अमेरिका के मेन प्रांत में एक जिम इंस्ट्रक्टर ने वेश्यावृत्ति में धंधे में शामिल होने की बात कबूल की है। इसका कहना है कि वह हर दिन पांच अलग-अलग लोगों के साथ सेक्स करती थी और एक शख्स के बाद दूसरे शख्स से सेक्स करने के बीच महज 15 मिनट का ही ब्रेक लेती थी। एलेक्सिस ने दावा किया है कि उसके क्लाइंट्स में दक्षिणी मेन के अमीर लोग और जानी-मानी हस्तियां शामिल हैं। अब तक 18 लोगों ने पैसे देकर एलेक्सिस के साथ सेक्स करने की बात कबूली है।
जिम इंस्ट्रक्टर से वेश्या बनी एलेक्सिस राइट उसके क्लाइंट्स से होने वाली हर गुप्त मुलाकात का वीडियो बनता था और 100 मील दूर बैठा उसका बिजनेस पार्टनर मार्क स्ट्रॉन्ग सीनियर स्काइप के जरिये इन मुलाकातों पर नजर रखता था। 57 साल के मार्क और राइट के बीच हुए संदेशों के आदान-प्रदान से यह खुलासा हुआ है। स्थानीय अखबार पोर्टलैंड प्रेस हेरॉल्ड के अनुरोध पर इन दोनों के बीच के संदेश रिकॉर्ड्स से हासिल किए गए हैं। ट्रायल के दौरान इन संदेशों को ज्यूरी के साथ शेयर किया गया लेकिन जज ने इन्हें सार्वजनिक नहीं किया।
जिम इंस्ट्रक्टर से वेश्या बनी एलेक्सिस राइट उसके क्लाइंट्स से होने वाली हर गुप्त मुलाकात का वीडियो बनता था और 100 मील दूर बैठा उसका बिजनेस पार्टनर मार्क स्ट्रॉन्ग सीनियर स्काइप के जरिये इन मुलाकातों पर नजर रखता था। 57 साल के मार्क और राइट के बीच हुए संदेशों के आदान-प्रदान से यह खुलासा हुआ है। स्थानीय अखबार पोर्टलैंड प्रेस हेरॉल्ड के अनुरोध पर इन दोनों के बीच के संदेश रिकॉर्ड्स से हासिल किए गए हैं। ट्रायल के दौरान इन संदेशों को ज्यूरी के साथ शेयर किया गया लेकिन जज ने इन्हें सार्वजनिक नहीं किया।