बुधवार, 10 अप्रैल 2013

मजदूर इक्यावन हजार की विवाह सहायता राषि पाकर खुषी से झुमे



मजदूर इक्यावन हजार की विवाह सहायता राषि पाकर खुषी से झुमे

 बाड़मेर । कमठा यूनियन बाड़मेर द्वारा जटिया समाज के सभा भवन में आयोजित मजदूरों की बैठक में भवन निर्माण का काम करने वाले कारीगर मजदूरों को मजदूरों की बेटियो के विवाह पर लैबर बोर्ड की तरफ से जारी र्इक्यावन हजार के चैक कमठा मजदूर यूनियन बाड़मेर की संरक्षक डा,मृदुरेखा चौधरी, अध्यक्ष लक्ष्मण बडेरा, महामंत्री नारायण सिंह दर्इया, आडिटर भोमाराम गोंसार्इ के हाथों से इसराराम मेघवाल, माधुलाल व रूघनाथ एवं प्रियंका जाटोल को सुपर्द किये गये विवाह सहायता चैक वितरण समारोह को सम्बोधित करते हुए यूनियन की संरक्षक डा,मृदुरेखा चौधरी ने सभी मजदूरों के कल्याण के लिये सभी मजदूरों को एकता में रहने का आहवान किया । 

वर्तमान सरकार श्रम विभाग में अफसरों व श्रम निरक्षकों के पद नहीं भर मजदूरो के साथ विष्वासघात कर रही है। श्रम विभाग में अफसरों की कमी के कारण मजदूरों के कल्याणकारी कार्य ठप पडे इस कारण मजदूरों को योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है चैक वितरण समारोह को सम्बोधित करते हुुए यूनियन के अध्यक्ष लक्ष्मण बडेरा ने कहा कि विभाग के अधिकारी व श्रम निरक्षकों की कमी के कारण मजदूरों का काम बाधित हो रहा हैं पिछले एक साल से दर्जनों मजदूरों के विवाह सहायता आवेदन श्रम विभाग में लमिबत पड़े तथा बाड़मेर जिले के बालोतरा आफिस में एक मात्र लिपिक के भरोसे आफिस छोड़ दिया गया हैं, लिपिक अभद्र व्यवहार करता हैं। मजदूरों को तंग व परेषान करता हैं लिपिक की तानाषाही से श्रम कल्यण विभाग में श्रमिक अत्यन्त दु:खी व परेषान हैं सभा को महामंत्री नारायणसिंह दहिया ने सम्बोधित करतें हुए कहा कि श्रम विभाग का दफ्तर जिला मुख्यालय बाड़मेर किया जाये तथा आडिटर भोमाराम ने कहा कि मजदूरों को आगामी एक मर्इ को अन्तर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस धूमधाम से मनाना चाहिए। सभा के बाद कमठा मजदूर युनियन बाड़मेर ने श्रम मंत्री राजस्थान सरकार के नाम अतिरिक्त जिला कलक्टर को पांच सूत्री मांग पत्र पेष कर श्रम विभाग बालोतरा में कार्यरत लिपिक अजर्ुनसिंह को निलमिबत करने की मांग की। साथ ही श्रम निरीक्षक को सप्ताह में एक दिन बाड़मेर में श्रमिकों के रजिस्ट्रेषन व परिचय पत्र वितरण तथा अन्य कल्याणकारी योजना से लाभानिवत करने हेतु लगाने की मांग की। विवाह सहायता से लाभानिवत आवेदन को तत्काल स्वीकृत करने मी मांग की हैं पिछले साल प्रस्तुत मजदूरों के बच्चों की षिक्षा सहायता छात्रवृति के आवेदनों को गायब करने वाले तथा श्रीमति पुरो देवी की पुत्री आवेदन को बेवजह निरस्त करने वाले लिपिक अजर्ुनसिंह को तत्काल निलमिबत करने की मांग की। बैठक में प्लास्टर वर्ग के अध्यक्ष गुलाबाराम बोचिया प्रचार मंत्री श्यामलाल संगठन मंत्री लाधुराम माली सहित सैकड़ो मजदूर शामिल हुए।

फोटो कैप्षन

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें