बुधवार, 10 अप्रैल 2013
चैत्र नवरात्र में आठों दिन शुभ संयोग
चैत्र नवरात्र में आठों दिन शुभ संयोग
किस दिन कौनसा संयोग
11 अप्रैल को सर्वार्थ सिद्धि योग में होगी घट स्थापना, अष्टमी में मनेगी रामनवमी
इस बार चैत्र नवरात्र सर्वार्थसिद्धियोग योग में गुरुवार से शुरू हो रहे हैं। इसके साथ ही विक्रम संवत 2070 की शुरुआत हो जाएगी। इस बार नवरात्रा के आठ दिन शुभ संयोग के योग बन रहे हैं। ज्योतिषियों के अनुसार नवरात्र का गुरुवार से शुरू होना श्रेष्ठ व समृद्धिकारक रहेगा। ग्रह-चाल और सूर्य-चंद्रमा की गति के कारण नवरात्र घट स्थापना सर्वार्थसिद्धि योग में होगी। साथ ही इस बार रामनवमी का पर्व अष्टमी को मनाया जाएगा। ऐसा अष्टमी तिथि की वृद्धि के कारण हो रहा है। चूंकि मध्याह्न कालीन नवमी में भगवान श्रीराम का जन्म हुआ था। पंडित दिनेश दिनकर के अनुसार दो दिन अष्टमी रहेगी तथा 19 अप्रैल को आ रही दूसरी अष्टमी तिथि सुबह 6:55 बजे समाप्त हो जाएगी। इसके बाद नवमी शुरू हो जाएगी। इस कारण 19 अप्रैल शुक्रवार को ही रामनवमी का पर्व मनाया जाएगा।
11 अप्रैल - सर्वार्थसिद्धि योग
12 अप्रैल - राज योग
13 अप्रैल - रवि योग
14 अप्रैल - रवियोग
15 अप्रैल - सर्वार्थसिद्धि व अमृत सिद्धियोग (पूरे दिन)
16 - अप्रैल - रवियोग (17 अप्रैल को दोपहर 12:47 तक)
18 अप्रैल - सर्वार्थसिद्धि योग (दोपहर बाद 3:31 से गुरुपुष्य व अमृत सिद्धि योग शुरू हो जाएगा)।
इन दिनों में कोई भी शुभ कार्यारंभ और वाहन, स्वर्णाभूषण व प्रॉपर्टी लेन-देन के लिए श्रेष्ठ रहेंगे। वहीं पूजा-अर्चना के लिए श्रेष्ठ फलदायी रहेगा।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें