शुक्रवार, 22 फ़रवरी 2013

लालू हत्याकाण्ड के आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर विरोध प्रदशर्न 25 को



लालू हत्याकाण्ड के आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर विरोध प्रदशर्न 25 को

अलग अलग टीमें बनाकर सौंपी जा रही हैं जिम्मेदारी


बाड़मेर 22 फरवरी।

जटिया समाज बाड़मेर के नेतृत्व में दलित समुदाय का लालचंद उर्फ लालु जटिया के हत्यारों की गिरफ्तारी को लेकर विरोध प्रदशर्न 25 फरवरी सोमवार पूर्णिमा को किया जायेगा।

समाज के महामंत्री भेरूसिंह फुलवारिया ने बताया कि लालू हत्याकाण्ड को दो माह से ज्यादा समय गुजरने के बाद भी पुलिस द्वारा हत्याकाण्ड का खुलासा नही किया गया एवं न ही बाहुबली हत्यारों को गिरफ्तार किया गया। इसके कारण समाज में भारी रोष व्याप्त हैं इसके कारण समाज के नेतृत्व में दलित समुदाय द्वारा विरोध प्रदशर्न किया जायेगा। समाज द्वारा अनुसूचित जाति/जनजाति के सभी समाजों के अध्यक्षो, महामंत्रियो एवं प्रबुद्ध लोगों के नाम अपील जारी कर इस विरोध प्रदशर्न एवं न्याय की लड़ाई में सहयोग प्रदान का आह्वान किया गया हैं। गांवो में सम्पर्क के लिए समाज अध्यक्ष मोहनलाल गोसाई के नेतृत्व में एक टीम जिसमें अखिल भारतीय रैंगर महासभा जिलाध्यक्ष मोहनलाल कुर्डिया, कार्यक्रम प्रभारी श्यामलाल सुवांसिया, पूर्व पार्षद छगनलाल जाटव, जगदीश गोंसाई ने चौहटन, धोरीमन्ना, लीलसर, फागलिया, विरावा, सांचौर, लोहारवा, नगर, सिणधरी, बालोतरा, समदड़ी, करमावास इत्यादि गांवो में जनसम्पर्क कर समाज बन्धुओं से विरोध प्रदशर्न में अधिक से अधिक आने की अपील की हैं। दलित अत्याचार निवारण समिति बाड़मेर अध्यक्ष उदाराम मेघवाल ने दलित युवक लालचंद उर्फ लालू की निर्ममता व बर्बतापूर्ण हत्या की निंदा करतें हुए इस प्रदशर्न में पूरा सहयोग करने का भरोसा दिया। कमठा मजदूर युनियन जिलाध्यक्ष लक्ष्मण वडेरा ने मजदूरों से आह्वान किया कि रंग रोगन करने वाले मजदूर को बेहरमी से मारकर फेका जाना एवं पुलिस द्वारा हत्यारों को गिरफ्तार नही किया जाना शर्मनाक कृत्य हैं । सभी मजदूर बन्धु इस न्याय की लड़ाई में अपना पूरा सहयोग प्रदान करें।

कार्यक्रम अधिकारी श्यामलाल सुवांसिया ने बताया कि विरोध प्रदशर्न की तैयारियां जोरो पर चल रही हैं। शहर में महिलाओं की एक विशोष टीम का गठन किया गया हैं। जिसकी प्रभारी रामी देवी खोरवाल को बनाया गया हैं। इस तरह ग्रामीण आंचल में प्रचार हेतु विभिन्न टोलियों का गठन किया गया हैं। समाज द्वारा जारी अपील के माध्यम से आमजन में सहयोग मांगा जा रहा हैं। दलित नेता श्रवण चन्देल, नवल किशोर लीलावत, विनोद नायक, जिलाध्यक्ष नायक महासभा बाड़मेर, भूराराम भील जिलाध्यक्ष भील समाज, पार्षद मोहनलाल सोंलकी, बस्तीराम बांकोलिया, पार्षद रमेश मोसलपुरिया, पार्षद मेवाराम भील, जटिया समाज कोषाध्यक्ष ईश्वरचंद नवल, सह कोषाध्यक्ष पूर्णचंद खोरवाल, प्रचार मंत्री भीमराज सुवांसिया, परसाराम सिंगाड़िया, राजू जाटोल, मदनलाल, पूर्णदास, गोपालदास, अमृतलाल व सुरेश जाटव प्रदेश उपाध्यक्ष अखिल भारतीय रैंगर युवा महासभा सहित कई समाज बंधु विरोध प्रदशर्न को सफल बनाने के लिए प्रयासरत हैं।

किया जा रहा हैं दौरा जटिया समाज द्वारा लालू के हत्यारों को पुलिस प्रशासन द्वारा करीब दो माह बीत जाने के बाद भी गिरफ्तार नही करने के विरोध में आगामी 25 फरवरी को विरोध प्रदशर्न को लेकर बाड़मेर जिले सहित अन्य जिलो में भी सम्पर्क कर विरोध प्रदशर्न में अधिक से अधिक संख्या आने की अपील की जा रही हैं।

टीमें की गठित जटिया समाज के महामंत्री भेरूसिंह फुलवारियां ने बताया कि 25 फरवरी को आयोजित विशाल विरोध प्रदशर्न को लेकर जटिया समाज के अध्यक्ष मोहन गोंसाई व कार्यक्रम प्रभारी श्यामलाल सुवांसिया ने टीमों का गठन कर अलगअलग जिम्मेदारियां सौंपी।

foto...राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री के जैसलमेर आगमन पर भावपूर्ण स्वागत



राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री के जैसलमेर आगमन पर भावपूर्ण स्वागत










      
 जैसलमेर, 22 फरवरी/माननीय राष्ट्रपति श्री प्रणव मुखर्जी एवं प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहनसिंह के शुक्रवार को भारतीय वायु सेना के विमानों से जैसलमेर आगमन पर जैसलमेर एयरपोर्ट पर महामहिम राज्यपाल श्रीमती मार्गे्रट आल्वा एवं मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने उनकी अगवानी की और गुलदस्ते भेंट कर स्वागत किया।
       इस अवसर पर भारतीय वायु सेना के एयरमार्शल ए.के. गोगाई तथा एयरकमाण्डो एस. रथ ने भारतीय वायु सेना की ओर से स्वागत किया। एयरपोर्ट पर माननीय राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री का स्वागत राजस्थान के मुख्य सचिव सी.के. मैथ्यू,  डीजीपी हरीश मीणा,  श्रीमती गहलोतजिला कलक्टर शुचि त्यागीजिला पुलिस अधीक्षक ममता राहुलनगर परिषद के सभापति अशोक तंवर आदि ने गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया।
       नगर परिषद के अध्यक्ष अशोक तंवर ने राष्ट्रपति को जैसलमेर पर्यटन की तस्वीर एवं जैसलमेरी पट्टू शाल भेंट की। बाद में श्री मुखर्जीडॉ. मनमोहनसिंहमहामहिम राज्यपाल श्रीमती मार्गे्रट आल्वामुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं अन्य सभी अतिथि भारतीय वायु सेना के हैलिकॉप्टरों से भारतीय वायु सेना के आयरन फिस्ट-2013 के दृश्यावलोकन के लिए चांधन पहुंचे।

राजस्थानी भाषा को'आठवीं अनुसूची में शामिल करने की मांग वाजिब'


राजस्थानी भाषा को'आठवीं अनुसूची में शामिल करने की मांग वाजिब'

नई दिल्ली | केंद्रीय संस्कृति मंत्री श्रीमती चंद्रेश कुमारी ’’कटोच’’ ने राजस्थानी भाषा को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल किए जाने की मांग को वाजिब बताते हुए कहा है कि देश-विदेश में करीब दस करोड़ लोगों द्वारा बोली जानी वाली यह भाषा बहुत ही मधुर एवं समृद्ध है तथा राजभाषा के रूप में इसे मान्यता दिलवाने के लिए हरसंभव प्रयास किए जायेगें। उन्होंने कहा कि राजस्थान के गठन के साथ ही राजस्थानी भाषा को ’राजभाषा’ के रूप में मान्यता मिल जानी चाहिए थी। श्रीमती चंद्रेश कुमारी ’विश्व मातृभाषा दिवस’ पर अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता समिति द्वारा नई दिल्ली के कांस्टीट्यूशन क्लब में आयोजित सामरोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रही थीं।

श्रीमती कटोच ने कहा कि राजस्थानी भाषा को मान्यता मिलने से राष्ट्रीय राजभाषा हिन्दी और अधिक समृद्ध एवं मजबूत होगी। उन्होंने कहा कि राजस्थानी भाषा का अपना समृद्ध इतिहास रहा है और इसके अन्तर्गत आने वाली कई बोलियॉं प्रदेश की बहुरंगी संस्कृति का प्रतीक एवं दिग्दर्शन करवाने वाली हैं।

समारोह में सांसद डॉ. प्रभा ठाकुर, श्री इज्यराज सिंह, श्री अर्जुन राम मेघवाल, श्री देवजी पटेल, राजस्थानी अकादमी के अध्यक्ष श्री रामनिवास लखोटिया, राजस्थान संस्था संघ के अध्यक्ष श्री सुरेश खण्डेलवाल, उपाध्यक्ष श्री तेजकरण जैन, राजस्थानी भाषा मान्यता समिति के राष्ट्रीय मुख्य संरक्षक डॉ. देवीसिंह शेखावत, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री बिजय कुमार जैन और राजस्थान प्रदेश महामंत्राी डॉ. राजेंद्र बारहठ, आदि ने भी अपने विचार प्रकट करते हुए राजस्थानी भाषा को मान्यता दिए जाने की मांग का समर्थन किया।

समारोह में वक्ताओं ने बताया कि राजस्थान विधान सभा में वर्ष 2003 में ही राजस्थानी भाषा को संविधान की आठवीं अनुसूचि में शामिल किए जाने के संबंध में सर्वसम्मति से संकल्प पारित कर भारत सरकार को प्रेषित किया जा चुका है और वर्ष 2006 में संसद में तत्कालीन गृह राज्यमंत्राी ने राजस्थानी और भोजपुरी भाषा को शीघ्र मान्यता दिए जाने संबंधी आश्वासन भी दिया था। इसी प्रकार केंद्रीय गृह मंत्राी भी इस संबंध में कई बार आश्वासन दे चुके हैं और भारत के राष्ट्रपति सचिवालय द्वारा भी इसकी अनुशंषा की गई है। केंद्रीय साहित्य अकादमी ने भी राजस्थानी भाषा को मान्यता प्रदान कर दी है। अमेरिका एवं यूरोप सहित कई देशों के विश्वविद्यालयों में राजस्थानी भाषा के पाठ्यक्रम चलाये जा रहे हैं। इसी प्रकार राजस्थान के जोधपुर एवं उदयपुर विश्वविद्यालयों के साथ ही राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने भी राजस्थानी भाषा को अपने पाठ्यक्रमों में शामिल किया हुआ है। दूरदर्शन एवं आकाशवाणी के विभिन्न चैनल्स पर भी राजस्थानी भाषा के समाचार और कार्यक्रम प्रसारित होते है्रं। साथ ही कई राजस्थानी फिल्मों ने अपार लोकप्रियता हासिल की है।

वक्ताओं ने कहा कि राजस्थानी भाषा न केवल राजस्थान के करीब सात करोड़ लोगों द्वारा बोली जाती है वरन् यह उत्तर-पूर्व, पश्चिम, दक्षिण भारत के कई राज्यों में भी बोली जाती है। यह गुजरात की भी प्राचीन भाषा रही है और एशिया के पाकिस्तान सहित यूरोप, न्यूजीलेंड, आस्ट्रेलिया, अफ्रिका, कनाडा, अमेरिका आदि कई देशों में रहने वाले प्रवासी राजस्थानियों द्वारा भी बोली जाती है।

समारोह में सभी वक्ताओं ने राजस्थानियों से अपील की कि वे राजस्थानी भाषा को राजभाषा का दर्जा दिलवाने के लिए एकजुट होकर प्रयास करें और वर्तमान एवं भावी पीढ़ी को भी राजस्थानी भाषा के संस्कारों से ओतप्रोत रखें ताकि राजस्थानी भाषा की समृद्ध परम्परा विस्मृत होकर नहीं रह जाए। समारोह के अंत में राजस्थान संस्था संघ के महामंत्राी श्री के.के. नरेडा और मान्यता समिति के श्री एस. व्यास ने सभी का आभार व्यक्त किया।

जापान में तीन कैदियों को दी फांसी

जापान में तीन कैदियों को दी फांसी
टोक्यो। जापान में हत्या के दोष में मृत्युदंड की सजा पाने वाले तीन कैदियों को शुक्रवार को फांसी दे दी गई। जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे के सत्ता में आने के बाद यह पहली फांसी है।

दो लोगों की हत्या के दोषी मासाहिरो कानागावा (29) को टोकयो में, सात वर्षीय लड़की हत्या करने वाले काआरू कोबायाशी (44) को ओसाका शहर में और बार मालिक की हत्या करने वाले केकी कातो (62) को नागोया में फांसी दी गई।

इससे पहले जापान में गत वर्ष सिंतबर में दो लोगों को फंासी दी गई थी जिसमें से एक महिला थी। किसी महिला को 15 साल में जापान में फांसी दी गई थी।

24 फरवरी को सेना की मेगा रैली ओसियां में



सेना के तत्वाधान में 23 फरवरी को गौरव सेनानियों का चिकित्सा शिविर

और 24 फरवरी को सेना की मेगा रैली ओसियां में 




जोधपुर सेना के तत्वाधान में शनिवार 23 फरवरी को विशेष चिकित्सा शिविर व रविवार 24 फरवरी 2013 को प्रातः 10 बजे से जोधपुर जिले के गौरव सैनानियों, विरांगनाओं एवं उनके आश्रितों हेतु पशुमेला मैदान ओसियां जिला जोधपुर में एक विशाल मेगा रैली का आयोजन किया जा रहा है। रैली को सेना व सिविल के उच्च अधिकारियों द्वारा सम्बोधित किया जाएगा। इस मेगा रैली में गौरव सैनानियों, विरांगनाओं एवं उनके आश्रितों को देय सुविधाओं के बारे में जानकारी व समस्याओं का निवारण रैली स्थल पर ही सेना व सिविल विभागों द्वारा स्टाल लगाकर किया जायेगा। मेगा रैली में विभिन्न पेंशन संबंधित समस्याओं के निवारण बाबत लीड बैंक अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे।

रैली स्थल तक पहुँचने के लिए विभिन्न गांवों से सेना द्वारा बसों की व्यवस्था की गई है। जिला सैनिक कल्याण कार्यालय जोधपुर से भी सेना के वाहन दिनांक 24 फरवरी 2013 को प्रातः 9:15 बजे तक रैली स्थल पर जाने हेतु उपलब्ध रहेंगे।

breaking...फर्स्ट लुक फोटो चांधन फील्ड फायरिंग रेंज में "आयरन फीस्ट"








फर्स्ट लुक फोटो चांधन फील्ड फायरिंग रेंज में "आयरन फीस्ट"
भारतीय वायुसेना अपनी प्रहारक क्षमता का कर रही हे प्रदर्शन .
जैसलमेर/ चांधन। भारतीय वायुसेना अपनी प्रहारक क्षमता का प्रदर्शन चंधन फायरिंग में आयरन फीस्ट में देश के राष्ट्रपति और प्रधान मंत्री के समक्ष कर रही हें .। देश के राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री की मौजूदगी में शुक्रवार को जैसलमेर जिले की चांधन फील्ड फायरिंग रेंज में "आयरन फीस्ट" के जरिए वायुसेना अपनी ताकत का प्रभावशाली प्रदर्शन किया .।

वायुसेना के अब तक के सबसे बड़े इस युद्धाभ्यास में 200 से भी अधिक लड़ाकू, युद्धक व परिवहन विमान शामिल हुए । इसमें दक्षिण एशिया और भारत के सबसे बड़े जोधपुर एयरबेस के सर्वाधिक 60 विमान और फलोदी, उत्तरलाई, जैसलमेर, नाल (बीकानेर) और भुज एयरबेस के विमान शामिलहें । आयोजन को लेकर कस्बे, रेंज से लगते गांवों व क्षेत्र में सुरक्षा के विशेष उपाय किए गए हैं। कस्बे से रेंज जाने वाली सड़क से लगते क्षेत्र मे विशेष प्रबंध किए गए हैं। वायुसेना में हाल ही में शामिल रंग-बिरंगा विमान पिलट्ेस "अस्त्र" भी करतब दिखे । इसके अलावा सुखोई,हरक्यूलिस व भारत का बहुद्देश्यीय हेलिकाप्टर ध्रुव विमान भी पहली बार इस युद्धाभ्यास में शामिलकिये गए हें

200 से अधिक विमान
इसमें 200 से अधिक विमान 30 से 40 प्रकार के प्रदर्शन कर रहे हें । पैरा ड्रॉपिग टीम आकाश गंगा पैराशूट से जमीन पर छलांग लगा सभी का दिल जीत किया । सुपरसोनिक लड़ाकू विमान सुखोई 30 एमकेआई, एम केआई, मिराज 2000, जगुआर, मिग -21, 27, 29 व हॉक विमान नही इसमे शामिल हें । युद्ध के दौरान भरी आयुद्ध ,वाहनों व टेंक का परिवहन करने वाले विमानो का प्रदर्शन भी हुआ । ट्रां्रसपोर्ट वायुयानों में सीआई-30 जे, एएन-32, इम्बरार व आई एल 76 , एमआई 17वीं 5-एम आई 17वी फोर शामिलथे ।

मुख्यमंत्री श्री अशोेक गहलोत जैसलमेर पहुंचे, जैसलमेर एयरपोर्ट पर भावभीना स्वागत



मुख्यमंत्री श्री अशोेक गहलोत जैसलमेर पहुंचे,
जैसलमेर एयरपोर्ट पर भावभीना स्वागत
       जैसलमेर, 22 फरवरी/मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत शुक्रवार को मध्याह्न बाद एक बजे राजकीय विमान से जैसलमेर एयरपोर्ट पहुंचे। मुख्यमंत्री सपत्नीक जैसलमेर यात्रा पर आए हैं। उनके साथ उद्योग मंत्री श्री राजेन्द्र पारीकमुख्य सचिव श्री सी.के. मैथ्यूडीजीपी हरीश मीणापोकरण विधायक शाले मोहम्मद भी जैसलमेर पहुंचे।
       मुख्यमंत्री की जैसलमेर एयरपोर्ट पर संभागीय आयुक्त हेमंत गेरा,  पुलिस महानिरीक्षक डीसी जैनजिला कलक्टर शुचि त्यागी एवं जिला पुलिस अधीक्षक ममता राहुल ने अगवानी की।
       एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री का सूत की  माला पहनाकर स्वागत करने वालों में जिलाप्रमुख श्री अब्दुला फकीरनगर परिषद के सभापति अशोक तंवरनगर विकास न्यास के अध्यक्ष उम्मेदसिंह तँवरबीसूका उपाध्यक्ष देवकाराम मालीपंचायत समिति प्रधान मूलाराम चौधरीपूर्व विधायक मुल्तानाराम बारूपालपूर्व नगरपालिकाध्यक्ष सुमार खांसमाजसेवी रावतारामराणजी चौधरीशंकर मालीअमरदीनचन्द्रशेखर पुरोहित आदि प्रमुख हैं। इस दौरान बाड़मेर के  पुलिस अधीक्षक राहुल बारहठ सहित कई अधिकारी एयरपोर्ट पर उपस्थित थे।
       बीसूका उपाध्यक्ष देवकाराम माली ने मुख्यमंत्री का शॉल ओढ़ाकर अभिनंदन किया जबकि नगर परिषद सभापति अशोकसिंह तंवर ने जैसलमेर के पर्यटन स्थलों पर केन्दि्रत तस्वीर मुख्यमंत्री को भेंट की।
       जैसलमेर एयरपोर्ट से मुख्यमंत्री सीधे जैसलमेर सर्किट हाउस पहुंचे जहां स्थानीय जन प्रतिनिधियोंजिला कलक्टरजिला पुलिस अधीक्षक एवं अन्य अधिकारियों से जैसलमेर जिले के विकास तथा विभिन्न पहलुओं के बारे में चर्चा की।

रेल परिवहन सुविधाओं में इजाफा नहीं किया तो लोगों द्वारा उग्र आंदोलन किया जायेगा सांसद देवजी पटेल



सांसद पटेल ने रेल मंत्री पवन बंसल एवं रेल राज्य मंत्री के.सूर्य प्रकाश रेड्डी से की मुलाकात और करवाया क्षैत्र की रेल समस्या से अवगत :
रेल परिवहन सुविधाओं में इजाफा नहीं किया तो लोगों द्वारा उग्र आंदोलन किया जायेगा सांसद   देवजी पटेल


रेल बजट सत्र 201314 में समदड़ीभीलड़ी रेल खण्ड पर यात्री गाड़ियों में ब़ोत्तरी की जायें सांसद पटेल

नईदिल्ली, 22 फरवरी, 2013 गुरूवार। 15वीं लोकसभा के 13 वें सत्र (बजट सत्र) के पहले दिन गुरूवार को जालोरसिरोही सांसद   देवजी पटेल ने संसद में रेलमंत्री श्री पवन बंसल से मुलाकत कर संसदीय क्षैत्र की रेलवे समस्या एवं स्थिति से अवगत करवाया। 

सांसद  पटेल ने रेलमंत्री  बंसल को अवगत करवाते हुए कहा कि समदड़ी भीलड़ी रेल खण्ड पर पूर्व में मीटरगेज पर जो यात्री गाड़ियां चलती थी, परन्तु ब्रॉडगेज होने से उक्त यात्री गाड़ियों को बंद कर दिया। उक्त यात्री गाड़ियों को पुनः भाुरू करवाने हेतु जिलेवासियों द्वारा जगहजगह जिसमें जालोर, भीनमाल, रानीवाड़ा, मोदरान, बागरा, विनगं आदि कई स्थानों पर लगभग दो सप्ताह से चल रहे क्रमिक तथा आमरण अनान एवं धरने प्रदार्न के बारे में अवगत कराया। 

सासंद  पटेल ने कहा कि जिले के विद्यार्थियों, आम नागरिकों तथा राजस्थान प्रवासी बन्धुओं द्वारा पिछले एक माह से पोस्टकार्ड, ईमेल, फैक्स तथा पत्रों के माध्यम से माननीय प्रधानमंत्री, रेलमंत्री, प्रदो के मुख्यमंत्री तथा रेलवे मंत्रालय के उच्चाधिकारियों को समस्या से अवगत करवाकर मांगो पर अमल करने का आग्रह करते रहे हैं। लेकिन विभाग एवं प्रासन द्वारा उक्त समस्या के संबंध में किसी भी प्रकार का ठोस आवासन एवं सकारात्मक कार्यवाही न होने के कारण जालोर, भीनमाल, रानीवाड़ा सहित विभिन्न नगर एवं कस्बों में पिछले दो सप्ताह से स्थानीय नागरिकों एवं विभिन्न संगठनों द्वारा क्रमिक व आमरण अनान पर बैठे हैं। जिले भर में धरना प्रदार्न और रैलियां निकाली जा रही है तथा बुधवार को सम्पूर्ण जालोर जिला बंद का आहृान किया गया, जो पुर्णतः सफल रहा। समय रहते जनता की मांगों पर अमल करते हुए रेल परिवहन सुविधाओं में इजाफा नहीं किया तो लोगों द्वारा उग्र आंदोलन किया जायेगा। 


सासंद  पटेल ने क्षैत्र के आम लोगों की निम्न रेलवे मांग को रेल मंत्री के समक्ष रखा, जिसमें : जोधपुर-अहमदाबाद मीटर गेज पर जो पूर्व में यात्री गाड़ी चलती थी, परन्तु ब्रॉडगेज होने पर इसे बंद कर दिया। उक्त यात्री/सवारी गाड़ी को पुनः भाुरू किया जायें। जोधपुर भीलडी (54821) को पालनपुर तक बाया जाऐं। 
 .ट्रेन नं. 16508 जोधपुरबंगलौर एक्सप्रेस जो सप्ताह में दो दिन चलती है एवं 16534 यावंतपुरजोधपुर एक्सप्रेस जो सप्ताह एक दिन चलती हैं। उक्त ट्रेनों को साप्ताहिक किया जायें साथ ही उक्त दोनों ट्रेनों को तीन दिन वाया समदडीभीलडी चलाया जायें।  राजस्थान प्रदो के बाड़मेर, जैसलमेर, जालौर, जिलों सहित प्रदो के पिचम क्षैत्र के के लोग अपने व्यवसाय के लिए गुजरात, महाराश्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु, बंगाल इत्यादि प्रांतो में रहते हैं। इनका राजस्थान आनाजाना रहता है, परन्तु इन राजस्थानी प्रवासियों के लिए सीधी रेल सेवा नही होनें से कई कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है। इसलिए वर्तमान में जालोर एवं पालनपुर को सीधी रेल सेवा से जोड़ा जायें। जिसमें : ंद्धबैंग्लोर से जोधपुर वाया समदड़ीभीलड़ी इद्धहैदराबाद से जोधपुर वाया समदड़ीभीलड़ी बद्धकोयम्बदुर से जोधपुर वाया समदड़ीभीलड़ी कद्धचेन्नई से जोधपुर वाया समदड़ीभीलड़ी 
 दादर-बीकानेर एक्सप्रेस (12490) को साप्ताह में प्रत्येक दिन चलाया जायें। 


अहमदाबाद से आबुरोड मेमो ट्रेन को फालना तक बाया जायें। उक्त ट्रेन रात में आबुरोड़ में रहती हैं, अतः इसे फालना तक ब़ाने से यहॉ के स्थानीय नागरिकों को सुविधा होगी तथा रेलवे के आय में भी वृद्धि होगी। 

रेल मंत्री श्री पवन बंसल ने उक्त समस्याओं ध्यानपूर्वक सुनने के बाद सासंद श्री पटेल को रेल भवन में आने को कहा। सासंद श्री पटेल प्रतिनिधि मंडल के साथ पुनः दोपहर रेल भवन जाकर रेल राज्य मंत्री श्री के0सूर्य प्रका रेडडी तथा रेलवे के अधिकारियों से मिलकर समदडीभीलडी रेल खण्ड की भौगोलिक एवं तकनिकि स्थिति के बारे में विस्तृत चर्चा कर क्षैत्र में रेलवे सुविधा विस्तार पर बल दिया। इस दौरान प्रतिनिधि मंडल में भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष श्री अमितचन्द जैन के साथ कुमार पाल, आका जैन, दिनो साजिद आदि उपस्थित थे। 

वेंकैया बोले- भाड़ में जाएं गृहमंत्री, कांग्रेस ने भी बताया 'नाकाबिल'

नई दिल्‍ली/हैदराबाद. हैदराबाद धमाकों के बाद गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने लोकसभा और राज्यसभा में बयान दिया। उन्‍होंने कहा है कि स्थिति काबू में है, लेकिन लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्‍वराज ने यह कहते हुए उन्‍हें घेरा कि जब इनपुट पहले से उपलब्‍ध था तो एहतियातन कार्रवाई क्‍यों नहीं की गई? वहीं मीडिया में आई खबरों के मुताबिक कांग्रेस के प्रवक्ता और वरिष्ठ नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे की काबिलियत पर ही सवाल उठा दिया है। सिंघवी ने कहा कि जब गृह मंत्री का प्रमोशन उनकी कार्यक्षमता के बजाए वफादारी पर हुआ है तो ऐसे में उनसे क्या अपेक्षा की जा सकती है?
LIVE: वेंकैया बोले- भाड़ में जाएं गृहमंत्री, कांग्रेस ने भी बताया 'नाकाबिल'
राज्‍यसभा में भाजपा के नेता वेंकैया नायडू ने गृह मंत्री के लिए असंसदीय शब्‍द का इस्‍तेमाल तक कर दिया। उन्‍होंने कहा- भांड में जाएं गृह मंत्री। इसके बाद कांग्रेसी सदस्‍यों ने खूब हंगामा किया और कार्यवाही स्‍थगित करनी पड़ी। सपा के वरिष्ठ नेता रामगोपाल यादव ने कहा कि गृहमंत्री के बयान में ठोस कारणों के बजाए पुलिस थाने में दर्ज रोजनामचे जैसे ब्यौरे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार में इच्छाशक्ति की कमी है।

राज्यसभा का सत्र दोपहर तीन बजे बाद दोबारा शुरू होने पर विपक्षी सांसदों ने हंगामा किया। उपसभापति हामिद अंसारी ने घोषणा की कि गृहमंत्री राज्यसभा में हैदराबाद धमाकों पर बयान देंगे लेकिन विपक्षी सांसद शांत नहीं हुए। अंसारी को तीन बार अपनी चेयर से उठकर सांसदों को शांत कराना पड़ा। गृहमंत्री ने हंगामे के बीच ही अपना बयान पढ़ा।
वेंकैया का कहना था कि उन्हें गृहमंत्री के बयान से निराशा हुई है। उन्होंने कहा कि गृहमंत्री चाहते तो रात में हैदराबाद जाकर सुबह आकर संसद में बयान देते लेकिन वह दोपहर बाद संसद में आए हैं और उच्च सदन में तीन बजे आ रहे हैं। वेंकैया का कहना था कि अब तक विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने भी कोई बयान नहीं दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार के पास आतंक से निपटने के लिए कोई नीति नहीं है। सरकार आतंक से निपटने के लिए अपना रोडमैप बताए।

इससे पहले शिंदे ने कहा था, 'धमाकों के लिए आईईडी का इस्तेमाल किया गया है। धमाकों में मारे गए 16 लोगों की मौत पर सरकार को दुख है। केंद्र और राज्य ने मृतकों के परिजनों को मुआवजे की घोषणा की है। फोंरेसिक टीम को काफी सबूत मिले हैं और धमाकों के दोषियों को कड़ी सजा दी जाएगी।'

गृह मंत्री के संक्षिप्त बयान के बाद विपक्ष ने उन्हें घेर लिया। नेता प्रतिपक्ष सुषमा स्वराज ने कहा कि सुबह से गृहमंत्री के बयान का इंतजार कर रहे थे। लेकिन ये बयान रूटीन में दिया गया है। इससे हमारे सवालों का जवाब नहीं मिला है। सुषमा ने कहा कि नौ साल बाद अफजल को फांसी पर लटकाया। इस काम में इतनी देर क्यों की गई, इसकी प्रतिक्रिया संवेदनशील इलाकों में हो सकती थी। हैदराबाद जैसे संवेदनशील शहर में अलर्ट जारी होना चाहिए था। क्या केंद्र की जिम्मेदारी महज राज्य को सूचना देना है या आतंकी घटना को रोकने में मदद करना भी है। अगर केंद्र सरकार ने मदद की है तो क्या?

सुषमा का कहना था कि आतंकवाद के मसले पर केंद्र राज्य के भरोसे नहीं रह सकता है। उन्होंने कहा कि आतंकवाद सामान्य कानून प्रक्रिया का मामला नहीं है। दूसरे शहरों में ऐसी आतंकी घटना न हो इसके लिए क्या तैयारी की गई है? ओवैसी का नाम लिए बिना कहा कि उनके भड़काऊ भाषण का इस विस्फोट से कोई संबंध है? आतंकी घटनाओं में मिलने वाले मुआवजे की राशि एक समान क्यों नहीं है? नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि देश सभी नेताओं के कमिटमेंट चाहता है। सभी दलों की सोच में समानता आने पर ही देश आतंकवाद का सामना कर सकता है।

सुषमा के बयान के बाद केंद्रीय मंत्री कमलनाथ ने कहा कि सरकार विपक्ष के सवालों पर संसद में बहस को तैयार है। लेकिन विपक्षी सांसद हंगामा करने लगे। इसके बाद डिप्टी स्पीकर ने लोकसभा को दोपहर 3.30 तक के लिए कार्यवाही स्थगित कर दी।

इसी बीच, राज्‍यसभा में गृह मंत्री के बयान की मांग जोर पकड़ने लगी। बताया गया कि गृह मंत्री अभी लोकसभा में बयान दे रहे हैं। इसके बाद वह राज्‍यसभा आएंगे। तब तक के लिए सदन स्‍थगित कर दिया जाए। इस पर वेंकैया ने कहा, 'गृह मंत्री भाड़ में जाएं।'

महामहिम राज्यपाल चार दिवसीय दौरे पर जैसलमेर पहुँची,


महामहिम राज्यपाल चार दिवसीय दौरे पर जैसलमेर पहुँची,
रेल्वे स्टेशन पर भव्य अगवानीभावभीना स्वागत
       

जैसलमेर, 22 फरवरी/महामहिम राज्यपाल श्रीमती मार्गेट आल्वा शुक्रवार को चार दिवसीय दौरे पर जैसलमेर पहुंची।  जैसलमेर आगमन उनकी भव्य अगवानी की गई और भावभीना स्वागत किया गया।
       महामहिम राज्यपाल शुक्रवार को इंटरसिटी एक्सप्रेस से प्रातः 11.20 बजे जैसलमेर रेल्वे स्टेशन पहुंची जहाँ संभागीय आयुक्त हेमंत गेरापुलिस महानिरीक्षक डी.सी. जैनजिला कलक्टर शुचि त्यागी एवं जिला पुलिस अधीक्षक श्रीमती ममता राहुल(जैसलमेर) एवं राहुल बारहठ (बाड़मेर) ने गुलदस्ता भेंटकर अगवानी की।
       महामहिम राज्यपाल को आरएसी की 51 सदस्यीय टुकड़ी ने कमाण्डेंट शिवनारायण चौधरी के नेतृत्व में गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया। इसके साथ ही पुलिस बैंड द्वारा राष्ट्रगान भी प्रस्तुत किया गया।
       महामहिम राज्यपाल का जैसलमेर रेल्वे स्टेशन पर जिलाप्रमुख अब्दुला फकीरनगर परिषद के सभापति अशोक तँवरनगर विकास न्यास के अध्यक्ष उम्मेदसिंह तँवर,जैसलमेर पंचायत समिति के प्रधान मुलाराम चौधरीपूर्व नगरपालिकाध्यक्ष सुमार खांनगर परिषद आयुक्त आर.के. माहेश्वरीसमाजसेवी राणजी चौधरीजनकसिंह भाटी आदि ने गुलदस्ता भेंट कर स्वागत व अभिनंदन किया।
       जैसलमेर नगर परिषद के सभापति अशोक तँवर ने महामहिम राज्यपाल को जैसलमेर के पर्यटन स्थलों के विहंगम दृश्य पर केन्दि्रत आकर्षक तस्वीर भेंट की। इस दौरान् अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामसिंह मीणा सहित अनेक अधिकारी उपस्थित थे।
       सर्किट हाउस में महामहिम का स्वागत
       जैसलमेर सर्किट हाउस में शुक्रवार को जिला कलक्टर शुचि त्यागी ने महामहिम का जिला प्रशासन की ओर से स्वागत किया और जिलाधिकारियों का परिचय कराया। महामहिम राज्यपाल 25 जनवरी तक जैसलमेर दौरे पर रहेंगी।

हथियार नवीनीकरण के मामले में मंत्री को घेरा

हथियार नवीनीकरण के मामले में मंत्री को घेरा
जयपुर। राज्य विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे दिन का आगाज भी हंगामेदार रहा। राज्य में हथियारों के लाइसेंस के नवीनीकरण के मामले में प्रतिपक्ष ने सत्तापक्ष को घेरा, साथ ही गृहराज्य मंत्री पर गलत बयानी के आरोप भी लगाए। मंत्री को घिरता देख संसदीय कार्यमंत्री शांति धारीवाल ने प्रतिपक्ष के सवालों के जवाब में मामले की जांच कराने की बात कही।

शुक्रवार सुबह प्रश्नकाल शुरू होते ही भाजपा विधायक राजेंद्र राठौड़ ने प्रदेश में हथियारों के लाइसेंस के नवीनीकरण के संबंध में सवाल पूछा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की अनदेखी के चलते हजारों हथियार लाइसेंसों का नवीनीकरण अटका हुआ है।

जवाब में गृह राज्य मंत्री वीरेंद्र बेनीवाल ने सदन को बताया कि पर्याप्त दस्तावेजों के अभाव में 3300 नवीनीकरणों का ही काम लंबित है। इस पर प्रतिपक्ष के देवी सिंह भाटी,राजेंद्र राठौड़,दिगंबर सिंह,राधेश्याम गंगानगर ने मंत्री पर गलत बयानी का आरोप लगाया और कहा कि जिलों में ही हजारों मामले लंबित हैं। मामले पर सदन में जमकर हंगामा हुआ। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि अधिकारी मंत्री को सही जानकारी नहीं दे रहे हैं। सरकार इसकी जांच कराए।

प्रश्नकाल में तिवाड़ी नहीं
विधानसभा में नवनियुक्त नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया ने शुक्रवार को अपना पद संभाला। कटारिया को नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने की सूचना भाजपा की ओर से गुरूवार को विधानसभा अध्यक्ष को दी गई थी। प्रश्नकाल में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत,भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वसुंधरा राजे और घनश्याम तिवाड़ी उपस्थित नहीं थे।

नकवी को जान से मारने की धमकी

नकवी को जान से मारने की धमकी
नई दिल्ली/हैदराबाद। भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी को आतंकियों ने जान से मारने की धमकी दी है। नकवी ने केन्द्र सरकार से अतिरिक्त सुरक्षा की मांग की है। नकवी ने बताया कि संसद पर हमले के गुनहगार अफजल गुरू को फांसी दिए जाने के बाद से उन्हें धमकी भरे फोन आ रहे हैं।

उन्होंने केन्द्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे से अतिरिक्त सुरक्षा की मांग की है। भाजपा ने केन्द्र सरकार पर अफजल को फांसी देने में देरी का आरोप लगाया था। पार्टी काफी समय से अफजल को फांसी पर लटकाने की मांग कर रही थी।

अफजल 13 दिसंबर 2001 को संसद पर हुए हमले की साजिश में शामिल था। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने उसकी दया याचिका खारिद कर दी थी। इसके बाद उसे दिल्ली की तिहाड़ जेल में फांसी पर लटका दिया गया था। उसे जेल में ही दफनाया गया था।

परिजन अफजल का शव लौटाने की मांग कर रहे हैं लेकिन सरकार ने मांग को सिरे से खारिज कर दिया है। सरकार ने उनको अफजल की कब्र पर फातिहा पढ़ने की इजाजत दी है। साथ ही अफजल का सारा सामान लौटाने की भी बात कही है लेकिन परिजन शव लौटाने की मांग पर अड़े हुए हैं।

इस बीच हैदराबाद में हुए ब्लास्ट को लेकर राजनीति भी शुरू हो गई है। संसद के दोनों सदनों में जमकर हंगामा हुआ। इसके चलते दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित कर दी गई। लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने धमाकों में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना व्यक्ति की। उन्होंने कहा कि पूरा सदन आतंकवाद की कायराना हरकत की निंदा करता है।

इसके बाद सभी सदस्यों ने मारे गए लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त करने के लिए मौन रखा। इसके बाद जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू हुई भाजपा के सदस्यों ने हंगामा शुरू कर दिया। उन्होंने सरकार पर आतंरिक सुरक्षा में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया। टीडीपी के सदस्यों ने हैदराबाद ब्लास्ट को लेकर आंध्र प्रदेश के एक समाचार पत्र की कॉपियां लहराई।

हवाई ताकत दिखाएगी वायुसेना

हवाई ताकत दिखाएगी वायुसेना
जोधपुर/ जैसलमेर/ चांधन। भारतीय वायुसेना अपनी प्रहारक क्षमता के प्रदर्शन के लिए पूरी तरह तैयार है। देश के राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री की मौजूदगी में शुक्रवार को जैसलमेर जिले की चांधन फील्ड फायरिंग रेंज में "आयरन फीस्ट" के जरिए वायुसेना अपनी ताकत दिखाएगी।

वायुसेना के अब तक के सबसे बड़े इस युद्धाभ्यास में 200 से भी अधिक लड़ाकू, युद्धक व परिवहन विमान रहेंगे। इसमें दक्षिण एशिया और भारत के सबसे बड़े जोधपुर एयरबेस के सर्वाधिक 60 विमान और फलोदी, उत्तरलाई, जैसलमेर, नाल (बीकानेर) और भुज एयरबेस के विमान शामिल होंगे। दिन व रात को वायुसेना का प्रदर्शन चलेगा। आयोजन को लेकर कस्बे, रेंज से लगते गांवों व क्षेत्र में सुरक्षा के विशेष उपाय किए गए हैं। कस्बे से रेंज जाने वाली सड़क से लगते क्षेत्र मे विशेष प्रबंध किए गए हैं। वायुसेना में हाल ही में शामिल रंग-बिरंगा विमान पिलट्ेस "अस्त्र" भी करतब दिखाएगा। इसके अलावा सुखोई,हरक्यूलिस व भारत का बहुद्देश्यीय हेलिकाप्टर ध्रुव विमान भी पहली बार इस युद्धाभ्यास में शामिलहोंगे।

200 से अधिक विमान
इसमें 200 से अधिक विमान 30 से 40 प्रकार के प्रदर्शन करेंगे। पैरा ड्रॉपिग टीम आकाश गंगा पैराशूट से जमीन पर छलांग लगाएगी। सुपरसोनिक लड़ाकू विमान सुखोई 30 एमकेआई, एम केआई, मिराज 2000, जगुआर, मिग -21, 27, 29 व हॉक विमान भाग लेंगे। युद्ध के दौरान भरी आयुद्ध ,वाहनों व टेंक का परिवहन करने वाले विमानो का प्रदर्शन भी होगा। ट्रां्रसपोर्ट वायुयानों में सीआई-30 जे, एएन-32, इम्बरार व आई एल 76 , एमआई 17वीं 5-एम आई 17वी फोर शामिल होंगे।

पंवार मोटियार परिषद अध्यक्ष मनोनीत



पंवार मोटियार परिषद अध्यक्ष मनोनीत

बालोतरा


बालोतरा अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति बालोतरा के घटक राजस्थानी मोटियार परिषद के बालोतरा नगर अध्यक्ष पद पर भगाराम पंवार को मनोनीत किया गया है।

समिति के ब्लाक अध्यक्ष भीखदान चारण ने बताया की संभाग उप पाटवी चंदनसिंह भाटी और प्रदेश महामंत्री राजेंद्रसिंह बारहट के निर्देशानुसार भगाराम पंवार को बालोतरा नगर राजस्थानी मोटियार परिषद के अध्यक्ष पद पर मनोनीत कर सात दिवस में कार्यकारिणी घोषित करने के निर्देश दिए।

गुरुवार, 21 फ़रवरी 2013

कर्नल सोना राम ने मुख्यमंत्री को सुनाई खरी खरी



कांग्रेस विधायक दल की बैठक में असंतुष्ट विधायक कर्नल सोना राम ने मुख्यमंत्री की कार्यशैली पर सवाल उठाए। विधायक दल की बैठक शुरू होते ही कर्नल सोना राम ने मुख्यमंत्री से बोलने की इजाजत मांगी लेकिन उन्हें मौका नहीं दिया गया।

संसदीय कार्य मंत्री शांति धारीवाल और सरकारी मुख्य सचेतक रघु शर्मा के बाद मुख्यमंत्री ने बोलना शुरू किया। मुख्यमंत्री के भाषण के बीच में ही सोना राम ने उन्हें टोकते हुए कहा कि आप झूठ बोलते हैं। भाजपा की गुटबाजी की बात करते हैं, कांग्रेस में तो आप खुद गुटबाजी फैला रहे हैं। इस बीच कुछ विधायकों ने सोना राम को बैठाने की कोशिश की लेकिन वे नहीं माने।

कर्नल सोना राम ने मुख्यमंत्री को इंगित करते हुए यहां तक कहा कि आपकी कई चालों को देखकर तो मुझे खुद शर्म आती है। बाहर आप मिलते नहीं, बैठक में बोलने नहीं देते, अपनी बात कहां कहें। मैं कांग्रेस को मजबूत करने की बात के लिए खड़ा हुआ हूं। आप जिस तरह की बातें करते हैं वह आपको शोभा नहीं देता।

आपने पार्टी हित को नजरअंदाज करके अपने ऐसे चहेतों को पद दिए जो पार्टी उम्मीदवार के खिलाफ चुनाव लड़ चुके हैं। जैसलमेर में कांग्रेस उम्मीदवार सुनीता भाटी के खिलाफ चुनाव लड़ चुके गोवर्धन कल्ला को आपने बीसूका जिला उपाध्यक्ष बनाया।

इससे पार्टी को क्या मजबूती मिली? 96 विधायकों में से आधे आपके खिलाफ हैं। योजनाएं बहुत अच्छी हैं लेकिन इनकी मॉनिटरिंग और इन पर काम कैसा चल रहा है। मैं आपके व्यक्तिगत रूप से खिलाफ नहीं हूं लेकिन गलत नीतियों का विरोध करता हूं।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विधायक दल की बैठक में विधायकों को चुनावी साल में एकजुट होकर काम करने की अपील की। गहलोत ने कहा कि अब शिकायतें छोड़ एकजुटता से काम में जुट जाने का वक्त है।