सोमवार, 29 अप्रैल 2013

महंगे भावों के कारण कम हुई फलों की आवक


महंगे भावों के कारण कम हुई फलों की आवक 


बाड़मेर गर्मी आते ही शहर में फल और ज्यूस की मांग बढ़ गई है। इसके साथ इनके भावों में इजाफा हो रहा है। बाड़मेर ें फलों की डिमांड तो है लेकिन उनके ऊंचे भाव देखकर ग्राहक हाथ पीछे कर रहे हैं। इसलिए कुछ सस्ते फलों का उठाव इन दिनों अधिक मात्रा में हो रहा है। 

महंगे भाव, इक्का दुक्का वैरायटी, मंद ग्राहकी इन सब को देखकर लगता है कि 
बाड़मेर में फलों की डिमांड कम है हालांकि आम और तरबूज की ग्राहकी बढ़़ रही है। कुछ ग्राहक दूसरे फलों की डिमांड कर रहे हैं लेकिन उनके महंगे भावों को देखते हुए दुकानदार अधिक मात्रा में माल नहीं मंगवा रहे हैं। क्योंकि दुकानदार फलों को ज्यादा समय तक स्टोर नहीं कर पाने की स्थिति में उतना ही माल मंगवा रहे हैं। बाड़मेर ें गिनी चुनी वैरायटी के 8 से 10 प्रकार के फल आ रहे हैं।फल मंडी के व्यापारी बंशीलाल ने बताया कि मंडी में अभी स्थानीय सेव की जगह बाहर की सेव आ रही है जो देशी सेव से महंगी होती है। इसका भाव 150 से 160 रुपए प्रति किलो है।बाड़मेरमें तरबूज और हापुस आम की खरीदारी करने में ग्राहकों की ज्यादा रूचि है। अभी 15 से 28 रुपए किलो होलसेल के भाव से बिदामी आम की लगभग 300 पेटी माल का उठाव हो रहा है।

सबलपुरा में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से पैंथर की मौत


सबलपुरा में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से पैंथर की मौत 




पोस्टमार्टम के दौरान पेट से निकले 2 मृत शावक

  पाली
सेंदड़ा थाना क्षेत्र के सबलपुरा रेलवे फाटक के निकट अज्ञात वाहन की चपेट में आने से रविवार सुबह एक मादा पैंथर की मौत हो गई। पोस्टमार्टम के दौरान पैंथर के गर्भ से दो मृत शावक मिले हैं। जानकारी के अनुसार रविवार सुबह 7 बजे ग्रामीणों ने वन विभाग को इस आशय की सूचना दी। इस पर वन विभाग के मोहनसिंह मय जाब्ता मौके पर पहुंचे और पैंथर को वन विभाग लेकर आए। यहां पशु चिकित्सक डा. गौतम कुमार गायकवाड़ व रामसिंह ने पैंथर का पोस्टमार्टम किया। पोस्टमार्टम में पता चला कि रविवार सुबह करीब 4 बजे पैंथर वाहन की चपेट में आया और 2 घंटे तक तड़पने के बाद उसकी मौत हुई। पोस्टमार्टम के दौरान मादा पैंथर के पेट से 2 शावक मृत अवस्था में मिले। पोस्टमार्टम के बाद पैंथर का अंतिम संस्कार कर दिया गया। 

दो ट्रकों की भिड़ंत में दो की मौत, दो जने गंभीर घायल


दो ट्रकों की भिड़ंत में दो की मौत, दो जने गंभीर घायल 

मेघा हाइवे पर दामे की ढाणी के पास हुआ हादसा 

 गुड़ामालानी मेघा हाइवे पर दामे की ढाणी (पीपराली) के पास दो ट्रकों की आमने सामने हुई भिड़ंत में दो जनों की मौत हो गई। जबकि दो जने घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को एंबुलेंस से सीएचसी गुड़ामालानी लाया गया। जहां पर गंभीर घायलों को गुजरात रेफर किया गया। 

डीएसपी अर्जुनसिंह ने बताया कि मोहनलाल पुत्र नरसिंगा राम विश्नोई निवासी भजनगर लौहावट (जोधपुर) ने मामला दर्ज करवाया कि राजूराम पुत्र सुखराम विश्नोई निवासी फलौदी ट्रक में डामर भरकर हिमाचल प्रदेश जा रहा था। इस दौरान मेगा हाइवे पर दामे की ढाणी के पास सामने से आ रहे ट्रक के चालक सुरेन्द्र कुमार पुत्र बनवारीलाल नायक निवासी चावरी ने तेज गति व लापरवाही से चलाते हुए टक्कर मार दी। जिससे ट्रक में सवार मुकेश पुत्र दुलादास स्वामी निवासी पालोर डीडवाना (नागौर) की मौके पर ही मौत हो गई। दूसरे टक में सवार मांगीलाल की भी मौत हो गई। जबकि राजुराम व सुरेन्द्र कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें सीएचसी गुड़ामालानी लेकर आए। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया। शवों का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

छह नकलची व दो फर्जी परीक्षार्थी पकड़े


छह नकलची व दो फर्जी परीक्षार्थी पकड़े

बीएसटीसी प्रवेश परीक्षा 

93.58 फीसदी परीक्षार्थियों ने आजमाया भाग्य 

बाड़मेर प्राथमिक कक्षाओं के शिक्षक बनने के प्रशिक्षण के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा रविवार को जिले के 19 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित हुई। परीक्षा में दो जगहों पर फर्जी परीक्षार्थी बन दूसरे की जगह परीक्षा देते हुए दो जनों को पुलिस ने गिरफ्फ्तार किया। इसके साथ ही स्टेशन रोड हाईस्कूल में छह परीक्षार्थियों को नकल करते हुए पकड़ा। वहीं नकल को रोकने के लिए विभिन्न प्रशासनिक व पुलिस के अधिकारियों ने समय-समय पर परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्था का जायजा लिया। परीक्षा के लिए बाड़मेर जिले में पंजीकृत परीक्षार्थियों में से 93.58 प्रतिशत जनों ने परीक्षा दी। परीक्षा के चलते दिनभर बसों व ट्रेनों में परीक्षार्थियों की भारी भीड़ रही। सुबह से ही ग्रामीण क्षेत्रों के परीक्षार्थी सेंटरों पर पहुंच गए। 

आसान रहा पेपर

परीक्षार्थियों के अनुसार प्री-बीएसटीसी का पेपर इस बार आसान रहा। पेपर में टीचिंग एप्टीट्यूड, मानसिक योग्यता, भाषा योग्यता, सामान्य ज्ञान आदि विषयों से संबंधित प्रश्न शामिल थे। सामान्य ज्ञान के प्रश्नों में राजस्थान के वित्त मंत्री, पर्यटन मंत्री, आरपीएससी अध्यक्ष के नाम पूछे गए। इसके अलावा राजस्थान की कला, संस्कृति व इतिहास से संबंधी प्रश्न भी आसान थे। वहीं मानसिक योग्यता के सवालों ने परीक्षार्थियों को जरूर परेशान किया।

520 अनुपस्थित रहे

बाड़मेर में 15 तथा बालोतरा में 4 परीक्षा केंद्रों पर दोपहर दो से शाम पांच बजे तक आयोजित हुई प्री-बीएसटीसी परीक्षा में कुल 8 हजार एक सौ 11 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इनमें से 7 हजार 5 सौ 91 परीक्षार्थियों ने परीक्षा में भाग्य आजमाया। इस प्रकार 520 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
 दूसरे की जगह परीक्षा देना पड़ा भारी 

परीक्षा को लेकर उदयपुर से आए जिला पर्यवेक्षक ज्योतिरादित्यसिंह भाटी ने बताया कि मदर टेरेसा नोबल्स एकेडमी में रोल नंबर ३४३९८३ पर पंजीकृत कैलाशचंद्र पुत्र हरिश्चंद्र बिश्नोई निवासी सेवाड़ा के स्थान पर उसके ममेरा भाई मनोहरलाल पुत्र भैराराम बिश्नोई निवासी सिवाड़ा (जालोर) परीक्षा दे रहा था। इसी तरह, किसान केसरी उमा विद्यालय में रोल नंबर 342211 पर पंजीकृत सुरेशकुमार पुत्र हरीराम के स्थान पर पुनमाराम पुत्र शैतानराम को परीक्षा देते पकड़ा। दोनों को पुलिस के हवाले किया गया। 

छह नकलचियों को पकड़ा 

प्री-बीएसटीसी परीक्षा के दौरान जांच दलों ने निरीक्षण के दौरान स्टेशन रोड स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय (हाई स्कूल) सेंटर पर नकल कर रहे छह परीक्षार्थियों को पकड़ा। सभी परीक्षार्थियों के विरुद्ध अनुचित साधनों का प्रयोग करने पर प्रकरण दर्ज किए गए। 

क्रिकेट पर ८ लाख रुपए का सट्टा पकड़ा


क्रिकेट पर ८ लाख रुपए का सट्टा पकड़ा 


२ सटोरियों सहित मकान मालिक गिरफ्तार, टीवी, डायरियां व सामान जब्त किया


बालोतरा चैन्नई सुपरकिंग्स व कोलकाता नाइट राईडर्स के बीच रविवार को खेले जा रहे आईपीएल क्रिकेट मैच के दौरान सट्टा लगाते दो सटोरियों सहित मकान मालिक को पुलिस ने गिरफ्तार किया। इनके पास से मिली डायरियों में इस मैच पर 8,16,750 रुपए का सट्टा कारोबार करने का हिसाब मिला। इसके कब्जे से सट्टे में काम आने वाले उपकरण आदि भी बरामद किए गए। यह सट्टा कारोबार रबारियों का टांका क्षेत्र में एक किराए के मकान में चल रहा था। 

बालोतरा सीओ एएसपी रामेश्वरलाल मेघवाल ने बताया कि बाड़मेर एसपी राहुल बारहट के निर्देश पर आईपीएल के दौरान सट्टा कारोबारियों पर नजर रखी जा रही थी। रविवार को मुखबिर की इत्तला पर शाम करीब साढ़े छह बजे बालोतरा थानाधिकारी कैलाशचंद्र मीणा के नेतृत्व में हैड कांस्टेबल चेलाराम कटारिया, कांस्टेबल गोपीकिशन, राकेश, सुखदेव भादू, भंवर विश्नोई, नरसिंग, मांगूसिंह व राजेश की टीम ने रबारियों का टांका स्थित चंद्राराम पुत्र राणाराम लखारा के मकान पर दबिश दी। यहां अशोक कुमार पुत्र प्रतापजी प्रजापत निवासी डागा हॉस्पीटल रोड व वासुदेव पुत्र कानाराम प्रजापत निवासी रेबारियों का टांका चैन्नई सुपरकिंग्स व कोलकाता नाइट राईडर्स के बीच चल रहे क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाते मिले।

पुलिस ने इन दोनों के साथ मकान मालिक को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 8 मोबाइल, एक टीवी, दो रिमोट, सेट अप बॉक्स, केल्क्यूलेटर, कई चार्जर, हिसाब की डायरियां आदि बरामद किए। डायरियों में इस मैच पर 8,16,750 रुपए का सट्टा कारोबार करने का हिसाब लिखा हुआ मिला।


पकड़ में नहीं आया इनका सरगना 

पुलिस सूत्रों के अनुसार इन दिनों पुलिस की सख्ती के चलते सट्टा कारोबारी जगहें बदल-बदल कर सट्टा कारोबार कर रहे हैं। ये इतने शातिर है कि हर मैच में अपना ठिकाना बदल देते हैं। इसके अलावा बड़े सटोरिये अपने लड़कों को ही सट्टा लगाने की जगह पर बिठाकर रखते हैं, जबकि वे खुद इनसे मोबाइल पर ही संपर्क में रहते हैं। यह सट्टा कारोबार भी एक बड़े सटोरिये का चल रहा था। पुलिस पूछताछ में इसका खुलासा हो सकता है। 

रविवार, 28 अप्रैल 2013

"सरबजीत के बचने की उम्मीद कम"


"सरबजीत के बचने की उम्मीद कम" 


इस्लामाबाद। पाकिस्तान में मौत की सजा पाए भारतीय कैदी सरबजीत सिंह का लाहौर के अस्पताल में उपचार कर रहे चिकित्सकों का कहना है कि उनकी हालत गम्भीर है और उनके बचने के आसार बहुत कम हैं। लाहौर के कोट लखपत जेल में बंद सरबजीत पर कैदियों ने शुक्रवार को ईट व प्लेट से हमला कर दिया था, जिसमें वह बुरी तरह घायल हो गए थे। उनके सिर में गंभीर चोट आई थी।

पाकिस्तानी समाचार पत्र "डान" के अनुसार, सरबजीत का उपचार कर रहे एक चिकित्सक ने कहा कि सरबजीत की हालत अभी गंभीर है। चिकित्सक ने बताया कि उनका इलाज चिकित्सकों के लिए चुनौती बन गई है।

सरबजीत 1990 से पाकिस्तान की जेल में बंद हैं। उन्हें लाहौर और मुल्तान में हुए बम विस्फोटों के लिए पाकिस्तान की अदालतों ने मौत की सजा सुनाई है। सरबजीत के परिवार का दावा है कि वह निर्दोष हैं तथा अगस्त 1990 में गलती से सीमा पार कर पाकिस्तान चले गए थे, जहां उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

इस बीच, सरबजीत की पत्नी सुखबीर कौर, बहन दलबीर कौर और दो बेटियां पाकिस्तान सरकार से वीजा मिलने के बाद रविवार को लाहौर पहुंचीं। परिवार का एक सदस्य 24 घंटे सरबजीत के साथ अस्पताल में रह सकेगा। जिन्ना अस्पताल के डाक्टरों ने बताया कि सरबजीत गहन चिकित्सा कक्ष आईसीयू में है और उसके परिजनों को आईसीयू में शीशे के बाहर से ही उसे देखने की इजाजत दी गई। उन्होंने बताया कि उसकी स्थिति अत्यंत नाजुक है और परिवार के सदस्यों को अंदर जाकर उससे मिलने देने की अनुमति नहीं दी जा सकती थी।

सरबजीत का इलाज कर रहे चिकित्सकों के दल में परास्नातक चिकित्सा संस्थान के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ न्यूरोसर्जन अंजुम हबीब वोहरा, जिन्ना अस्पताल के न्यूरो विभाग के अध्यक्ष जफर चौधरी तथा किंग एडवर्ड चिकित्सा विश्वविद्यालय के न्यूरो चिकित्सक नईम कसूरी शामिल हैं।

सरबजीत का शनिवार को दो बार जांच करने के बाद चिकित्सकों ने उनका ऑपरेशन करने की आवश्यकता नहीं बताई थी।
पाकिस्तान में भारतीय उच्चायोग के पहले सचिव सी. एस. दास सरबजीत को देखने अस्पताल गए थे।

महिला को निर्वस्त्र कर घुमाया



मेवात, । हरियाणा के मेवात स्थित बलई गांव में एक महिला (55) के साथ मारपीट, निर्वस्त्र करने, रेप के प्रयास व जान से मारने की धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है। महिला के पुत्र द्वारा पुलिस महानिरीक्षक, रेवाड़ी रेंज से गुहार लगाने के बाद घटना के 26 दिन बाद पुलिस ने आठ लोगों को नामजद करते हुए अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया।
Women paraded naked in Mewat
गांव के एक युवक ने थाना नगीना में शिकायत दर्ज कर कहा था कि उसने गांव की ही एक युवती के साथ तीन वर्ष पहले प्रेम विवाह किया था। प्रेम विवाह के बाद दोनों को गांव वालों से जान का खतरा था। उनके परिवार को गांव में बिरादरी से भी बाहर कर दिया गया था। 31 मार्च, 2013 को युवक की मां एवं पिता खेतों में गए थे।

इसी दौरान गांव के कुछ लोग वहां पर लाठी-डंडों से लैस होकर पहुंच गए और उनकी मां के साथ रेप का प्रयास किया। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी और बाद में निर्वस्त्र कर गांव में घुमाया गया। स्थानीय पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की तो युवक ने महानिरीक्षक का दरवाजा खटखटाया।

अचानक गोली चलने से सिपाही की मौत

अचानक गोली चलने से सिपाही की मौत

बीकानेर। राजस्थान में गंगानगर जिले के सूरतगढ में आकाशवाणी प्रसारण केन्द्र में रविवार को गोली लगने से एक सिपाही की मौत हो गई।

सूरतगढ के पुलिस उपाधीक्षक केसरीचंद्र जांदू ने बताया कि प्रसारण केन्द्र में सिपाही भोजराज ब्राम्हण (28) सुबह गार्डरूम में ड्यूटी पर तैनात था। करीब सवा आठ बजे गार्ड कक्ष में अचानक उसकी रायफ ल से गोली चल गई जो उसकी कनपटी को पार करते हुई खिड़की से बाहर निकल गई। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

इस घटना की जानकारी पूर्वान्ह करीब पौने ग्यारह बजे मिली जब दूसरा सुरक्षाकर्मी ड्यूटी पर आया। उन्होंने बताया कि इत्तिला मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले जांच शुरू की। उन्होंने बताया कि शुरूआती जांच में मामला संदिग्ध नहीं लग रहाहै।

"बिन बिजली बेटी नहीं ब्याह रहीं"

"बिन बिजली बेटी नहीं ब्याह रहीं"

बूंदी। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वसुन्धरा राजे ने प्रदेश में बिजली के हालात को खराब बताते हुए कहा है कि अब ये स्थिति आ गई है कि लोग अपनी बेटियां गांवों में ब्याहने को ही तैयार नहीं है।

उन्होंने कोटा की डोल्या पंचायत के सरपंच नंदलाल मेघवाल का मामला उठाते हुए कहा कि उसके गांव के 6 लड़के-लड़कियों की शादी आखा तीज पर होने वाली है। सरपंच ने बताया कि यदि गांव में आखा तीज से पहले बिजली नहीं आई तो ये रिश्ते टूट जाएंगे।

बूंदी जिले के कापरेन में रविवार को सुराज संकल्प यात्रा के तहत सभा को सम्बोधित करते हुए राजे बोलीं कि यह एक गांव की ही बात नहीं है। पूरे राजस्थान के ग्रामीण इलाकों की कमोबेश यही स्थिति है। सच तो यह है कि 13 दिसम्बर, 2008 को हमारी सरकार गई थी, उसके साथ ही इस प्रदेश की बिजली भी चली गई।

वसुन्धरा ने यहां सरकार को किसान विरोध बताते हुए कहा समर्थन मूल्य पर काश्तकारों का गेहूं नहीं खरीदा जा रहा। हमारे किसानों का गेहूं गुजरात, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश और केरल जैसे दूसरे प्रदेशों में बिक रहा है। पंजाब में इस वर्ष अब तक 68.52, हरियाणा में 40.04 और मध्यप्रदेश में 40.85 लाख टन गेहूं समर्थन मूल्य पर खरीदा गया है। जबकि राजस्थान में अब तक सिर्फ 3.75 लाख टन गेहूं ही खरीदा गया है। राजस्थान की 9177 ग्राम पंचायतों के मुकाबले सिर्फ 348 खरीद केन्द्र ही खोले गए हैं।

राजे के साथ सभाओं में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, सांसद दुष्यंत सिंह, भाजपा के राष्ट्रीय सचिव भूपेन्द्र यादव, विधायक ओम बिडला, भवानी सिंह राजावत, अशोक डोगरा, भाजपा महामंत्री कालीचरण सराफ और महिला मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष सुमन शर्मा समेत कई भाजपा नेता मौजूद रहे।

किसके भरोसे प्रदेश ?
राजे ने यहां कहा कि राजस्थान के इतिहास में पहली बार मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव एक साथ विदेश गए हैं। उन्होंने किसी को कार्यभार भी नहीं सौंपा है। दोनों ही जब विदेश चले गए, तो मंत्री भी कहां कसर रखने वाले हैं। वे भी सचिवालय छोड़कर चले गए। लोग कह रहे हैं सरकार गई विदेश, किसके भरोसे प्रदेश?

गहलोत सरकार ने स्कूले बंद कर जनता के साथ किया धोखा अशरफ अली

सरकार द्वारा बाड़मेर की एक सौ छियालीस स्कूले बंद करने का मामला

गहलोत सरकार ने स्कूले बंद कर जनता के साथ किया धोखा अशरफ अली



बाड़मेर राज्य की अशोक गहलोत सरकार बाड़मेर की जनता को ठग रही हें ,जनता के साथ खुला धोखा किया जा रहा हें .पहले स्कूले खोलते हें फिर बंद कर जनता की भावना के साथ खिलवाड़ करने के साथ छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हें .यह आरोप भाजपा के नेता अशरफ अली ने प्रेस ब्यान जारी कर गहलोत सरकार पर लगाये .अली ने बताया की राज्य सरकार ने जी पी एस सर्वे के आधार पर इस साल बजट में घोषणा के आधार पर बाड़मेर जिले की बावन नए प्राथमिक विद्यालय खोलने और चौरानवे विद्यालयों को उच्च प्राथमिक विद्यालयों में क्रमोन्नत करने के आदेश एक अप्रेल को जारी किये थे .जिले में शिक्षा के क्षेत्र में राज्य सरकार के इस कदम को विपक्ष ने भी सराहा ,मगर स्थानीय जन प्रतिनिधियों की आपसी लड़ाई के चलते जनता की भावनाओ को आहात कर राज्य सरकार ने अट्ठारह दिनों के बाद ही इन आदेशो पर रोक लगा दी .एक साथ लगभग डेढ़ सौ विद्यालयों की स्वीकृति पर रोक लगाने से जिले की शिक्षा क्षेत्र को बड़ा नुक्सान हुआ ,लोग अभी तक अपने क्षेत्र के नए विद्यालयों के खुलने का जश्न ही मना रहे थे .राज्य सरकार ने दोहरी निति का खेल खेलते हुए विद्यालयों की स्वीकृति निरस्त कर जनता की भावनाओ के साथ खिलवाड़ किया हें ,अली ने कहा की बाड़मेर की जनता सरकार का दोगला पण बर्दाश्त नहीं करेगी ,उन्होंने कहा की सरकार विद्यालयों की सिकृति पर रोक लगा रही हें स्थानीय जन प्रतिनिधि उन्ही विद्यालयों का उद्घाटन कर जनता को गुमराह कर रहे हें ,उन्होंने कहा की राज्य सरकार और स्थानीय जन प्रतिनिधियों की कथनी और करनी में फर्क होने से बाड़मेर की जनता को दिए अधिकारों से वंचित किया ,गया उन्होंने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भेज विद्यालयों पर लगे रोक को तत्काल हटाने की मांग की हें ,उन्होंने कहा की यदि विद्यालयों पर लगी रोक नहीं हटाई तो जनता आन्दोलन करेगी

सरहदी गाँवो में पानी के लिए हां हां कार

सरहदी गाँवो में पानी के लिए हां हां कार


एक माह से सौ गाँवो में पेयजल सप्लाई बाधित

बाड़मेर बाड़मेर जिले के सरहदी गाँवो में भीषण गर्मी के साथ पीने के पानी के लिए हां हा कार मच गया ,सरहदी रामसर क्षेत्र के करीब सौ गाँवो में गत एक माह से पेयजल सप्लाई नहीं होने से लोगो के कंठ सूख गए .गागरिया क्षेत्र के गाँवों लकदियलि , सजन का पार नांगे का पार ,भींडे का पर .बुक्कड ,सैलाऊ अजबानी ,मालानी सहित करीब सौ गाँवो में खानियानी बुठिया पेयजल योजना से पेयजल की सप्लाई होती हें ,बूठिया होदी में गत एक माह से पानी नहीं .जिसके कारन गाँवो में पानी की सप्लाई बाधित रही ,ग्रामीणों ने बताया की जलदाय विभाग के अधिकारियो से शिकायत की तो उन्होंने कहा की बिजली की सप्लाई समय पर नहीं होने के कारण पानी नहीं आ रहा .गागरिया के रोशन खान ने बताया की गर्मी की शुरुआत के साथ गाँवो में पानी की सप्लाई बंद कर देने से गाँवो में हालत विकट हो रहे हें .लोगो को पीने का पानी नसीब नहीं हो रहा ,बेरिया सूख चुकी हें ,टेंकर वाले छह सौ रुपये मंगाते हें ,ग्रामीण इतने पैसे कहा से दे .गाँव में मेहमान भी आ जाये तो पानी पिलाने के लिए नहीं हें .उन्होंने बताया की ग्रामीण मिलकर जल्द बाड़मेर मुख्यालय पर पानी की समस्या को लेकर धरना देंगे .उन्होंने बताया की जिला कलेक्टर को ग्रामीण ज्ञापन देकर क्षेत्र में पानी की सप्लाई सुचारू करने की मांग रखेंगे जरुरत पडी तो आन्दोलन करेंगे ,इधर हसन खान गगरिया ने बताया की गगरिया ल्षेत्र के पचास से अधिक गाँव पानी की समस्या से जूझ रहे हें ,आस पास के बीस किलोमीटर के दयातरे में पेयजल उपलब्ध नहीं हें ,महिलाए और बच्चे दिन भर पानी की तलाश में भटकते रहते हें ,पानी की आभाव में गाँवो का पशुधन मर रहा हें ,उन्होंने बताया की राजनितिक कारणों से जानबूझकर इन गाँवो की पानी सप्लाई रोकी गई हें ,रोशन खान गगरिया ने बताया की सोमवार को जिला कलेक्टर को इस सम्बन्ध में ज्ञापन देंगे

शिक्षक की हत्या,शव रख कर हंगामा

शिक्षक की हत्या,शव रख कर हंगामा

जयपुर। अलवर जिले के कठूमर में टिटपुरी गांव निवासी एक राजकीय शिक्षक की हत्या के मामले में रविवार को ग्रामीणों ने हंगामा मचा दिया। शिक्षक का शव एक कुएं में पड़ा मिलने के बाद ग्रामीणों ने जम कर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच सुबह झड़प हुई,जिसके बाद पुलिस को मौके से भागना पड़ा।

शाम तक ग्रामीणों ने शिक्षक का शव टिटपुरी गांव के चौराहे पर रख कर सभी दोषियों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की। घंटों के प्रदर्शन के बाद भी प्रशासन और पुलिस का कोई अधिकारी नहीं पहुंचा। बाद में स्थानीय विधायक बाबूलाल बैरवा ने ग्रामीणों से बातचीत की। पुलिस ने इस मामले में नूरपुर निवासी और मृतक के दोस्त अनिल जाटव को गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार मृतक अमित जाटव (22) समीप के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय,जोधपुर में शिक्षक था। 23 अप्रेल की शाम अनिल उसे बाईक पर बैठा कर ले गया,जिसके बाद अमित घर नहीं आया। परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की सूचना पुलिस को दी थी। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस जब नूरपुर जावला गांव के जंगलों में पहुंची तो एक कुएं में अमित का शव पड़ा मिला।

पुलिस जब मौके पर छानबीन कर रही थी तभी बड़ी संख्या में ग्रामीण भी वहां पहुंच गए और पुलिस से भिड़ पड़े। ग्रामीणों का आरोप है कि अनिल के अलावा कई अन्य अभियुक्तों के नाम भी पुलिस को बताए गए,लेकिन उन्हें गिरफ्तार नहीं किया जा रहा।

फेसबुक पर इश्‍क, शादी और अब तलाक !

इंदौर। फेसबुक पर एक लड़के से प्यार होने के बाद दिल्ली जाकर शादी करने वाली लड़की ने अब अपने माता-पिता के साथ रहने की बात कही है। लड़की की मर्जी को देखते हुए उसे माता-पिता के पास भेज दिया गया है। गौरतलब है कि लसूड़िया थाना क्षेत्र के एक रसूखदार परिवार की बेटी पूजा को छह महीने पहले फेसबुक पर पंजाब के गांव जैतो के एक लड़के शविंदरसिंह से प्यार हो गया था।

15 अप्रैल को शविंदर इंदौर आकर पूजा को अपने साथ दिल्ली ले गया था और यहां दोनों ने आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली थी। वहां से दोनों जैतो चले गए थे। इसके बाद सूचना मिलने पर पूजा के पिता और भाई पुलिस को साथ लेकर वहां पहुंचे और एसडीएम के सर्च वारंट के आधार पर उसे इंदौर ले आए।

यहां एसडीएम रजनीश कसेरा की कोर्ट में पूजा के बयान लिए गए। पूजा ने खुद को बालिग बताते हुए अपने माता-पिता के साथ रहने की इच्छा जाहिर की। इस पर कोर्ट ने पुलिस को निर्देश दिए कि पूजा को उसके माता-पिता के पास पहुंचाया जाए।

लसूड़िया टीआई बसंत मिश्रा ने बताया कोर्ट के निर्देश पर लड़की के बयान और शपथ पत्र लेने के बाद उसे परिजनों के साथ भेज दिया है।

जंवाई ने कटवाई सास की नाक


पूरी घटना का खुलासा पढ़िए सबसे पहले 

जंवाई ने कटवाई सास की नाक 

बाड़मेर सरहदी जिले बाड़मेर के गुडा मालानी थाना क्षेत्र के खुडाली गाँव में एक महिला की नाक कटाने के मामले में सनसनी खेज खुलासा पुलिस जांच में सामने आया .पुलिस थाना अधिकारी गुडा गौरव उमरावत ने बताया की चौथी देवी पत्नी आसुराम की बेटी की शादी बचपन में मानकी निवासी सुजानाराम विश्नोई के साथ हो राखी यही जिसका मुकलावा नहीं हुआ था .लड़की के ससुराल वाले मुकलावे के लिए बार बार तकादा कर रहे थे ,इसी बीच सुजानाराम के बड़े भाई की मौत एक माह पहले हो गई थी जिसकी पत्नी का प्रेम प्रसंग अपने देवर सुजानाराम के साथ था ,अपनी भाभी के साथ ही सुजानाराम रह रहा था जिसकी जानकारी आसुराम की बेटी को हो गई ,ससुराल की तरफ से मुकलावा आने पर लड़की ने सुजानाराम को अपनी भाभी से सम्बन्ध ख़त्म करने की बात कही मगर उन्होंने उसकी बात नहीं मानी तो सुजानाराम के परिवार ने जातोय पंचायती कराई .एक माह से पंचायती चल रही थी इसी बीच आसुराम की लड़की का प्रेम प्रसंग किसी और के साथ हो जाने के बाद वो अपने प्रेमी के साथ चली गई ,अपनी ब्याहता के किसी और के साथ जाने की सूचना पर सुजान राम मानकी निवासी भाखराराम तथा धर्मा राम के साथ शनिवार रात खुडाली अपनी पत्नी को लेने आया तो आपस में बोलचाल हो गई ,आपसी बोलचाल ने झगड़े का रूप ले लिया .धर्माराम और भाखराराम में लड़की की माँ चौथी देवी की नाक काट ली .उन्होंने बताया की पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया ,हें पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना कर जांच तेज कर ली हें तथा आरोपियों की गिरफ़्तारी के प्रयास किये जा रहे हें ,


--

बाड़मेर समधियों ने समधन का नाक काटा ......

बाड़मेर समधियों ने समधन का नाक काटा .......

बाड़मेर सरहदी जिले बाड़मेर के गुडा मालानी थाना क्षेत्र के खुडाली गाँव में अज्ञात लोगो ने एक विवाहिता का रात को सोते वक्त नाक काट लिया ,जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई .घायल महिला को उपचार के लिए बाड़मेर राजकीय अस्पताल लाया गया था ,जिसे बाद में उपचार के लिए जोधपुर रेफर कर दिया ,पुलिस थानाधिकारी गुडा गौरव उमरावत ने बताया की खुडाली गाँव की चालीस वर्षीय महिला चौथी पत्नी आसुराम की कल रात उसकी बेटी के ससुराल वालो ने नाक काट ली .मामला दर्ज कर लिया हें ,जांच जारी हें ,इधर सूत्रानुसार आसुराम की बेटी लम्बे समय से ससुराल नहीं जा रही थी जिसके चलते बेटी के ससुराल वालो से अनबन थी ,शनिवार देर रात बेटी के ससुराल पक्ष के कुछ व्यक्ति अचानक आये तथा रात्रि को उसकी बेटी को ससुराल भेजने का कहा बेटी द्वारा ससुराल जाने से मन कर दिया जिसके चलते बेटी के ससुराल पक्ष वालो में से किसी ने रार्त्री को चौथी देवी की नाक नाक काट ली तथा फरार हो गए ,घटना की जानकारी थाना गुडा में दी ,चौथी देवी को गुडा अस्पताल में उपचार के लिए लाया गया जन्हा प्राथमिक उपचार के बाद राजकीय अस्पताल बाड़मेर रेफर किया ,चौथी देवी की हालत नाज़ुक होने के कारण उसे जोधपुर रेफर किया गया हें ,

--