5 साल के बच्चे को दिए बिजली के झटके!
नई दिल्ली। पांच साल के एक बच्चे को बिजली के झटके देकर यंत्रणा देने के मामले में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने बुधवार को उत्तरप्रदेश पुलिस को नोटिस जारी किया।
एनएचआरसी द्वारा जारी बयान में कहा गया है -चोरी के कथित मामले में लखनऊ में पांच साल के एक बच्चे को पुलिस द्वारा बुरी तरह यंत्रणा देने संबंधी मीडिया रिपोर्ट पर स्वयं प्रसंज्ञान लेते हुए एनएचआरसी ने यह नोटिस जारी किया। इसमें कहा गया है - क्लास वन के स्टूडेंट इस बच्चे को पुलिस ने दो फरवरी को उठा लिया था। कानों में बिजली के झटकों के साथ उसे बुरी तरह यंत्रणा दी गई।
जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड के समक्ष जब बच्चे को पेश किया गया तब उसके कान के पीछे चोट के निशान थे। वहीं पुलिस ने इन आरोपों को गलत बताया तथा कहा कि बच्चे को उन्हें सौंपने से पहले लोगों ने उसे पीटा था। बोर्ड ने बच्चे को तुरंत जमानत पर छोड़ने का आदेश दिया। बोर्ड ने लखनऊ के एसएसपी को चार सप्ताह में रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया।
गुरुवार, 11 अप्रैल 2013
प्रमोशन के लिए बीवी की आबरू लुटवाई!
प्रमोशन के लिए बीवी की आबरू लुटवाई!
तिरूअनंतपुरम। कोच्चि पुलिस ने बुधवार को कमोडोर सहित नौ सेना के 10 अफसरों के खिलाफ केस दर्ज किया है। एक लेफ्टिनेंट की पत्नी की शिकायत के बाद पुलिस ने केस दर्ज किया है।
पीडिता का आरोप है कि उसके पति की सहमति से वरिष्ठ अधिकारियों ने उसका यौन शोषण किया। हालांकि दक्षिण कमाण्ड ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि महिला ने पति से अनबन की वजह से शिकायत दर्ज करवाई है।
हार्बर पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाई गई शिकायत के मुताबिक लेफ्टिनेंट ने प्रमोशन और अन्य फादयों के लिए उसे अधिकारियों के सामने परोसा। यह सिलसिला पिछले दो महीने से चल रहा था। जब उसने विरोध किया तो पति ने बुरी तरह पीटा और एक रूप में घंटों बंद करके रखा।
शिकायत दर्ज होने के बाद नौ सेना ने एक बयान जारी कर कहा कि बिना किसी ठोस सबूत के लेफ्टिनेंट की पत्नी ने अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। शिकायत दर्ज कराने के बाद पीडिता ने एक न्यूज चैनल से बातचीत में नौ सेना के इस दावे को खारिज किया कि वरिष्ठ अधिकारी सिर्फ समझौता करवा रहे थे।
पीडिता ने कहा कि उसे जान से मारने की धमकियां मिल रही है। पीडिता की 2011 में शादी हुई थी,जिसने तलाक की अर्जी भी दे रखी है। इस बीच पीडिता के पति ने केरल हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दाखिल की है।
सूत्रों के मुताबिक पुलिस इस याचिका का विरोध करेगी। सेंट्रल रेंज के आईजी पी.पद्मकुमार ने बताया कि हमने केस दर्ज कर दिया है। हम मामले की जांच कर रहे हैं।
तिरूअनंतपुरम। कोच्चि पुलिस ने बुधवार को कमोडोर सहित नौ सेना के 10 अफसरों के खिलाफ केस दर्ज किया है। एक लेफ्टिनेंट की पत्नी की शिकायत के बाद पुलिस ने केस दर्ज किया है।
पीडिता का आरोप है कि उसके पति की सहमति से वरिष्ठ अधिकारियों ने उसका यौन शोषण किया। हालांकि दक्षिण कमाण्ड ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि महिला ने पति से अनबन की वजह से शिकायत दर्ज करवाई है।
हार्बर पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाई गई शिकायत के मुताबिक लेफ्टिनेंट ने प्रमोशन और अन्य फादयों के लिए उसे अधिकारियों के सामने परोसा। यह सिलसिला पिछले दो महीने से चल रहा था। जब उसने विरोध किया तो पति ने बुरी तरह पीटा और एक रूप में घंटों बंद करके रखा।
शिकायत दर्ज होने के बाद नौ सेना ने एक बयान जारी कर कहा कि बिना किसी ठोस सबूत के लेफ्टिनेंट की पत्नी ने अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। शिकायत दर्ज कराने के बाद पीडिता ने एक न्यूज चैनल से बातचीत में नौ सेना के इस दावे को खारिज किया कि वरिष्ठ अधिकारी सिर्फ समझौता करवा रहे थे।
पीडिता ने कहा कि उसे जान से मारने की धमकियां मिल रही है। पीडिता की 2011 में शादी हुई थी,जिसने तलाक की अर्जी भी दे रखी है। इस बीच पीडिता के पति ने केरल हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दाखिल की है।
सूत्रों के मुताबिक पुलिस इस याचिका का विरोध करेगी। सेंट्रल रेंज के आईजी पी.पद्मकुमार ने बताया कि हमने केस दर्ज कर दिया है। हम मामले की जांच कर रहे हैं।
एटीएस थानेदार और कांस्टेबल भिड़े
एटीएस थानेदार और कांस्टेबल भिड़े
जयपुर। घाटगेट एटीएस कार्यालय में ड्यूटी लगाने के मुद्दे को लेकर यहां तैनात एक उपनिरीक्षक और कांस्टेबल में बुधवार को जमकर हाथापाई हुई। दोनों के बीच चले लात-घूंसों को देखकर स्टाफ भी चौंक गया। बाद में उपनिरीक्षक और कांस्टेबल दोनों ने ही आदर्श नगर थाने में एक-दूसरे के खिलाफ मामले दर्ज करवाए।
जानकारी के अनुसार आदर्श नगर थाना इलाका स्थित घाटगेट पर एटीएस कार्यालय पर एमटीओ के पद पर तैनात उपनिरीक्षक भवानी सिंह का कार्यालय में चालक के पद पर तैनात समर्थलाल मीणा से ड्यूटी लगाने को लेकर झगड़ा हो गया।
आपसी कहासुनी के बाद एमटीओ और चालक में मारपीट शुरू हो गई। हल्ला सुनकर कार्यालय पर तैनात अन्य पुलिसकर्मियों ने मामला शांत करवाया। इस संबंध में दोनों ने ही आदर्श नगर थाने में मामले दर्ज करवाए हैं। आदर्श नगर एसीपी नरेश कुमार ने बताया कि उपनिरीक्षक व कांस्टेबल का मेडिकल मुआयना कराते हुए घटनाक्रम की पुष्टि कर ली गई है।
रपट अंकित करने पर पीटा
आदर्श नगर थाने पर एमटीओ भवानी सिंह ने रिपोर्ट दी कि चालक समर्थ लाल मीणा ने आगामी ड्यूटी के लिए पाबंद करते समय धमकी दी। इसकी रोजनामचा रपट के दौरान चालक ने गाली-गलौच कर मारपीट की। वहीं समर्थलाल की रिपोर्ट में छुट्टी का प्रार्थना पत्र लेकर पहुंचने पर एमटीओ भवानी सिंह के मारपीट करने का आरोप लगाया है।
जयपुर। घाटगेट एटीएस कार्यालय में ड्यूटी लगाने के मुद्दे को लेकर यहां तैनात एक उपनिरीक्षक और कांस्टेबल में बुधवार को जमकर हाथापाई हुई। दोनों के बीच चले लात-घूंसों को देखकर स्टाफ भी चौंक गया। बाद में उपनिरीक्षक और कांस्टेबल दोनों ने ही आदर्श नगर थाने में एक-दूसरे के खिलाफ मामले दर्ज करवाए।
जानकारी के अनुसार आदर्श नगर थाना इलाका स्थित घाटगेट पर एटीएस कार्यालय पर एमटीओ के पद पर तैनात उपनिरीक्षक भवानी सिंह का कार्यालय में चालक के पद पर तैनात समर्थलाल मीणा से ड्यूटी लगाने को लेकर झगड़ा हो गया।
आपसी कहासुनी के बाद एमटीओ और चालक में मारपीट शुरू हो गई। हल्ला सुनकर कार्यालय पर तैनात अन्य पुलिसकर्मियों ने मामला शांत करवाया। इस संबंध में दोनों ने ही आदर्श नगर थाने में मामले दर्ज करवाए हैं। आदर्श नगर एसीपी नरेश कुमार ने बताया कि उपनिरीक्षक व कांस्टेबल का मेडिकल मुआयना कराते हुए घटनाक्रम की पुष्टि कर ली गई है।
रपट अंकित करने पर पीटा
आदर्श नगर थाने पर एमटीओ भवानी सिंह ने रिपोर्ट दी कि चालक समर्थ लाल मीणा ने आगामी ड्यूटी के लिए पाबंद करते समय धमकी दी। इसकी रोजनामचा रपट के दौरान चालक ने गाली-गलौच कर मारपीट की। वहीं समर्थलाल की रिपोर्ट में छुट्टी का प्रार्थना पत्र लेकर पहुंचने पर एमटीओ भवानी सिंह के मारपीट करने का आरोप लगाया है।
बुधवार, 10 अप्रैल 2013
घर से बुलाया,ताला जड़कर किया रेप
घर से बुलाया,ताला जड़कर किया रेप
गंगापुरसिटी/जयपुर। राजस्थान के गंगापुरसिटी में एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीडिता को आरोपी ने उसकी सहेली के जरिए घर से बुलाया और पड़ोस के घर बंद कमरे में उसके साथ दुष्कर्म कर डाला। करीब 5-6 घंटे बाद परिजन पहुंचे तो कमरे पर बाहर से ताला जड़ा मिला।
पुलिस के अनुसार गंगापुरसिटी में मंगलवार को कस्बे में घर से बहला-फुसलाकर एक किशोरी को ले जाने व दुष्कर्म करने के मामले में आरोपी सहित तीन जनों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। उल्लेखनीय है पीडित की मां ने बुधवार को कोतवाली थाने में जिनके खिलाफ मामला दर्ज करवाया है वे सभी नाबालिग हैं।
जानकारी के अनुसार घटना के बाद पीडिता का मेडिकल मुआयना कराया गया है,लेकिन फिलहाल स्पष्टतौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता है। एफएसएल रिपोर्ट के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी। जांच अधिकारी पुलिस उपाधीक्षक राजेश बेनीवाल ने बताया कि आरोपित किशोर के सम्बंध में अनुसंधान जारी है।
यूं बरपा मासूम पर कहर
पुलिस में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार मंगलवार दोपहर करीब एक बजे पीड़ता की सहेली उनके घर आती है और पीडिता को अपने साथ ले जाती है। करीब 4-5 घंटे तक बेटी के नहीं लौटने पर पीडिता माता-पिता ने पड़ोसी में रहने वाली उसकी सहेली से पूछताछ की,लेकिन उसने पीडिता की जानकारी से इनकार कर दिया। करीब 2-3 घंटे बाद जब उससे सख्ती से पूछताछ की गई तो करतूत से पर्दा उठा। उसने बताया कि पड़ोस वाले घर में रहने वाले एक किशोर के कमरे पर छोड़ा था। बाद में दूसरे लड़के ने कमरे का बाहर से ताला लगा दिया। इस पर सभी परिजन आरोपित के कमरे पर पहुंचे और ताला तोड़ा तो उसमें उनकी बेटी व एक अन्य लड़का बंद था।
बदहवास मिली किशोरी,धरा गया आरोपी
परिजनों ने जब कमरे का ताला तोड़ा तो किशोरी के कपड़े खून से सने हुए थे और वह बदहवास स्थिति में मिली। पीडिता के परिजनों ने आरोपित किशोर को पकड़ रात को ही मोबाइल आदि समेत पुलिस के हवाले कर दिया।
गंगापुरसिटी/जयपुर। राजस्थान के गंगापुरसिटी में एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीडिता को आरोपी ने उसकी सहेली के जरिए घर से बुलाया और पड़ोस के घर बंद कमरे में उसके साथ दुष्कर्म कर डाला। करीब 5-6 घंटे बाद परिजन पहुंचे तो कमरे पर बाहर से ताला जड़ा मिला।
पुलिस के अनुसार गंगापुरसिटी में मंगलवार को कस्बे में घर से बहला-फुसलाकर एक किशोरी को ले जाने व दुष्कर्म करने के मामले में आरोपी सहित तीन जनों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। उल्लेखनीय है पीडित की मां ने बुधवार को कोतवाली थाने में जिनके खिलाफ मामला दर्ज करवाया है वे सभी नाबालिग हैं।
जानकारी के अनुसार घटना के बाद पीडिता का मेडिकल मुआयना कराया गया है,लेकिन फिलहाल स्पष्टतौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता है। एफएसएल रिपोर्ट के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी। जांच अधिकारी पुलिस उपाधीक्षक राजेश बेनीवाल ने बताया कि आरोपित किशोर के सम्बंध में अनुसंधान जारी है।
यूं बरपा मासूम पर कहर
पुलिस में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार मंगलवार दोपहर करीब एक बजे पीड़ता की सहेली उनके घर आती है और पीडिता को अपने साथ ले जाती है। करीब 4-5 घंटे तक बेटी के नहीं लौटने पर पीडिता माता-पिता ने पड़ोसी में रहने वाली उसकी सहेली से पूछताछ की,लेकिन उसने पीडिता की जानकारी से इनकार कर दिया। करीब 2-3 घंटे बाद जब उससे सख्ती से पूछताछ की गई तो करतूत से पर्दा उठा। उसने बताया कि पड़ोस वाले घर में रहने वाले एक किशोर के कमरे पर छोड़ा था। बाद में दूसरे लड़के ने कमरे का बाहर से ताला लगा दिया। इस पर सभी परिजन आरोपित के कमरे पर पहुंचे और ताला तोड़ा तो उसमें उनकी बेटी व एक अन्य लड़का बंद था।
बदहवास मिली किशोरी,धरा गया आरोपी
परिजनों ने जब कमरे का ताला तोड़ा तो किशोरी के कपड़े खून से सने हुए थे और वह बदहवास स्थिति में मिली। पीडिता के परिजनों ने आरोपित किशोर को पकड़ रात को ही मोबाइल आदि समेत पुलिस के हवाले कर दिया।
मल्लिका शेरावत की क्लिपिंग लीक!
मल्लिका शेरावत की क्लिपिंग लीक!
जयपुर। बॉलीवुड में हॉट सीन्स और बिंदास अंदाज के लिए खास पहचान रखने वाली आइटम गर्ल मल्लिका शेरावत की एक वीडियो क्लिपिंग बुधवार को लीक हो गई। यू ट्यूब पर वायरल इस क्लिप में मल्लिका को गुलाबी साड़ी में किसी हैरिटेज बिल्डिंग में दिखाया गया हैं।
एफएचएम के लिए टॉपलेस होने वाली इस हॉट एक्ट्रेस की यह वीडियो क्लिपिंग 11 सैकंड की है और बुधवार को ही इंटरनेट पर वायरल हुई हैं। इस क्लिपिंग में मल्लिका राजस्थान के किसी राजेनता के साथ बात कर रही हैं और वह उन्हें कोई बात समझाता दिख रहा है। मल्लिका इस क्लिपिंग में पिंक साड़ी पहने हैं,कंधे पर ब्राउन कलर का पर्स लटका रखा है और ब्लैक गॉगल में दिख रही हैं।
दरअसल,यह वीडियो क्लिप जयपुर में उनकी आगामी फिल्म "डर्टी पॉलिटिक्स" की शूटिंग की हैं। ख्वाहिश और मर्डर जैसी फिल्मों से फिल्म इंडस्ट्री में धमाकेदार एंट्री करने वाली मल्लिका इस फिल्म में गांव की एक महत्वाकांक्षी लड़की का किरदार निभा रही हैं। हालांकि,इसमें भी उन्होंने अपनी हॉट इमेज को बरकरार रखा है। डबल धमाल के "जलेबी बाई" हो या फिर बिन बुलाए बराती की "शालु के ठुमके" मल्लिका के आइटम नंबर के सेक्सी आउटफिट्स के स्थान पर इस फिल्म में "अनोखी देवी" के रूप में मल्लिका घाघरा-चुन्नी में नजर आएंगी।
फेक्ट फाइल:
क्लिपिंग- 11 सैकंड
फिल्म- "डर्टी पॉलिटिक्स"
एक्ट्रेस- मल्लिका शेरावत (अनोखी देवी)
डायरेक्टर- केसी बोकाडिया
दृश्य- सीएमओ में राजनेता से अनोखी की मुलाकात।
जयपुर। बॉलीवुड में हॉट सीन्स और बिंदास अंदाज के लिए खास पहचान रखने वाली आइटम गर्ल मल्लिका शेरावत की एक वीडियो क्लिपिंग बुधवार को लीक हो गई। यू ट्यूब पर वायरल इस क्लिप में मल्लिका को गुलाबी साड़ी में किसी हैरिटेज बिल्डिंग में दिखाया गया हैं।
एफएचएम के लिए टॉपलेस होने वाली इस हॉट एक्ट्रेस की यह वीडियो क्लिपिंग 11 सैकंड की है और बुधवार को ही इंटरनेट पर वायरल हुई हैं। इस क्लिपिंग में मल्लिका राजस्थान के किसी राजेनता के साथ बात कर रही हैं और वह उन्हें कोई बात समझाता दिख रहा है। मल्लिका इस क्लिपिंग में पिंक साड़ी पहने हैं,कंधे पर ब्राउन कलर का पर्स लटका रखा है और ब्लैक गॉगल में दिख रही हैं।
दरअसल,यह वीडियो क्लिप जयपुर में उनकी आगामी फिल्म "डर्टी पॉलिटिक्स" की शूटिंग की हैं। ख्वाहिश और मर्डर जैसी फिल्मों से फिल्म इंडस्ट्री में धमाकेदार एंट्री करने वाली मल्लिका इस फिल्म में गांव की एक महत्वाकांक्षी लड़की का किरदार निभा रही हैं। हालांकि,इसमें भी उन्होंने अपनी हॉट इमेज को बरकरार रखा है। डबल धमाल के "जलेबी बाई" हो या फिर बिन बुलाए बराती की "शालु के ठुमके" मल्लिका के आइटम नंबर के सेक्सी आउटफिट्स के स्थान पर इस फिल्म में "अनोखी देवी" के रूप में मल्लिका घाघरा-चुन्नी में नजर आएंगी।
फेक्ट फाइल:
क्लिपिंग- 11 सैकंड
फिल्म- "डर्टी पॉलिटिक्स"
एक्ट्रेस- मल्लिका शेरावत (अनोखी देवी)
डायरेक्टर- केसी बोकाडिया
दृश्य- सीएमओ में राजनेता से अनोखी की मुलाकात।
रिश्वत के आरोप में महाप्रबंधक सहित 3 गिरफ्तार
रिश्वत के आरोप में महाप्रबंधक सहित 3 गिरफ्तार
जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरों (एसीबी) ने नागौर जिले में जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक अनवर हुसैन तथा चित्तौडगढ़ जिले में सरपंच एवं उसके पुत्र को बुधवार को रिश्वत के आरोप में गिरफ्तार किया।
ब्यूरों की महानिरीक्षक स्मिता श््रीवास्तव ने बताया कि हुसैन ने परिवादी एवं शाही कोट-पेन्ट प्राइवेट लिमिटेड हैदराबाद के प्रबंधक सूर्य प्रकाश से मेड़ता सिटी में कंपनी का प्लांट लगाने के लिए उसके पंजीयन के एवज में दस हजार रूपए की रिश्वत मांगी।
उधर,परिवादी की शिकायत पर हुसैन को कार्यालय में रिश्वत के आठ हजार रूपए लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया।
उन्होंने बताया कि इसी तरह चित्तौडगढ़ जिले की सैमालिया ग्रामपंचायत की सरपंच लहरी बाई मीणा तथा उसके पुत्र देवी लाल को परिवादी मांगीलाल रैगर से प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत बने उसके पुश्तैनी मंकान का पट्टा देने की एवज में दो हजार रूपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया।
मजदूर इक्यावन हजार की विवाह सहायता राषि पाकर खुषी से झुमे
मजदूर इक्यावन हजार की विवाह सहायता राषि पाकर खुषी से झुमे
बाड़मेर । कमठा यूनियन बाड़मेर द्वारा जटिया समाज के सभा भवन में आयोजित मजदूरों की बैठक में भवन निर्माण का काम करने वाले कारीगर मजदूरों को मजदूरों की बेटियो के विवाह पर लैबर बोर्ड की तरफ से जारी र्इक्यावन हजार के चैक कमठा मजदूर यूनियन बाड़मेर की संरक्षक डा,मृदुरेखा चौधरी, अध्यक्ष लक्ष्मण बडेरा, महामंत्री नारायण सिंह दर्इया, आडिटर भोमाराम गोंसार्इ के हाथों से इसराराम मेघवाल, माधुलाल व रूघनाथ एवं प्रियंका जाटोल को सुपर्द किये गये विवाह सहायता चैक वितरण समारोह को सम्बोधित करते हुए यूनियन की संरक्षक डा,मृदुरेखा चौधरी ने सभी मजदूरों के कल्याण के लिये सभी मजदूरों को एकता में रहने का आहवान किया ।
वर्तमान सरकार श्रम विभाग में अफसरों व श्रम निरक्षकों के पद नहीं भर मजदूरो के साथ विष्वासघात कर रही है। श्रम विभाग में अफसरों की कमी के कारण मजदूरों के कल्याणकारी कार्य ठप पडे इस कारण मजदूरों को योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है चैक वितरण समारोह को सम्बोधित करते हुुए यूनियन के अध्यक्ष लक्ष्मण बडेरा ने कहा कि विभाग के अधिकारी व श्रम निरक्षकों की कमी के कारण मजदूरों का काम बाधित हो रहा हैं पिछले एक साल से दर्जनों मजदूरों के विवाह सहायता आवेदन श्रम विभाग में लमिबत पड़े तथा बाड़मेर जिले के बालोतरा आफिस में एक मात्र लिपिक के भरोसे आफिस छोड़ दिया गया हैं, लिपिक अभद्र व्यवहार करता हैं। मजदूरों को तंग व परेषान करता हैं लिपिक की तानाषाही से श्रम कल्यण विभाग में श्रमिक अत्यन्त दु:खी व परेषान हैं सभा को महामंत्री नारायणसिंह दहिया ने सम्बोधित करतें हुए कहा कि श्रम विभाग का दफ्तर जिला मुख्यालय बाड़मेर किया जाये तथा आडिटर भोमाराम ने कहा कि मजदूरों को आगामी एक मर्इ को अन्तर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस धूमधाम से मनाना चाहिए। सभा के बाद कमठा मजदूर युनियन बाड़मेर ने श्रम मंत्री राजस्थान सरकार के नाम अतिरिक्त जिला कलक्टर को पांच सूत्री मांग पत्र पेष कर श्रम विभाग बालोतरा में कार्यरत लिपिक अजर्ुनसिंह को निलमिबत करने की मांग की। साथ ही श्रम निरीक्षक को सप्ताह में एक दिन बाड़मेर में श्रमिकों के रजिस्ट्रेषन व परिचय पत्र वितरण तथा अन्य कल्याणकारी योजना से लाभानिवत करने हेतु लगाने की मांग की। विवाह सहायता से लाभानिवत आवेदन को तत्काल स्वीकृत करने मी मांग की हैं पिछले साल प्रस्तुत मजदूरों के बच्चों की षिक्षा सहायता छात्रवृति के आवेदनों को गायब करने वाले तथा श्रीमति पुरो देवी की पुत्री आवेदन को बेवजह निरस्त करने वाले लिपिक अजर्ुनसिंह को तत्काल निलमिबत करने की मांग की। बैठक में प्लास्टर वर्ग के अध्यक्ष गुलाबाराम बोचिया प्रचार मंत्री श्यामलाल संगठन मंत्री लाधुराम माली सहित सैकड़ो मजदूर शामिल हुए।
फोटो कैप्षन
अम्बेडकर जयंति को लेकर तैयारियां जोरो पर
अम्बेडकर जयंति को लेकर तैयारियां जोरो पर
कवि सम्मेलन के साथ होगा तीन दिवसीय कार्यक्रम का आगाज
कमेटियो का किया गठन, सौंपी जिम्मेदारियां
बाड़मेर ।
तीन दिवसीय अम्बेडकर जयंति समारोह का आगाज 12 अप्रेल को कवि सम्मेलन के साथ होगा।
कार्यक्रम प्रभारी दीपाराम ने बताया कि अम्बेडकर जयंति को लेकर तैयारियां जोर-षोर से चल रही हैं। वहीं अलग-अलग कमेटिया बनाकर जिम्मेदारियां भी सौंपी गर्इ हैं। वहीं 13 अप्रेल की सांय आयोजित होने वाले कार्यक्रम के प्रभारी छगनलाल जाटव ने बताया कि अम्बेडकर चौराहे पर सांय पांच बजें मोमबत्तीयां जलाकर केक काटा जायेगा। वहीं संयोजक रमेष धारू ने बताया कि 14 अप्रेल को सुबह अम्बेडक सर्किल पर बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किये जायेगें। वहीं विषाल रैली निकाली जायेगी। जो विभिन्न मार्गो से होते हुए न्यू अम्बेडकर सर्किल पर सम्पन्न होगी। धारू ने बताया कि दोपहर 12 बजें मुख्य समारोह स्थानीय टाउन हाल में आयोजित होगा। जिसमें दलित समुदायो के अध्यक्ष कार्यक्रम के अतिथि होगें।
होगा सम्मान - प्रतिभा सम्मान समारोह के प्रभारी बाबूलाल गर्ग व जयरामदास मेघवाल ने बताया कि 14 अप्रेल को 12 बजें आयोजित होने वाली प्रतिभा सम्मान समारोह में कक्षा 10वीं व 12वीं में 75 प्रतिषत से ज्यादा अंक लाने वाले प्रतिभावान छात्र-छात्राओं के साथ - साथ एमबीबीएस, आर्इएएस, आरपीएस, आरएएस सहित विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में उर्तीण होने वालो का सम्मान किया जायेगा। वहीं वे प्रतिभागी अपनी अंकतालिका व प्रमाण-पत्र तरूण सीनियर सैकण्डरी विधालय भोजाराम मंगल, सुरेष जाटोल, कामोदर प्रसाद मौर्य, रमेष धारू, दीपाराम, चंदन जाटोल सहित आयोजन समिति के सदस्यों के पास 12 अप्रेल तक जमा करवा सकते हैं।
समाजो के अध्यक्ष होगे अतिथि - अम्बेडकर समारोह समिति के कार्यक्रम प्रभारी दीपाराम ने बताया कि 14 अप्रेल को 12 बजें टाउन हाल में आयोजित होने वाले मुख्य समारोह में दलित समुदायो के सभी अध्यक्ष अतिथि के रूप में शिरकत करेगें। वहीं अध्यक्षता संयोजक रमेष धारू करेगें।
आयोजित हुर्इ बैठक - आयोजन को सफल बनाने के लिए संयोजक रमेष धारू की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न कमेटियां बनाकर अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गर्इ। इस दौरान कार्यक्रम प्रभारी दीपाराम, कामोदर प्रसाद मौर्य, छगनलाल जाटव, पूर्व संयोजक श्रवण चन्देल, भोजाराम मंगल, लक्ष्मण वडेरा, तगाराम खती, तिलाराम पन्नू, डूंगरदास खीची, सुरेष जाटोल, प्रेम परिहार, चंदन जाटोल, एडवोकेट प्रेम प्रकाष चौहान, खेतेष कोचरा, जयरामदास मेघवाल, बाबूलाल गर्ग, भगवानाराम राठौड़, चेतनराम पूनड़ सहित कर्इ गणमान्य लोग उपसिथत थें।
जबरन संबंध बनाना पड़ा महंगा
जबरन संबंध बनाना पड़ा महंगा
बाड़मेर। जिले के एक कस्बे में शख्स को अपनी पत्नी के साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाना महंगा पड़ गया। पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार करके न्यायालय में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। महिला थाना पुलिस सूत्रों के अनुसार अयूब खान की पत्नी ने दर्ज मामले में आरोप लगाया कि पति ने उसके साथ जबरन शारीरिक सम्बन्ध बनाए। सूत्रों ने बताया कि पत्नी की शिकायत पर अयूब को गिरफ्तार कर मंगलवार को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
बाड़मेर। जिले के एक कस्बे में शख्स को अपनी पत्नी के साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाना महंगा पड़ गया। पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार करके न्यायालय में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। महिला थाना पुलिस सूत्रों के अनुसार अयूब खान की पत्नी ने दर्ज मामले में आरोप लगाया कि पति ने उसके साथ जबरन शारीरिक सम्बन्ध बनाए। सूत्रों ने बताया कि पत्नी की शिकायत पर अयूब को गिरफ्तार कर मंगलवार को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
पति के अवैध संबंध,पत्नी ने गोली मारी
पति के अवैध संबंध,पत्नी ने गोली मारी
अजमेर। अजमेर जिले के पीसांगन थाना क्षेत्र में मंगलवार को देर रात अवैध संबंधों को लेकर पत्नी ने पति की गोली मार कर हत्या कर दी। पीसांगन थाने में तैनात सहायक पुलिस उप निरीक्षक रामपाल ने बताया कि बीती रात करीब दो बजे रूपाहेली गांव के पास खेतों में डेरा डाले वीरन बाबरिया की सोते समय उसकी पत्नी शारदा ने टोपीदार बंदूक से गोली मार कर हत्या कर दी।
पुलिस ने सुबह शारदा को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि वीरन के पास किसी महिला का बार बार फोन आता था। शारदा को शक था कि उसके पति के किसी महिला से अवैध संबंध हैं। इस बात को लेकर दोनों में झगड़ा होेने पर वीरन ने शारदा को धमकी दी थी कि वह उसे जान से मार देगा।
शारदा ने पुलिस को बताया कि पति की धमकी के बाद उसने बीती रात सिर पर गोली मार कर वीरन की हत्या कर दी और पुलिस के भय से पास ही खेत में स्थित कुएं में कूद गई। पुलिस ने सुबह उसे कुएं से निकाल कर गिरफ्तार कर लिया। शारदा गर्भवती भी है। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है तथा मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है।
अजमेर। अजमेर जिले के पीसांगन थाना क्षेत्र में मंगलवार को देर रात अवैध संबंधों को लेकर पत्नी ने पति की गोली मार कर हत्या कर दी। पीसांगन थाने में तैनात सहायक पुलिस उप निरीक्षक रामपाल ने बताया कि बीती रात करीब दो बजे रूपाहेली गांव के पास खेतों में डेरा डाले वीरन बाबरिया की सोते समय उसकी पत्नी शारदा ने टोपीदार बंदूक से गोली मार कर हत्या कर दी।
पुलिस ने सुबह शारदा को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि वीरन के पास किसी महिला का बार बार फोन आता था। शारदा को शक था कि उसके पति के किसी महिला से अवैध संबंध हैं। इस बात को लेकर दोनों में झगड़ा होेने पर वीरन ने शारदा को धमकी दी थी कि वह उसे जान से मार देगा।
शारदा ने पुलिस को बताया कि पति की धमकी के बाद उसने बीती रात सिर पर गोली मार कर वीरन की हत्या कर दी और पुलिस के भय से पास ही खेत में स्थित कुएं में कूद गई। पुलिस ने सुबह उसे कुएं से निकाल कर गिरफ्तार कर लिया। शारदा गर्भवती भी है। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है तथा मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है।
पत्नी का यौन उत्पीडन करने वाला पति जेल के सीखंचो के पीछे
पत्नी का यौन उत्पीडन करने वाला पति जेल के सीखंचो के पीछे
बाड़मेर सरहदी बाड़मेर जिला मुख्यालय पर एक शख्स को अपनी पत्नी के साथ जबरन शारीरिक सम्बन्ध बनाना महंगा पड़ गया ,पतिदेव जेल की सीखंचो के पीछे धकेल दिए गए ,बाड़मेर में एक व्यक्ति अयूब खान ने अपनी पत्नी के साथ जबरन शारीरिक सम्बन्ध बना ,उसक्र गुप्तांग में बेलन दाल दुष्कर्म करने के एक मामले में महिला थाना पुलिस ने पति को गिरफ्तार कर न्यायलय में पेश किया ,न्यायाधीश ने दुष्कर्मी पति को न्यायिक हिरासत में भेज दिया हें
बाड़मेर सरहदी बाड़मेर जिला मुख्यालय पर एक शख्स को अपनी पत्नी के साथ जबरन शारीरिक सम्बन्ध बनाना महंगा पड़ गया ,पतिदेव जेल की सीखंचो के पीछे धकेल दिए गए ,बाड़मेर में एक व्यक्ति अयूब खान ने अपनी पत्नी के साथ जबरन शारीरिक सम्बन्ध बना ,उसक्र गुप्तांग में बेलन दाल दुष्कर्म करने के एक मामले में महिला थाना पुलिस ने पति को गिरफ्तार कर न्यायलय में पेश किया ,न्यायाधीश ने दुष्कर्मी पति को न्यायिक हिरासत में भेज दिया हें
कैसा होगा नव सम्वत्सर (विक्रम सम्वत् 2070 )ज्योतिष की नजर में...
कैसा होगा नव सम्वत्सर (विक्रम सम्वत् 2070 )ज्योतिष की नजर में...
पण्डित दयानंद शास्त्री
सन् 2013 का राजनीतिक, सामाजिक एवं आर्थिक योग - ज्योतिषाचार्य पण्डित दयानंद शास्त्री ( mob.--09024390067 ) के अनुसार विक्रम सम्वत् 2070 का प्रारम्भ सन् 2013 में 11 अप्रेल 2013 से चैत्र मास की शुक्ल पक्ष से प्रारम्भ हो रहा है । उस दिन तिथि प्रतिपदा पड रही है । इस वर्ष की बात करे तो इस वर्ष पराभव नामक सम्वत्सर है तथा इस वर्ष के राजा गुरू है और मंत्री का कार्यभार शनिग्रह को दिया गया है । जो पृथ्वी पर जन आक्रोश तथा विद्वानों के चिन्ता का कारण बनेगा । सन् 2013 में देश विदेश में कोई वडी जन संहारक प्राकृतिक आपदा भारत व विश्व के किसी भी भाग में होने की सम्मभावना बनती है ।
पण्डित दयानंद शास्त्री ( mob.--09024390067 ) के अनुसार पराभव नामक संवत्सर में अन्यायियों के लिए कोई स्थान नहीं होगा। अन्याय के प्रति विश्व में जनाक्रोश बढ़ेगा, जबकि धन-धान्य की बढ़ोत्तरी होगी। मंत्री शनि के कारण वातावरण में झंझावत एवं सत्ता तथा प्रशासन के लिए मानसिक विद्वेष रहेगा। इसे यूं कह सकते हैं कि सत्ताधारियों के लिए नाराजगी बढ़ेगी। राजा वृहस्पति विश्व में भारतीय नीतियों की स्वीकृति बढ़ाएंगे। आकाशीय मंत्रिपरिषद में दस प्रमुख विभागों में छह के अधिपति पाप ग्रह सूर्य, शनि, मंगल, राहु, केतु होंगे। चार विभाग के अधिपति शुभ ग्रह गुरु, शुक्र, बुध व चंद्रमा रहेंगे।
अंतरिक्ष में चैत्र शुक्ल प्रतिपदा अश्रि्वनी नक्षत्र (11 अप्रैल) से प्रभावी होने वाला नया मंत्रिमंडल खुशियां लेकर आएगा। 'पराभव' नामक इस विक्रम संवत्सर के राजा हैं देवगुरु वृहस्पति और मंत्री हैं न्याय के प्रतीक शनि। ज्योतिषविदें की मानें तो यह जुगल बंदी अन्यायी शासकों को पराजित करने वाली होगी।
पण्डित दयानंद शास्त्री ( mob.--09024390067 ) के अनुसार,ग्रहगोचर की दृष्टि को देखे तो शनि की दृष्टि मंत्री के रूप में पश्चिम राष्ट््रो में आर्थिक मंदी, महाशक्तियों में परस्पर सहयोग से अर्थव्यवस्था का नया स्वरूप सामने आने का योग बनता है । आतंकवाद की बात करे तो इस वर्ष पाकिस्तान का दोहरा चेहरा सामने आयेगा । पार्टी वाद की बात करे तो इस वर्ष यूपीए सरकार तथा गठवंधन के मध्य मध्य आपस में तालमेल न होने की दशा में स्थिति बनेगी बिगडेगी ।
पण्डित दयानंद शास्त्री ( mob.--09024390067 ) के अनुसार राज्यों में होने वाले चुनावों में कांग्रेस को नुकसान होने की सम्भावना बनती है । साथ दूसरी बडी पार्टी बीजेपी को अच्छी राहत मिल सकती है । अगर उत्पादन की बात करे तो कृषि क्षेत्र में इस वर्ष खाद्यान्नों के मूल्यों में भारी वृद्वि से जनमानस त्रस्त रहेगे । पेट्रोलियम पदार्थो में बढोत्तरी होने की सम्मभावना बनी रहेगी । धातुओं के दामों भी वृद्वि होने योग बन रहा है ।
मौसम विभाग की बात करे तो कभी तेज बारिश तो कभी सूखा पडने का योग भी बनता है । कही कही क्षेत्रों तेज आंधी तूफान और भूकल्प आदि का योग बनता है । ओलावृष्टि अनावृष्टि का योग भी अपने आप में पृथ्वी पर पडेगे ।
पण्डित दयानंद शास्त्री ( mob.--09024390067 ) के अनुसार शेयर बाजार की बात करे तो इस वर्ष सन् 2013 और सम्वत् 2070 में शनि मंत्री योग होने से राजा गुरू के प्रताप से इस वर्ष शेयर की डांवाडोल स्थिति बनी रहेगी । कभी शेयर में तेजी तो कभी कमी आने का योग बनेगा । रियम स्टेट में फिर एक बार मंदी का योग बनेगा । इस वर्ष 11 अप्रेल 2013 को विक्रम सम्वत् 2070 तथा शाके 1935 रहेगा ।
इस वर्ष पराभव नामक सम्वत् का अर्थ अर्थात् हारना होता है । अतः अपनी समस्याओं में हारने का योग बनाता है । इस वर्ष फसलो का स्वामी मंगल है । धान्य पदार्थ सूर्य के आधीन मेघ वर्षा का स्वामी शुक्र के पास है । धन सम्पतित्त का स्वामी चन्द्रमा पर है ।
सुरक्षा का कारोबार इस वर्ष शुक्र के पास है । इस वर्ष सामान्य वर्षा का योग बनता है । इस वर्ष ग्रह मण्डल विधानसभा में 4 स्थान सौम्य ग्रहों के पास और 5 स्थान पाप ग्रह को मिली है । इस वर्ष गेहूॅ का उत्पादन कम होगा । इस वर्ष मंदी का दौर चलेगा । वर्ष में अनुसंधान के क्षेत्र में तेजी रहेगी ।
पण्डित दयानंद शास्त्री ( mob.--09024390067 ) के अनुसार परिवहन रोजगार और शिक्षा के क्षेत्र में फिर तेजी का योग रहेगा । इस वर्ष भूमण्डल पर पाॅच ग्रहण होगे परन्तु भारत वर्ष में एक भी ग्रहण दिखाई नही देगा । अन्य पाच ग्रहण विदेश में दिखाई देगे जिनमें क्रमशः 25 अप्रैल 2013 को चन्द्रग्रहण, 10 मई 2013 को सूर्य ग्रहण, 25 मई 2013 को चन्द्र ग्रहण, 3 नवम्बर 2013 को सूर्य ग्रहण, 18 अक्टूबर 2013 को पुनः चन्द्र ग्रहण दिखाई देगा । यह ग्रहण दक्षिणी अमेरिका, पूर्वी यूरोप, अफ्रीका , मध्य एशिया, पश्चिमी आॅस्टेलिया, पापुआ, न्यगिनी, सोलोमन , गिलबर्ट द्वीप, ग्रीनलैण्ड आदि में दिखेगा ।
पण्डित दयानंद शास्त्री ( mob.--09024390067 ) के अनुसार इस वर्ष शनि की दृष्टि कन्या राशि पर शनि की साढे साती अंतिम ढैया चल रही है । तुला राशि पर शनि की साढे साती चल रही है । तथा वृश्चिक राशि पर भी शानि की साढे साती है । कर्क ओर मीन राशि पर शनि की ढैया का असर रहेगा । अतः जिन राशि पर शानि की साढेसाती और ढैया दशा है उन्हें स्वास्थ्य में परेशानी व्यापार आदि में हाानि होने की सम्भावना बनती है । अतः उन्हें बडे कार्य और स्वास्थ्य को सम्भाल rakhana hoga...
वैज्ञानिक महत्व-----
पण्डित दयानंद शास्त्री ( mob.--09024390067 ) के अनुसार नवसंवत्सर का संबंध किसी धर्म से नहीं बल्कि विश्व की प्रकृति, खगोल सिद्धांत, ब्रह्मांड के ग्रह व नक्षत्रों से है। विक्रमी संवत्सर के बाद वर्ष में 12 माह और सप्ताह को सात दिन माना गया। महीनों का हिसाब सूर्य व चंद्रमा की चाल पर होता है। एक माह को दो भागों कृष्णपक्ष व शुक्लपक्ष में बांटा गया है। दिन का नामकरण आकाश में ग्रहों की स्थिति सूर्य से प्रारम्भ होकर क्रमश: मंगल, बुध, वृहस्पति, शुक्र, शनि और चंद्र से हुआ है। दुनिया के महान गणितज्ञ भास्कराचार्य ने इसी दिन सूर्योदय से सूर्यास्त तक दिन, महीना व वर्ष की गणना करते हुए पंचांग की रचना की थी।
सृष्टि आरंभ का प्रथम दिन------
पण्डित दयानंद शास्त्री ( mob.--09024390067 ) के अनुसार परमपिता ब्रह्मा जी ने चैत्रशुक्ल प्रतिप्रदा से ही सृष्टि का आरंभ किया। सृष्टि के समय, वर्ष, मास, ऋतु, दिन-रात, घंटा-मिनट, कला-बिकला आदि के निर्धारण करने वाले स्वरूपों की रचना आज से लगभग एक अरब, 95 करोड़, 58 लाख, 85 हजार, 115 वर्ष पहले हुई थी।
पण्डित दयानंद शास्त्री ( mob.--09024390067 ) के अनुसार पराभव नामक संवत्सर में अन्यायियों के लिए कोई स्थान नहीं होगा। अन्याय के प्रति विश्व में जनाक्रोश बढ़ेगा, जबकि धन-धान्य की बढ़ोत्तरी होगी। मंत्री शनि के कारण वातावरण में झंझावत एवं सत्ता तथा प्रशासन के लिए मानसिक विद्वेष रहेगा। इसे यूं कह सकते हैं कि सत्ताधारियों के लिए नाराजगी बढ़ेगी। राजा वृहस्पति विश्व में भारतीय नीतियों की स्वीकृति बढ़ाएंगे। आकाशीय मंत्रिपरिषद में दस प्रमुख विभागों में छह के अधिपति पाप ग्रह सूर्य, शनि, मंगल, राहु, केतु होंगे। चार विभाग के अधिपति शुभ ग्रह गुरु, शुक्र, बुध व चंद्रमा रहेंगे।
अंतरिक्ष में चैत्र शुक्ल प्रतिपदा अश्रि्वनी नक्षत्र (11 अप्रैल) से प्रभावी होने वाला नया मंत्रिमंडल खुशियां लेकर आएगा। 'पराभव' नामक इस विक्रम संवत्सर के राजा हैं देवगुरु वृहस्पति और मंत्री हैं न्याय के प्रतीक शनि। ज्योतिषविदें की मानें तो यह जुगल बंदी अन्यायी शासकों को पराजित करने वाली होगी।
पण्डित दयानंद शास्त्री ( mob.--09024390067 ) के अनुसार,ग्रहगोचर की दृष्टि को देखे तो शनि की दृष्टि मंत्री के रूप में पश्चिम राष्ट््रो में आर्थिक मंदी, महाशक्तियों में परस्पर सहयोग से अर्थव्यवस्था का नया स्वरूप सामने आने का योग बनता है । आतंकवाद की बात करे तो इस वर्ष पाकिस्तान का दोहरा चेहरा सामने आयेगा । पार्टी वाद की बात करे तो इस वर्ष यूपीए सरकार तथा गठवंधन के मध्य मध्य आपस में तालमेल न होने की दशा में स्थिति बनेगी बिगडेगी ।
पण्डित दयानंद शास्त्री ( mob.--09024390067 ) के अनुसार राज्यों में होने वाले चुनावों में कांग्रेस को नुकसान होने की सम्भावना बनती है । साथ दूसरी बडी पार्टी बीजेपी को अच्छी राहत मिल सकती है । अगर उत्पादन की बात करे तो कृषि क्षेत्र में इस वर्ष खाद्यान्नों के मूल्यों में भारी वृद्वि से जनमानस त्रस्त रहेगे । पेट्रोलियम पदार्थो में बढोत्तरी होने की सम्मभावना बनी रहेगी । धातुओं के दामों भी वृद्वि होने योग बन रहा है ।
मौसम विभाग की बात करे तो कभी तेज बारिश तो कभी सूखा पडने का योग भी बनता है । कही कही क्षेत्रों तेज आंधी तूफान और भूकल्प आदि का योग बनता है । ओलावृष्टि अनावृष्टि का योग भी अपने आप में पृथ्वी पर पडेगे ।
पण्डित दयानंद शास्त्री ( mob.--09024390067 ) के अनुसार शेयर बाजार की बात करे तो इस वर्ष सन् 2013 और सम्वत् 2070 में शनि मंत्री योग होने से राजा गुरू के प्रताप से इस वर्ष शेयर की डांवाडोल स्थिति बनी रहेगी । कभी शेयर में तेजी तो कभी कमी आने का योग बनेगा । रियम स्टेट में फिर एक बार मंदी का योग बनेगा । इस वर्ष 11 अप्रेल 2013 को विक्रम सम्वत् 2070 तथा शाके 1935 रहेगा ।
इस वर्ष पराभव नामक सम्वत् का अर्थ अर्थात् हारना होता है । अतः अपनी समस्याओं में हारने का योग बनाता है । इस वर्ष फसलो का स्वामी मंगल है । धान्य पदार्थ सूर्य के आधीन मेघ वर्षा का स्वामी शुक्र के पास है । धन सम्पतित्त का स्वामी चन्द्रमा पर है ।
सुरक्षा का कारोबार इस वर्ष शुक्र के पास है । इस वर्ष सामान्य वर्षा का योग बनता है । इस वर्ष ग्रह मण्डल विधानसभा में 4 स्थान सौम्य ग्रहों के पास और 5 स्थान पाप ग्रह को मिली है । इस वर्ष गेहूॅ का उत्पादन कम होगा । इस वर्ष मंदी का दौर चलेगा । वर्ष में अनुसंधान के क्षेत्र में तेजी रहेगी ।
पण्डित दयानंद शास्त्री ( mob.--09024390067 ) के अनुसार परिवहन रोजगार और शिक्षा के क्षेत्र में फिर तेजी का योग रहेगा । इस वर्ष भूमण्डल पर पाॅच ग्रहण होगे परन्तु भारत वर्ष में एक भी ग्रहण दिखाई नही देगा । अन्य पाच ग्रहण विदेश में दिखाई देगे जिनमें क्रमशः 25 अप्रैल 2013 को चन्द्रग्रहण, 10 मई 2013 को सूर्य ग्रहण, 25 मई 2013 को चन्द्र ग्रहण, 3 नवम्बर 2013 को सूर्य ग्रहण, 18 अक्टूबर 2013 को पुनः चन्द्र ग्रहण दिखाई देगा । यह ग्रहण दक्षिणी अमेरिका, पूर्वी यूरोप, अफ्रीका , मध्य एशिया, पश्चिमी आॅस्टेलिया, पापुआ, न्यगिनी, सोलोमन , गिलबर्ट द्वीप, ग्रीनलैण्ड आदि में दिखेगा ।
पण्डित दयानंद शास्त्री ( mob.--09024390067 ) के अनुसार इस वर्ष शनि की दृष्टि कन्या राशि पर शनि की साढे साती अंतिम ढैया चल रही है । तुला राशि पर शनि की साढे साती चल रही है । तथा वृश्चिक राशि पर भी शानि की साढे साती है । कर्क ओर मीन राशि पर शनि की ढैया का असर रहेगा । अतः जिन राशि पर शानि की साढेसाती और ढैया दशा है उन्हें स्वास्थ्य में परेशानी व्यापार आदि में हाानि होने की सम्भावना बनती है । अतः उन्हें बडे कार्य और स्वास्थ्य को सम्भाल rakhana hoga...
वैज्ञानिक महत्व-----
पण्डित दयानंद शास्त्री ( mob.--09024390067 ) के अनुसार नवसंवत्सर का संबंध किसी धर्म से नहीं बल्कि विश्व की प्रकृति, खगोल सिद्धांत, ब्रह्मांड के ग्रह व नक्षत्रों से है। विक्रमी संवत्सर के बाद वर्ष में 12 माह और सप्ताह को सात दिन माना गया। महीनों का हिसाब सूर्य व चंद्रमा की चाल पर होता है। एक माह को दो भागों कृष्णपक्ष व शुक्लपक्ष में बांटा गया है। दिन का नामकरण आकाश में ग्रहों की स्थिति सूर्य से प्रारम्भ होकर क्रमश: मंगल, बुध, वृहस्पति, शुक्र, शनि और चंद्र से हुआ है। दुनिया के महान गणितज्ञ भास्कराचार्य ने इसी दिन सूर्योदय से सूर्यास्त तक दिन, महीना व वर्ष की गणना करते हुए पंचांग की रचना की थी।
सृष्टि आरंभ का प्रथम दिन------
पण्डित दयानंद शास्त्री ( mob.--09024390067 ) के अनुसार परमपिता ब्रह्मा जी ने चैत्रशुक्ल प्रतिप्रदा से ही सृष्टि का आरंभ किया। सृष्टि के समय, वर्ष, मास, ऋतु, दिन-रात, घंटा-मिनट, कला-बिकला आदि के निर्धारण करने वाले स्वरूपों की रचना आज से लगभग एक अरब, 95 करोड़, 58 लाख, 85 हजार, 115 वर्ष पहले हुई थी।
जानिए इस वर्ष के नवरात्र स्थापना के शुभ मुहूर्त---
जानिए इस वर्ष के नवरात्र स्थापना के शुभ मुहूर्त---
-----चैत्र नवरात्रों का शुभारम्भ इस वर्ष 11 अप्रैल 2013 ( गुरुवार ) के दिन से होगा
-----दिनांक 11अप्रैल 2013 से शुरू संवत -2070 के प्रारम्भ चैत्र शुक्ल पक्ष के नवरात्रों का आरंभ वर्ष 11 अप्रैल 2013 के दिन से होगा
------ज्योतिषाचार्य पण्डित दयानंद शास्त्री ( mob.--09024390067 ) के अनुसार घट स्थापना का सर्वश्रेष्ठ मुहूर्त समय सुबह 6.22 से 7.50 तक रहेगा, उसके बाद
सूर्योदय से सुबह 9.20 बजे तक लाभ,
अमृत के चौघडि़ए में और सुबह 10.49 से दोपहर 12 बजे तक
------देवी पुराण में नवरात्र के दिन देवी का आह्वान, स्थापना व पूजन का समय प्रात: काल माना गया है।
----मगर इस दिन चित्रा नक्षत्र व वैधृति योग वर्जित बताया गया है। हालांकि इस दिन वैधृति योग का संयोग तो नहीं हो रहा है लेकिन दोपहर 1.39 बजे चित्रा नक्षत्र आएगा। इसलिए प्रात:काल देवी का आह्वान कर घट स्थापना करना श्रेष्ठ रहेगा।
इस वर्ष की चैत्र नवरात्र तिथियाँ इस प्रकार होगी ------
पहला नवरात्र, प्रथमा तिथि, 11 अप्रैल 2013, दिन बृस्पतिवार
दूसरा नवरात्र, द्वितीया तिथि 12 अप्रैल 2013, दिन शुक्रवार
तीसरा नवरात्रा, तृतीया तिथि, 13 अप्रैल 2013, दिन शनिवार
चौथा नवरात्र , चतुर्थी तिथि, 14 अप्रैल 2013 , दिन रविवार
पांचवां नवरात्र , पंचमी तिथि , 15 अप्रैल 2013, दिन सोमवार
छठा नवरात्रा, षष्ठी तिथि, 16 अप्रैल 2013, दिन मंगलवार
सातवां नवरात्र, सप्तमी तिथि , 17 अप्रैल 2013,दिन बुधवार<
आठवां नवरात्रा , अष्टमी तिथि, 18 अप्रैल 2013, दिन बृहस्पतिवार
आठवां नवरात्रा , अष्टमी तिथि, 19 अप्रैल 2013, दिन शुक्रवार सुबह 06:55 तक
नौवां नवरात्र, नवमी तिथि 20 अप्रैल, दिन शनिवार सुबह 08:15 तक
दिनांक 11अप्रैल 2013 से शुरू संवत -2070 के प्रारम्भ में मई तक बनने वाला चार -पांच ग्रह संयोग राजनैतिक -सामाजिक -प्राकृतिक महोत्पात का कारण बनेगा । 11 अप्रैल 2013 से शुरू होने वाला पराभव संवत का फल शुभ होगा। संवत का वास माली के घर तथा रोहिणी का वास समुद्र में होने से उत्तम बारिश का योग बनेगा। संवत का वाहन मृग है। मंत्री शनि होने से सियासतदारों की अयोग्यता सिद्ध होगी।
ज्योतिषाचार्य पण्डित दयानंद शास्त्री ( mob.--09024390067 ) के अनुसार नौ दिनों तक चलने नवरात्र पर्व में माँ दुर्गा के नौ रूपों क्रमशः शैलपुत्री, ब्रह्मचारिणी, चंद्रघंटा, कूष्मांडा, स्कंदमाता, कात्यायनी, कालरात्रि, महागौरी और सिद्धदात्री देवी की पूजा का विधान है. नवरात्र के इन प्रमुख नौ दिनों में लोग नियमित रूप से पूजा पाठ और व्रत का पालन करते हैं. दुर्गा पूजा के नौ दिन तक देवी दुर्गा का पूजन, दुर्गा सप्तशती का पाठ इत्यादि धार्मिक किर्या पौराणिक कथाओं में शक्ति की अराधना का महत्व व्यक्त किया गया है. इसी आधार पर आज भी माँ दुर्गा जी की पूजा संपूर्ण भारत वर्ष में बहुत हर्षोउल्लास के साथ की जाती है. वर्ष में दो बार की जाने वाली दुर्गा पूजा एक चैत्र माह में और दूसरा आश्विन माह में की जाती है.
ज्योतिषाचार्य पण्डित दयानंद शास्त्री ( mob.--09024390067 ) के अनुसार दुर्गा पूजा के साथ इन दिनों में तंत्र और मंत्र के कार्य भी किये जाते है. बिना मंत्र के कोई भी साधाना अपूर्ण मानी जाती है. शास्त्रों के अनुसार हर व्यक्ति को सुख -शान्ति पाने के लिये किसी न किसी ग्रह की उपासना करनी ही चाहिए. माता के इन नौ दिनों में ग्रहों की शान्ति करना विशेष लाभ देता है. इन दिनों में मंत्र जाप करने से मनोकामना शीघ्र पूरी होती है. नवरात्रे के पहले दिन माता दुर्गा के कलश की स्थापना कर पूजा प्रारम्भ की जाती है.
ज्योतिषाचार्य पण्डित दयानंद शास्त्री ( mob.--09024390067 ) के अनुसार तंत्र-मंत्र में रुचि रखने वाले व्यक्तियों के लिये यह समय ओर भी अधिक उपयुक्त रहता है. गृहस्थ व्यक्ति भी इन दिनों में माता की पूजा आराधना कर अपनी आन्तरिक शक्तियों को जाग्रत करते है. इन दिनों में साधकों के साधन का फल व्यर्थ नहीं जाता है. मां अपने भक्तों को उनकी साधना के अनुसार फल देती है. इन दिनों में दान पुण्य का भी बहुत महत्व कहा गया है.
---------------------------------------------------------------------------------------------
ज्योतिषाचार्य पण्डित दयानंद शास्त्री ( mob.--09024390067 ) के अनुसार 11 अप्रैल से पहले तक शुक्र ही राजा व मंत्री रहेगा। यह संयोग घातक जुनून की तरफ समाज को ले जाएगा। समाज व कानून एक तरफा महिलाओं का सहयोगी होगा। 18 साल बाद (23 दिसंबर) राहु व केतु अपनी राशि बदल कर तुला व मेष में आए हैं। राहु व केतु अब अप्रैल 2014 तक शनि के साथ साथ चलेंगे।
संवत 2070 में उत्साहजनक प्रदर्शन करेगा। विश्व के अन्य देशों के साथ इसके संबंध प्रगाढ़ होंगे तथा तकनीकी क्षेत्र में भारत का प्रभाव बढ़ेगा। सुरक्षा से जुड़े मामलों में विश्व स्तर पर भारत को सहयोग प्राप्त होगा। देश में धन-धान्य की वृद्धि होगी, खाद्य वस्तुओं में वृद्धि की संभावना बन रही है। राजनैतिक क्षेत्र में लगनस्थ राहु के कारण सत्तापक्ष व विपक्ष में मतभेद बने रहने की संभावना है।
ज्योतिषाचार्य पण्डित दयानंद शास्त्री ( mob.--09024390067 ) के अनुसार सत्ता के विरुद्ध जनता में विद्वेष बढ़ेगा। आंतरिक कलह एवं कुछ राज्यों में सत्ता के विरुद्ध जनता सड़क पर उतर सकती है। धर्मेश वृहस्पति होने के कारण देश में धार्मिक लोगों, संतों, महात्माओं का सम्मान बढ़ेगा। धर्म आधारित राजनीति में वृद्धि की पूर्ण संभावना है। आतंकवाद एवं सीमावर्ती क्षेत्रों में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। पड़ोसी राष्ट्रों से जुड़े शत्रु वर्ग पराजित होंगे। लग्न कुण्डली में शत्रु स्थान स्थित वृहस्पति शत्रुहंता योग उत्पन्न करेगा।
ज्योतिषाचार्य पण्डित दयानंद शास्त्री ( mob.--09024390067 ) के अनुसार 11 अप्रैल 2013 से अगस्त 2013 के मध्य देश के कई राज्यों में दैवीय प्रकोप व किसी भीषण दुर्घटना की संभावना बन रही है। नवम्बर 2013 से जनवरी 2014 के मध्य किसी बड़ी रेल दुर्घटना, भूकंप या समुद्र तटीय क्षेत्रों में जन-धन की हानि संभावित है। जून 2013 से दिसम्बर 2013 के मध्य कुछ आर्थिक सुधार होने की संभावना है। देश में धार्मिक कृत्य बढ़ेंगे। पापाचार करने वाले सावधान रहें, उन्हें कठोर दंड मिल सकता है।
ज्योतिषाचार्य पण्डित दयानंद शास्त्री ( mob.--09024390067 ) के अनुसार जुलाई के प्रथम सप्ताह तक अन्तरिक्ष में गुरु अतिचारी तो शनि वक्री गमन करेगा ,तब तो अंतर्राष्ट्रीय जगत में तहलका मचवायेगा ----
"""अतिचारी गते जीवे वक्री भूते शनैश्वरे ।हा !हा !भूतं जगत्सर्वं रुण्डमाला महीतले """"
अमेरिका आदि देश तथा खाड़ी के देश त्रस्त रहेंगें ।युद्धोत्पाति भयान्तक से हा हाकार मचेगा ।किन्हीं देशों में रक्त की धारा वहेगी ।प्रजाजन दुखी होंगें ।शांति के सभी प्रयास निष्फल होंगें ।--
----जून -जुलाई 15 तक भयानक गर्मी पड़ेगी ।शनि के वक्रत्व काल में यातायात से सम्बंधित दुर्घटनाएँ बहुत होंगीं ।सीमावर्ती क्षेत्रों में तनाव बढ़ता है ।सक्रीय आंतंकवादी प्रबल होती
ज्योतिषाचार्य पण्डित दयानंद शास्त्री ( mob.--09024390067 ) के अनुसार नव वर्ष का प्रारम्भ हिन्दू, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा से मानते हैं क्योंकि
• इस तिथि से ब्रह्मा जी ने सृष्टि का निर्माण प्रारम्भ किया।
• मर्यादापुर्षोत्तम भगवान श्री रामचन्द्र जी का इस दिन राज्याभिषेक हुआ।
• इस दिन नवरात्रों का महान पर्व आरम्भ होता है।
• देव भगवान झूले लाल जी का जन्म दिवस ।
• महाराजा विक्रमादित्य द्वारा विक्रमी संवत का शुभारम्भ ।
• राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ के संस्थापक डा. केशव बलिराम हेडगेवार जी का जन्म दिवस।
• महर्षि दयानन्द जी द्वारा आर्य समाज का स्थापना दिवस।
ज्योतिषाचार्य पण्डित दयानंद शास्त्री ( mob.--09024390067 ) के अनुसार चैत्र शुक्ल पक्ष के नवरात्रों का आरंभ वर्ष 11 अप्रैल 2013 के दिन से होगा. इसी दिन से हिंदु नवसंवत्सर का आरंभ भी होता है. चैत्र मास के नवरात्र को ‘वार्षिक नवरात्र’ कहा जाता है. इन दिनों नवरात्र में शास्त्रों के अनुसार कन्या या कुमारी पूजन किया जाता है. कुमारी पूजन में दस वर्ष तक की कन्याओं का विधान है. नवरात्रि के पावन अवसर पर अष्टमी तथा नवमी के दिन कुमारी कन्याओं का पूजन किया जाता है.
ज्योतिषाचार्य पण्डित दयानंद शास्त्री ( mob.--09024390067 ) के अनुसार चैत्र नवरात्र पूजन का आरंभ घट स्थापना से शुरू हो जाता है. शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि के दिन प्रात: स्नानादि से निवृत हो कर संकल्प किया जाता है. व्रत का संकल्प लेने के पश्चात मिटटी की वेदी बनाकर जौ बौया जाता है. इसी वेदी पर घट स्थापित किया जाता है. घट के ऊपर कुल देवी की प्रतिमा स्थापित कर उसका पूजन किया जाता है. तथा "दुर्गा सप्तशती" का पाठ किया जाता है. पाठ पूजन के समय दीप अखंड जलता रहना चाहिए.
-----दिनांक 11अप्रैल 2013 से शुरू संवत -2070 के प्रारम्भ चैत्र शुक्ल पक्ष के नवरात्रों का आरंभ वर्ष 11 अप्रैल 2013 के दिन से होगा
------ज्योतिषाचार्य पण्डित दयानंद शास्त्री ( mob.--09024390067 ) के अनुसार घट स्थापना का सर्वश्रेष्ठ मुहूर्त समय सुबह 6.22 से 7.50 तक रहेगा, उसके बाद
सूर्योदय से सुबह 9.20 बजे तक लाभ,
अमृत के चौघडि़ए में और सुबह 10.49 से दोपहर 12 बजे तक
------देवी पुराण में नवरात्र के दिन देवी का आह्वान, स्थापना व पूजन का समय प्रात: काल माना गया है।
----मगर इस दिन चित्रा नक्षत्र व वैधृति योग वर्जित बताया गया है। हालांकि इस दिन वैधृति योग का संयोग तो नहीं हो रहा है लेकिन दोपहर 1.39 बजे चित्रा नक्षत्र आएगा। इसलिए प्रात:काल देवी का आह्वान कर घट स्थापना करना श्रेष्ठ रहेगा।
इस वर्ष की चैत्र नवरात्र तिथियाँ इस प्रकार होगी ------
पहला नवरात्र, प्रथमा तिथि, 11 अप्रैल 2013, दिन बृस्पतिवार
दूसरा नवरात्र, द्वितीया तिथि 12 अप्रैल 2013, दिन शुक्रवार
तीसरा नवरात्रा, तृतीया तिथि, 13 अप्रैल 2013, दिन शनिवार
चौथा नवरात्र , चतुर्थी तिथि, 14 अप्रैल 2013 , दिन रविवार
पांचवां नवरात्र , पंचमी तिथि , 15 अप्रैल 2013, दिन सोमवार
छठा नवरात्रा, षष्ठी तिथि, 16 अप्रैल 2013, दिन मंगलवार
सातवां नवरात्र, सप्तमी तिथि , 17 अप्रैल 2013,दिन बुधवार<
आठवां नवरात्रा , अष्टमी तिथि, 18 अप्रैल 2013, दिन बृहस्पतिवार
आठवां नवरात्रा , अष्टमी तिथि, 19 अप्रैल 2013, दिन शुक्रवार सुबह 06:55 तक
नौवां नवरात्र, नवमी तिथि 20 अप्रैल, दिन शनिवार सुबह 08:15 तक
दिनांक 11अप्रैल 2013 से शुरू संवत -2070 के प्रारम्भ में मई तक बनने वाला चार -पांच ग्रह संयोग राजनैतिक -सामाजिक -प्राकृतिक महोत्पात का कारण बनेगा । 11 अप्रैल 2013 से शुरू होने वाला पराभव संवत का फल शुभ होगा। संवत का वास माली के घर तथा रोहिणी का वास समुद्र में होने से उत्तम बारिश का योग बनेगा। संवत का वाहन मृग है। मंत्री शनि होने से सियासतदारों की अयोग्यता सिद्ध होगी।
ज्योतिषाचार्य पण्डित दयानंद शास्त्री ( mob.--09024390067 ) के अनुसार नौ दिनों तक चलने नवरात्र पर्व में माँ दुर्गा के नौ रूपों क्रमशः शैलपुत्री, ब्रह्मचारिणी, चंद्रघंटा, कूष्मांडा, स्कंदमाता, कात्यायनी, कालरात्रि, महागौरी और सिद्धदात्री देवी की पूजा का विधान है. नवरात्र के इन प्रमुख नौ दिनों में लोग नियमित रूप से पूजा पाठ और व्रत का पालन करते हैं. दुर्गा पूजा के नौ दिन तक देवी दुर्गा का पूजन, दुर्गा सप्तशती का पाठ इत्यादि धार्मिक किर्या पौराणिक कथाओं में शक्ति की अराधना का महत्व व्यक्त किया गया है. इसी आधार पर आज भी माँ दुर्गा जी की पूजा संपूर्ण भारत वर्ष में बहुत हर्षोउल्लास के साथ की जाती है. वर्ष में दो बार की जाने वाली दुर्गा पूजा एक चैत्र माह में और दूसरा आश्विन माह में की जाती है.
ज्योतिषाचार्य पण्डित दयानंद शास्त्री ( mob.--09024390067 ) के अनुसार दुर्गा पूजा के साथ इन दिनों में तंत्र और मंत्र के कार्य भी किये जाते है. बिना मंत्र के कोई भी साधाना अपूर्ण मानी जाती है. शास्त्रों के अनुसार हर व्यक्ति को सुख -शान्ति पाने के लिये किसी न किसी ग्रह की उपासना करनी ही चाहिए. माता के इन नौ दिनों में ग्रहों की शान्ति करना विशेष लाभ देता है. इन दिनों में मंत्र जाप करने से मनोकामना शीघ्र पूरी होती है. नवरात्रे के पहले दिन माता दुर्गा के कलश की स्थापना कर पूजा प्रारम्भ की जाती है.
ज्योतिषाचार्य पण्डित दयानंद शास्त्री ( mob.--09024390067 ) के अनुसार तंत्र-मंत्र में रुचि रखने वाले व्यक्तियों के लिये यह समय ओर भी अधिक उपयुक्त रहता है. गृहस्थ व्यक्ति भी इन दिनों में माता की पूजा आराधना कर अपनी आन्तरिक शक्तियों को जाग्रत करते है. इन दिनों में साधकों के साधन का फल व्यर्थ नहीं जाता है. मां अपने भक्तों को उनकी साधना के अनुसार फल देती है. इन दिनों में दान पुण्य का भी बहुत महत्व कहा गया है.
---------------------------------------------------------------------------------------------
ज्योतिषाचार्य पण्डित दयानंद शास्त्री ( mob.--09024390067 ) के अनुसार 11 अप्रैल से पहले तक शुक्र ही राजा व मंत्री रहेगा। यह संयोग घातक जुनून की तरफ समाज को ले जाएगा। समाज व कानून एक तरफा महिलाओं का सहयोगी होगा। 18 साल बाद (23 दिसंबर) राहु व केतु अपनी राशि बदल कर तुला व मेष में आए हैं। राहु व केतु अब अप्रैल 2014 तक शनि के साथ साथ चलेंगे।
संवत 2070 में उत्साहजनक प्रदर्शन करेगा। विश्व के अन्य देशों के साथ इसके संबंध प्रगाढ़ होंगे तथा तकनीकी क्षेत्र में भारत का प्रभाव बढ़ेगा। सुरक्षा से जुड़े मामलों में विश्व स्तर पर भारत को सहयोग प्राप्त होगा। देश में धन-धान्य की वृद्धि होगी, खाद्य वस्तुओं में वृद्धि की संभावना बन रही है। राजनैतिक क्षेत्र में लगनस्थ राहु के कारण सत्तापक्ष व विपक्ष में मतभेद बने रहने की संभावना है।
ज्योतिषाचार्य पण्डित दयानंद शास्त्री ( mob.--09024390067 ) के अनुसार सत्ता के विरुद्ध जनता में विद्वेष बढ़ेगा। आंतरिक कलह एवं कुछ राज्यों में सत्ता के विरुद्ध जनता सड़क पर उतर सकती है। धर्मेश वृहस्पति होने के कारण देश में धार्मिक लोगों, संतों, महात्माओं का सम्मान बढ़ेगा। धर्म आधारित राजनीति में वृद्धि की पूर्ण संभावना है। आतंकवाद एवं सीमावर्ती क्षेत्रों में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। पड़ोसी राष्ट्रों से जुड़े शत्रु वर्ग पराजित होंगे। लग्न कुण्डली में शत्रु स्थान स्थित वृहस्पति शत्रुहंता योग उत्पन्न करेगा।
ज्योतिषाचार्य पण्डित दयानंद शास्त्री ( mob.--09024390067 ) के अनुसार 11 अप्रैल 2013 से अगस्त 2013 के मध्य देश के कई राज्यों में दैवीय प्रकोप व किसी भीषण दुर्घटना की संभावना बन रही है। नवम्बर 2013 से जनवरी 2014 के मध्य किसी बड़ी रेल दुर्घटना, भूकंप या समुद्र तटीय क्षेत्रों में जन-धन की हानि संभावित है। जून 2013 से दिसम्बर 2013 के मध्य कुछ आर्थिक सुधार होने की संभावना है। देश में धार्मिक कृत्य बढ़ेंगे। पापाचार करने वाले सावधान रहें, उन्हें कठोर दंड मिल सकता है।
ज्योतिषाचार्य पण्डित दयानंद शास्त्री ( mob.--09024390067 ) के अनुसार जुलाई के प्रथम सप्ताह तक अन्तरिक्ष में गुरु अतिचारी तो शनि वक्री गमन करेगा ,तब तो अंतर्राष्ट्रीय जगत में तहलका मचवायेगा ----
"""अतिचारी गते जीवे वक्री भूते शनैश्वरे ।हा !हा !भूतं जगत्सर्वं रुण्डमाला महीतले """"
अमेरिका आदि देश तथा खाड़ी के देश त्रस्त रहेंगें ।युद्धोत्पाति भयान्तक से हा हाकार मचेगा ।किन्हीं देशों में रक्त की धारा वहेगी ।प्रजाजन दुखी होंगें ।शांति के सभी प्रयास निष्फल होंगें ।--
----जून -जुलाई 15 तक भयानक गर्मी पड़ेगी ।शनि के वक्रत्व काल में यातायात से सम्बंधित दुर्घटनाएँ बहुत होंगीं ।सीमावर्ती क्षेत्रों में तनाव बढ़ता है ।सक्रीय आंतंकवादी प्रबल होती
ज्योतिषाचार्य पण्डित दयानंद शास्त्री ( mob.--09024390067 ) के अनुसार नव वर्ष का प्रारम्भ हिन्दू, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा से मानते हैं क्योंकि
• इस तिथि से ब्रह्मा जी ने सृष्टि का निर्माण प्रारम्भ किया।
• मर्यादापुर्षोत्तम भगवान श्री रामचन्द्र जी का इस दिन राज्याभिषेक हुआ।
• इस दिन नवरात्रों का महान पर्व आरम्भ होता है।
• देव भगवान झूले लाल जी का जन्म दिवस ।
• महाराजा विक्रमादित्य द्वारा विक्रमी संवत का शुभारम्भ ।
• राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ के संस्थापक डा. केशव बलिराम हेडगेवार जी का जन्म दिवस।
• महर्षि दयानन्द जी द्वारा आर्य समाज का स्थापना दिवस।
ज्योतिषाचार्य पण्डित दयानंद शास्त्री ( mob.--09024390067 ) के अनुसार चैत्र शुक्ल पक्ष के नवरात्रों का आरंभ वर्ष 11 अप्रैल 2013 के दिन से होगा. इसी दिन से हिंदु नवसंवत्सर का आरंभ भी होता है. चैत्र मास के नवरात्र को ‘वार्षिक नवरात्र’ कहा जाता है. इन दिनों नवरात्र में शास्त्रों के अनुसार कन्या या कुमारी पूजन किया जाता है. कुमारी पूजन में दस वर्ष तक की कन्याओं का विधान है. नवरात्रि के पावन अवसर पर अष्टमी तथा नवमी के दिन कुमारी कन्याओं का पूजन किया जाता है.
ज्योतिषाचार्य पण्डित दयानंद शास्त्री ( mob.--09024390067 ) के अनुसार चैत्र नवरात्र पूजन का आरंभ घट स्थापना से शुरू हो जाता है. शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि के दिन प्रात: स्नानादि से निवृत हो कर संकल्प किया जाता है. व्रत का संकल्प लेने के पश्चात मिटटी की वेदी बनाकर जौ बौया जाता है. इसी वेदी पर घट स्थापित किया जाता है. घट के ऊपर कुल देवी की प्रतिमा स्थापित कर उसका पूजन किया जाता है. तथा "दुर्गा सप्तशती" का पाठ किया जाता है. पाठ पूजन के समय दीप अखंड जलता रहना चाहिए.
हत्यारे ने बच्चा पैदा करने के लिए मांगी बेल
हत्यारे ने बच्चा पैदा करने के लिए मांगी बेल
नई दिल्ली। हत्या के मामले में आरोपी ने दिल्ली हाई कोर्ट में अर्जी देकर अंतरिम जमानत मांगी है। उसने जमानत इसलिए मांगी है ताकि वह अपनी पत्नी से संबंध बनाकर बच्चा पैद कर सके।
शादी के 8 महीने बाद ही उसे जेल भेज दिया गया था। आरोपी का कहना है कि उसकी पत्नी अकेली है और कोई बच्चा नहीं है। पत्नी को बच्चा होगा तो वह बेहतर जिंदगी जी पाएगी। न्यायाधीश मुक्ता गुप्ता ने दिल्ली सरकार से 7 मई तक जवाब दाखिल करने को कहा है। आरोपी ने 45 दिन की अंतरिम जमानत मांगी है।
सीआईएसएफ में नौकरी कर चुके संदीप त्यागी ने कोर्ट को बताया कि 1 फरवरी 2008 को उसकी शादी हुई थी। शादी के बाद उसके खिलाफ अपहरण और मर्डर का केस दर्ज हुआ। 25 अक्टूबर 2008 को उसे गिरफ्तार किया गया। तब से वह जेल में है।
28 साल के त्यागी ने कहा कि उसकी पत्नी अकेली है क्योंकि उसका प्रेम विवाह हुआ था। माता-पिता शादी के खिलाफ थे। ऎसे में पत्नी को देखने वाला कोई नहीं है। बच्चा होने के बाद वह आगे की जिंदगी आसानी से काट पाएगी।
त्यागी ने कहा कि शादी के बाद उसकी पत्नी एसएससी एग्जाम की तैयारी करने लगी। एसएसएसी में नियम है कि साक्षात्कार के वक्त महिला उम्मीदवार गर्भवती नहीं होनी चाहिए। इस कारण वह अपनी पत्नी से संबंध नहीं बना सका और बच्चा पैदा करने के बारे में प्लानिंग नहीं कर सका।
बाद में पत्नी की सीआरपीएफ में नौकरी लग गई। कड़े पॉलिसी नियमों के कारण दोनों ज्यादा वक्त तक साथ में नहीं रह सके।
नई दिल्ली। हत्या के मामले में आरोपी ने दिल्ली हाई कोर्ट में अर्जी देकर अंतरिम जमानत मांगी है। उसने जमानत इसलिए मांगी है ताकि वह अपनी पत्नी से संबंध बनाकर बच्चा पैद कर सके।
शादी के 8 महीने बाद ही उसे जेल भेज दिया गया था। आरोपी का कहना है कि उसकी पत्नी अकेली है और कोई बच्चा नहीं है। पत्नी को बच्चा होगा तो वह बेहतर जिंदगी जी पाएगी। न्यायाधीश मुक्ता गुप्ता ने दिल्ली सरकार से 7 मई तक जवाब दाखिल करने को कहा है। आरोपी ने 45 दिन की अंतरिम जमानत मांगी है।
सीआईएसएफ में नौकरी कर चुके संदीप त्यागी ने कोर्ट को बताया कि 1 फरवरी 2008 को उसकी शादी हुई थी। शादी के बाद उसके खिलाफ अपहरण और मर्डर का केस दर्ज हुआ। 25 अक्टूबर 2008 को उसे गिरफ्तार किया गया। तब से वह जेल में है।
28 साल के त्यागी ने कहा कि उसकी पत्नी अकेली है क्योंकि उसका प्रेम विवाह हुआ था। माता-पिता शादी के खिलाफ थे। ऎसे में पत्नी को देखने वाला कोई नहीं है। बच्चा होने के बाद वह आगे की जिंदगी आसानी से काट पाएगी।
त्यागी ने कहा कि शादी के बाद उसकी पत्नी एसएससी एग्जाम की तैयारी करने लगी। एसएसएसी में नियम है कि साक्षात्कार के वक्त महिला उम्मीदवार गर्भवती नहीं होनी चाहिए। इस कारण वह अपनी पत्नी से संबंध नहीं बना सका और बच्चा पैदा करने के बारे में प्लानिंग नहीं कर सका।
बाद में पत्नी की सीआरपीएफ में नौकरी लग गई। कड़े पॉलिसी नियमों के कारण दोनों ज्यादा वक्त तक साथ में नहीं रह सके।
चैत्र नवरात्र में आठों दिन शुभ संयोग
चैत्र नवरात्र में आठों दिन शुभ संयोग
किस दिन कौनसा संयोग
11 अप्रैल को सर्वार्थ सिद्धि योग में होगी घट स्थापना, अष्टमी में मनेगी रामनवमी
इस बार चैत्र नवरात्र सर्वार्थसिद्धियोग योग में गुरुवार से शुरू हो रहे हैं। इसके साथ ही विक्रम संवत 2070 की शुरुआत हो जाएगी। इस बार नवरात्रा के आठ दिन शुभ संयोग के योग बन रहे हैं। ज्योतिषियों के अनुसार नवरात्र का गुरुवार से शुरू होना श्रेष्ठ व समृद्धिकारक रहेगा। ग्रह-चाल और सूर्य-चंद्रमा की गति के कारण नवरात्र घट स्थापना सर्वार्थसिद्धि योग में होगी। साथ ही इस बार रामनवमी का पर्व अष्टमी को मनाया जाएगा। ऐसा अष्टमी तिथि की वृद्धि के कारण हो रहा है। चूंकि मध्याह्न कालीन नवमी में भगवान श्रीराम का जन्म हुआ था। पंडित दिनेश दिनकर के अनुसार दो दिन अष्टमी रहेगी तथा 19 अप्रैल को आ रही दूसरी अष्टमी तिथि सुबह 6:55 बजे समाप्त हो जाएगी। इसके बाद नवमी शुरू हो जाएगी। इस कारण 19 अप्रैल शुक्रवार को ही रामनवमी का पर्व मनाया जाएगा।
11 अप्रैल - सर्वार्थसिद्धि योग
12 अप्रैल - राज योग
13 अप्रैल - रवि योग
14 अप्रैल - रवियोग
15 अप्रैल - सर्वार्थसिद्धि व अमृत सिद्धियोग (पूरे दिन)
16 - अप्रैल - रवियोग (17 अप्रैल को दोपहर 12:47 तक)
18 अप्रैल - सर्वार्थसिद्धि योग (दोपहर बाद 3:31 से गुरुपुष्य व अमृत सिद्धि योग शुरू हो जाएगा)।
इन दिनों में कोई भी शुभ कार्यारंभ और वाहन, स्वर्णाभूषण व प्रॉपर्टी लेन-देन के लिए श्रेष्ठ रहेंगे। वहीं पूजा-अर्चना के लिए श्रेष्ठ फलदायी रहेगा।
सदस्यता लें
संदेश (Atom)