एटीएस थानेदार और कांस्टेबल भिड़े
जयपुर। घाटगेट एटीएस कार्यालय में ड्यूटी लगाने के मुद्दे को लेकर यहां तैनात एक उपनिरीक्षक और कांस्टेबल में बुधवार को जमकर हाथापाई हुई। दोनों के बीच चले लात-घूंसों को देखकर स्टाफ भी चौंक गया। बाद में उपनिरीक्षक और कांस्टेबल दोनों ने ही आदर्श नगर थाने में एक-दूसरे के खिलाफ मामले दर्ज करवाए।
जानकारी के अनुसार आदर्श नगर थाना इलाका स्थित घाटगेट पर एटीएस कार्यालय पर एमटीओ के पद पर तैनात उपनिरीक्षक भवानी सिंह का कार्यालय में चालक के पद पर तैनात समर्थलाल मीणा से ड्यूटी लगाने को लेकर झगड़ा हो गया।
आपसी कहासुनी के बाद एमटीओ और चालक में मारपीट शुरू हो गई। हल्ला सुनकर कार्यालय पर तैनात अन्य पुलिसकर्मियों ने मामला शांत करवाया। इस संबंध में दोनों ने ही आदर्श नगर थाने में मामले दर्ज करवाए हैं। आदर्श नगर एसीपी नरेश कुमार ने बताया कि उपनिरीक्षक व कांस्टेबल का मेडिकल मुआयना कराते हुए घटनाक्रम की पुष्टि कर ली गई है।
रपट अंकित करने पर पीटा
आदर्श नगर थाने पर एमटीओ भवानी सिंह ने रिपोर्ट दी कि चालक समर्थ लाल मीणा ने आगामी ड्यूटी के लिए पाबंद करते समय धमकी दी। इसकी रोजनामचा रपट के दौरान चालक ने गाली-गलौच कर मारपीट की। वहीं समर्थलाल की रिपोर्ट में छुट्टी का प्रार्थना पत्र लेकर पहुंचने पर एमटीओ भवानी सिंह के मारपीट करने का आरोप लगाया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें