रिफाइनरी के लिए बाड़मेर जिला प्रशासन ने जमीन अवाप्ति की कार्रवाई पूरी
बाड़मेर । रिफाइनरी के लिए बाड़मेर जिला प्रशासन ने जमीन अवाप्ति की कार्रवाई पूरी कर ली है। 30 अप्रेल को अंतिम सुनवाई के बाद गेंद राज्य सरकार के पाले में चली जाएगी। सरकार के मुआवजा तय करते ही जिला प्रशासन अवार्ड जारी कर मौके पर किसानों से कब्जा लेना शुरू कर देगा। हालांकि मुआवजा तय करना आसान नहीं माना जा रहा, क्योंकि किसानों ने एक करोड़ रूपए प्रति बीघा की मांग रखी है।
रिफाइनरी के लिए तीन चरणों में करीब 9976 बीघा जमीन अवाप्ति की कार्रवाई शुरू की गई थी। पहला फेज रिफाइनरी की जमीन, दूसरा व्यावसायिक उपयोग और तीसरे फेज में आवासीय कॉलोनी के लिए जमीन अवाप्ति का था। अवाप्ति अधिकारी पहले दो फेज में धारा 9 के तहत अंतिम सुनवाई कर जमीन अवाप्ति की कार्रवाई पूरी कर चुके हैं। तीसरे फेज में धारा 9 के तहत अंतिम सुनवाई 30 अप्रेल को होगी। इसके बाद मुआवजा तय करने के लिए गेंद राज्य सरकार के पाले में चली जाए गी।
गठित हुई थी कमेटी
जमीन अवाप्ति व रिफाइनरी से संबंधित मुद्दों को लेकर हाल ही में मुख्य सचिव सी.के. मैथ्यू की अध्यक्षता में हुई बैठक में जमीन अवाप्ति की कार्रवाई जल्द पूरी कर मुआवजा तय करने के लिए संभागीय आयुक्त जोधपुर की अध्यक्षता में कमेटी गठित की गई थी। बाड़मेर प्रशासन के अधिकारियों के मुताबिक किसानों की ओर से 1 करोड़ रूपए प्रति बीघा मुआवजा मांगे जाने के कारण राज्य सरकार के स्तर पर ही जमीन अवाप्ति की दरें तय होनी हैं।
संभागीय स्तर पर अभी किसानों की कोई बैठक नहीं हुई है। सरकार की ओर से दरें तय करने के बाद बाड़मेर प्रशासन अवार्ड जारी कर मौके पर किसानों से कब्जा लेने की कार्रवाई करेगा।
बैरंग लौटाई टीम
अवाप्ति की कार्रवाई लगभग पूरी होने के कारण शुक्रवार को भूमि अवाप्ति अधिकारी ने मौके पर सर्वे के लिए टीम भेजी, लेकिन आंदोलन कर रहे किसानों ने टीम को बैंरग लौटा दिया। उनका कहना था कि जब तक मुआवजा तय नहीं होता जमीन पर पैर नहीं रखने देंगे। शनिवार को बायतू उपखण्ड अधिकारी को किसानों ने वार्ता के लिए 27 सदस्यीय टीम की सूची सौंपी है।
कार्रवाई पूरी
30 अप्रेल को अंतिम सुनवाई के बाद जमीन अवाप्ति की तीसरे फेज की कार्रवाई पूरी हो जाएगी। कब्जा लेने के लिए अवार्ड राज्य सरकार की ओर से मुआवजे की दरें तय होने के बाद जारी किया जाएगा।
अयूब खान, रिफाइनरी के लिए नियुक्त किए गए भूमि अवाप्ति अधिकारी बाड़मेर
संभागीय स्तर पर अभी किसानों की कोई बैठक नहीं हुई है। सरकार की ओर से दरें तय करने के बाद बाड़मेर प्रशासन अवार्ड जारी कर मौके पर किसानों से कब्जा लेने की कार्रवाई करेगा।
बैरंग लौटाई टीम
अवाप्ति की कार्रवाई लगभग पूरी होने के कारण शुक्रवार को भूमि अवाप्ति अधिकारी ने मौके पर सर्वे के लिए टीम भेजी, लेकिन आंदोलन कर रहे किसानों ने टीम को बैंरग लौटा दिया। उनका कहना था कि जब तक मुआवजा तय नहीं होता जमीन पर पैर नहीं रखने देंगे। शनिवार को बायतू उपखण्ड अधिकारी को किसानों ने वार्ता के लिए 27 सदस्यीय टीम की सूची सौंपी है।
कार्रवाई पूरी
30 अप्रेल को अंतिम सुनवाई के बाद जमीन अवाप्ति की तीसरे फेज की कार्रवाई पूरी हो जाएगी। कब्जा लेने के लिए अवार्ड राज्य सरकार की ओर से मुआवजे की दरें तय होने के बाद जारी किया जाएगा।
अयूब खान, रिफाइनरी के लिए नियुक्त किए गए भूमि अवाप्ति अधिकारी बाड़मेर
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें