सांसद पटेल ने रेल मंत्री पवन बंसल एवं रेल राज्य मंत्री के.सूर्य प्रकाश रेड्डी से की मुलाकात और करवाया क्षैत्र की रेल समस्या से अवगत :
रेल परिवहन सुविधाओं में इजाफा नहीं किया तो लोगों द्वारा उग्र आंदोलन किया जायेगा सांसद देवजी पटेल
रेल बजट सत्र 201314 में समदड़ीभीलड़ी रेल खण्ड पर यात्री गाड़ियों में ब़ोत्तरी की जायें सांसद पटेल
नईदिल्ली, 22 फरवरी, 2013 गुरूवार। 15वीं लोकसभा के 13 वें सत्र (बजट सत्र) के पहले दिन गुरूवार को जालोरसिरोही सांसद देवजी पटेल ने संसद में रेलमंत्री श्री पवन बंसल से मुलाकत कर संसदीय क्षैत्र की रेलवे समस्या एवं स्थिति से अवगत करवाया।
सांसद पटेल ने रेलमंत्री बंसल को अवगत करवाते हुए कहा कि समदड़ी भीलड़ी रेल खण्ड पर पूर्व में मीटरगेज पर जो यात्री गाड़ियां चलती थी, परन्तु ब्रॉडगेज होने से उक्त यात्री गाड़ियों को बंद कर दिया। उक्त यात्री गाड़ियों को पुनः भाुरू करवाने हेतु जिलेवासियों द्वारा जगहजगह जिसमें जालोर, भीनमाल, रानीवाड़ा, मोदरान, बागरा, विनगं आदि कई स्थानों पर लगभग दो सप्ताह से चल रहे क्रमिक तथा आमरण अनान एवं धरने प्रदार्न के बारे में अवगत कराया।
सासंद पटेल ने कहा कि जिले के विद्यार्थियों, आम नागरिकों तथा राजस्थान प्रवासी बन्धुओं द्वारा पिछले एक माह से पोस्टकार्ड, ईमेल, फैक्स तथा पत्रों के माध्यम से माननीय प्रधानमंत्री, रेलमंत्री, प्रदो के मुख्यमंत्री तथा रेलवे मंत्रालय के उच्चाधिकारियों को समस्या से अवगत करवाकर मांगो पर अमल करने का आग्रह करते रहे हैं। लेकिन विभाग एवं प्रासन द्वारा उक्त समस्या के संबंध में किसी भी प्रकार का ठोस आवासन एवं सकारात्मक कार्यवाही न होने के कारण जालोर, भीनमाल, रानीवाड़ा सहित विभिन्न नगर एवं कस्बों में पिछले दो सप्ताह से स्थानीय नागरिकों एवं विभिन्न संगठनों द्वारा क्रमिक व आमरण अनान पर बैठे हैं। जिले भर में धरना प्रदार्न और रैलियां निकाली जा रही है तथा बुधवार को सम्पूर्ण जालोर जिला बंद का आहृान किया गया, जो पुर्णतः सफल रहा। समय रहते जनता की मांगों पर अमल करते हुए रेल परिवहन सुविधाओं में इजाफा नहीं किया तो लोगों द्वारा उग्र आंदोलन किया जायेगा।
सासंद पटेल ने क्षैत्र के आम लोगों की निम्न रेलवे मांग को रेल मंत्री के समक्ष रखा, जिसमें : जोधपुर-अहमदाबाद मीटर गेज पर जो पूर्व में यात्री गाड़ी चलती थी, परन्तु ब्रॉडगेज होने पर इसे बंद कर दिया। उक्त यात्री/सवारी गाड़ी को पुनः भाुरू किया जायें। जोधपुर भीलडी (54821) को पालनपुर तक बाया जाऐं।
.ट्रेन नं. 16508 जोधपुरबंगलौर एक्सप्रेस जो सप्ताह में दो दिन चलती है एवं 16534 यावंतपुरजोधपुर एक्सप्रेस जो सप्ताह एक दिन चलती हैं। उक्त ट्रेनों को साप्ताहिक किया जायें साथ ही उक्त दोनों ट्रेनों को तीन दिन वाया समदडीभीलडी चलाया जायें। राजस्थान प्रदो के बाड़मेर, जैसलमेर, जालौर, जिलों सहित प्रदो के पिचम क्षैत्र के के लोग अपने व्यवसाय के लिए गुजरात, महाराश्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु, बंगाल इत्यादि प्रांतो में रहते हैं। इनका राजस्थान आनाजाना रहता है, परन्तु इन राजस्थानी प्रवासियों के लिए सीधी रेल सेवा नही होनें से कई कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है। इसलिए वर्तमान में जालोर एवं पालनपुर को सीधी रेल सेवा से जोड़ा जायें। जिसमें : ंद्धबैंग्लोर से जोधपुर वाया समदड़ीभीलड़ी इद्धहैदराबाद से जोधपुर वाया समदड़ीभीलड़ी बद्धकोयम्बदुर से जोधपुर वाया समदड़ीभीलड़ी कद्धचेन्नई से जोधपुर वाया समदड़ीभीलड़ी
दादर-बीकानेर एक्सप्रेस (12490) को साप्ताह में प्रत्येक दिन चलाया जायें।
अहमदाबाद से आबुरोड मेमो ट्रेन को फालना तक बाया जायें। उक्त ट्रेन रात में आबुरोड़ में रहती हैं, अतः इसे फालना तक ब़ाने से यहॉ के स्थानीय नागरिकों को सुविधा होगी तथा रेलवे के आय में भी वृद्धि होगी।
रेल मंत्री श्री पवन बंसल ने उक्त समस्याओं ध्यानपूर्वक सुनने के बाद सासंद श्री पटेल को रेल भवन में आने को कहा। सासंद श्री पटेल प्रतिनिधि मंडल के साथ पुनः दोपहर रेल भवन जाकर रेल राज्य मंत्री श्री के0सूर्य प्रका रेडडी तथा रेलवे के अधिकारियों से मिलकर समदडीभीलडी रेल खण्ड की भौगोलिक एवं तकनिकि स्थिति के बारे में विस्तृत चर्चा कर क्षैत्र में रेलवे सुविधा विस्तार पर बल दिया। इस दौरान प्रतिनिधि मंडल में भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष श्री अमितचन्द जैन के साथ कुमार पाल, आका जैन, दिनो साजिद आदि उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें