शुक्रवार, 22 फ़रवरी 2013

महामहिम राज्यपाल चार दिवसीय दौरे पर जैसलमेर पहुँची,


महामहिम राज्यपाल चार दिवसीय दौरे पर जैसलमेर पहुँची,
रेल्वे स्टेशन पर भव्य अगवानीभावभीना स्वागत
       

जैसलमेर, 22 फरवरी/महामहिम राज्यपाल श्रीमती मार्गेट आल्वा शुक्रवार को चार दिवसीय दौरे पर जैसलमेर पहुंची।  जैसलमेर आगमन उनकी भव्य अगवानी की गई और भावभीना स्वागत किया गया।
       महामहिम राज्यपाल शुक्रवार को इंटरसिटी एक्सप्रेस से प्रातः 11.20 बजे जैसलमेर रेल्वे स्टेशन पहुंची जहाँ संभागीय आयुक्त हेमंत गेरापुलिस महानिरीक्षक डी.सी. जैनजिला कलक्टर शुचि त्यागी एवं जिला पुलिस अधीक्षक श्रीमती ममता राहुल(जैसलमेर) एवं राहुल बारहठ (बाड़मेर) ने गुलदस्ता भेंटकर अगवानी की।
       महामहिम राज्यपाल को आरएसी की 51 सदस्यीय टुकड़ी ने कमाण्डेंट शिवनारायण चौधरी के नेतृत्व में गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया। इसके साथ ही पुलिस बैंड द्वारा राष्ट्रगान भी प्रस्तुत किया गया।
       महामहिम राज्यपाल का जैसलमेर रेल्वे स्टेशन पर जिलाप्रमुख अब्दुला फकीरनगर परिषद के सभापति अशोक तँवरनगर विकास न्यास के अध्यक्ष उम्मेदसिंह तँवर,जैसलमेर पंचायत समिति के प्रधान मुलाराम चौधरीपूर्व नगरपालिकाध्यक्ष सुमार खांनगर परिषद आयुक्त आर.के. माहेश्वरीसमाजसेवी राणजी चौधरीजनकसिंह भाटी आदि ने गुलदस्ता भेंट कर स्वागत व अभिनंदन किया।
       जैसलमेर नगर परिषद के सभापति अशोक तँवर ने महामहिम राज्यपाल को जैसलमेर के पर्यटन स्थलों के विहंगम दृश्य पर केन्दि्रत आकर्षक तस्वीर भेंट की। इस दौरान् अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामसिंह मीणा सहित अनेक अधिकारी उपस्थित थे।
       सर्किट हाउस में महामहिम का स्वागत
       जैसलमेर सर्किट हाउस में शुक्रवार को जिला कलक्टर शुचि त्यागी ने महामहिम का जिला प्रशासन की ओर से स्वागत किया और जिलाधिकारियों का परिचय कराया। महामहिम राज्यपाल 25 जनवरी तक जैसलमेर दौरे पर रहेंगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें