गुरुवार, 11 अप्रैल 2013

प्रमोशन के लिए बीवी की आबरू लुटवाई!

प्रमोशन के लिए बीवी की आबरू लुटवाई!

तिरूअनंतपुरम। कोच्चि पुलिस ने बुधवार को कमोडोर सहित नौ सेना के 10 अफसरों के खिलाफ केस दर्ज किया है। एक लेफ्टिनेंट की पत्नी की शिकायत के बाद पुलिस ने केस दर्ज किया है।

पीडिता का आरोप है कि उसके पति की सहमति से वरिष्ठ अधिकारियों ने उसका यौन शोषण किया। हालांकि दक्षिण कमाण्ड ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि महिला ने पति से अनबन की वजह से शिकायत दर्ज करवाई है।

हार्बर पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाई गई शिकायत के मुताबिक लेफ्टिनेंट ने प्रमोशन और अन्य फादयों के लिए उसे अधिकारियों के सामने परोसा। यह सिलसिला पिछले दो महीने से चल रहा था। जब उसने विरोध किया तो पति ने बुरी तरह पीटा और एक रूप में घंटों बंद करके रखा।

शिकायत दर्ज होने के बाद नौ सेना ने एक बयान जारी कर कहा कि बिना किसी ठोस सबूत के लेफ्टिनेंट की पत्नी ने अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। शिकायत दर्ज कराने के बाद पीडिता ने एक न्यूज चैनल से बातचीत में नौ सेना के इस दावे को खारिज किया कि वरिष्ठ अधिकारी सिर्फ समझौता करवा रहे थे।

पीडिता ने कहा कि उसे जान से मारने की धमकियां मिल रही है। पीडिता की 2011 में शादी हुई थी,जिसने तलाक की अर्जी भी दे रखी है। इस बीच पीडिता के पति ने केरल हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दाखिल की है।

सूत्रों के मुताबिक पुलिस इस याचिका का विरोध करेगी। सेंट्रल रेंज के आईजी पी.पद्मकुमार ने बताया कि हमने केस दर्ज कर दिया है। हम मामले की जांच कर रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें