रविवार, 28 अप्रैल 2013

बस 15 मिनट का ब्रेक, रोजाना पांच लोगों से सेक्‍स

अमेरिका के मेन प्रांत में एक जिम इंस्‍ट्रक्‍टर ने वेश्‍यावृत्ति में धंधे में शामिल होने की बात कबूल की है। इसका कहना है कि वह हर दिन पांच अलग-अलग लोगों के साथ सेक्‍स करती थी और एक शख्‍स के बाद दूसरे शख्‍स से सेक्‍स करने के बीच महज 15 मिनट का ही ब्रेक लेती थी। एलेक्सिस ने दावा किया है कि उसके क्‍लाइंट्स में दक्षिणी मेन के अमीर लोग और जानी-मानी हस्तियां शामिल हैं। अब तक 18 लोगों ने पैसे देकर एलेक्सिस के साथ सेक्‍स करने की बात कबूली है।
बस 15 मिनट का ब्रेक, रोजाना पांच लोगों से सेक्‍स
जिम इंस्‍ट्रक्‍टर से वेश्‍या बनी एलेक्सिस राइट उसके क्‍लाइंट्स से होने वाली हर गुप्‍त मुलाकात का वीडियो बनता था और 100 मील दूर बैठा उसका बिजनेस पार्टनर मार्क स्‍ट्रॉन्‍ग सीनियर स्‍काइप के जरिये इन मुलाकातों पर नजर रखता था। 57 साल के मार्क और राइट के बीच हुए संदेशों के आदान-प्रदान से यह खुलासा हुआ है। स्‍थानीय अखबार पोर्टलैंड प्रेस हेरॉल्‍ड के अनुरोध पर इन दोनों के बीच के संदेश रिकॉर्ड्स से हासिल किए गए हैं। ट्रायल के दौरान इन संदेशों को ज्‍यूरी के साथ शेयर किया गया लेकिन जज ने इन्‍हें सार्वजनिक नहीं किया।

टीचर के मोबाइल पर स्‍टूडेंट की न्‍यूड तस्‍वीरें, मां भड़कीं, जेल भेजा

न्‍यूयॉर्क। अमेरिका के वर्जिना में एक टीचर को अपने स्‍टूडेंट की न्‍यूड फोटो रखने के आरोप में अरेस्‍ट किया गया है। शुरुआती जानकारी के अनुसार, एक हाईस्‍कूल में अंग्रेजी पढ़ाने वाली 27 साल की कारा अलेक्‍संडर के मोबाइल पर स्‍टूडेंट की मां ने अपने बेटे की आपत्तिजनक तस्‍वीरें देखने के बाद पुलिस को इस बात की जानकारी दी।

17 साल के इस स्‍टूडेंट की मां का आरोप है कि उसकी टीचर का उसके बेटे के साथ संबंध भी है। हालांकि, पुलिस ने इस बारे में अधिक जानकारी देने से मना कर दिया है। मोबाइल फोन को जब्‍त कर पूरे मामले की जांच की जा रहा है।

पुलिस का कहना है कि हमारे पास ऐसा कोई सबूत नहीं है जिसके आधार पर यह कहा जाए कि स्‍कूल के कंपाउंड में स्‍टूडेंट और टीचर के बीच सेक्‍स हुआ हो। कारा को अरेस्‍ट कर विभिन्‍न धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है।

गैंग रेप के बाद शरीर पर गोदा "मराठा"

गैंग रेप के बाद शरीर पर गोदा "मराठा"

बेलगाम। कर्नाटक के सुलेभावी गांव में गैंग रेप के बाद 20 वर्षीय कॉलेज स्टूडेंट की हत्या कर दी गई। हत्या के बाद आरोपियों ने छात्रा के शरीर पर मराठा गोद दिया। घटना के अगले दिन गांव के बाहर एक फॉर्म में छात्रा का अर्घनग्न शव पड़ा मिला।


पुलिस सूत्रों के मुताबिक आरोपियों ने छात्रा का चेहरा पत्थर से कुचल दिया था। देवनागरी लिपि में छात्रा के शरीर पर मराठा लिखने के बाद वे फरार हो गए। सूत्रों के मुताबिक छात्रा को शुक्रवार शाम उस वक्त अगवा किया गया जब वह एग्जाम देने के बाद घर लौट रही थी।

वह बेलगाम के सरकारी डिग्री कॉलेज की छात्रा थी। छात्रा के पिता ने कपड़ों और जूतों के आधार पर शव की पहचान की। शुक्रवार शाम तक परिजनों ने उसके घर लौटने का इंतजार किया जब वह घर नहीं लौटी तो शनिवार को उन्होंने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई।


पुलिस अधीक्षक संदीप पाटिल और डिप्टी कमिश्नर मोनिष मुडगिल घटनास्थल पर पहुंचे। पाटिल ने बताया कि आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस की तीन टीमें गठित की है। डिप्टी कमिश्नर ने इसे जघन्य अपराध बताते हुए आरोपियों को फांसी की सजा दिए जाने की वकालत की है।

घटना की जानकारी मिलने के बाद ग्रामीणों और कॉलेज के छात्रों ने बस स्टैण्ड के नजदीक सड़क को जाम कर दिया। एसपी और डिप्पी कमिश्नर के आश्वासन के बाद उन्होंने सड़क से जमा हटाया।

पिछले तीन महीने में कॉलेज छात्रा से गैंग रेप की यह दूसरी घटना है। जनवरी में अथानी गांव में प्री यूनिवर्सिटी की छात्रा की गैंग रेप के बाद हत्या कर दी गई थी। आरोपियों ने हत्या के बाद छात्रा के शव को जला दिया था। पुलिस अभी तक हत्यारों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है।

"मिलना है तो शेरवानी पहन कर आओ"

"मिलना है तो शेरवानी पहन कर आओ"
अलीगढ़। अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्रों को अगर वाइस चांसलर से मिलना है तो उन्हें शेरवानी पहनकर जाना होगा। लड़कियों को यूनिवर्सिटी की परंपरा के मुताबिक ड्रेस पहननी होगी।

वाइस चांसलर लेफ्टिनेंट जनरल(रिटायर्ड) जमीर उद्दीन शाह ने छात्रों को खुला पत्र लिखा है। इसमें कहा गया है कि जो भी छात्र उनसे मिलना चाहते हैं उन्हें शेरवानी पहनकर आना होगा।

अगर आपके पास शेरवानी नहीं है और शेरवानी की सिलाई नहीं करवा पाए है तो अपने मित्रों से उधार ले लो। अगर छात्र हर शुक्रवार और यूनिवर्सिटी के कार्यक्रमों में शेरवानी पहनकर आते हैं तो उन्हें खुशी होगी। यूनिवर्सिटी के प्रवक्ता राहत अबरार ने कहा कि शेरबानी यूनिवर्सिटी की पारंपरिक पोशाक है।

शेरवानी के लिए यूनिवर्सिटी कपड़ा मुहैया कराती है। एडमिशन के वक्त इसके लिए फिक्स राशि ली जाती है। छात्रों के लिए शेरवानी बनाने वाले दर्जी भी फिक्स हैं। लड़कियों के लिए कोई फिक्स ड्रेस कोड नहीं है लेकिन उन्हें परंपरा और रीति रिवाज के मुताबिक पोशाक पहननी चाहिए।

एक अन्य फैसले में 12 अगस्त से शुरू हो रहे शैक्षणिक सत्र से छात्रों के हॉस्टल में मोटर साइकिल रखने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। हाल ही में आईआईटी रूड़की की छात्रा के साथ दो युवकों ने यूनिवर्सिटी के गेस्ट हाउस में छेड़खानी की थी। दोनों युवक मोटरसाइकिल से फरार हो गए थे। इस घटना को देखते हुए अलीगढ़ यूनिवर्सिटी ने छात्रों के हॉस्टल में मोइर साइकिल रखने पर प्रतिबंध लगाया है।

रिफाइनरी के लिए बाड़मेर जिला प्रशासन ने जमीन अवाप्ति की कार्रवाई पूरी

रिफाइनरी के लिए बाड़मेर जिला प्रशासन ने जमीन अवाप्ति की कार्रवाई पूरी 


30 के बाद सरकार के पाले में गेंद
बाड़मेर । रिफाइनरी के लिए बाड़मेर जिला प्रशासन ने जमीन अवाप्ति की कार्रवाई पूरी कर ली है। 30 अप्रेल को अंतिम सुनवाई के बाद गेंद राज्य सरकार के पाले में चली जाएगी। सरकार के मुआवजा तय करते ही जिला प्रशासन अवार्ड जारी कर मौके पर किसानों से कब्जा लेना शुरू कर देगा। हालांकि मुआवजा तय करना आसान नहीं माना जा रहा, क्योंकि किसानों ने एक करोड़ रूपए प्रति बीघा की मांग रखी है।

रिफाइनरी के लिए तीन चरणों में करीब 9976 बीघा जमीन अवाप्ति की कार्रवाई शुरू की गई थी। पहला फेज रिफाइनरी की जमीन, दूसरा व्यावसायिक उपयोग और तीसरे फेज में आवासीय कॉलोनी के लिए जमीन अवाप्ति का था। अवाप्ति अधिकारी पहले दो फेज में धारा 9 के तहत अंतिम सुनवाई कर जमीन अवाप्ति की कार्रवाई पूरी कर चुके हैं। तीसरे फेज में धारा 9 के तहत अंतिम सुनवाई 30 अप्रेल को होगी। इसके बाद मुआवजा तय करने के लिए गेंद राज्य सरकार के पाले में चली जाए
गी।

गठित हुई थी कमेटी
जमीन अवाप्ति व रिफाइनरी से संबंधित मुद्दों को लेकर हाल ही में मुख्य सचिव सी.के. मैथ्यू की अध्यक्षता में हुई बैठक में जमीन अवाप्ति की कार्रवाई जल्द पूरी कर मुआवजा तय करने के लिए संभागीय आयुक्त जोधपुर की अध्यक्षता में कमेटी गठित की गई थी। बाड़मेर प्रशासन के अधिकारियों के मुताबिक किसानों की ओर से 1 करोड़ रूपए प्रति बीघा मुआवजा मांगे जाने के कारण राज्य सरकार के स्तर पर ही जमीन अवाप्ति की दरें तय होनी हैं।

संभागीय स्तर पर अभी किसानों की कोई बैठक नहीं हुई है। सरकार की ओर से दरें तय करने के बाद बाड़मेर प्रशासन अवार्ड जारी कर मौके पर किसानों से कब्जा लेने की कार्रवाई करेगा।

बैरंग लौटाई टीम
अवाप्ति की कार्रवाई लगभग पूरी होने के कारण शुक्रवार को भूमि अवाप्ति अधिकारी ने मौके पर सर्वे के लिए टीम भेजी, लेकिन आंदोलन कर रहे किसानों ने टीम को बैंरग लौटा दिया। उनका कहना था कि जब तक मुआवजा तय नहीं होता जमीन पर पैर नहीं रखने देंगे। शनिवार को बायतू उपखण्ड अधिकारी को किसानों ने वार्ता के लिए 27 सदस्यीय टीम की सूची सौंपी है।

कार्रवाई पूरी
30 अप्रेल को अंतिम सुनवाई के बाद जमीन अवाप्ति की तीसरे फेज की कार्रवाई पूरी हो जाएगी। कब्जा लेने के लिए अवार्ड राज्य सरकार की ओर से मुआवजे की दरें तय होने के बाद जारी किया जाएगा।
अयूब खान, रिफाइनरी के लिए नियुक्त किए गए भूमि अवाप्ति अधिकारी बाड़मेर

बीकानेर चार भरष्ट सरकारी कारिंदों को कठोर कारावास

बीकानेर चार भरष्ट सरकारी कारिंदों को कठोर कारावास 

कनिष्ठ लेखाकार व लिपिक को कठोर कारावास

बीकानेर। आठ साल पहले चूरू में बेरोजगार को ऋण दिलाने की एवज में रिश्वत लेने के मामले में एससीएसटी विकास निगम के तत्कालीन कनिष्ठ लेखाकार गोपीराम व लिपिक प्रहलादसिंह को दोष्ाी माना गया है। उन्हें एक-एक साल के कठोर कारावास व एक-एक हजार के अर्थदण्ड की सजा सुनाई गई है। सेशन न्यायाधीश भ्रष्टाचार निवारण मामलात नगेन्द्रपाल भंडारी ने शनिवार को प्रकरण पर निर्णय सुनाया।

अभियोजन पक्ष ने 14गवाहों के बयान कराए। पैरवी सहायक निदेशक रिसालसिंह ने की। मामले के अनुसार परिवादी ओमप्रकाश जाट से 27अप्रेल 2005 को पांच सौ रूपए की रिश्वत लेते तत्कालीन कनिष्ठ लेखाकार व लिपिक को ब्यूरो चूरू ने गिरफ्तार किया था। मामले की जांच पुलिस उपअधीक्षक विनोद कालेर ने की।

एईएन व जेईएन को कठोर कारावास 

बीकानेर । रिश्वत के करीब दस साल पुराने प्रकरण में सिंचाई विभाग के तत्कालीन सहायक अभियंता कुलवंत सिंह व कनिष्ठ अभियंता लेखराज को दोषी माना गया है। इस आधार पर पीसी एक्ट की धारा सात व 13-1-डी-2 में एक-एक साल के कठोर कारावास व पांच-पांच हजार के अर्थदण्ड की सजा सुनाई गई है।

सेशन न्यायाधीश भ्रष्टाचार निवारण मामलात नगेन्द्र पाल भंडारी ने शुक्रवार को प्रकरण पर निर्णय सुनाया। आदेश के अनुसार जुर्माना अदा न करने पर दोनों आरोपियों को एक-एक माह का अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा। अभियोजन पक्ष ने 19 गवाहों के बयान कराए। अभियोजन पक्ष की ओर से पैरवी सहायक निदेशक रिसालसिंह ने की।

यह था मामला
परिवादी नई धानमंडी हनुमानगढ के व्यापारी जगदीपसिंह ढिल्लों से पांच हजार की रिश्वत लेते ब्यूरो की टीम ने 29 जुलाई 2003 को सिंचाई विभाग के जैतसर उपखंड के तत्कालीन एईएन व जेईएन को गिरफ्तार किया था।
परिवादी ने करणीजी वितरिका की बुर्जी 80 से 90 के बीच नीलामी में 498 पेड़ खरीदे थे। इनकी रकम भी जमा करा दी थी और जिला कलक्टर ने अनुमति भी दे दी।

आरोप है कि ये पेड़ ले जाने का गेट पास जारी करने की एवज में रिश्वत ली गई। हालांकि रिश्वत राशि रेस्ट हाउस में एईएन की अटैची के नीच बरामद हुई थी और जेईएन उस समय मौजूद नहीं था लेकिन मांग सत्यापन में उल्लेख के कारण उसे भी नामजद किया गया। ट्रेप ब्यूरो हनुमानगढ के तत्कालीन पुलिस उप अधीक्षक पहाड़सिंह ने किया। मामला दर्ज होने पर जांच पुलिस उप अधीक्षक श्रीगंगानगर तेजपालसिंह ने की।

भोपाल में चलती कार से लड़की को फेंका

भोपाल में चलती कार से लड़की को फेंका

भोपाल। राजधानी में सरेराह चलती कार से नाबालिग लड़की को फेंक दिया गया। यह घटना शनिवार शाम पांच बजे सुभाष नगर रेलवे फाटक के पास हुई। नाबालिग नशे में है। इस कारण उसके संबंध में कई तरह की संभावनाएं जताई जा रही हैं। प्रत्यक्षदर्शी शमशाद के मुताबिक कार से फेंके जाने के बाद वह उठी और कुछ दूर लड़खड़ाते कदम के साथ चलने के बाद वह गड्ढे में जाकर गिर गई।

इसके बाद एम्बुलेंस बुलाई गई। शमशाद ने बताया एम्बुलेंस आने में भी देरी हुई थी। नाबालिग को हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लड़की को कार से फेंके जाने वाले व्यक्ति और कार की पहचान पुलिस नहीं कर सकी है। डीआईजी ने कार से फेंके जाने की बात से इनकार करते हुए बताया कि नाबालिग चलती कार से कूदने की जानकारी दे रही है।

अलग-अलग दे रही बयान
डीआईजी भोपाल शहर डी. निवास वर्मा ने बताया नाबालिग नशे की हालत में हैं और वह अपना परिचय अलग-अलग दे रही है। उसके दिए गए बयानों से संभावना है कि पारिवारिक विवाद हैं।


कर चुकी है शादी
पुलिस के मुताबिक शाहजहांनाबाद में रहने वाली नाबालिग ने परिवार के खिलाफ जाकर इमरान नाम के व्यक्ति से शादी की थी। इमरान के साथ वह डेढ़ साल रही। इसके बाद वह इमरान के छोटे भाई आमिर के साथ रहने लगी थी। उससे भी नहीं बनी तो वह कुछ दिनों से अकेली थी। नाबालिग के पिता मजदूर हैं और उसकी मां का बहुत पहले देहांत हो चुका है। उसकी बहन शाहपुरा में रहती है। उसकी शादी हो चुकी है।


ज्यादती की अटकलें
लड़की से ज्यादती की अटकलें लगाई जाती रहीं। पुलिस ने अशासकीय संस्था की आशा मिश्र को बुलाया। उन्होंने एक घंटा लड़की से बात की। आशा ने बताया ज्यादती के बारे में कहना आसान नहीं होगा, लेकिन लड़की कार में थी। उसे कार में ही शराब पिलाई गई। शराब पिलाने वाले व्यक्ति को वह अपने रिश्तेदार का दोस्त बता रही थी।

दुष्कर्म के बाद किशोरी को छत से फेंका



दुष्कर्म के बाद किशोरी को छत से फेंका



नावां शहर/ नागौर। क्षेत्र ग्राम गौरवपुरा से शुक्रवार को दिन-दहाडे एक किशोरी का अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म किया गया और पकड़े जाने के डर से उसे छत से नीचे धक्का दे दिया। जिससे पीडिता की दोनों टांगे टूट गई। घटना के बाद भी पीडिता को राहत नहीं मिली।




उसका मेडिकल मुआयना कराने के लिए पुलिस नावां से कुचामनसिटी के बीच लेकर भटकती रही। मगर दोनों ही जगह महिला चिकित्सक के छुट्टी पर होने के कारण 24 घंटे बाद भी मेडिकल नहीं कराया जा सका। अब रविवार को पीडिता का मेडिकल मुआयना कराया जाएगा।




नावां थाना पुलिस ने शनिवार को एक युवक व किशोर के खिलाफ मामला तो दर्ज कर लिया है। पुलिस शनिवार देर रात तक आरोपितों को गिरफ्तार नहीं कर सकी।




होगा मेडिकल

पुलिस ने महिला चिकित्सक से ही मेडिकल कराने की बात कही है। महिला चिकित्सक के छुट्टी पर होने की वजह से पीडिता का मेडिकल नहीं हो पाया। रविवार को मेडिकल किया जाएगा। डॉ. सलीम राव, कार्यवाहक प्रभारी, राजकीय चिकित्सालय, कुचामनसिटी




विमंदित किशोरी से दुष्कर्म

संगरिया/ हनुमानगढ़। सालीवाला गांव में विमंदित किशोरी से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। घटना दो दिन पुरानी है। पुलिस ने पीडिता का मेडिकल मुआयना करवाकर मामला दर्ज कर लिया है।




पुलिस के अनुसार पीडिता के पिता ने रिपोर्ट में बताया कि वह और उसके परिवार के अन्य लोग 24 अपे्रल को तंदूरवाली में खेत में गेहूं निकालने गए हुए थे। इस दौरान उसकी विमंदित पुत्री घर में अकेली थी। उन्होंने आरोप लगाया कि सालीवाला निवासी दौलतराम इस दौरान घर में घुसा और अपने घर ले गया और वहां उससे दुष्कर्म किया। आरोपित वारदात के बाद से फरार है।




पीडिता अस्पताल में भर्ती

रायपुर मारवाड़. पाली. छह साल की मासूम के साथ अज्ञात व्यक्ति द्वारा दुष्कर्म करने के मामले में शुक्रवार देर रात पीडिता को जोधपुर के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया। मामले की जांच जैतारण सीओ को सौंपी गई है। इधर, इस मामले को लेकर राजमार्ग पर जाम व प्रदर्शन करने वाले 150 जनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस दुष्कर्म के आरोपित की तलाश मे जुटी है।

राजस्थानी सिनेमा को मोहब्बत चाहिए : शर्मा

राजस्थानी सिनेमा को मोहब्बत चाहिए : शर्मा 

पाली
हॉलीवुड, बॉलीवुड सहित कई राजस्थानी फिल्मों में अभिनय कर चुके मरू श्री सत्येंद्र कुमार शर्मा का कहना है कि राजस्थानी सिनेमा को बचाने के लिए सिनेमाघर के मालिकों और दर्शकों को भी सहयोग करना होगा। उन्होंने कहा कि राजस्थानी संस्कृति भी एक मिसाल है, लेकिन संस्कृति नहीं बची तो संस्कार भी नहीं रहेंगे। पाली के फिल्मकार संदीप वैष्णव की राजस्थानी फिल्म 'ब्याह करने झक मारी' की शूटिंग के सिलसिले में पाली आए सत्येंद्र ने '  विशेष बातचीत में कहा कि दक्षिण भारतीय सिनेमा की तर्ज पर हमें भी अपने क्षेत्रीय सिनेमा से लगाव रखना चाहिए। वे बताते हैं कि हमारी संस्कृति और राजस्थान की मनमोहक लोकेशन का दुनियाभर के फिल्मकार जमकर उपयोग कर रहे हैं। देश-दुनिया में यहां का बैक ग्राउंड भी काफी पसंद किया जा रहा है। खासकर इन दिनों के प्राइम टाइम टीवी सीरियल में राजस्थान की संस्कृति को पूरे कला-कौशल से दिखाया जा रहा है, ऐसे में राजस्थानी सिनेमा को राजस्थान में तो दर्शकों की ओर से भरपूर मोहब्बत मिलनी ही चाहिए। अपनी लहराती दाढ़ी-मूंछों को सहलाते हुए सत्येंद्र बताते हैं कि व्यक्तित्व में राजस्थानी अंदाज के समावेश का अपना सुख है। मशहूर ड्रेस डिजाइन रितू बेरी के फैशन शो में भी रैम्प पर राजस्थानी गेटअप में जलवे बिखेर चुके शर्मा कहते हैं कि अपने यहां दाढ़ी व मूंछ को ऊध्र्वगामी (ऊपर की ओर) रखा जाता है, जो वैचारिकता को सकारात्मक तौर पर ऊंचा रखने का प्रतीक है। ऐसा ही भाव राजस्थानी सिनेमा के प्रति भी अपने दर्शकों का होना चाहिए। 

चार बार जीता मरू श्री का खिताब 

सत्येंद्र ने वर्ष 1996, 1998, 2008 व 2001 में विश्व प्रसिद्ध मरू मेले में मरू श्री का खिताब जीत चुके हैं। साथ ही इन्होंने हॉलीवुड की फिल्म 'टू ब्लेम द स्टार' में गांव के मुखिया का किरदार निभाया। इसके अलावा कल्पना लाजमी की 'रुदाली', एबीसीएल की 'सात रंग के सपने' तथा आमीर खान के साथ 'सरफरोश' में भी काम कर चुके शर्मा ने राजस्थानी फिल्म 'माता राणी भटियाणी', 'जय श्री आई माता' व 'मेहर करो भैरूनाथ' में प्रभावी अभिनय किया है। इसके अलावा सत्येंद्र कई ब्रांड के उत्पादों के लिए मॉडलिंग भी कर चुके हैं।

चूरू जिले में हो रहा है संचालित, जैसलमेर पॉलिटेक्निक कॉलेज,


तीन साल में भी नहीं खुला पॉलिटेक्निक

पद रिक्तता बनीं समस्या तकनीकी शिक्षा में पिछड़ रहा है जैसाणा 
तीन सालों में भी शुरू नहीं हो पाया पॉलिटेक्निक कॉलेज, चूरू जिले में हो रहा है संचालित, जैसलमेर आईटीआई में पद रिक्त वहीं पोकरण में वर्तमान आवश्यकताओं के अनुरूप कोर्सेज नहीं हो रहे संचालित 

जैसलमेर



सीमावर्ती जिला जैसलमेर दिनों दिन शिक्षा के क्षेत्र में अत्यधिक पिछड़ता जा रहा है। तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में यहां पर किसी भी प्रकार की सुविधा नहीं है। यहां के तकनीकी संस्थान युवाओं को वर्तमान आवश्यकताओं के अनुरूप तैयार करने में असक्षम है। यहां की आईटीआई में स्टाफ व सुविधाओं की कमी है वहीं तीन साल बाद भी पॉलिटेकनिक कॉलेज अभी तक शुरू नहीं हो पा रहा है। यहां की कॉलेज चुरु जिले में चल रही है। वहीं पोकरण के आईटीआई की बदहाल स्थिति किसी से भी नहीं छुपी है।

पिछले कुछ सालों में जैसलमेर में रोजगार के नए क्षेत्र खुलने के साथ ही तकनीकी विशेषज्ञों की मांग बढ़ती जा रही है। लेकिन यहां के युवाओं के सामने विकल्पों की कमी के चलते इस और बढ़ नहीं पा रहे है। वर्तमान में जैसलमेर में सौर ऊर्जा, पवन ऊर्जा कंपनियों में भारी मात्रा में तकनीशियन की डिमांड है लेकिन यहां के तकनीकी संस्थानों की बदहाल स्थिति के चलते यहां के युवाओं के लिए यह जॉब दूर की कौड़ी साबित हो रहे है।
पोकरण आईटीआई बदहाल 



वर्तमान युग तकनीक का युग है। वहीं जैसलमेर में भी पिछले कुछ सालों में रोजगार के नए रास्ते खुले है। जिसमें पवन ऊर्जा संयंत्रों की कंपनियां, सौर ऊर्जा संयंत्र कंपनियों में बड़ी मात्रा में आईटीआई व पॉलिटेक्निक पासआउट युवाओं की आवश्यकता होती है। आईटीआई में भी सीटें सीमित है ऐसे में मैरिट के आधार पर चयन होता है। जिसमें कई युवा मन मसौज कर रह जाते है। वहीं पॉलिटेक्निक कॉलेज तो अभी तक प्रारंभ भी नहीं हो पाया है। आगामी दिनों में यहां पर सीमेंट फैक्ट्रियां लगने के साथ ही तकनीशियनों की मांग भी बढ़ेगी लेकिन यहां के तकनीकी संस्थान इतने सक्षम नहीं है कि डिमांड को पूरा कर सके। 



पोकरण मुख्यालय पर स्थित आईटीआई की स्थिति अति दयनीय है। वहां वर्तमान में फिटर व मोटर मैकेनिक का कोर्स ही संचालित हो रहे है। पर्याप्त फैकल्टी के अभाव में यहां छात्र प्रवेश भी नहीं लेना चाहते है। यहां तक कि पोकरण आईटीआई के अधीक्षक का भी पद रिक्त है। पोकरण में इन दिनों बड़े पैमाने में सोलर ऊर्जा प्लांट लग रहे है। जिनमें इलेक्ट्रिशियन व वायरमैन ट्रेड के पास आउट युवाओं की आवश्यकता है। लेकिन यहां के तकनीकी संस्थान युवाओं को अपने ही गृह जिले में रोजगार के काबिल बनाने में सक्षम नहीं है। 



करीब तीन साल पहले जैसलमेर में पॉलिटेक्निक कॅालेज की घोषणा हुई थी। उसके काफी समय बाद जाकर निर्माण कार्य प्रारंभ हुआ। लेकिन अभी तक उसका निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पाया है। भवन में रंग रोगन सहित अन्य काम अभी भी बाकी पड़ा है। सरकार द्वारा पॉलिटेक्निक कॉलेज की घोषणा कर उसे चुरु स्थानांतरित कर दिया गया। वर्तमान में जैसलमेर के पॉलिटेक्निक कॉलेज के छात्र चुरु में पढ़ रहे है। पॉलिटेक्निक कॉलेज के भवन पर छह करोड़ की लागत आई है। 

आईटीआई में है पद रिक्त

जिला मुख्यालय स्थित औद्योगिक प्रशिक्षण केन्द्र में इन दिनों कई पद रिक्त है। वर्तमान में आईटीआई में 11 कोर्स चल रहे है तथा 22 यूनिट है। लेकिन वेल्डर, ड्राइंग, फोरमैन के पद रिक्त पड़े है। इनकी जगह पर कांट्रेक्ट शिक्षकों का सहारा लिया जा रहा है। आईटीआई में 274 युवा प्रशिक्षण ले रहे है। लेकिन यहां पर अधीक्षक का कार्यभार भी चार्ज पर चल रहा है। कोर्स व यूनिट बढऩे से काम भी बढ़ा है ेकिन अभी तक अधीक्षक के पद को अपग्रेड नहीं किया गया है। विशेषज्ञों के अनुसार इस आईटीआई में असिस्टेंट डायरेक्टर का पद होने चाहिए लेकिन उसके स्थान पर अधीक्षक का पद भी रिक्त है।

॥ आईटीआई में वर्तमान में 11 ट्रेड व 22 यूनिट संचालित हो रही है। हाल ही में होटल मेनेजमेंट एवं रेफ्रिजरेशन कोर्स प्रारंभ किए गए है। पद रिक्त होने की स्थिति में कांट्रेक्ट फैकल्टी से काम चलाया जा रहा है।ञ्जञ्ज इन्द्राराम गेंवा, अधीक्षक आईटीआई जैसलमेर 


इंडोर स्टेडियम में तराशी जा रहीं प्रतिभाएं


इंडोर स्टेडियम में तराशी जा रहीं प्रतिभाएं 


  जैसलमेर



इंदिरा इंडोर स्टेडियम में शुक्रवार को 15 दिवसीय खेलकूद प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन किया गया। यह शिविर 10 मई तक चलेगा। राज्य क्रीड़ा परिषद द्वारा आयोजित, जिला खेलकूद प्रशिक्षण केन्द्र के तत्वाधान में जिला प्रशासन, नगर परिषद, स्व. चौखा राम एवं इंजि. तने राम मेघवाल स्मृति संस्थान, एथलेटिक्स संघ, मिशन स्कूल व बाल विकास मंडल द्वारा शिविर में सहयोग दिया जा रहा है। शिविर के दौरान एथलेटिक्स, बास्केटबॉल, हैंडबॉल तथा महिलाओं के सेल्फ डिफेंस के लिए कराटे को शामिल किया गया है।

जिला खेल अधिकारी लक्ष्मण सिंह तंवर ने बताया कि शिविर में बास्केटबॉल प्रशिक्षक एम.के.शर्मा, देवकीनंदन शर्मा एवं हरजिन्दर सिंह क्रमश: गांधी बाल स्कूल, मिशन स्कूल एवं इन्दिरा इंडोर स्टेडियम में प्रशिक्षण दे रहे है। विनोद बिस्सा (शिक्षा विभाग) एथेलेटेक्सि में, कोजा राम हैण्डबाल मेंं तथा सरनजीतसिंह पंजाब द्वारा कराटे में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस प्रशिक्षण शिविर में लगभग 100 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे है। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी के.पी.सिंह ने शिविर की सार्थकता को बताते हुए राज्य क्रीड़ा परिषद के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने शिविर के बेहतर परिणामों के लिए शिक्षा विभाग द्वारा हरसंभव सहयोग देने का भरोसा दिलाया।

समारोह के अध्यक्ष बाल विकास मंडल के मंत्री राजेन्द्र व्यास ने कहा कि खेलों से जीवन में अनुशासन आता है एवं बालक-बालिकाओं को अपनी प्रतिभा प्रदर्शन का सुअवसर प्राप्त होता है। विशिष्ट अतिथि फ ादर वी.एस. सेम्युअल ने कहा कि ''खिलाडिय़ों में भारत-दर्शन का आभास हो रहा है''।

शिविर निदेशक तंवर ने बताया कि राज्य की खेलनीति 1 अप्रैल से प्रदेश में लागू हो गई है, जिसके अंतर्गत राज्य सरकार द्वारा खेलों व खिलाडिय़ों के विकास के लिए कोई कोर कसर बाकी नहीं रखी है। जिला बास्केटबॉल संघ के सचिव आशाराम सिंधी ने आभार व्यक्त किया।

जहरीला चुग्गा खिलाकर सात मोर मारे

जहरीला चुग्गा खिलाकर सात मोर मारे 

. सिणधरी



हिरण शिकार प्रकरण अभी शांत नहीं हुआ है और शिकारियों ने राष्ट्रीय पक्षी मोर का शिकार करने के लिए उन्हें जहरीला चुग्गा खिला दिया। इससे सात मोरोंं की मौत हो गई। शिकारी मृत मोरों की गर्दन काटकर कट्टों में डालकर ले जाने की तैयारी कर रहे थे तभी पास की ढाणी से ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। आरोपियों को पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी। दो शिकारियों को गिरफ्तार किया गया।

उपखंड मुख्यालय से सात किलोमीटर दूर स्थित गादेसरा गांव की मेघवालों की ढाणी के पास दो शिकारियों ने मोरों के शिकार के लिए केर के पेड़ के पास जहर मिलाकर चुग्गा डाल दिया। चुग्गा खाते ही सात मोर गिर पड़े। मोरों के शिकार के बाद गर्दन काटकर कट्टों में डाल दी। शिकारी उन्हें ले जाने की फिराक में थे। इतने में कुछ ही दूरी पर स्थित ढाणी के ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। शिकारियों को पकड़ लिया। बाद में पुलिस को सूचना दी। इस पर सिणधरी पुलिस, वन विभाग के अधिकारी व तहसीलदार सिणधरी मौके पर पहुंचे। जहां पर मोरों के शिकार के आरोपी खेमाराम पुत्र गणेशाराम भील निवासी मिठुड़ा, बुद्धाराम पुत्र मानाराम भील निवासी सिणधरी को गिरफ्तार किया। जिनसे प्रारंभिक पूछताछ में मोरों का शिकार करना कबूल किया। मेडिकल बोर्ड से मृत मोरों का पोस्टमार्टम करवाया गया। डॉक्टरों ने मृत मोरों का विसरा लिया। इसके बाद उनका अग्नि संस्कार कर दिया। शिकारियों के कब्जे से जहरीला चुग्गा व बिना नंबर की बाइक जप्त की गई। इस दौरान डीएफओ एस.आर. यादव, सुयोग शशी, सिणधरी वन अधिकारी प्रकाश सिंह चारण, वनपाल आदूराम चौधरी, पुलिस अधिकारी सहदेव चौधरी, तहसीलदार अशोक पटेल मौजूद थे

होटलों व ढाबों पर बेचते हैं मांस
शिकारियों ने पूछताछ में बताया कि वे तीतर, खरगोश, हिरणों का शिकार करने के बाद मांस सिणधरी व बालोतरा में होटल व ढाबों पर बेचते हंै। जिसके बदले उन्हें अच्छे दाम मिलते हैं। शिकारी खेमाराम भील ने बताया कि ग्राहकों की डिमांड पर खरगोश, हिरण व अन्य पक्षियों का शिकार करते हंै। यह सिलसिला लंबे अर्से से जारी है। बीते दिनों हिरणों का शिकार करने की बात भी कबूल की। 

किसानों का गुस्सा फूटा, औजार लेकर सड़कों पर उतरे

किसानों का गुस्सा फूटा, औजार लेकर सड़कों पर उतरे 

गुड़ामालानी कुदरत की मार से त्रस्त किसानों को राज से राहत नसीब नहीं हुई तो उनके सब्र का बांध टूट पड़ा। शनिवार को धरती पुत्र हल, कुदाल समेत खेती के औजार लेकर सड़कों पर उतर आए। क्षेत्र के दर्जनों गांवों से सैकड़ों किसानों ने विभिन्न मांगों को लेकर रैली निकालकर प्रदर्शन किया। मौसम आधारित बीमा योजना की बजाय क्रॉप कटिंग आधारित बीमा योजना लागू करने के लिए किसान लामबद्ध होकर धरने पर डटे हैं। उपखंड मुख्यालय पर किसानों का धरना बारहवें दिन भी जारी रहा। किसानों के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा। साथ ही चेतावनी दी कि समय रहते मांगे पूरी नहीं की गई तो जिले भर में आंदोलन तेज किया जाएगा। विभिन्न मांगों को लेकर धरने पर डटे किसानों का शनिवार को गुस्सा फूटा। दर्जनों गांवों के किसान हल, कुदाल लेकर सड़कों पर उतर आए। धरना स्थल से किसान रैली के रूप में रवाना हुए। कस्बे के विभिन्न मार्गों से होते हुए उपखंड कार्यालय पहुंचे। जहां पर एसडीएम व तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। सभा को संबोधित करते हुए धरना प्रभारी अचलाराम जांणी ने कहा कि सरकार किसानों की वाजिब मांगे मान ले वरना परिणाम भुगतने को तैयार रहे। अब किसान आर पार की लड़ाई के मूड में है। संघ के जिलाध्यक्ष खंगाराराम चौधरी ने कहा कि सरकार किसानों के साथ कुठाराघात कर रही है। क्रॉप कटिंग आधारित बीमा योजना की बजाय मौसम आधारित बीमा योजना लागू कर किसानों के साथ धोखा किया। संघ के तहसील अध्यक्ष बाबूलाल मांजू ने कहा कि कुदरत की मार झेल रहे किसानों को सरकार राहत देने की बजाय परेशान कर रही है। फसल खराबे के बावजूद किसानों को न तो मुआवजा दिया गया और ना ही बीमा क्लेम। किसान दो सूत्री मांगों को लेकर धरने पर डटे है, मगर सरकार के नुमाइंदे किसानों के दर्द को समझ नहीं रहे हैं। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष आईदान राम सारण, लच्छाराम कलबी, घमंडीराम फौजी, खेमाराम समेत बड़ी तादाद में किसान धरने पर डटे हैं। 

जनप्रतिनिधियों के खिलाफ लोगों में आक्रोश
विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलन पर उतरे किसानों ने आरोप लगाया है कि जनप्रतिनिधियों को हमने चुनकर भेजा है। आज किसानों के साथ निभाने का अवसर आया तो जनप्रतिनिधि सुध लेने नहीं आ रहे हैं। किसानों की उपेक्षा करना दुर्भाग्यपूर्ण है। आगामी विधानसभा चुनावों में नेताओं को सबक सिखाएंगे। एक भी नेता ने किसानों की पैरवी नहीं की है। जिसके चलते किसान धरने व अनशन पर उतर आए है।
महिलाएं भी शामिल आंदोलन में
धरने पर डटे किसानों के समर्थन में महिलाएं भी सड़कों पर उतर आई। विभिन्न गांवों से आई महिलाएं धरने पर बैठ गई। महिलाओं ने बताया कि किसान वाजिब मांगों को लेकर संघर्ष कर रहे है, मगर सरकार ध्यान ही नहीं दे रही है। इस स्थिति में मजबूर होकर उन्हें आंदोलन का रूख अख्तियार करना पड़ रहा है। धाई देवी ने बताया कि यह आंदोलन किसान वर्ग का है। जिसके लिए विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।

लूट का आरोपी गिरफ्तार आरोपियों को तीन दिन के रिमांड पर भेजा

लूट का आरोपी गिरफ्तार आरोपियों को तीन दिन के रिमांड पर भेजा 
बाड़मेर



गुड़ामालानी पुलिस ने एक माह पूर्व लूट की वारदात को अंजाम देने के आरोपी को गिरफ्तार किया। जिसे कोर्ट में पेश करने पर तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।

पुलिस ने बताया कि 19 मार्च को ट्रक चालक हुक्मसिंह पुत्र सोहनसिंह राजपूत निवासी ब्यावर अजमेर ने मामला दर्ज करवाया कि रामजी की गोल के पास बिना नंबर की बोलेरो में सवार होकर आए युवकों ने उसकी गाड़ी को रुकवाया। उसके कब्जे से 39 हजार 950 रुपए नकद, टेप व मोबाइल छिनकर ले गए।

इस मामले में पुलिस ने लूट के आरोपी सद्दाम हुसैन पुत्र मोहम्मद निवासी चितलवाना (जालोर) को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। आरोपी को न्यायालय में पेश करने पर तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। जहां पर उससे पूछताछ की जाएगी। शेष अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

शनिवार, 27 अप्रैल 2013

रेप कर जहर देने वाला स्‍कूल संचालक गिरफ्तार

बीकानेर जिले के खाजूवाला थाना क्षेत्र में आठवीं कक्षा में अध्ययनरत दो छात्राओं से दुष्कर्म कर जहर देकर हत्या करने के आरोप में निजी स्कूल के संचालक राजेश धाकड को शुक्रवार देर रात गिरफ्तार किया गया.
खाजूवाला थानाधिकारी रामचन्द्र चौधरी ने बताया कि खाजूवाला क्षेत्र की दोनों छात्राओं ने गत 11 अप्रैल को दुष्कर्म के बाद जहर खाकर जान दे दी थी. एक छात्रा ने स्कूल परिसर में ही जहर खा लिया था, जबकि दूसरी छात्रा ने घर में जहर खाया था. उन्होंने बताया कि मृतका के पिता ने निजी स्कूल के संचालक राजेश धाकड के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.

स्कूल संचालक दोनों छात्राओं एवं अपने पुत्र को जीप से स्कूल ले गया था. इसके बाद पुत्र को उसने बाजार में फल लेने के लिए भेज दिया और बाद में संचालक ने दोनों छात्राओं से दुष्कर्म किया. दुष्कर्म के दौरान एक छात्रा बेहोश हो गई, जिसे आरोपी अस्पताल ले गया. वहां छात्रा ने अपने मामा एवं भाई को बताया कि आरोपी संचालक कई दिनों से उससे एवं उसकी सहेली के साथ दुष्कर्म कर रहा है और उसने ही जहर पिलाया है.

पुलिस सूत्रों के अनुसार अस्पताल में हालत बिगड़ने पर बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. आरोपी ने दूसरी छात्रा को फोन करके कहा कि उसे जो गोली दी है वह भी खा ले, वरना उसकी सहेली की मौत का आरोप उसके उपर आ जाएगा. इससे दूसरी छात्रा ने भी गोली खा ली, जिससे उसकी भी मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि राजेश धाकड (35) के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है.