बुधवार, 10 अप्रैल 2013
रिश्वत के आरोप में महाप्रबंधक सहित 3 गिरफ्तार
रिश्वत के आरोप में महाप्रबंधक सहित 3 गिरफ्तार
जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरों (एसीबी) ने नागौर जिले में जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक अनवर हुसैन तथा चित्तौडगढ़ जिले में सरपंच एवं उसके पुत्र को बुधवार को रिश्वत के आरोप में गिरफ्तार किया।
ब्यूरों की महानिरीक्षक स्मिता श््रीवास्तव ने बताया कि हुसैन ने परिवादी एवं शाही कोट-पेन्ट प्राइवेट लिमिटेड हैदराबाद के प्रबंधक सूर्य प्रकाश से मेड़ता सिटी में कंपनी का प्लांट लगाने के लिए उसके पंजीयन के एवज में दस हजार रूपए की रिश्वत मांगी।
उधर,परिवादी की शिकायत पर हुसैन को कार्यालय में रिश्वत के आठ हजार रूपए लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया।
उन्होंने बताया कि इसी तरह चित्तौडगढ़ जिले की सैमालिया ग्रामपंचायत की सरपंच लहरी बाई मीणा तथा उसके पुत्र देवी लाल को परिवादी मांगीलाल रैगर से प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत बने उसके पुश्तैनी मंकान का पट्टा देने की एवज में दो हजार रूपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें