बुधवार, 10 अप्रैल 2013
अम्बेडकर जयंति को लेकर तैयारियां जोरो पर
अम्बेडकर जयंति को लेकर तैयारियां जोरो पर
कवि सम्मेलन के साथ होगा तीन दिवसीय कार्यक्रम का आगाज
कमेटियो का किया गठन, सौंपी जिम्मेदारियां
बाड़मेर ।
तीन दिवसीय अम्बेडकर जयंति समारोह का आगाज 12 अप्रेल को कवि सम्मेलन के साथ होगा।
कार्यक्रम प्रभारी दीपाराम ने बताया कि अम्बेडकर जयंति को लेकर तैयारियां जोर-षोर से चल रही हैं। वहीं अलग-अलग कमेटिया बनाकर जिम्मेदारियां भी सौंपी गर्इ हैं। वहीं 13 अप्रेल की सांय आयोजित होने वाले कार्यक्रम के प्रभारी छगनलाल जाटव ने बताया कि अम्बेडकर चौराहे पर सांय पांच बजें मोमबत्तीयां जलाकर केक काटा जायेगा। वहीं संयोजक रमेष धारू ने बताया कि 14 अप्रेल को सुबह अम्बेडक सर्किल पर बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किये जायेगें। वहीं विषाल रैली निकाली जायेगी। जो विभिन्न मार्गो से होते हुए न्यू अम्बेडकर सर्किल पर सम्पन्न होगी। धारू ने बताया कि दोपहर 12 बजें मुख्य समारोह स्थानीय टाउन हाल में आयोजित होगा। जिसमें दलित समुदायो के अध्यक्ष कार्यक्रम के अतिथि होगें।
होगा सम्मान - प्रतिभा सम्मान समारोह के प्रभारी बाबूलाल गर्ग व जयरामदास मेघवाल ने बताया कि 14 अप्रेल को 12 बजें आयोजित होने वाली प्रतिभा सम्मान समारोह में कक्षा 10वीं व 12वीं में 75 प्रतिषत से ज्यादा अंक लाने वाले प्रतिभावान छात्र-छात्राओं के साथ - साथ एमबीबीएस, आर्इएएस, आरपीएस, आरएएस सहित विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में उर्तीण होने वालो का सम्मान किया जायेगा। वहीं वे प्रतिभागी अपनी अंकतालिका व प्रमाण-पत्र तरूण सीनियर सैकण्डरी विधालय भोजाराम मंगल, सुरेष जाटोल, कामोदर प्रसाद मौर्य, रमेष धारू, दीपाराम, चंदन जाटोल सहित आयोजन समिति के सदस्यों के पास 12 अप्रेल तक जमा करवा सकते हैं।
समाजो के अध्यक्ष होगे अतिथि - अम्बेडकर समारोह समिति के कार्यक्रम प्रभारी दीपाराम ने बताया कि 14 अप्रेल को 12 बजें टाउन हाल में आयोजित होने वाले मुख्य समारोह में दलित समुदायो के सभी अध्यक्ष अतिथि के रूप में शिरकत करेगें। वहीं अध्यक्षता संयोजक रमेष धारू करेगें।
आयोजित हुर्इ बैठक - आयोजन को सफल बनाने के लिए संयोजक रमेष धारू की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न कमेटियां बनाकर अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गर्इ। इस दौरान कार्यक्रम प्रभारी दीपाराम, कामोदर प्रसाद मौर्य, छगनलाल जाटव, पूर्व संयोजक श्रवण चन्देल, भोजाराम मंगल, लक्ष्मण वडेरा, तगाराम खती, तिलाराम पन्नू, डूंगरदास खीची, सुरेष जाटोल, प्रेम परिहार, चंदन जाटोल, एडवोकेट प्रेम प्रकाष चौहान, खेतेष कोचरा, जयरामदास मेघवाल, बाबूलाल गर्ग, भगवानाराम राठौड़, चेतनराम पूनड़ सहित कर्इ गणमान्य लोग उपसिथत थें।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें