लालू हत्याकाण्ड के आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर विरोध प्रदशर्न 25 को
अलग अलग टीमें बनाकर सौंपी जा रही हैं जिम्मेदारी
बाड़मेर 22 फरवरी।
जटिया समाज बाड़मेर के नेतृत्व में दलित समुदाय का लालचंद उर्फ लालु जटिया के हत्यारों की गिरफ्तारी को लेकर विरोध प्रदशर्न 25 फरवरी सोमवार पूर्णिमा को किया जायेगा।
समाज के महामंत्री भेरूसिंह फुलवारिया ने बताया कि लालू हत्याकाण्ड को दो माह से ज्यादा समय गुजरने के बाद भी पुलिस द्वारा हत्याकाण्ड का खुलासा नही किया गया एवं न ही बाहुबली हत्यारों को गिरफ्तार किया गया। इसके कारण समाज में भारी रोष व्याप्त हैं इसके कारण समाज के नेतृत्व में दलित समुदाय द्वारा विरोध प्रदशर्न किया जायेगा। समाज द्वारा अनुसूचित जाति/जनजाति के सभी समाजों के अध्यक्षो, महामंत्रियो एवं प्रबुद्ध लोगों के नाम अपील जारी कर इस विरोध प्रदशर्न एवं न्याय की लड़ाई में सहयोग प्रदान का आह्वान किया गया हैं। गांवो में सम्पर्क के लिए समाज अध्यक्ष मोहनलाल गोसाई के नेतृत्व में एक टीम जिसमें अखिल भारतीय रैंगर महासभा जिलाध्यक्ष मोहनलाल कुर्डिया, कार्यक्रम प्रभारी श्यामलाल सुवांसिया, पूर्व पार्षद छगनलाल जाटव, जगदीश गोंसाई ने चौहटन, धोरीमन्ना, लीलसर, फागलिया, विरावा, सांचौर, लोहारवा, नगर, सिणधरी, बालोतरा, समदड़ी, करमावास इत्यादि गांवो में जनसम्पर्क कर समाज बन्धुओं से विरोध प्रदशर्न में अधिक से अधिक आने की अपील की हैं। दलित अत्याचार निवारण समिति बाड़मेर अध्यक्ष उदाराम मेघवाल ने दलित युवक लालचंद उर्फ लालू की निर्ममता व बर्बतापूर्ण हत्या की निंदा करतें हुए इस प्रदशर्न में पूरा सहयोग करने का भरोसा दिया। कमठा मजदूर युनियन जिलाध्यक्ष लक्ष्मण वडेरा ने मजदूरों से आह्वान किया कि रंग रोगन करने वाले मजदूर को बेहरमी से मारकर फेका जाना एवं पुलिस द्वारा हत्यारों को गिरफ्तार नही किया जाना शर्मनाक कृत्य हैं । सभी मजदूर बन्धु इस न्याय की लड़ाई में अपना पूरा सहयोग प्रदान करें।
कार्यक्रम अधिकारी श्यामलाल सुवांसिया ने बताया कि विरोध प्रदशर्न की तैयारियां जोरो पर चल रही हैं। शहर में महिलाओं की एक विशोष टीम का गठन किया गया हैं। जिसकी प्रभारी रामी देवी खोरवाल को बनाया गया हैं। इस तरह ग्रामीण आंचल में प्रचार हेतु विभिन्न टोलियों का गठन किया गया हैं। समाज द्वारा जारी अपील के माध्यम से आमजन में सहयोग मांगा जा रहा हैं। दलित नेता श्रवण चन्देल, नवल किशोर लीलावत, विनोद नायक, जिलाध्यक्ष नायक महासभा बाड़मेर, भूराराम भील जिलाध्यक्ष भील समाज, पार्षद मोहनलाल सोंलकी, बस्तीराम बांकोलिया, पार्षद रमेश मोसलपुरिया, पार्षद मेवाराम भील, जटिया समाज कोषाध्यक्ष ईश्वरचंद नवल, सह कोषाध्यक्ष पूर्णचंद खोरवाल, प्रचार मंत्री भीमराज सुवांसिया, परसाराम सिंगाड़िया, राजू जाटोल, मदनलाल, पूर्णदास, गोपालदास, अमृतलाल व सुरेश जाटव प्रदेश उपाध्यक्ष अखिल भारतीय रैंगर युवा महासभा सहित कई समाज बंधु विरोध प्रदशर्न को सफल बनाने के लिए प्रयासरत हैं।
किया जा रहा हैं दौरा जटिया समाज द्वारा लालू के हत्यारों को पुलिस प्रशासन द्वारा करीब दो माह बीत जाने के बाद भी गिरफ्तार नही करने के विरोध में आगामी 25 फरवरी को विरोध प्रदशर्न को लेकर बाड़मेर जिले सहित अन्य जिलो में भी सम्पर्क कर विरोध प्रदशर्न में अधिक से अधिक संख्या आने की अपील की जा रही हैं।
टीमें की गठित जटिया समाज के महामंत्री भेरूसिंह फुलवारियां ने बताया कि 25 फरवरी को आयोजित विशाल विरोध प्रदशर्न को लेकर जटिया समाज के अध्यक्ष मोहन गोंसाई व कार्यक्रम प्रभारी श्यामलाल सुवांसिया ने टीमों का गठन कर अलगअलग जिम्मेदारियां सौंपी।