हवाई ताकत दिखाएगी वायुसेना
जोधपुर/ जैसलमेर/ चांधन। भारतीय वायुसेना अपनी प्रहारक क्षमता के प्रदर्शन के लिए पूरी तरह तैयार है। देश के राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री की मौजूदगी में शुक्रवार को जैसलमेर जिले की चांधन फील्ड फायरिंग रेंज में "आयरन फीस्ट" के जरिए वायुसेना अपनी ताकत दिखाएगी।
वायुसेना के अब तक के सबसे बड़े इस युद्धाभ्यास में 200 से भी अधिक लड़ाकू, युद्धक व परिवहन विमान रहेंगे। इसमें दक्षिण एशिया और भारत के सबसे बड़े जोधपुर एयरबेस के सर्वाधिक 60 विमान और फलोदी, उत्तरलाई, जैसलमेर, नाल (बीकानेर) और भुज एयरबेस के विमान शामिल होंगे। दिन व रात को वायुसेना का प्रदर्शन चलेगा। आयोजन को लेकर कस्बे, रेंज से लगते गांवों व क्षेत्र में सुरक्षा के विशेष उपाय किए गए हैं। कस्बे से रेंज जाने वाली सड़क से लगते क्षेत्र मे विशेष प्रबंध किए गए हैं। वायुसेना में हाल ही में शामिल रंग-बिरंगा विमान पिलट्ेस "अस्त्र" भी करतब दिखाएगा। इसके अलावा सुखोई,हरक्यूलिस व भारत का बहुद्देश्यीय हेलिकाप्टर ध्रुव विमान भी पहली बार इस युद्धाभ्यास में शामिलहोंगे।
200 से अधिक विमान
इसमें 200 से अधिक विमान 30 से 40 प्रकार के प्रदर्शन करेंगे। पैरा ड्रॉपिग टीम आकाश गंगा पैराशूट से जमीन पर छलांग लगाएगी। सुपरसोनिक लड़ाकू विमान सुखोई 30 एमकेआई, एम केआई, मिराज 2000, जगुआर, मिग -21, 27, 29 व हॉक विमान भाग लेंगे। युद्ध के दौरान भरी आयुद्ध ,वाहनों व टेंक का परिवहन करने वाले विमानो का प्रदर्शन भी होगा। ट्रां्रसपोर्ट वायुयानों में सीआई-30 जे, एएन-32, इम्बरार व आई एल 76 , एमआई 17वीं 5-एम आई 17वी फोर शामिल होंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें