इंडोर स्टेडियम में तराशी जा रहीं प्रतिभाएं
जैसलमेर
इंदिरा इंडोर स्टेडियम में शुक्रवार को 15 दिवसीय खेलकूद प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन किया गया। यह शिविर 10 मई तक चलेगा। राज्य क्रीड़ा परिषद द्वारा आयोजित, जिला खेलकूद प्रशिक्षण केन्द्र के तत्वाधान में जिला प्रशासन, नगर परिषद, स्व. चौखा राम एवं इंजि. तने राम मेघवाल स्मृति संस्थान, एथलेटिक्स संघ, मिशन स्कूल व बाल विकास मंडल द्वारा शिविर में सहयोग दिया जा रहा है। शिविर के दौरान एथलेटिक्स, बास्केटबॉल, हैंडबॉल तथा महिलाओं के सेल्फ डिफेंस के लिए कराटे को शामिल किया गया है।
जिला खेल अधिकारी लक्ष्मण सिंह तंवर ने बताया कि शिविर में बास्केटबॉल प्रशिक्षक एम.के.शर्मा, देवकीनंदन शर्मा एवं हरजिन्दर सिंह क्रमश: गांधी बाल स्कूल, मिशन स्कूल एवं इन्दिरा इंडोर स्टेडियम में प्रशिक्षण दे रहे है। विनोद बिस्सा (शिक्षा विभाग) एथेलेटेक्सि में, कोजा राम हैण्डबाल मेंं तथा सरनजीतसिंह पंजाब द्वारा कराटे में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस प्रशिक्षण शिविर में लगभग 100 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे है। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी के.पी.सिंह ने शिविर की सार्थकता को बताते हुए राज्य क्रीड़ा परिषद के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने शिविर के बेहतर परिणामों के लिए शिक्षा विभाग द्वारा हरसंभव सहयोग देने का भरोसा दिलाया।
समारोह के अध्यक्ष बाल विकास मंडल के मंत्री राजेन्द्र व्यास ने कहा कि खेलों से जीवन में अनुशासन आता है एवं बालक-बालिकाओं को अपनी प्रतिभा प्रदर्शन का सुअवसर प्राप्त होता है। विशिष्ट अतिथि फ ादर वी.एस. सेम्युअल ने कहा कि ''खिलाडिय़ों में भारत-दर्शन का आभास हो रहा है''।
शिविर निदेशक तंवर ने बताया कि राज्य की खेलनीति 1 अप्रैल से प्रदेश में लागू हो गई है, जिसके अंतर्गत राज्य सरकार द्वारा खेलों व खिलाडिय़ों के विकास के लिए कोई कोर कसर बाकी नहीं रखी है। जिला बास्केटबॉल संघ के सचिव आशाराम सिंधी ने आभार व्यक्त किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें