बुधवार, 22 मई 2013
गंगाबेन ने राज्यपाल को भेंट किया गुलदस्ता, शिकायत भी की
गंगाबेन ने राज्यपाल को भेंट किया गुलदस्ता, शिकायत भी की
राज्यपाल से मिलीं गंगाबेन, शिकायत की, कलेक्टर और एसपी भी मिले
एक एएसआई को किया लाइन हाजिर
आबूरोड विधायक गंगाबेन गरासिया ने मंगलवार शाम 7.30 बजे माउंट स्थित राजभवन में राज्यपाल से शिष्टाचार मुलाकात की, सिरोही कलेक्टर और एसपी भी मिले राज्यपाल से
कलेक्टर ने राज्य सरकार को भेजी रिपोर्ट, पुलिस की खामी बताई
सिरोही आबू स्टेशन पर सोमवार को राज्यपाल मारग्रेट अल्वा के स्वागत के लिए पहुंची आदिवासी विधायक गंगाबेन गरासिया को कथित तौर पर पुलिस द्वारा रोक जाने के मामला जयपुर तक पहुंच गया है। इस बीच नाराज विधायक गंगाबेन गरासिया ने मंगलवार को माउंट स्थित राजभवन में राज्यपाल से मुलाकात की। वे सोमवार को स्टेशन से नाराज होकर लौट गई थीं। इसे शिष्टाचार भेंट बताया गया है लेकिन समझा जाता है कि इस दौरान विधायक ने सोमवार को हुए घटनाक्रम की जानकारी दी और अधिकारियों के रवैये की शिकायत भी की। मंगलवार को ही कलेक्टर एमएस काला और एसपी लवली कटियार ने भी राज्यपाल से मुलाकात की। माना जा रहा है कि सोमवार के घटनाक्रम को लेकर राज्यपाल ने उन्हें तलब किया था। दोनों अधिकारियों ने इस बारे में सफाई भी दी है। हालांकि दोनों अधिकारियों ने भी इसे शिष्टाचार भेंट बताया है। इधर, इस मामले में मंगलवार को एसपी ने एक एएसआई को लाइन हाजिर कर दिया है।
विधायक गंगा बेन गरासिया मंगलवार शाम करीब साढ़े सात बजे राजभवन पहुंची। उन्होंने राज्यपाल को पुष्पगुच्छ भेंट किया। गरासिया ने बताया कि यह शिष्टाचार भेंट थी। इस दौरान केवल क्षेत्र की समस्याओं पर बातचीत हुई। इधर, जिला कलेक्टर और एसपी भी राजभवन पहुंचे। एसपी ने इस मामले में एक एएसआई हजाराम मारू को लाइन हाजिर किया है। एएसआई का कसूर क्या था इस बारे में एसपी ने कोई जवाब नहीं दिया।
एक-दूसरे पर जिम्मेदारी डाल रहे हैं कलेक्टर-एसपी !
सूत्रों के अनुसार कलेक्टर ने पूरे प्रकरण की रिपोर्ट मंगलवार को राज्य सरकार को भेजी है। इसमें सोमवार को हुए घटनाक्रम के लिए पुलिस की चूक की बात की गई है। वहीं पुलिस इस मामले में प्रशासनिक चूक की बात कहकर अपनी जिम्मेदारी टालने की कोशिश कर रही है। कलेक्टर और एसपी दोनों ने ही इस मामले में कुछ भी कहने से इनकार कर दिया।
शिष्टाचार भेंट
॥राज्यपाल से केवल शिष्टाचार भेंट हुई। मैंने उन्हें क्षेत्र की समस्याओं के बारे में बताया। -गंगा बेन गरासिया, विधायक
समय मांगा था
जिले में राज्यपाल के प्रवास के कारण उनसे मिलने के लिए पूर्व में ही समय मांगा गया था। उन्होंने मंगलवार का समय दिया, जिसके बाद उनसे भेंट की गई। -एमएस काला, कलेक्टर
एएसआई लाइन हाजिर
कलेक्टर के साथ राज्यपाल महोदय से मिलने गई थीं। यह शिष्टाचार भेंट थी। सोमवार के घटनाक्रम के बाद एक एएसआई को लाइन हाजिर कर दिया। -लवली कटियार, एसपी
माउंट आबू. कांग्रेस जिलाध्यक्ष व विधायक गंगाबेन गरासिया ने मंगलवार शाम साढ़े सात बजे यहां राजभवन राज्यपाल मारग्रेट अल्वा को गुलदस्ता भेंटकर उनका स्वागत किया। समझा जाता है कि इस दौरान उन्होंने राज्यपाल से सोमवार को हुए घटनाक्रम की भी शिकायत की। गौरतलब है कि ग्रीष्मावकाश के लिए माउंट आबू प्रवास पर पहुंचीं राज्यपाल का सोमवार सुबह आबूरोड रेलवे स्टेशन पर स्वागत किया जा रहा था। इस दौरान वहां पहुंची विधायक गंगाबेन की गाड़ी पहले पुलिसकर्मियों ने मालगोदाम वाले गेट पर रुकवा दी। यहां से पार्किंग में गाड़ी खड़ी कर वे राज्यपाल का स्वागत करने जा रही थीं तब पुलिसकर्मियों ने फिर उन्हें आगे जाने से रोक दिया। इससे गुस्सा होकर गंगाबेन वहां से रवाना हो गईं तथा इसे अपना अपमान बताते हुए पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की मुख्यमंत्री को शिकायत की थी।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें