में दोनों कैदियों को अलग-अलग बैरक में पहुंचाया गया। देर रात तक इस संबंध में मुकदमा दर्ज नहीं कराया गया। सोजत स्थित उप जेल में विभिन्न मामले में विचाराधीन कैदियों को रखा गया है। जेल में हत्या के विचाराधीन मामले में कैलाश चौकीदार पुत्र चोलाराम निवासी चंडावल तथा युवती से दुष्कर्म व मौत के मामले में उदयपुर निवासी धीरज शर्मा पुत्र मांगीलाल भी बंद है। मंगलवार रात 9 बजे दोनों कैदियों के बीच हुई कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। सूचना मिलने के बाद तहसीलदार हिम्मताराम जेल में पहुंचे और घटनाक्रम की जानकारी ली। जेल प्रशासन ने चोटिल बंदी कैलाश का अस्पताल ले जाकर उपचार कराया और बाद में उसे दूसरी बैरक में पहुंचाया। 
जैतारण के पूर्व पालिकाध्यक्ष व ईओ के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज 

पाली  रिश्वत के आरोप में निलंबित जैतारण नगर पालिका के पूर्व पालिकाध्यक्ष मदनलाल नाग व अधिशासी अधिकारी मोतीलाल नागौरा समेत तीन लोगों के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि जैतारण निवासी ओमप्रकाश माली ने कोर्ट में इस्तगासा पेशकर आरोप लगाया कि उसका जैतारण में एक भूखंड है, जिसका पट्टा बनवाने के लिए उसने नगर पालिका में आवेदन किया था। पट्टा बनाने के नाम पर उससे 100 रुपए का स्टांप दिया था। आरोप है कि उस स्टांप पर अधिकारियों से मिलीभगत कर जैतारण निवासी हापूराम मेघवाल ने बेचान नामा तैयार कर लिया और उसी भूखंड के लिए पट्टा बनाने का आवेदन कर दिया।

इसकी जानकारी मिलने पर ओमप्रकाश ने नगरपालिका में उक्त पट्टा जारी करने का विरोध किया और दो बार लिखित में आपत्ति दर्ज करवाई थी। इसके बावजूद नगरपालिका ने हापूराम को पट्टा जारी कर दिया।
कोर्ट के स्टे की परवाह नहीं, दे दिया पट्टा

इस मामले में ओमप्रकाश ने न्यायालय से 31 जनवरी12 को पट्टा जारी नहीं करने को लेकर स्थगन आदेश भी ले रखा था। फिर भी पालिका अधिकारियों और कार्मिकों ने स्थगन आदेश की परवाह नहीं करते हुए पट्टा जारी किया और न्यायालय के आदेश की अवमानना की। जैतारण थाना प्रभारी वीरेंद्र मीणा ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने तीनों लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 420, 182, 188, 217, 218, 219 व 220 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
पत्नी की हत्या कर युवक फरार, रातभर पड़ा रहा शव 

पाली सोजत में जोधपुरिया दरवाजे के निकट दंपती सोमवार देर शाम मामूली बात को लेकर हुए विवाद में युवक ने लाठी से वार कर अपनी पत्नी की हत्या कर दी। बाद में आरोपी मौके से फरार हो गया, जबकि युवती का शव रातभर वहीं पड़ा रहा। सुबह सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव मोर्चरी में रखवाया। इधर, मृतका के पीहर पक्ष के साथ समाज के लोगों ने भी शव का अंतिम संस्कार करने से इंकार कर दिया। उनका कहना था कि आरोपी व उसके परिवार वाले ही शव का अंतिम संस्कार करेंगे। इसके चलते मंगलवार देर रात तक शव मोर्चरी में ही पड़ा रहा। इस बीच एसपी केबी वंदना देर शाम सोजत पहुंचीं और घटना स्थल का मौका मुआयना कर मृतका के परिजनों से भी मिलीं। अब बुधवार सुबह पुलिस शव का अंतिम संस्कार के लिए फिर से परिवार के लोगों से समझाइश करेगी। इस बीच मृतका के भाई मीठूलाल जोगी की ओर से अपने बहनोई के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है।

डेरे में रहते थे दंपती, आरोपी की तलाश 

सोजत सीआई वीरेंद्रसिंह राठौड़ ने बताया कि सोजत में जोधपुरिया गेट के निकट नदी क्षेत्र में मांगीनाथ जोगी व उसकी पत्नी सुआ (35) डेरा लगा कर रहते हैं। सोमवार शाम मांगीनाथ व सुआ में किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। बताया जा रहा है कि झगड़े में आवेश में आकर मांगीनाथ ने लाठी से अपनी पत्नी के सिर पर वार किया, जिससे वह मौके पर ही ढेर हो गई।\
पत्नी को मरा हुआ देख आरोपी मौके से फरार हो गया। मंगलवार सुबह सूचना मिलने के बाद मृतका के भाई एवं जोगी समाज के लोग भी मौके पर पहुंचे और शव लेने से इनकार कर दिया। पीहर पक्ष का कहना है कि शव का अंतिम ंस्कार वे नहीं, बल्कि उसके ससुराल पक्ष के लोग ही कराएंगे। मंगलवार शाम तक तहसीलदार हिम्मताराम मेहरा, डीएसपी निर्मला विश्नोई व सीआई राठौड़ ने पीहर पक्ष के लोगो से काफी देर तक समझाइश की, लेकिन वे इसके लिए सहमत नहीं हुए। इस बीच पुलिस ने फरार आरोपी की तलाश तेज कर दी है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें