महंगे भावों के कारण कम हुई फलों की आवक
बाड़मेर गर्मी आते ही शहर में फल और ज्यूस की मांग बढ़ गई है। इसके साथ इनके भावों में इजाफा हो रहा है। बाड़मेर ें फलों की डिमांड तो है लेकिन उनके ऊंचे भाव देखकर ग्राहक हाथ पीछे कर रहे हैं। इसलिए कुछ सस्ते फलों का उठाव इन दिनों अधिक मात्रा में हो रहा है।
महंगे भाव, इक्का दुक्का वैरायटी, मंद ग्राहकी इन सब को देखकर लगता है कि बाड़मेर में फलों की डिमांड कम है हालांकि आम और तरबूज की ग्राहकी बढ़़ रही है। कुछ ग्राहक दूसरे फलों की डिमांड कर रहे हैं लेकिन उनके महंगे भावों को देखते हुए दुकानदार अधिक मात्रा में माल नहीं मंगवा रहे हैं। क्योंकि दुकानदार फलों को ज्यादा समय तक स्टोर नहीं कर पाने की स्थिति में उतना ही माल मंगवा रहे हैं। बाड़मेर ें गिनी चुनी वैरायटी के 8 से 10 प्रकार के फल आ रहे हैं।फल मंडी के व्यापारी बंशीलाल ने बताया कि मंडी में अभी स्थानीय सेव की जगह बाहर की सेव आ रही है जो देशी सेव से महंगी होती है। इसका भाव 150 से 160 रुपए प्रति किलो है।बाड़मेरमें तरबूज और हापुस आम की खरीदारी करने में ग्राहकों की ज्यादा रूचि है। अभी 15 से 28 रुपए किलो होलसेल के भाव से बिदामी आम की लगभग 300 पेटी माल का उठाव हो रहा है।