5 साल के बच्चे को दिए बिजली के झटके!
नई दिल्ली। पांच साल के एक बच्चे को बिजली के झटके देकर यंत्रणा देने के मामले में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने बुधवार को उत्तरप्रदेश पुलिस को नोटिस जारी किया।
एनएचआरसी द्वारा जारी बयान में कहा गया है -चोरी के कथित मामले में लखनऊ में पांच साल के एक बच्चे को पुलिस द्वारा बुरी तरह यंत्रणा देने संबंधी मीडिया रिपोर्ट पर स्वयं प्रसंज्ञान लेते हुए एनएचआरसी ने यह नोटिस जारी किया। इसमें कहा गया है - क्लास वन के स्टूडेंट इस बच्चे को पुलिस ने दो फरवरी को उठा लिया था। कानों में बिजली के झटकों के साथ उसे बुरी तरह यंत्रणा दी गई।
जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड के समक्ष जब बच्चे को पेश किया गया तब उसके कान के पीछे चोट के निशान थे। वहीं पुलिस ने इन आरोपों को गलत बताया तथा कहा कि बच्चे को उन्हें सौंपने से पहले लोगों ने उसे पीटा था। बोर्ड ने बच्चे को तुरंत जमानत पर छोड़ने का आदेश दिया। बोर्ड ने लखनऊ के एसएसपी को चार सप्ताह में रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें